
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / सेक्टर दो टर्फ ग्राउण्ड में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले स्व. सरदार दलबीर सिंह उर्फ बीरा सिंह के स्मृति में फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन के दिन आने वाले अतिथियों का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान छोटे बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्व1 बीरा सिंह के बचपन से लेकर पूरे जीवन में उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से किया गया।
फ्लड लाईट फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने की एवं अध्यक्षता भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने की। इस अवसर मंगा सिंह, हरेन्द्र यादव, प्रभुनाथ मिश्रा, वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, अरूण सिंह सिसोदिया। इरफान खान, मलकीत सिंह लल्लू, गुरूमुख सिंह गाबू, भास्कर मुदलियार, बाचू, विक्की सिंह, शुभम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्व.दलबीर सिंह बीरा भैय्या छत्तीसगढ अंचल के सबसे बडे ट्रांस्पोर्टर थे, वे सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में समाज के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान रहता था। वह बहुत मिलनसार व्यक्ति थे। मैं उन्हें दलबीर सिंह के नाम से नही बल्कि बीरा भै्यया के नाम से ही उन्हें जानता पहचानता था। आज के युग में अपने माता पिता को याद रखना व उनके पदचिन्हों पर चलना बहुत ही मुश्किल है,उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह द्वारा अपने पिता के देहावसान के बाद उनकी स्मृति में आयेाजित ये फुटबॉल टुर्नामेंट कराया जा रहा है, इसके लिए मैं उनके पुत्र इन्द्रजीत सिंह और उनके टीम को बधाई देता हूं। और विश्वास करता हूं कि वे हर वर्ष इस प्रकार का आयेाजन कर उनकेयाद करेते रहेंगे। खिलाड़ी आगे आये, इस तरह के खेलों से खिलाडय़ों को प्रोत्साहन मिलता है। आज मनुष्य जीवन के हर क्षण में खिलाड़ी की तरह काम कर रहा है, चाहे वह घर हो, परिवार हो, व्यापार हो, सड़क हो, या फिर खेल का मैदान हो। मनुष्य में सीखने की प्रवृत्ति होनी चाहिए। ख्ेाल में खिलाड़ी को कभी भी हतोत्साहित नही होना चाहिए और ना ही पराजय से दुखी होना चाहिए। हमें सीख लेनी चाहिए और खेल भावना रखकर आगे बढना चाहिए कि जो टीम जीती है आखिरकार उसने उच्च कोटि का प्रदर्शन किस तरह किया है ओैर हम मे क्या कमी है इसका आंकलन करना चाहिए। इस अवसर पर विजेता टीम रायपुर इलेवन की कार्यकम के संयोजक इन्द्रजीत सिंह द्वारा मोमेन्टों और नगद राशि प्रदान किये। इसके अलावा अच्छे गोलकीपरों और बेस्ट प्रस्तुति देने वाले खिलाडिय़ों का भी मोमेंटों के साथ ही मीडिया वालों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के संयोजक इन्द्रजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि सस्पेंश क्लब के कुछ खिलाड़ी उनके पास आये थे और उन्होंने कहा था कि स्व. बीरा अंकल से उनका बड़ा ही आत्मीय लगाव था, वे उनकी स्मृति में स्वयं के खर्च पर एक बड़ा फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन करना चाहते है, जिसे मैने सहर्ष स्वीकार करते हुए मेरे द्वारा भी बढ चढ कर इन खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए इस सफल आयोजनके लिए बधाई देते हुए हमारी कंपनी ने भी खिलाडिय़ों का हौसला अफजाई करते हुए उनका हर संभव मदद किये।
मानव तस्करी मामले में पुलिस तेजी के साथ कर रही है जांच-गृहमंत्री
मीडिया द्वारा पूछे गये कुछ प्रश्रों का उत्तर देते हुए श्री साहू ने कहा कि डोंगरगढ में मानव तस्करी के मामले में पुलिस की जांच बहुत गंभीरता से चल रही है। कई टीमे बाहर भी भेजी गई है। इसके पीछे जो भी लोग हेै, उनको बख्शा नही जायेगा। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसानों के हित मे ंबेहतर कार्य कर रहे हैं। राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ किसानों को लगातार मिल रहा है, भिलाई होटल के सामने स्थित दिव्यांग स्टेडियम में दारूबाज और मनचलों के कब्जे के कारण दिव्यांग खिलाडिय़ों को पहले स्टेडियम की सफाई करनी पड़ती है फिर खेलना पड़ता है के प्रश्र पर मंत्री साहू ने कहा कि देवेन्द्र इस मामले में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर खिलाडिय़ों को इस परेशानी से जल्द निजात दिलायेंगे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर यशवंत कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को उनके प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि युवाओं को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों में समन्वय बनाकर काम करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसलिए जरूरी है कि युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में जोड़कर उनके कौशल विकास को विकसित किया जाए।
बैठक में वार्षिक कार्ययोजना, 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, समन्वित कार्यक्रमों, विभिन्न विभाग के सुझावों पर चर्चा की गई। इस दौरान जिपं सीईओ ने बैठक में कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण, शहरी युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में भाग लेने और इसके साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कौशल विकास में अवसर प्रदान मिलते हैं। इसलिए इससे अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ा जाए। वर्तमान में कोविड-19 से संबंधित चल रहे कार्यक्रमों में युवाओं को जोड़कर उन्हें गांव-गांव में भेजकर लोगों को प्रेरित करते हुए जागरूक किया जा सकता है।
वहीं स्वच्छता जागरूकता के लिए भी नेहरू केन्द्र से जुड़े हुए युवाओं को शामिल करते हुए स्वच्छता की अलख गांव-गांव में जलाई जा सकती है। फिट इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से भी युवाओं को जोड़कर उन्होंने इस दौरान जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जोड़ने कहा। कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र श्री राहुल सैनी द्वारा वार्षिक कार्ययोजना पर बिंदुवार जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से 15 से 29 वर्ष के युवाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोड़ा जाता है। इसमें स्वच्छता, खेलकूद, कला, संस्कृति, शिक्षा आदि गतिविधियों में जोड़कर प्रशिक्षण दिया जाता है। बैठक में जिला पंचायत, जिला खेल अधिकारी, एनसीसी नोडल अधिकारी, कौशल विकास विभाग नोडल अधिकारी, युवा नेता आदि उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / गोठानों में स्वप्रेरित होकर किसान पैरादान कर रहे हैं, जिससे गोठान में ही गायों को भरपूर साल भर पैरा मिलता रहेगा। खेतों में पड़े पैरा को एकत्रित करने के लिए किसानों के खेतों में बेलर मशीन पहुंचाकर पैरा को एकत्रित किया जा रहा है, साथ ही पैरा को गोठान तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने गोठान में किसानों से सतत पैरादान करने और 10 दिसम्बर को आयोजित पैरादान दिवस में सम्मिलित होकर पैरादान करने की अपील की है। उन्होंने गोठान समिति को पैरा को अस्थाई मचान बनाकर सुरक्षित रखने की व्यवस्था करने भी कहा है।
कलेक्टर कुमार ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, समस्त जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, गौठान संचालन समिति सदस्यों से गौठान का सतत निरीक्षण करने और ग्रामीणों, किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित करने कहा है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि खेतों से फसल काटने के बाद पैरा एकत्रित करने के लिए बेलर मशीन की व्यवस्था की जा रही है। इससे आसानी से पैरा एकत्रित होने से किसान गोठान में पहुंचा सकेंगे।
10 को मनाया जाएगा पैरादान दिवस
जिपं सीईओ ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, किसानों, ग्रामीणों, स्व सहायता समूहों की महती भूमिका के चलते ही इस वर्ष कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में 10 दिसम्बर को पैरादान दिवस मनाया जा रहा है। इससे गांव की गायों को गौठान में पर्याप्त पैरा मिल जाएगा, जिससे गायों को सालभर खाने की कोई दिक्कत नहीं होगी। वहीं दूसरी ओर गौठानों में स्व सहायता समूह को भी गोधन न्याय योजना से जोड़कर जैविक खाद तैयार कराई जा रही है। इसके अलावा बागवानी, सब्जी बाड़ी, चारागाह आदि के लिए भी सतत रूप से महिला समूहों को प्रेरित किया जा रहा है।
बालूराम के खेत में बेलर मशीन का किया गया प्रदर्शन
जिले में विभिन्न गोठानों में बेलर मशीन के माध्यम से पैरा एकत्रित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में बम्हनीडीह विकासखण्ड की खपरीडीह में श्री बालूराम जायसवाल के खेत में बेलर मशीन के माध्यम से पैरा एकत्रित किया गया, जिसे गोठान में पहुंचाया गया। बेलर मशीन से पैरा एकत्रित करने के दौरान सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत के प्रतिनिधि शास्वत धर दीवान, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालेश्वर साहू, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री बाबाराम जायसवाल, जनपद पंचायत बम्हनीडीह मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुबेर उरेती मौजूद रहे।
गायों को मिलेगा खाने भरपूर पैरा
जिले में सतत रूप से पैरादान किसानों द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए जनप्रतिनिधि, किसान, ग्रामीण भी गोठान में ही पैरादान कर रहे हैं। बम्हनीडीह विकासखण्ड सरहर, अकलतरा विकासखण्ड बरगवां, पौना, परसाहीनाला सक्ती विकासखण्ड रगजा, मालखरौदा विकासखण्ड बड़े सीपत, पामगढ़ विकासखण्ड लोहर्सी, नवागढ विकासखण्ड पचेड़ा, जगमहंत, किरीत, पीथमपुर, डभरा विकासखण्ड के चंदली, हरदी सहित सभी विकासखण्डों की गोठानों में पैरादान किया जा रहा है।
० शारीरिक या मानसिक आघात की चाइल्ड लाइन को 1098 पर दें सूचना
० बच्चों को दें श्गुड टच व बैड टचश् की जानकारीए बचाएं उन्हें शोषण से
० कोरोना संकटकाल में उनके संपूर्ण स्वास्थ्य की सुरक्षा पर जोर
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण के संकटकाल का व्यापक असर बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा हैण् लॉकडाउन के कारण लगातार घर में रहने व स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के नियमित नहीं खुलने के कारण उनकी दिनचर्या पर असर पड़ा है, उनके जीवनशैली में अचानक हुए इस बदलाव के कारण उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ है। ऐसे में बच्चों में कई नकारात्मक सोच उभरने की आशंका भी बढ़ी है। इस परिस्थिति में उन्हें भावनात्मक मदद मिलनी जरूरी है, अन्यथा वह किसी बड़े शारीरिक व मानसिक आघात का शिकार हो सकते हैं। बच्चों को इस संकट से उबारने के लिए दी ब्लू ब्रिगेड, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूनिसेफ ने मिलकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करने व उन्हें बच्चों के प्रति उनकी नैतिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से एक मार्गदर्शिका जारी की है।
मार्गदर्शिका के अनुसार बच्चों के साथ किसी प्रकार की भी ऐसी घटना जिसमें शारीरिक शोषण, बच्चें की पिटाई, किसी वस्तु से चोट पहुंचाना, घर से निकालना, काटना, जलाना या ज्यादा ही सख्ती से पेश आना, उपयुक्त भोजन एवं सुरक्षा प्रदान नहीं करना, अपमानित करना, अनुचित भाषा का प्रयोग करना, यौन शोषण करना व उपेक्षा करना आदि शामिल हों, इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को 1098 पर कॉल कर देनी है।
आवश्यक टीकाकरण को भी दी गई है तरजीह
कोविड-19 संक्रमण के असर के मद्देनजर बच्चों के आवश्यक टीकाकरण को भी तरजीह दी गयी है। बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, जिला अस्पताल सहित सामुदायिक व प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण जरूर दिलाया जाना चाहिए। बच्चों को दिये जाने वाले टीकाकरण में विशेषतौर पर हेपेटाइटिस बी, काली खांसी, टीबी, हिब इंफेक्शन, दिमागी बुखार, पोलियो, खसरा व रूबेला, डिप्थेरिया व टिटनेस शामिल हैं। ये टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारियों से रक्षा करने के साथ उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने का काम करती हैं।
गर्भस्थ शिशु का भी रखा गया है पूरी तरह ध्यान
मार्गदर्शिका में कोविड-19 संकटकाल में गर्भस्थ शिशु के भी स्वास्थ्य का संपूर्ण ध्यान रखते हुए गर्भवती महिलाओं से प्रसव के लिए सरकारी या निजी स्वास्थ्य केंद्रों का चयन करने के लिए कहा गया है। इस बात पर बल दिया गया है कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के क्या फायदे हैं और इसकी तैयारी किस प्रकार होनी चाहिए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा भगिनी प्रसूति सहायता योजना आदि की भी जानकारी दी गयी है। गर्भवती महिलाओं में कोविड-19 के भय को दूर करने तथा गर्भवती को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा या नर्स से मिलवाना व सरपंच या पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग दिलावाने के लिए लोगों से अपील की गयी है।
गुड टच, बैड टच व्यवहार के प्रति भी जागरूकता
जारी मार्गदर्शिका में बच्चों को शारीरिक स्पर्श के बारे में भी सजग व जागरूक बनाने के लिए कहा गया है। बच्चों को यह बताने की अपील की गयी है कि यदि कोई उन्हें अनुचित ढंग से छुए तो उसे रोकें और मदद के लिए जोर से चिल्लाए। ऐसे व्यवहार जिनमें वे स्वयं को सहज महसूस नहीं करते उन्हें बैड टच के रूप में देखा जाता है। पैर के बीच, नितंब व जांघों के बीच, छाती व चेहरा को छूना या ऐसे कोई भी स्पर्श जिससे बच्चा असहज होता है बैड टच की श्रेणी में आता है। ऐसी बातों को मां-पिता, दादा-दादी व शिक्षक आदि से बताने के लिए कहा गया है।
कोविड के दौरान घर पर ही सीखने की प्रक्रिया पर बल
कोविड के दौरान इस बात पर जोर दिया गया है कि बच्चों के घर पर सीखना जारी रहे। कोविड-19 के कारण बच्चों के सामने शिक्षा को लेकर कई चुनौतियां हैं। ऐसी चुनौतियों के बीच बच्चे घर पर रहते हुए सीखना जारी रखें। स्वयं को सीखने की प्रक्रिया में व्यस्त रख इस महामारी में तनाव से निपटन में मदद मिलेगी। सीखने की प्रक्रिया में उनके भाई-बहन, माता-पिता या चाचा-चाची अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं, उनके साथ पंसदीदा कहानियां पढ़ने या खेलने सहित अन्य रचनात्मक कार्य में मदद कर सकते हैं।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / 1 दिसंबर से धान खरीदी शुभारंभ होने से जिले में जो उत्साह का माहौल है और अन्नदाताओं की इस खुशहाली को बनाये रखने जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने ब्लॉकवार खरीदी केंद्रों की निगरानी समिति बनाने समन्वय स्थापित करने के लिए जिला पदाधिकारियों/वरिष्ठ कांग्रेसजनों को प्रभारी नियुक्त किये है।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने सूची जारी करते हुए कहा कि छ ग सरकार देश की पहली सरकार है जो किसानों को 25 सौ का समर्थन मूल्य देकर उन्हें सम्मान दे रही है अन्नदाताओं को धान खरीदी में कोई परेशानी ना हो इसलिए ब्लॉकवार जिला पदाधिकारियों/वरिष्ठ कांग्रेसजनों को जिम्मेदारी दी गई है साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों को विशेष निर्देशित किया है कि वे नियुक्त प्रभारियों से संपर्क कर ब्लॉक में निवासरत प्रदेश, जिला, संगठन पदाधिकारी, सम्मानित जनप्रतिनिधि/ वरिष्ठ कांग्रेसजन की बैठक कर धान खरीदी केंद्र में समन्वय के साथ निगरानी समिति का गठन कर सुनिश्चित करावें कि किसान साथियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ब्लॉकवार प्रभारियों में राजनांदगांवनीलाम्बर वर्मा, घुमका राजभान लोधी, डोंगरगांव पंकज बांधव, डोंगरगढ़ विपिन यादव, खैरागढ़ मोती साहू, छुईखदान अय्यूब कुरैशी, गंडई मोती जंघेल, कुमर्दा श्रीमती विभा साहू, अंबागढ़ चौकी नरेश शुक्ला, लालबहादुर नगर महेंद्र यादव, मोहला अवध चुरेन्द्र, मानपुर संजय जैन, छुरिया मदन साहू, मुढ़ीपार गोवर्धन देशमुख शामिल है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के सभागृह में समीक्षा बैठक लिया।समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिवाली के बाद ज्यादा कोविंड़ मरीज मिले हैं जिनको शिविर लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग बोहरनभेडी तीन वर्ष से कार्यअपूर्ण है एक ठेकेदार के चक्कर लगा रहे है जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने नाराजगी जताई एवं नोटिस देकर कार्यवाही करने का आदेश दिया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की संख्या 209 एवं कुपोषण बच्चों को गर्म भोजन दिया जा रहा है। पशुधन विभाग हर महा शिविर लगाई जा रहीऔर महिलाओं को मुर्गी पालन का लाभ देने के लिए एवं अन्य महिलाओं को जोड़ा जा रहा हैं।
आतर गांव में 60 म्टिल गेहूं बीज वितरण किया गया है जनपद सदस्य श्रीमती योग माया साहू के द्वारा चना, गेहूं , धान बीज में मलिटी खराबी की शिकायत की गई इस बात पर कृषि अधिकारी द्वारा उचित जवाब नहीं दिया गया।विधुत विभाग द्वारा 400 यूनिट से कम खपत पर बिजली बिल हाफ का लाभ मिलेगा 180 नए बोर कनेक्शन का कार्य होना है। उद्यानिकी विभाग राष्ट्रीय बागवानी मिशन ग्राम सांगली, भड़सेनी, पांगरी में चल रही है जिस में गौठान ग्राम को प्राथमिकता पर लिया गया है वर्मी कंपोस्ट का टाका निर्माण कार्य बंद है। सहकारिता विभाग बारदाना की समस्या हैं यदि धान का उठाव ग्राम आमाटोला में नहीं होगा तो किसानों को धान बेचने में परेशान होगी।जिपं.अध्यक्ष ने किसानों को परेशानी ना हो उक्त संबंध में धान उठाव पर सबंधित अधिकारी को जिम्मेदारी लेनी कहा गया। शिक्षा विभाग ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई जारी है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (जल जीवन मिशन) के अंतर्गत 153 गांवो पर एक इंजीनियर के भरोसे काम चल रहा है इंजीनियर की कमी है। गौठान समिति गठित नहीं हुआ है। मनरेगा विभाग में 62 ग्राम पंचायतों में सात मुक्तिधाम, दो नाली निर्माण, चार चबूतरा निर्माण पूर्ण और पाँच पर कार्य प्रगतिरत है कुल 58 निर्माण कार्य हुआ है। मनरेगा में कुल 17 लाख का मजदूरी पेमेंट में 11 लाख मजदूरी पेमेंट मिल चुका है।
समीक्षा बैठक में जिपं अध्यक्ष गीता घासी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी, धर्मेन्द्र साहू पार्षद, लाल सिंह साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद उपाध्यक्ष नरोत्तम देवहारी, जनपद सदस्य योगमाया साहू, डालसिंग साहू, जनपद सदस्यगण मोनी पप्पू साहू, श्रवण कुमार निर्मलकर फत्ते साय किरेगे, रामाधार हिरवानी, रागिनी सोरी, शेसशवरी धुर्वे, अरुण गोआर्य, उमा पटेल व सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण की उपस्थिति रही।
चंडी शीतला मंडल भाजपा ने नया पारा राजीव नगर व शंकर नगर क्षेत्र के लिए नया पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शहर के चंडी शीतला मंडल भाजपा के अंतर्गत आने वाले बघेरा, नयापारा 1 राजीव नगर 2 व नगर वार्ड में तथा शंकर नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 ,11,12 क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाएं मारपीट नशा बाजी छेड़छाड़ की घटनाएं जिससे अपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद हो चले हैं इन अपराधिक तत्वों पर रोकथाम को लेकर चंडी शीतला मंडल भाजपा के द्वारा मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक को इन क्षेत्रों में पुलिस चौकी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
ज्ञापन सौंपने के दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने कहा कि इन क्षेत्रो में लगातार अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है जिससे आम जनमानस के साथ-साथ खासकर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियोंद्वारा भी पूर्व में भी ज्ञापन दिया जा चुका है इस बार ज्ञापन के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक से निवेदन करता हूं कि मंडल के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर विचार करते हुए जल्द से जल्द चौकी खोलने की स्वीकृति प्रदान करें
भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि इन क्षेत्रों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्व घटना को अंजाम देने के पश्चात फरार हो जाते हैं क्योंकि यह क्षेत्र सिटी कोतवाली एवं संबंधित थाना क्षेत्र से काफी दूर होने के कारण पुलिस के पहुंचने से पहले वह फरार हो जाए रहते हैं और इससे इन क्षेत्रों में निवासरत लोगों के मन में भय का माहौल पनपने लगा है नशाखोरी को पुलिस लेकर प्रशासन के द्वारा भी अभियान चलाया जा रहा है और इसका समर्थन भी हम लोगों के द्वारा किया जाता है लेकिन अगर इन क्षेत्रों में पुलिस चौकी खोली जाती है तो निश्चित तौर पर अपराधिक घटनाओं में अंकुश लगेगा
ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, पूर्व मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, निशी कांत मिश्रा पार्षद मनीष साहू, अजीत वैध, राकेश साहू बंटी चौहान,शुभम साहू ,रितेश सोनी, हेमराज सोनकर , अभिषेक उपस्थित रहे।
रायपुर / शौर्यपथ / विगत दिनों जिले में 21 नवंबरसे 4 दिसंबर 2020 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन दो चरणों में किया गया था । प्रथम चरण में मोबिलाइजेशन सप्ताह 21 से 27 नवंबर तक तथा द्वितीय चरण में 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक सेवा वितरण सप्ताह मनाया गया। यह अभियान` परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली’ के नारे के साथ चलाया गया था ।पुरुष नसबंदी पखवाड़े के अंतर्गत रायपुर जिले में 137 पुरुषों ने परिवार नियोजन के स्थाई साधन पुरुष नसबंदी की सेवा ली है। ज़िले में पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल के मार्गदर्शन में किया गया था ।
जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया, जिले में 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2020 तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया था । कोविड-19 के सक्रमण काल में इसे सफल बनाने के लिए समस्त बीईटीओ (विकासखण्ड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारियों ) से समन्वय स्थापित किया गया । पखवाड़े की शुरूआत जागरूकता रथ के साथ-साथ वॉल-पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता की गई । लक्ष्य दंपतियों के लिए ‘’मोर मितान मोर संगवारी” कार्यक्रम चलाकर पुरुष नसबंदी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर किया गया। साथ ही पूर्व में नसबंदी करा चुके दंपत्तियों के साथ बैठकर खुली चर्चा की गई । लक्ष्य दंपत्तियों को नसबंदी से होने वाले परिवार नियोजन के फायदे और नसबंदी की भ्रांतियों को दूर कर परामर्श दिया गया । गजेंद्र डोंगरे ने बताया, जिले के दो नसबंदी विशेषज्ञ डॉक्टर अरुण कुमार टोंडर और डॉक्टर संजय नवल ने चारों विकासखंड अभनपुर, आरंग, धरसीवा, तिल्दा और रायपुर अर्बन, बिरगांव एवं आयुर्वेदिक अस्पताल, जिला अस्पताल, में अपनी सेवाएं प्रदान की ।साथ ही मितानिन,एएनएम, आरएचओ, ने लक्ष्य दंपतियों के परामर्श और उत्साहवर्धन का कार्य किया । बिरगांव में 3, रायपुर अर्बन में 14, धरसीवा में 22, आरंग में 52, अभनपुर में 38, तिल्दा में 8 लोगों को मिलाकर कुल 137 पुरूषों ने परिवार नियोजन के स्थाई साधन पुरुष नसबंदी को अपनाया है।
परिवार नियोजन के लिए दी जाने वाली सेवाएं कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार प्रदान की गई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान के साथ ही जिला एवं विकासखंड के अधिकारियों का क्षमतावर्धन भी किया गया था । शारीरिक दूरी एवं कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पखवाड़ा 21 नवंबर से 2 सप्ताह तक चला जिसमें मुख्यता वेसेक्टॉमी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया ।
स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हुई थी गतिविधियां
स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुरुष नसबंदी सेवा और इसके फायदे को प्रदर्शित किया गया था। नसबंदी के तीन माह उपरांत जांच में शुक्राणु संख्या शून्य पाए जाने पर ही हितग्राहीको प्रमाण पत्र को प्रदान किया जाएगा ।नसबंदी पखवाड़े के दौरान भारत सरकार द्वारा निर्देशित समस्त मानकों एवं दिशा निर्देशों का पालन समस्त स्तरों पर सुनिश्चित किया गया ।
मोबिलाइजेशन फेस में आयोजित हुई गतिविधियां
इस दौरान प्रचार रथ के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया गया ।साथ हीव्यक्तिगत चर्चा और पुरुष नसबंदी के फायदे हितग्राहियों को बताये गए। ‘मोर मितान मोर संगवारी’ का आयोजन कर पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथकों को दूर करने के लिए परामर्श भी प्रदान किया गया। प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल माध्यम के प्रयोग को भी बल दिया गया। प्रचार प्रसार के दौरान कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी सावधानी रखी गयी कहीं भी अधिक भीड़ एकत्रित ना हो इसका भी ध्यान रखा गया था ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2020-21 में जिले में अधिसूचित फसल चना, गेंहंू सिंचित, गेहूं असिंचित एवं अलसी के फसलों का बीमा किया जा रहा है। फसलों की बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। जिले में फसल बीमा कराने एवं प्रचार-प्रसार के लिए 1 से 15 दिसम्बर 2020 तक कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त दल द्वारा तिथिवार ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू द्वारा 5 दिसम्बर को फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाया गया। फसल बीमा रथ 15 दिसम्बर तक जिले के पूरे गांव में जाकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे तथा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी किसानों को दी जाएगी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि जी.एस. धुर्वे, सहायक संचालक कृषि ए.के. गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एन. के. टेम्भरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एन.एल. पर्ते एवं बीमा कम्पनी के कर्मचारी उपस्थित थे। किसानों से अपील है कि मौसम की अनिश्चितताओं को देखते हुए अपनी फसलों का बीमा नजदीकी बैंक या लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम कराएं।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा शिक्षित युवाओं को स्वयं का रोजगार एवं व्यवसाय स्थापित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के अंतर्गत 8वीं उत्तीर्ण युवा बैंकों के माध्यम से उद्योग के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए, सेवा इकाई के लिए 10 लाख रूपए तथा व्यवसाय के लिए 2 लाख रूपए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसमें शासन द्वारा अधिकतम 25 प्रतिशत अनुदान दिए जाएंगे।
आवेदन के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। किसी अन्य बैंक का चूककर्ता नहीं हो तथा भारत सरकार या राज्य शासन की किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ नहीं लिया हो। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नया संयुक्त जिला कार्यालय भवन राजनांदगांव में सीधे जमा कर सकते है। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग राजनांदगांव में कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते हैं।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
