दुर्ग / शौर्यपथ / देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर किए गए ऐतिहासिक निर्णयों व उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने आज दुर्ग भिलाई जिला भाजयुमो ने प्रदेश भाजयुमो के आव्हान पर नई तकनीकों के जरिए डिजिटल प्लेट फॉर्म का सहारा लेते हुए भाजपा कार्यालय से वर्चुअल रैली आयोजित किया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने मोदी सरकार 2.0 के एक वर्ष के कार्यकाल को भारत ही नहीं विश्व के इतिहास पटल पर भी अमिट छाप छोड़ने बताते हुए युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं व सोशल मीडिया से जुड़े हजारों लाखो प्रसंशको से आग्रह किया है कि अब देश को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेशी निर्मित वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का संकल्प लें तथा चीनी उत्पादों का बहिष्कार करे उन्होंने कोरोना संकट के दौर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर आम जनता कि निरंतर बढ़ती भरोसा पर विश्वास व्यक्त किया कि देश उनके नेतृत्व में ही इस महामारी से मुक्त होंगे और जान जहान दोनों फिर से आबाद होंगे इस अवसर पर वर्चुअल रैली में दुर्ग भिलाई भाजपा अध्यक्षद्वय उषा टावरी व पर्व विधायक सांवला राम डाहरे व मंच पर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर भी मौजूद थे इससे पूर्व रैली को जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने भी संबोधित करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि अब सोशल मीडिया के नए तकनीकों के जरिए संकट काल में जनता तक केंद्र सरकार की योजनाओं की सही जानकारी देने व विपक्ष के दुष्प्रचार के खिलाफ संघर्ष करने इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नितेश साहू ने किया व आभार भिलाई जिला महामंत्री क न्याईहा सोनी ने किया।
भाजयुमो द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली के पूर्व जिला भाजपा कार्यालय का सेनेट्राईज कार्य कराया गया तत्पश्चात सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सीमित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यू ट्यूब,फेसबुक, टविंट्रर जैसे तकनीकों के जरिए जिले के गांव से लेकर शहर तक जुड़े हजारों कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी सक्षम नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व कार्यो साहसिक निर्णयो के उपलब्धियों और चुनौतियों से भरे मोदी सरकार 2.0 के स्वर्णिम एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया और इन एक वर्ष में मा नरेंद्र मोदी जी ने जनता से किए वादों को सहजता से पूरा कर दिया है चाहे जम्मू कश्मीर में धारा 370 की समाप्ति हो मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने तीन तलाक की समाप्ति किसान से लेकर छोटे लघु व्यवसायियों तक की चिंता करते हुए प्रधान मंत्री मोदी ने देश के कानूनों में बदलाव कर गरीबों तक मदद पहुंचाई है उन्होंने आगे कहा कि हिन्दुओं के आस्था से जुड़े सैकड़ों वर्षों से लंबित प्रभु श्रीराम चंद्र जी के भव्य मंदिर का मुद्दा भी देश के शीर्ष अदालत के जरिए खत्म होना व आज मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना बहुत बड़ी उपलब्धि है देश के किसानों को किसान सम्मान योजना के तहत सीधे राशि भेजना है एक साहसिक कार्य था किंतु आज कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने प्रधान मंत्री जी ने त्वरित निर्णय लेकर सभी को सुरक्षित रखने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है जिससे लाखो जान सुरक्षित है परंतु इस संकट काल में अब युवाओं के कंधो पर भी एक बड़ा भार आ गया है और वह यह कि वे अपने व परिवार को सुरक्षित रखते हुए गरीब जरूरतमंद तक यथासंभव मदद पहुंचाए ताकि उनमें निराशा व हताशा न आए और इसके लिए युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आस पास ही एक दायरा में रह कर लोगो को सहयोग करे व इस बीमारी से बचने के उपाय बताकर उन्हें सोशल डिस्टेंस की आवश्यकता व आज इनकी महत्ता समझाए भाजपा राष्ट्रिय महासचिव सुश्री सरोज पांडेय ने राज्य की कॉंग्रेस सरकार को कोरोना से निपटने में फिसड्डी साबित होने का आरोप लगाते हुए प्रवासी मजदूरों के लिए बड़े बड़े ढोल पीटने की बाद भी आज,,क़वारन्टीन सेंटरो को उनके बदहाली पर छोड़ देने पर जोरदार खिचाई किया व ऐसे मजदूरों के लिए भी सहायता उपलब्ध कराने का आव्हान किया।
वर्चुअल रैली कार्यक्रम में प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष डॉ देव नारायण तांडी,आईं टी सेल प्रदेश संयोजक जय प्रकाश यादव,नितेश मिस्र कार्य समिति सदस्य डॉ सुनील साहू,संजय साहू,भिलाई जिला महामंत्री भोला साहू,जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,नितेश बाफना,जिला आईं टी सेल संयोजक राकेश साहू,सोशल मीडिया संयोजक गौरव शर्मा,उत्तम साहू,मंडल अध्यक्ष तेखन सिन्हा,निलेश अग्रवाल,पार्षद मनीष साहू,अजित वैद्य,बंटी चौहान,चंद्रकांत साहू,रामनारायन देवांगन,सुंदरम शर्मा,विश्वजीत देशमुख सहित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।