December 04, 2024
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

रायपुर /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के किसानों और नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की कमी से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित सप्लाई करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि विगत 1-2 महीने से छत्तीसगढ़ राज्य में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति कम हो गयी है, जिससे कई जिलों के पेट्रोल पम्प ड्राई हो जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी अवगत कराया गया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में 750 रिटेल आउटलेट हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल की नियमित सप्लाई नहीं होने से कई दिन बंद की स्थिति रहती है।

पेट्रोलियम कम्पनियों की समीक्षा में पाया गया कि पूर्व में बफर स्टॉक 4-5 दिन के लिये रहता था, विगत 1-2 माह से बफर स्टॉक केवल 1 दिन के लिये बच रहा है, जो कि कई बार खत्म हो जा रहा है और डिपो भी ड्राई हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, मानसून के आने से कृषि कार्य प्रगति पर है, किसानों को डीजल नहीं मिल पाने से खेती के कार्याें में दिक्कत हो रही है। साथ ही ग्रामीण अचलों में डीजल नहीं मिल पाने से अति आवश्यक सेवा एम्बुलेंस परिवहन एवं आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल एवं पेट्रोल नियमित रूप से नहीं मिलने से कृषि कार्य पिछड़ जायेगी, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीण अंचलों के रिटेल आउटलेट को एडवांस भुगतान के बाद भी डीजल पेट्रोल की सप्लाई नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड, मेसर्स भारत पेट्रोलियम एवं मेसर्स इंण्डियन ऑयल कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में स्थित डिपो में पेट्रोल और डीजल की नियमित सप्लाई कराने का कष्ट करें ताकि कृषकों एवं आम जनता को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस समस्या का सहृदयतापूर्वक विचार कर उचित समाधान करेंगे।

सेहत /शौर्यपथ/

आयुर्वेद में जामुन के बीज को लाभदायक माना जाता है. जामुन अविश्वसनीय रूप से एक स्वस्थ फल है, जो खाने में खट्टा मिठा स्वाद वाला होता है. लेकिन हेल्थ के मामले में जामुन के बीज  भी पीछे नहीं हैं. जामुन के बाहरी हिस्से को हम कुतर कर खा लेते हैं और इसके बीजों को फेंक देते हैं, मगर जामुन के बीज भी हमारे स्वास्थ्य के लिए उतने ही फायदेमंद हैं. जामुन के बीच में एंटीऑक्सीडेंट, फ्लेवोनोइड, विटामिन सी, जिंक (Zinc) और कैल्शियम के गुण पाए जाते हैं. जामुन बीज में एंटी-डायबिटिक गुण  पाया जाता है, जो डायबिटीज के खतरे से बचाने में मदद कर सकता है. ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने और पाचन को दुरुस्त रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

सेहत के लिए फायदेमंद हैं जामुन के बीज

1. पाचनः

जामुन के बीज को फाइबर के गुणों से भरपूर माना जाता है, जो पाचन और पेट के लिए अच्छा माना जाता है. जामुन के बीज आंतों में घावों, सूजन और अल्सर जैसी समस्याओं को कम करने में मदद कर सकते हैं.


2. इम्यूनिटीः

इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए भी आप जामुन के बीज का सेवन कर सकते हैं. जामुन के बीज में फ्लेवोनोइड जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो शरीर को हानिकारक कणों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं.

3. वजन घटानेः

वजन कम करना है तो अपनी डाइट में आप जामुन के बीज को शामिल कर सकते हैं. जामुन फाइबर से भरपूर होता है, यह पेट को हेल्दी रखने और वजन घटाने में मदद कर सकता है.

4. दांतोंः

दांतों और मसूड़ों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी जामुन के बीज फायदेमंद माने जाते हैं. जामुन के बीज में कैल्शियम पाया जाता है, जो दांतों को हेल्दी और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है.

5. पीरियड्सः

महिलाओं को अक्सर पीरियड्स में ब्लीडिंग के दौरान दर्द का सामना करना पड़ता है. जामुन में जिंक पाया जाता है, जो दर्द को कम करने में मदद कर सकता है. पीरियड के समय जामुन बीज के पाउडर का सेवन करने से दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है.

 

 

 

सेहत /शौर्यपथ/

भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है. नहीं तो आपको गंभीर बीमारियों की चपेट में आने से कोई नहीं रोक सकता है. इन दिनों मोटापा, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि की चपेट में लोग ज्यादा आ रहे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संकल्प लीजिए खुद को सेहतमंद रखने का. आपको बता दें कि योगाभ्यास करने से व्यक्ति की शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहता है. कुछ लोगों का मानना होता है कि योग क्लासेज लेने से ही खुद को फिट रखा जा सकता है जबकि ऐसा नहीं है घर पर भी एक्सरसाइज (exercise at home) की जा सकती है. तो आइए जानते हैं खुद को फिट रखने के लिए रोजाना क्या करें.
घर पर ऐसे करें योग | Try Yogasan at home

सही समय पर सोएं
अगर आप खुद को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो सबसे पहले समय से सोने की आदत डालें और सोते समय मोबाइल व लैपटॉप का इस्तेमाल बिल्कुल न करें. इससे आपकी सेहत काफी हद तक प्रभावित होती है.

छोटा योगा सेशन
शुरुआत में आप थोड़ी-थोड़ी देर के लिए योग करें. पहले दिन ज्यादा आसन करने से शरीर में दर्द शुरू हो सकती है. ऐसे में आपको दूसरे दिन करने का मन नहीं करेगा. इसलिए हर दिन योग की टाइमिंग बढ़ाएं.

शांत जगह पर करें
हमेशा योग करने के लिए शांत जगह ही चुनें. इससे आपके योग सेशन में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. योग शुरू करने से पहले ध्यान मुद्रा में बैठ जाएं और एक गहरी सांस लीजिए, फिर धीरे से छोड़िए. ऐसा करने से आपका मन शांत होगी और ध्यान भी केंद्रित होगा.

इस योग को करें
योग की शुरुआत करने के लिए ताड़ासन, शवासन, कपालभाति, अनुलोम विलोम जैसे योगासन अच्छे हैं. इसे आप शुरूआत में आसानी से कर पाएंगी. जिससे आप आगे चलकर कठिन योगासन को आसानी से कर पाएंगे.

 

 

आस्था /शौर्यपथ/

हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व है. शक्ति की उपासना करने लोग नवरात्रि कि पर्व को बेहद खास मानते हैं, और इस दौरान मां दुर्गा की उपासना करते हैं. साल भर में पड़ने वाला 4 नवरात्रि में आषाढ़ मास की नवरात्रि भी एक है. आमतौर पर आषाढ़ नवरात्रि गुप्त नवरात्रि के रूप में जाना जाता है. इस दौरान दस महाविद्या माता काली, मां तारा, मां त्रिपुर सुंदरी, माता भुवनेश्वरी, मां छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूमावती, मां बंगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है. इस साल आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 30 जून से शुरू हो रही है. जिसका समापन 09 जुलाई 2022 को होगा.

आषाढ़ नवरात्रि 2022 घटस्थापना शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक इस बार आषाढ़ नवरात्रि की घटस्थापना 30 जून, गुरुवार को होगी. प्रतिपदा तिथि का आरंभ 29 जून, बुधवार को सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 30 जून को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर होगी. घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 26 मिनट से 6 बजकर 43 मिनट तक है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पूजा विधि


आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की घटस्थापना भी शारदीय नवरात्रि की तरह ही की जाती है. आषाढ़ नवरात्रि के 9 दिनों में सुबह और शाम मां दुर्गा की पूजा-आरती जाती है. साथ ही इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है. माता को बाताशे और लौंग का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा पूजा के दौरान मां दुर्गा के मंत्रों का जाप किया जाता है.


गुप्त नवरात्रि मंत्र

गुप्त नवरात्रि का विधान पौराणिक काल से ही है. इस नवरात्रि के दौरान शक्ति की उपासना की जाती है. कहा जाता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान माता की उपासना गुप्त रूप से की जाती है, इसलिए इसे गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के कुछ खास मंत्रों का जाप करने से कई प्रकार की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है. साथ ही सिद्धि प्राप्त की जा सकती है. सिद्धि के लिए ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै, बाधाओं से मुक्ति के लिए 'ॐ क्लीं सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन्य धान्य सुतान्वितः, मनुष्यो मत प्रसादेन भविष्यति न संचयः क्लीं ॐ. ॐ श्रीं ह्रीं हसौ: हूं फट नीलसरस्वत्ये स्वाहा इत्यादि मंत्रों का जाप किया जा सकता है.

 

 

 

 

 

मुंगेली /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा और सैन्य बल भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 600 युवाएं शामिल है। कलेक्टर डॉ सिंह और बी. आर. साव धर्मादा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने आज जिला मुख्यालय स्थित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रतियोगी परीक्षा और सैन्य बल भर्ती की शारीरिक दक्षता हेतु तैयारी कर रहे इन युवाओं को नि: शुल्क टी-शर्ट वितरण किया। इसके साथ ही शारीरिक दक्षता की तैयारी करा रहे प्रशिक्षकों को टी-शर्ट व लोवर और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करा रहे शिक्षको को ट्रैकसूट प्रदान किया गया। कलेक्टर डॉ सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। वहीं जिला प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए किए जा रहे पहल से प्रभावित होकर बी. आर. साव धर्मादा ट्रस्ट ने इन युवाओं के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु 02 लाख 92 हजार रूपये का चेक प्रदान किया और युवाओं को बेहतर तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. मुंगेली श्री अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी, प्रशिक्षकगण और बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।

धमतरी /शौर्यपथ/

कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दूरस्थ नगर पंचायत नगरी में शासन की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के समुचित क्रियान्वयन से अवगत होने आज अलसुबह छह बजे से वार्ड क्रमांक एक से 15 वार्डों का सघन निरीक्षण एवं भ्रमण किया तथा इन वार्डों में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आज नगर पंचायत क्षेत्र के गौठान में गोबर की पर्याप्त उपलब्धता के बावजूद समुचित ढंग से वर्मी खाद उत्पादित नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर उनकी मांगें व समस्याएं सुनीं तथा निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सिहावा विधायक एवं मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी ध्रुव भी मौजूद रहीं।

कलेक्टर ने वार्डों के निरीक्षण के दौरान वर्षा ऋतु के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां करते हुए पानी टंकियों की साफ-सफाई कराकर उनमें ब्लीचिंग पावडर व क्लोरीन की टैबलेट से पानी को शुद्ध करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने वॉटर एटीएम प्रारम्भ कराने व पानी टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नगर पंचायत के सहायक अभियंता को निर्देशित किया। वार्ड क्रमांक-01 में नवनिर्मित मुक्तिधाम में बोरखनन का कार्य कराने, जर्जर स्कूल भवन को ढहाकर नवीन भवन तैयार करने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड-04 में गांधीसागर तालाब का गंदे पानी की आवक को बंद करने, वार्ड-09 के अमतिया तालाब की नाली से मलिन जल को बाधित कर रोकने एवं गुढ़ियारी तालाब की सफाई कराने, अधूरे गौरवपथ निर्माण को जल्द पूर्ण करने, गैंदसिंह वार्ड में पानी का निकासी मार्ग खोलने, तहसील चौक पर एलईडी लाइट लगवाने, वार्ड-15 में महानदी पर पुल बनाकर गिट्टी सड़क को पक्का मार्ग में तब्दील करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। साथ ही गीला एवं सूखा कचरा का समुचित निबटान, निकासी नालों की नियमित साफ-सफाई के लिए उन्होंने निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगर पंचायत में आय के स्रोतों में विस्तार करते हुए राजस्व वसूली के लिए भी निर्देशित करते हुए सभी प्रकार की टैक्स वसूली हेतु वार्ड पार्षदों का सहयोग लेते हुए समेकित कर, सम्पत्ति कर, जल कर, मल कर, दुकानों से नियमित किराया वसूलने, नए अतिक्रमण के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही आंगनबाड़ी, स्कूल सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की सफाई करने, शौचालयों की मरम्मत करने के अलावा बिजली, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि का समय पर उपलब्ध कराने, सभी पात्र नगरवासियों का राशन कार्ड एवं श्रम कार्ड बनवाने, पुराने कुंओं का जीर्णोद्धार करने, निर्माणाधीन दुकानों का व्यवस्थापन करने के लिए भी कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छिपली बांधा का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया। साथ ही मोदे खार में पुलिया निर्माण और तुमबाहरा वार्ड में लोगों के द्वारा शहरी क्षेत्र से पृथक होने व ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा में शामिल होने और मोबाइल नेटवर्क की समस्या दूर करने टॉवर की स्थापना करने की मांग पर इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने की बात कही। इसके अलावा नगर पंचायत नगरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सफाई कर्मचारियों द्वारा की गई सफाई की सतत् मॉनिटरिंग करने हेतु 10 सफाई कर्मचारी देने कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। स्वच्छता को सुचारू बनाने तीन टिप्पर एवं एक जेसीबी की भी मांग करते हुए शासन को प्रस्ताव भेजने के लिए कलेक्टर ने नगर पंचायत के अभियंता को निर्देशित किया। कलेक्टर ने इसके अतिरिक्त आबादी एवं शहरी वन अधिकार मान्यता पत्र के प्रकरण तैयार करने, वार्ड में निर्मित कमार भवन का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर पंचायत नगरी की अध्यक्ष श्रीमती आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री चंद्रकांत कौशित के अलावा पार्षदगण एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म शमशेरा से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक लीक हो गई है. लुक सामने होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे लुक में रणबीर कपूर का अब तक का सबसे अलग अवतार देखने को मिल रहा है. अभिनेता के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फिल्म शमशेरा के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं.

फिल्म के वायरल हुए लुक में रणबीर कपूर के बड़े-बड़े बाल दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ एक बड़ा हथियार पकड़ा हुआ है. इस पूर लुक में रणबीर कपूर काफी खतरनाक दिख रहे हैं. अभिनेता के फैंस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने रणबीर कपूर के फर्स्ट लुक को देखने के बाद फिल्म शमशेरा को इस साल की बेस्ट फिल्म बताया है. वहीं कुछ फिल्म बॉलीवुड की सबसे शानदार फिल्म बताने लगे हैं.

रणबीर कपूर के कई ऐसे भी फैंस हैं जो कह रहे हैं कि वह फिल्म शमशेरा का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते. बात करें फिल्म शमशेरा की तो यह एक पीरियड फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर और संजय दत्त के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. मुख्य किरदार शमशेरा और उनके पिता के रूप में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म इस साल रिलीज होगी. अभिनेता की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है.

 

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए शुक्रवार का दिन बेहद दिलचस्प रहा. एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को राजकोट में सीरीज के चौथे टी20 में साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को बुरी तरह हराया. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने मेजबान नीदरलैंड (ENG vs NED) के खिलाफ शुक्रवार को वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शानदार अर्धशतक के दम पर मेहमान टीम को 170 रन का टारगेट दिया. इसके बाद आवेश खान ने अन्य गेंदबाजों के साथ मिलकर पूरी प्रोटीज टीम को 87 रन पर ऑलआउट कर खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी सबसे बड़ी जीत में एक दर्ज की.

तीन बल्लेबाजों की शतकीय पारी के बदौलत इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 498 रन बनाए. फिलिप साल्ट (122 रन), डेविड मलान (125 रन) और जोस बटलर (नाबाद 162 रन) ने इंग्लैंड को वर्ल्ड रिकॉर्ड (Highest ODI Score) बनाने में मदद की. नीदरलैंड को 266 रन पर ऑलआउट कर इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की टीम ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत में से एक भी दर्ज की.


इस तरह 17 जून को फैंस के मनोरंजन के लिए क्रिकेट जगत में काफी कुछ घटनाएं घटी. पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने उनके मनोरंजन में और इजाफा करते हुए कुछ ट्वीट्स किए. अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाने वाले जाफर ने इन दोनों मैचों में हो रहे गतिविधि पर लगातार मीम्स पोस्ट किए हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

राजकोट में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की शानदार साझेदारी पर उन्हें ये ट्वीट किया. कार्तिक और पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए मिलकर 65 रन जोड़े, जिसने भारत के स्कोर को मजबूती देने का काम किया.

 

 

 

अहमदाबाद /शौर्यपथ/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध महाकाली मंदिर के ऊपर बनी दरगाह को उसकी देखरेख करने वालों की सहमति से स्थानांतरित किए जाने के बाद शनिवार को मंदिर के शिखर पर पताका फहराई. पीएम मोदी ने कहा कि महाकाली मंदिर में फहराई गई पताका न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाती है कि सदियां बीत जाने के बावजूद हमारी आस्था मजबूत है. उन्होंने कहा कि गुजरात में महाकाली मंदिर के ऊपर पांच सदियों तक, यहां तक कि आजादी के 75 वर्षों के दौरान भी पताका नहीं फहराई गई थी.

मंदिर के शिखर को करीब 500 साल पहले सुल्तान महमूद बेगड़ा ने नष्ट कर दिया था. बहरहाल, पावागढ़ पहाड़ी पर 11वीं सदी में बने इस मंदिर के शिखर को पुनर्विकास योजना के तहत फिर स्थापित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पुनर्विकसित महाकाली मंदिर का शनिवार को उद्घाटन किया.

यह मंदिर चम्पानेर-पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान का हिस्सा है, जो यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है और हर वर्ष लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं. मंदिर के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर के मूल शिखर को सुल्तान महमूद बेगड़ा ने 15वीं सदी में चम्पानेर पर किए गए हमले के दौरान ध्वस्त कर दिया था.


उन्होंने बताया कि शिखर को ध्वस्त करने के कुछ समय बाद ही मंदिर के ऊपर पीर सदनशाह की दरगाह बना दी गई थी. पदाधिकारी ने कहा, ‘‘पताका फहराने के लिए खंभे या शिखर की जरूरत होती है. चूंकि, मंदिर पर शिखर नहीं था, इसिलए इन वर्षों में पताका भी नहीं फहराई गई. जब कुछ साल पहले पुनर्विकास कार्य शुरू हुआ तो हमने दरगाह की देखरेख करने वालों से अनुरोध किया कि वे दरगाह को स्थानांतरित करने दें, ताकि मंदिर के शिखर का पुन: निर्माण हो सके.''


उन्होंने कहा, ‘‘सौहार्द्रपूर्ण तरीके से दरगाह को मंदिर के करीब स्थानांतरित करने का समझौता हुआ.'' गौरतलब है कि 125 करोड़ रुपये की लागत से महाकाली मंदिर का पुनर्विकास किया गया है, जिसमें पहाड़ी पर स्थित मंदिर की सीढ़ियों का चौड़ीकरण और आसपास के इलाके का सौंदर्यीकरण शामिल है. नया मंदिर परिसर तीन स्तरों में बना है और 30,000 वर्ग फीट दायरे में फैला है.

 

 

 

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन के 100वें साल में प्रवेश करने पर गांधीनगर स्थित आवास उनसे मिलने पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने एक ब्लॉग लिखा इसमें उन्होंने अपनी मां के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य जनता के साथ साझा किये. मोदी ने लिखा, मेरी मां का मुझ पर बहुत अटूट विश्वास रहा है. उन्हें अपने दिए संस्कारों पर पूरा भरोसा रहा है. मुझे दशकों पुरानी एक घटना याद आ रही है. तब तक मैं संगठन में रहते हुए जनसेवा के काम में जुट चुका था. घरवालों से संपर्क ना के बराबर ही रह गया था. उसी दौर में एक बार मेरे बड़े भाई, मां को बद्रीनाथ जी, केदारनाथ जी के दर्शन कराने के लिए ले गए थे. बद्रीनाथ में जब मां ने दर्शन किए तो केदारनाथ में भी लोगों को खबर लग गई कि मेरी मां आ रही हैं.

"उसी समय अचानक मौसम भी बहुत खराब हो गया था. ये देखकर कुछ लोग केदारघाटी से नीचे की तरफ चल पड़े. वो अपने साथ में कंबल भी ले गए. वो रास्ते में बुजुर्ग महिलाओं से पूछते जा रहे थे कि क्या आप नरेंद्र मोदी की मां हैं? ऐसे ही पूछते हुए वो लोग मां तक पहुंचे. उन्होंने मां को कंबल दिया, चाय पिलाई. फिर तो वो लोग पूरी यात्रा भर मां के साथ ही रहे. केदारनाथ पहुंचने पर उन लोगों ने मां के रहने के लिए अच्छा इंतजाम किया. इस घटना का मां के मन में बड़ा प्रभाव पड़ा. तीर्थ यात्रा से लौटकर जब मां मुझसे मिलीं तो कहा कि “कुछ तो अच्छा काम कर रहे हो तुम, लोग तुम्हें पहचानते हैं”.

पीएम आगे लिखते हैं कि "अब इस घटना के इतने वर्षों बाद, जब आज लोग मां के पास जाकर पूछते हैं कि आपका बेटा पीएम है, आपको गर्व होता होगा, तो मां का जवाब बड़ा गहरा होता है. मां उन्हें कहती है कि जितना आपको गर्व होता है, उतना ही मुझे भी होता है. वैसे भी मेरा कुछ नहीं है. मैं तो निमित्त मात्र हूं. वो तो भगवान का है."

"हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था, जिसमें मेरे पिताजी के बहुत करीबी दोस्त रहा करते थे. उनका बेटा था अब्बास. दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे. एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा. हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं. ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं. त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे. उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था."

 

 

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)