
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाई । शौर्यपथ । नाम मात्र के बारिश में ही सेक्टर सात मार्केट के सामने निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम की दिवार भरभरा कर गिरने पर दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल को आज दोपहर इन्डोर स्टेडियम के ढह जाने की जानकारी मिलते ही वे अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उसका मुआयना किये। उसके बाद उन्होंने निगम, जिला और पुलिस प्रशासन व बीएसपी प्रबंधन पर जमकर गरजे और कहा कि बीएसपी की जमीन पर बिना एनओसी के लाखों करोड़ों का इन्डोर स्टेडियम का निर्माण कैसे हो रहा है। बीएसपी अधिकारी इसकी जांच क्यों नही करते। वे सिर्फ बीएसपी कर्मचारियों और सिर्फ फूटपाथ पर दुकान लगाकर व्यापार करने वालों पर ही केवल अपनी धैँास जमाकर उनपर कार्यवाही करती है। यहां इतना बड़ा हादसा हो गया लेकिन हादसे के पांच घंटा बीत जाने के बाद भी चारों एजेंसियों के जिम्मेदार अधिकारी यहां निरीक्षण करने की हिमाकत क्यों नही जुटा पा रहे है, उन्होंने बीएसपी के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिना एनओसी के बन रहे इस स्टेडियम को ढहाने में बीएसपी अधिकारियों का पसीना क्यों छूट रहा है? बीएसपी अधिकारी इस मामले में निगम अफसरों व ठेकेदार के विरूद्ध गैर आदतन अपराध का मामला दर्ज कराये। टाउनशिप में बीएसपी की जमीन पर जो भी राज्य सरकार व निगम प्रशासन द्वारा बिना एनओसी के निर्माण कार्य कराये गये हैं, उसकी बीएसपी प्रबंधन जांच करे और कार्यवाही करें। इस मामले को सीबीआई में भी रखूंगा। कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार के कंठ में पूरी तरह डूबी हुई है, आज उसका जीता जागता प्रमाण इस हादसे से स्पष्ट दिख रहा है। उन्होंने खुला आरोप लगाते हुए कहा कि इनके पार्षद, महापौर और विधायक आज के समय में स्वयं ठेकेदार बन गये हैं, और अपने चहेते ठेकेदारों को ही निगमों और अन्य एजेंसियों में काम का लाभ देकर मोटी रकम वसूल कर स्वयं बडे ठेकेदार बन गये हैं। यहां के चार बार के निर्वाचित जागरूक व जुझारू पार्षद ये कहते हैं कि बिजली गिरने से ये दिवार गिर गई। सांसद श्री बघेल ने कहा कि यदि बिजली गिरी है तो उसका प्रमाण कहां है पार्षद बतायें। काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर वहां से भागे हैं। ये सब भ्रष्टाचार राज्य सरकार के संरक्षण में हो रहा है। श्री बघेल ने कहा कि गुणवत्ता विहीन यहां निर्माण कार्य किया जा रहा था, आश्चर्यचकित करने वाली बात है कि इतनी ऊंची दिवार बिना बीम के केवल दस एमएम के रॉड से निर्माण कराया जा रहा था जो कि बड़े भ्रष्टाचार की आज पोल खोल दिया।
उन्होंने इस मामले को बीएसपी सीईओ, आयुक्त नगर निगम और कलेक्टर व एसपी को संज्ञान में लाते हुए कहा कि आपके विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां झांकने तक नही आया। जनता ने जिस विश्वास के साथ कांग्रेस की सरकार को जिताया है, वह सब देख रही है। इनके नेता ये कहते हंै कि हमें अभयदान मिल गया है लेकिन जनता इसका मुंहतोड जवाब इस विधानसभा चुनाव में देगी। भगवान की असीम कृपा है कि इस वक्त यहां कोई भी बड़ी जनहानि नही हुई, यही बड़ी जनहानि होती तो इसका जिम्मेदार कौन होता। बीएसपी के संपदा न्यायालय में 17 मार्च को निगम अफसरों और पार्षदों को बुलाया गया था लेकिन कोई भी हाजिर नही हुआ। इस कांग्रेस सरकार के अधिकारी और नेता न्यायालय से बड़े हो गये है। हद तो तब हो गई कि कांग्रेस के नेता बीएसपी के अफसरों को डराते और धमकाते हैं। उक्त स्टेडियम का मामला सीधे तौर पर करोड़ों का बड़े भ्रष्टाचार का मामला है। इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सेंट्रल एजेंसियों पर आरोप लगाते है कि ईडी सीबीआई कांग्रेस के नेताओं को तंग करती है, ईडी के पास जब पुख्ता प्रमाण होते है तभी वह छापा मारती है जिससे कांग्रेस नेता बौखला जाते हैं, आज ये हादसा इसी भ्रष्टाचार का जीता जागता प्रमाण है।
इस दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि निगम के हर चीज की पोल अब खुलते जा रही है, कहीं डायरिया तो कहीं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य की पोल खुल रही है। सेैक्टर 7 के इस इंडोर स्टेडियम के ढह जाने से बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। चहेते ठेकेदारों को काम दिया जा रहा है, ईमानदार और सही कार्य करने वाले ठेकेदारों को कार्य नही दिया जा रहा है, इसकी जांच हो। जांच नही होने पर निगम का घेराव किया जायेगा।
वहीं छाया पार्षद लल्लन यादव ने कहा कि उक्त मैदान रावण दहन का मैदान है, इस मैदान में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडिमय जो कि भ्रष्टाचार की लंका थी वह आज ढह गई। इसे सुरक्षित किया जाये, दो और जो दिवारे खड़ी की गई है, वह भी कभी भी गिर सकती है प्रशासन इस पर ध्यान दें। घटना स्थल का मुआयना करने वालंों में जिला भाजपाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, उज्जवल दत्ता, भाजयुमों जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, गोल्डी सोनी, विशालदीप नायर, कमलेश दुबे, योगेन्द्र सिंह, संजय दानी, प्रसम दत्ता, बी नागेश्वर राव, नितेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में सेक्टर 7 के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सेक्टर सात में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार ढहने के मामले में भ्रष्टाचार कैसे हुआ ये सांसद विजय बघेल स्पष्ट करें क्योंकि चलते काम में जहां अभी कॉलम भी कम्पलीट नही हुआ है तो ये इसमें भ्रष्टाचार का सवाल ही नही है। भ्रष्टाचार के आकंठ में उनकी सरकार खुद ही डूबी रही है। सांसद स्वयं पहले इस प्रकार की ठेकेदारी करते रहे होंगे इसलिए हम लोगों पर भी आरोप लगा रहे है। हमारे विकास कार्यों के प्रमाणिकता देने की आवश्यकता भाजपाईयों को नही है,जनता सब जानती है, और देख रही है, हम जनता के बीच राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यांे को लेकर जाकर चहुंमुखी विकास कार्य कर रहे है, जिसे भाजपाई पचा नही पा रहे हैं।
सांसद विजय बघेल द्वारा इंदोर स्टेडियम की दिवार ढहने पर निगम प्रशासन और कांगे्रस पर जो भ्रष्टाचार का आरोप लगाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सेक्टर 7 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि हादसे की जानकारी जैसे ही मुझे लगी मैं स्वयं वहां स्थानीय नागरिकों के साथ पहुंचकर वहां का मुआयना किया। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि बिजली गिरने से यह दिवार ढही है। निर्माण कर रहे ठेकेदार व एजेंसी को एक रूपये का भी भुगतान अभी तक निगम प्रशासन ने नही किया है, तो भ्रष्टाचार का सवाल ही नही उठता। सांसद श्री बघेल जो आरोप कांग्रेस सरकार व नेताओं पर लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है। उन्होनेंं सांसद को खुली चुनौती देते हुए कहा कि राज्य में 15 सालों तक भाजपा की सरकार थी, पहले वे अपनी भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचारों की जांच करा ले उसके बाद कांग्रेस पर आरोप लगाये।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.