CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन / शौर्यपथ / पॉप्युलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब बहुत जल्द ही यह शो टीवी पर दस्तक देने वाला है। बताया जा रहा है कि सलमान खान 1 अक्टूबर को शो का प्रीमियर एपिसोड शूट करेंगे, इसके बाद वह फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग में जुट जाएंगे।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 4 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। सामान्य तौर पर शो का प्रीमियर एपिसोड एक दिन पहले एडवांस में शूट किया जाता है ताकि कंटेस्टेंट्स की पहनचान छुपाकर रखी जा सके। लेकिन इस बार प्रीमियर एपिसोड तीन दिन शूट किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में सलमान की एक फोटो जमकर वायरल हुई थी, जिसमें वह बिग बॉस के सेट पर पोछा मारते हुए नजर आए थे।
सलमान की फिल्म राधे इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग रोक दी गई। सोर्स ने बताया कि मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म की बची हुई 10-12 दिन की शूटिंग होगी। इसमें एक गाना भी शामिल है जिसे सलमान खान और दिशा पाटनी पर फिल्माया जाएगा। फिल्म में रणदीप हुड्डा निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा जैकी श्रॉफ इस फिल्म का हिस्सा हैं।
बताते चलें कि हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सलमान खान बिग बॉस-14 के पूरे सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये की मोटी फीस ले रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा, 'सलमान खान छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा चार्ज करने वाले एक्टर हैं। बिग बॉस-14 के लिए उन्हें 250 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए जा रहे हैं। सलमान वीक में एक बार शूटिंग करेंगे और दिन में दो एपिसोड की शूटिंग होगी। 12 सप्ताह के लिए प्रति दिन एपिसोड करीब 10.25 करोड़ की फीस दी जा रही है। हर साल की तरह इस साल भी सलमान को टेलीविजन चैनल के कुछ अवार्ड शो में भी आना होना होगा।'
मनोरंजन / शौर्यपथ / मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने के पर जारी विवाद के बीच वाई श्रेणी की सुरक्षा में अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई आ रही हैं। शिवसेना से तकरार और संजय राउत से जुबानी जंग के बीच कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले में स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकल चुकी हैं। बीते कुछ दिनों के विवाद को देखते हुए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई पहुंचते ही कंगना को शिवसेना के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए 11 केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराई गई सिक्योरिटी टीम उनके साथ होगी। बता दें कि मुंबई न आने की धमकी के बीच कंगना ने नौ सितंबर को मुंबई जाने का बीते दिनों ऐलान किया था और वह अपने वादे के मुताबिक आज मुंबई के लिए निकल चुकी हैं।
-मुंबई आने के क्रम में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोठी इलाके में एक मंदिर में कंगना ने पूचा-अर्चना की। कंगना मंडी से चंडीगढ़ के रास्ते में हैं।
-मुंबई रवाना होने से पहले कंगना रनौत का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें उनका परिणान निगेटिव आया है। मंडी जिले के सीएमओ देवेंद्र शर्मा ने यह जानकारी दी।
मुंबई रवाना होने से पहले कंगना का ट्वीट
मुंबई के लिए रवाना होने से पहले कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया-'रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी, ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।'
मुंबई को लेकर टिप्पणी के बाद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक ओर जहां, महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि कंगना रनौत के मादक पदार्थ लेने के आरोपों की पुलिस जांच करेगी। वहीं, दूसरी ओर बीएमसी ने यहां उनके बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसमें कहा गया है कि उसकी मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं।
दरअसल, कंगना रनौत (33) और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच पिछले सप्ताह उस वक्त जुबानी जंग हो गई जब संजय राउत ने कहा कि कंगना यदि मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हैं तो उन्हें यहां नहीं लौटना चाहिए।
कंगना ने क्या कहा था
दरअसल, बीते दिनों कंगना रनौत ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके से की थी। कंगना ने ट्विटर पर लिखा था, 'संजय राउत ने मुझे खुलेआम धमकी दी है और मुंबई नहीं आने को कहा है। मुंबई की गलियों में आजादी के भित्ति चित्र और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फ़ीलिंग क्यों दे रहा है?'
कंगना ने दिया था चैलेंज
कंगना ने आगे संजय राउत को चैलेंज करते हुए कहा, 'आप महाराष्ट्र नहीं हैं। आप ये नहीं कह सकते कि मैंने महाराष्ट्र की निंदा की। संजय जी मैं 9 सितंबर को मुंबई आ रही हूं। आपके लोग कह रहे हैं वे मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार डालेंगे। आप लोग मुझे मारिए क्योंकि इस देश की मिट्टी वो ऐसे ही खून से सींचकर बनी है। इस देश की गरिमा के लिए ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान दी है और हमें भी अपना कर्ज निभाना है। मिलते हैं 9 सितंबर को। जय हिन्द...जय महाराष्ट्र।'
मनोरंजन / शौर्यपढ़ / बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर वीडियो शेयर कर फैन्स को एंटरटेन करती रहती हैं। अब उन्होंने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह फनी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में नोरा फतेही कहती हैं वह वैप चैलेंज स्वीकार करती हैं। इसके बाद वह जबरदस्त अंदाज में डांस करने लगती हैं। इस बीच किचन में खाना बना रही नोरा की मां उनका डांस देखकर दंग रह जाती हैं और चप्पल फेंककर उन्हें मारना शुरू कर देती है। इसके बाद नोरा वहां से भाग जाती हैं। उनकी मां कहती हैं, 'लोग यहां कोरोना से मर रहे हैं और तुम्हें वैप चैलेंज की पड़ी है, बंद करो इसे।' वीडियो में नोरा फतेही की मां का किरदार खुद एक्ट्रेस ने निभाया है।
नोरा के इस मजेदार वीडियो पर फैन्स और सेलेब्स मजेदार कॉमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एली अवराम ने लिखा, मुझे तुम्हारी मां का कैरेक्टर पसंद आया। वहीं, नरगिस फाखरी ने हंसने वाले इमोजीस शेयर किए हैं। इस वीडियो को अभी तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही पिछली बार फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी में नजर आई थीं। फिल्म का सॉन्ग गर्मी काफी चर्चा में रहा। इस गाने को नोरा और वरुण धवन पर फिल्माया गया था। गाने पर नोरा का डांस बहुत पॉप्युलर हुआ था। इसके अलावा नोरा फतेही 'साकी-साकी', 'एक तो कम जिंदगानी', 'दिलबर' और 'कमरिया' जैसे गानों पर अपने डांस परफॉर्मेंस के चलते खूब वाहवाही लूट चुकी हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / हां भाईयों इन दिनों छॉलीवुड में कुरूक्षेत्र की तैयारी चल रही है, और कुरूक्षेत्र करवाने का कार्य राज सोनी और विनय कृष्ण के सहयोग से कर रहे हैं बिलासपुर के उदय कृष्ण। इसके लिए वो इन दिनों पूरी भूमिका तैयार करने में लगे है और इसकी रणनीति बना रहे है। आपको लग रहा होगा कि वास्तव में छॉलीवुड में कुरूक्षेत्र होने वाला है और खूब लड़ाई झगड़ा होने वाला है तो आपको बता कि उदय कृष्ण कुरूक्षेत्र नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं और कुरूक्षेत्र के मैदान में होंगे कई कई सुपरहीट फिल्मे देने वाले छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता करण खान, दिलेश साहू और प्रसिद्ध खलनायक क्रांति दीक्षित, अंशुल अवस्थी, राजेश पटेल और सागर सोनी जिनके बीच खूब जमकर पर्दे पर युद्ध होगा।
सांई कृष्ण फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवं उदय कृष्ण द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके प्रि-प्रोडक्शन के साथ ही अन्य कलाकारों का चयन का कार्य इन दिनो बिलासपुर में बड़े ही तेजी से जारी है। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक उदय कृष्ण ने बताया कि इस फिल्म के सह निर्माता राज सोनी, विनय कृष्ण, एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय तथा सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर और अनुपम वैष्णव है। वही इस फिल्म के हिरो छॉलीवुड के जाने माने अभिनता करण खान और एक्शन स्टार दिलेश साहू है एवं हिरोईन पूजा साहू तथा ज्योत्सना ताम्रकार है। वही इसके खल अभिनेता बहुत ही कम समय में छॉलीवुड में छा जाने वाले क्रांति दीक्षित और अंशुल अवस्थी, राजेश पटेल तथा सागर सोनी होंगे। शेष बचे अन्य कलाकारों का चयन जारी है।
फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय ने बताया कि इसका गीत लिखे हैं रिषभ सिंह ठाकुर जिसकों अपने म्यूजिक से सजाया है डॉ. रवि पटेल ने। सह निर्माता रोज सोनी और विनय कृष्ण ने बताया कि इसको अपने कैमरा से कैद करेंगे डीओपी राजन जयसवाल और शेखर भास्कर तो कोरियोग्राफी करेंगे बाबा बघेल। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर संकल्प शर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर नीरज कुमार और जग्गू माही होंगे।
मनोरंजन / शौर्यपथ / बच्चन परिवार के लिए जुलाई 2020 का महीना काफी मुश्किलों भरा रहा। इस दौरान अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन, सभी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती रहे, बाद में होम क्वारंटाइन पर रहे। ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं। हाल ही में टीचर्स डे के मौके पर जरा देर से ही सही लेकिन ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या बच्चन की एक फोटो शेयर की।
इस फोटो में आराध्या राय बच्चन ने टीचर्स के लिए एक नोट लिखा है, जिसे हाथ में पकड़कर वह पोज देती नजर आ रही हैं। आराध्या राय बच्चन की यह फोटो फैन्स को खूब पसंद आ रही है। वह ऐश्वर्या की पोस्ट पर कॉमेंट कर आराध्या की तारीफ कर रहे हैं। कोविड-19 के बाद ऐश्वर्या ने आराध्या की यह पहली पोस्ट शेयर की है।
बता दें कि ऐश्वर्या इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रही हैं। वह साल 2018 में आई फिल्म फन्ने खान में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाईं।
आराध्या और अबराम की जोड़ी होगी ऑनस्क्रीन हिट
शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ऑनस्क्रीन हिट रही है। दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं और शाहरुख को लगता है कि उनकी जोड़ी को अगर कोई जोड़ी रिप्लेस कर सकती है तो वह है अबराम खान और आराध्या बच्चन की जोड़ी। दरअसल, एक इंटरव्यू में शाहरुख से पूछा गया कि उनकी और काजोल की हिट जोड़ी को रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान-सोनम कपूर में से कौन-सी जोड़ी रिप्लेस कर सकती है।
शाहरुख अपने बेटे और अमिताभ बच्चन की नातिन आराध्या बच्चन का नाम लेते हैं। जिसके बाद काजोल कहती हैं, अबराम, आराध्या से छोटा है। काजोल की इस बात का शाहरुख तुरंत जवाब देते हैं, प्यार में उम्र नहीं देखी जाती।
वहीं जब अमिताभ बच्चन से शाहरुख के इस कॉमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'उनके मुंह में घी शक्कर और दूध मलाई'।
बता दें कि साल 2018 में बिग बी ने आराध्या के बर्डथे पर अबराम के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था, शाहरुख खान के नन्हे अबराम, जो ये सोचते और विश्वास ही नहीं करते बल्कि पूरी तरह से ये मानते हैं कि मैं शाहरुख खान का पिता हूं। साथ ही वह इस बात से हैरान रहते हैं कि मैं शाहरुख के घर में उनके साथ नहीं रहता हूं।
बिग बी के इस पोस्ट पर शाहरुख ने कॉमेंट किया था, सर आया करो न...शनिवार को कम से कम अबराम के साथ घर पर रहें। उसके आईपैड पर कुछ बहुत ही मजेदार गेम्स हैं।
मनोरंजन / शौर्यपथ / अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब खबर है कि काजोल कुछ समय के लिए बेटी न्यासा के साथ सिंगापुर में रहेंगी, वहीं अजय देवगन मुंबई में बेटे युग के साथ रहेंगे।
मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के आधार पर बताया कि न्यासा सिंगापुर के युनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज ऑफ साउथ ईस्ट एशिया में पढ़ाई कर रही हैं। काजोल और अजय देवगन नहीं चाहते हैं कि न्यासा की पढ़ाई पर कोई असर पड़े। इसके अलावा वे कोरोना महामारी के बीच न्यासा को पढ़ने के लिए सिंगापुर में अकेला नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसलिए अब काजोल ने फैसला किया है कि न्यासा के साथ वह सिंगापुर में रहेंगी।
अजय देवगन ने सिंगापुर में एक अपार्टमेंट भी खरीदा है ताकि काजोल और न्यासा को रहने में कोई परेशानी न हो। बताया जा रहा है कि काजोल अगले कुछ महीने सिंगापुर में ही रहेंगी।
मुंबई में बेटे युग के साथ रहेंगे अजय देवगन
जहां काजोल बेटी के साथ रहेंगी, वहीं अजय देवगन बेटे युग के साथ मुंबई में रहेंगे। अजय देवगन फिलहाल 2 स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इसके लिए अलावा वह अपनी अगली फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम में व्यस्त हैं। पिछली बार अजय देवगन फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे। इसमें उनके अपोजिट काजोल ने काम किया था। फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन की भूमिका निभाई थी। अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में मैदान, कैथी रीमेक, गोलमाल 5, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया जैसी फिल्में शामिल हैं।
मनोरंजन / शौर्यपथ / टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, शो में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गाया है। कहा जा रहा है कि उनके गले में परेशानी होने के कारण सर्जरी होगी। कुछ समय से घनश्याम नायक शो में भी नजर नहीं आ रहे हैं। इन्होंने अभी-भी लॉकडाउन के बाद से शूटिंग शुरू नहीं की है।
खबर आ रही है कि घनश्याम नायक के गले की गलैंड्स में परेशानी आ गई है, जिसकी सर्जरी कल होगी। प्रोडक्शन हाउस के करीबी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कुछ दिनों पहले घनश्यान नायक के गले में गांठ डिटेक्ट हुई। डॉक्टर ने जिसके लिए सर्जरी बोली है। वह जल्द ठीक होकर वापस आएंगे। नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे।
आपको बता दें कि घनश्याम नायक को शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है। सोर्स के मुताबिक घनश्याम नायक की मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है। वह जल्द ही ठीक होकर सेट पर वापस लौटेंगे। इस समय शो में गणेशोत्सव सेलिब्रेशन दिखाया जा रहा है।
मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट कर संजय राउत से माफी मांगने के लिए कहा है। दरअसल, हाल ही में संजय राउत ने कंगना रनौत को ‘हरामखोर लड़की’ कहा, जिसके बाद दीया मिर्जा, एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं। कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि मुंबई ऐसी लग रही है जैसे पाकिस्तान ने कश्मीर को हड़प लिया हो। इसपर गुस्सा दिखाते हुए संजय राउत ने कंगना को काफी कुछ कहा।
शिवसेना नेता संजय राउत के इस बयान पर दीया मिर्जा भड़की हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘हरामखोर’ शब्द के सख्त खिलाफ हूं जिसका इस्तेमाल संजय राउत ने किया है। सर, आपके पास सारी राइट्स हैं कंगना के बारे में चीजें बोलने के लिए। लेकिन ऐसी भाषा के इस्तेमाल के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए।
कंगना रनौत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘साल 2008 में मूवी माफिया ने मुझे एक साइको घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं 2016 में उन्होंने मुझे चुड़ैल कहा और 2020 में महाराष्ट्र के मंत्री ने मुझे हरामखोर लड़की का खिताब दे दिया। इन सभी लोगों ने मेरे साथ ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने कहा कि सुशांत की हत्या के बाद मैं मुंबई में असुरक्षित महसूस करती हूं। इस वक्त डिबेट करने वाले योद्धा कहां हैं?’
कंगना ने यह बात एक यूजर के ट्वीट के जवाब में लिखी। यूजर ने लिखा था, 'संजय राउत कह रहे हैं कि कंगना की टीम ने शिवाजी महाराज के खिलाफ कहा है। ये झूठ है। उन्होंने कभी भी महान शिवाजी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। एक महिला को सार्वजनिक रूप से ताकत में बैठे लोग गाली दे रहे हैं।
मनोरंजन / शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपनी दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है। जो भी उनसे मदद की गुहार लगाते हैं उनका काम जरूर पूरा होता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोनू सूद से अजीबोगरीब डिमांड करते हैं। अब एक यूजर ने उनसे आइफोन की मांग की है। इस पर एक्टर ने यूजर को मजेदार जवाब दिया है।
सोनू सूद से यूजर ने ट्वीट कर आईफोन की मांग करते हुए कहा, "सर एप्पल आईफोन चाहिए। मैंने इसके लिए करीब 20 बार ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, "मुझे भी एक फोन चाहिए और इसके लिए मैं 21 बार ट्वीट कर सकता हूं।'' सोनू सूद के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजर्स फनी कॉमेंट्स कर रहे हैं।
हाल ही में सोनू सूद ने राजनीति में आने के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, ''मुझे पिछले 10 साल से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का ऑफर दिया जा रहा है। बहुत से लोगों ने कहा कि मैं एक अच्छा लीडर बन सकता हूं, पर मैं एक एक्टर की तरह महसूस करता हूं। मुझे बहुत आगे जाना है। अभी भी मुझे बहुत सारी चीजें करनी हैं, जो मैं करना चाहता हूं। राजनीति में कभी भी प्रवेश कर सकता हूं।''
सोनू सूद ने कहा, ''एक बार मैंने राजनीति में प्रवेश कर लिया, तो मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा, मैं यकीन दिलाता हूं कि मेरी वजह से किसी को परेशानी नहीं होगी। मैं सबकी परेशानी ठीक कर दूंगा। मैं समय भी दूंगा, इसलिए अभी मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। मैंने किसी भी पार्टी से पूछकर या सलाह लेकर लोगों की मदद नहीं की, मैंने ये सब अपने इच्छा से की।''