मुंबई से सेक्टर 6 आई युवति के कोरोना होने की पुष्टि के बाद सी मार्केट का एरिया हुआ सील
तेरह दिन पूर्व मुंबई से आई थी लड़की
bhilai / shouryapath / सेक्टर 6 सी मार्केट निवासी अग्रवाल फेमिली की एक युवति सहित आज भिलाई में 6 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हडकंप मच गया है। रविवार को भिलाई तीन में 1, छावनी में दो, सेक्टर 6 में 1, केम्प 1 में 1, कुबेर अपार्टमेंट जुनवानी में 1 कोरोना पॉजेटिव मिलने से प्रशासन के कान खड़े हो गये है, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन, जिले का स्वास्थ्य अमला एवं नगर निगम की टीम मुस्तैद हो गई और सबसे पहले इन सभी एरिया को सील करने का कार्य किया गया। सेक्टर 6 के सी मार्केट में एक युवति के कोरोना पॉजेटिव रिपोर्ट आने से आस पास के एरिया में हडंकंप मच गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम की टीम तत्काल मौके पर पहुंची औरयुवति को दोपहर साढे तीन बजे के करीब कोविड अस्पताल शंकराचार्य हॉस्पिटल जुनवाननी में उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वही अग्रवाल परिवार के सभी 15 लोगों को भी क्वांटराईन किया गया। देर शाम तक कोतवाली थाना के नवपदस्थ टीआई ने मोर्चा संभालते हुए सी मार्केट का गजराज उपाध्याय के घर के पास से बाबू मेकेनिक के पास से सी मार्केट के लोहे के दोनो ब्रिज सहित पश्चिमी एरिया को पूरा सील करने की तैयारी की जा रही थी।
12 दिन बाद आई रिपोर्ट, तो पता चला युवति के कोरोना पॉजेटिव का
बताया जा रहा है कि गत 26 मई को मुंबई से प्राईवेट वाहन से सेक्टर 6 सी मार्केट के अग्रवाल फेमिली की लड़की भिलाई आई थी। उसी दिन उसका टेस्ट भी किया गया था और युवती को होमक्वांटराईन में रखा गया था। आज रविवार को 12 दिन बाद कोरोना पॉजेटिव की रिपोर्ट आई तो पूरे एरिया में हडकंप मच गया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवति होमक्वांटराईन में रहने के बाद भी बीच बीच में घर से बाहर निकल कर घूम रही थी। पुलिस और निगम यह भी जांच कर रही है कि युवति इस दौरान किस किसके संपर्क में आई थी ताकिे उनका भी जांच कर उनको भी क्वांटराईन कर सके।
खूला रहेगा सी माकेट के पूर्व दिशा का बाजार
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 के सी मार्केट में अग्रवाल युवति के कोरोना पॉजेटिव होने की पुष्टि के बाद उसके घर के समीप सी माकेर्ट का पश्चिमी एरिया सील किया गया है। वहीं पंकज मेडिकल सहित सब्जी माकेर्ट के शुरूआती लाईन से लेकर सी मार्केट का पूर्व का भाग में लगने वाले सब्जी, किराना एवं अन्य सामग्री मिलने वाली दुकाने खुली रहेगी क्योंकि मार्केट का पूर्व का एरिया सील नही किया गया है।