September 06, 2025
Hindi Hindi
SANTRAM KURRE

SANTRAM KURRE

*बागबाहरा प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल सामग्री प्रदान किया गया*

 

 दैनिक शौर्यपत महासमुंद ब्यूरो संतराम कुर्रे 

 

आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बागबाहरा के पदाधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति बालक और कन्या छात्रावास बागबाहरा में जाकर बच्चों से मुलाकात किए और पे बैक सोसाइटी के माध्यम से समाज द्वारा खेल सामग्री प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष श्री चिंता साय, श्री हेमनाथ रात्रे सर और शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री महेंद्र बंजारे , श्री मती निर्मला आवड़े मैडम हॉस्टल अधिक्षिका श्री मती लक्ष्मी साहू और हॉस्टल कर्मचारी गण उपस्थित रहे। दाऊ विजय बंजारे जी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने और स्वस्थ का भी ध्यान रखने कहा गया, श्री हेमनाथ रात्रे सर बच्चों को कविता बोलकर शिक्षा को अच्छा से ग्रहण करने कहा गया।

? *विनम्र श्रद्धांजलि* ?

 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*बागबाहरा/* 05 सितम्बर 

    *कल दिनांक 04 सितम्बर को क्षेत्रीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पनुरिया परिवार ग्राम कस्तूरबोड़ , बागबाहरा में दशगात्र कार्यक्रम एवं श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी।*

*श्री ठाकुर जी ने परिवार जनों से भेंट मुलाकात कर ईश्वर से दिवंगत मृतआत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष खल्लारी श्री डेमनराज पनुरिया जी,सामाजिक कार्यकर्ता नेपाल ठाकुर जी, खल्लारी मंडल अध्यक्ष लोकेश पनुरिया जी ओमप्रकाश ध्रुव, बहुर देशकर जी,परिवार जनों सहित कुटुंब जन उपस्थित रहे।*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 

*सादर नमन..*?

*विनम्र श्रद्धांजलि....*???

*बागबाहरा/* 05 सितम्बर 

 *भादोमास आस्था और भक्ति का पवित्र महीना जहां बच्चों से लेकर बड़े - बूढ़े लोग भक्ति की सागर में डूबे हुए बुद्धि प्रदाता, प्रथम पूज्य एक दंता,आदि गणेशा, सिद्धिविनायक आदि नामों से जाना जाने वाला श्री गणेश जी का पूरी आस्था और विश्वास के साथ लोग पूजते हैं। अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में भादो मास के पावन अवसर पर गणेश उत्सव समिति के पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं । इसी तारतम्य में ग्राम घुंचापाली, बागबाहरा के गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में रात्रि जागरण हेतु मोर गांव के चंडी दाई छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का मंचन हुआ। कार्यक्रम में सम्मिलित होने उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी को आमंत्रित किया गया था। श्री ठाकुर जी ने व्यस्त कार्यों से निवृत्त होकर देर शाम तक क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम घुंचापाली के गणेशोत्सव समिति के पंडाल पहुंचकर श्री गणेश जी का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की कुशलता सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना की। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी सहित देवकुमार बरिहा जी सरपंच ग्राम पंचायत घुंचापाली, पूर्व सरपंच रमेश चंद्राकर जी,ग्राम प्रमुख हरिराम यादव जी,देवसिंह ध्रुव जी,जगन्नाथ ध्रुव जी,श्रीराम यादव जी,सर्वेश ध्रुव जी,राकेश ध्रुव जी,पुष्कर यादव जी, ओमप्रकाश ध्रुव जी,बृजलाल बरिहा जी,लीलाधर बरिहा जी,विक्की यादव जी,जेठूराम बरिहा जी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।*

रायपुर / दुर्ग-भिलाई।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार सुबह ईडी ने राजधानी रायपुर और औद्योगिक नगरी दुर्ग-भिलाई में एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी। यह कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि उपकरण और उससे जुड़े कारोबारियों पर केंद्रित है। हालांकि, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी है।

 

रायपुर में बड़े कारोबारी निशाने पर

जानकारी के मुताबिक, रायपुर के शंकर नगर स्थित व्यापारी विनय गर्ग के घर पर सुबह करीब 8 बजे ईडी की टीम पहुंची। टीम में 8 से 10 अधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। इसी तरह, लॉ विष्टा सोसाइटी स्थित कृषि उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के बंगले पर भी छापेमारी हुई, जहां अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की गहन जांच कर रहे हैं।

 

भिलाई में अन्नभूमि ग्रीन टेक और सीए के ठिकाने पर दबिश

भिलाई-3 के वसुंधरा नगर में अन्नभूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के आवास पर भी ईडी की कार्रवाई जारी है। यह कंपनी ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, आरसीसी खंभे और सौर जल पंप जैसे कृषि उपकरणों के निर्माण और आपूर्ति से जुड़ी है। यहां भी अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं और बाहर सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा बनाया गया है।

इसके अलावा, वैशाली नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट आदित्य अग्रवाल (दिनोदिया) के बंगले पर भी ईडी ने दबिश दी। बताया जाता है कि अग्रवाल रायपुर से कारोबार संचालित करते हैं और पूर्व में दुर्ग के एक बड़े बिल्डर का वित्तीय प्रबंधन संभाल चुके हैं।

 

मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय गड़बड़ियों की जांच

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और कृषि कारोबार के जरिए संदिग्ध वित्तीय लेन-देन से जुड़ी बताई जा रही है। ईडी की टीमें दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य साक्ष्य जब्त कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी में बड़े पैमाने पर अहम दस्तावेज मिलने की संभावना है, जो आगे की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

 

? ईडी की इस कार्रवाई ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ के कारोबारी जगत में हड़कंप मचा दिया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)