CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग। शौर्यपथ। महापौर का चुनाव इस बार प्रत्यक्ष प्रणाली से होने के कारण दावेदारों की संख्या काफी बढ़ चुकी है दुर्ग नगर निगम में पिछड़ा वर्ग महिला महापौर आरक्षित होने से और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के कारण भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशियों की एक लंबी फौज अपने-अपने स्तर पर दावेदारी प्रस्तुत कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी में ऐसा माना जाता है कि जिसका नाम ज्यादा उछलता है उसकी टिकट कटनी तय है परंतु वही अगर सोशल मीडिया की माने तो दुर्ग से महापौर प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर भारती साहू के नाम पर मुहर लग रही है सोशल मीडिया में हर तरफ डॉक्टर भारती साहू महापौर की प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है दूसरी तरफ डॉक्टर भारती साहू के नाम सामने आने के बाद जब कई भाजपा नेताओं से चर्चा की तो ऐसे भाजपा नेताओं की संख्या बहुत ज्यादा है जो डॉक्टर भारती साहू को कभी भी पार्टी के कार्यक्रमों में ना देखे हैं ना उनकी कोई सक्रियता पार्टी मे नजर आई है वह भी आश्चर्यचकित है कि अचानक डॉक्टर भारती साहू सोशल मीडिया में कैसे प्रबल दावेदार के रूप में नजर आ रही है.
वही कई भाजपा नेता चटकारे लेते हुए कहते हैं कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का जमाना है जिस तरह से डॉक्टर भारती साहू का नाम सोशल मीडिया में उछल रहा है ऐसा लगता है कि सोशल मीडिया वालों ने ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और उन्हीं का फैसला संगठन को मानना होगा अब देखना यह है कि सोशल मीडिया के सहारे प्रसिद्धि पाने की जो आया कवायद चल रही है वह क्या संगठन में अपना काम करेगी और भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर भारती साहू को दुर्ग नगर निगम से अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है या फिर सोशल मीडिया में ही यह खबर चलती रहेगी?
बिलासपुर / एजेंसी / नगर निगम चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 में आज पार्षद पद के उम्मीदवार के लिए आज 6 वार्डो में बैठक हुई । जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला एवं पर्यवेक्षक पूर्व महापौर राजेश पांडे पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने बंद कमरे में टिकट के दावेदारों से बातचीत की । और दावेदारों से ही आपस में एक नाम तय करके संगठन को भेजने के साथ सर्वसम्मति से ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर चर्चा की है । आज सभी 6 वार्डों में पर्यवेक्षकों को उम्मीदवारों ने भरोसा दिलाया है कि जिसे भी टिकट मिलेगी उसे सब मिलकर निष्ठा और एक जुटता से कांग्रेस उम्मीदवार को जीतेंएगे।
आज की बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने टिकट के दावेदारों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने वार्डों में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएं और जिसे भी टिकट मिलेगी उसे जीताने के लिए सभी पूरी ताकत लगाएंगे । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अंतर्गत पर्यवेक्षक गण वार्ड क्रमांक 30, 33 ,34 ,35, 36 और 40 वार्ड में पहुंचकर संभावित उम्मीदवारों से चर्चा की और सभी वार्ड के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से भी योग्य प्रत्याशियों को लेकर विचार विमर्श किया है। बैठक में प्रमुख रूप से व् वरिष्ठ नागरिक तथा वरिष्ठ कांग्रेस जन तथा पार्षद पद के लिए टिकट दावेदार मौजूद थे।
नई दिल्ल्ली /एजेंसी / भारतीय लघु फिल्म अनुजा ने ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म- लाइव एक्शन श्रेणी में नामांकन हासिल कर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। अनुजा फिल्म का निर्देशन एडम जे. ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई ने किया है।
अनुजा फिल्म नौ साल की एक लड़की की कहानी है, जो अपनी बहन पलक के साथ जीवन के परिवर्तनकारी अवसरों का सामना करती हैं। यह दुनियाभर में लड़कियों के संघर्ष को दर्शाने वाली फिल्म है।
सम्पूर्ण प्रक्रिया का विधिवत पालन करते हुए कार्य करने किया प्रोत्साहित
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण संपन्न
मुंगेली/शौर्यपथ /राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन मतदान केंद्रों पर की गई व्यवस्था के साथ-साथ वहां पर नियुक्त कर्मचारियों के निष्पक्षता, सजगता और कार्यकुशलता पर ही निर्भर करता है। मतदान केंद्र के प्रमुख अधिकारी के रूप में पीठासीन अधिकारी को निर्वाचन की विधि, प्रावधान एवं मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का पूरा ज्ञान होना जरूरी है। उन्होंने विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मार्गदर्शिका का गहन अध्ययन करने और पीठासीन अधिकारियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान कोई भी शंका उत्पन्न होती है, तो उसका समाधान प्रशिक्षण सत्र में ही कर लें। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को बारीकी समझें।
प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को पीठासीन अधिकारी के समस्त कर्तव्य एवं अधिकार, मतदान सामग्री की प्राप्ति, मतदान केंद्र में व्यवस्था, मतपेटी, मतदान का समय, मतगणना, मतदान दल का प्रशिक्षण, मतदान दल की नियुक्ति, मतदान केंद्र में प्रवेश, अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं का प्रवेश, मतदान केंद्र के पास प्रचार पर रोक, अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव कैंप लगाया जाने पर प्रतिबंध, भारतीय दंड संहिता, आदर्श आचरण संहिता, मतदान स्थगित करने पर तत्काल की जाने वाले कार्यवाही, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतों की पुनर्गणना, मतगणना के बाद की कार्यवाहियां, मतदान उपरांत सामाग्री वापसी इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सारिका मित्तल सहित संबंधित अधिकारी और जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राघवेन्द्र सोनी, श्री चन्द्रशेखर उपाध्याय, श्री संजय सोनी, श्री मोहन उपाध्याय और श्री के. अहमद मौजूद रहे।
धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका पर तत्काल सूचित करें - पुलिस अधीक्षक
कलेक्टर-एसपी ने किया जरहागांव धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण
मुंगेली/शौर्यपथ /कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने जरहागांव धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां समिति प्रभारी से लक्ष्य के विरूद्ध अब तक की कुल धान खरीदी की मात्रा, मिलर्स द्वारा उठाव की स्थिति, विक्रय कर चुके पंजीकृत किसानों की संख्या आदि के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी शासन का महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धान खरीदी का कार्य अंतिम पड़ाव पर है। शेष बचे पंजीकृत किसानों से धान खरीदी का कार्य समय पर पूर्ण कर लिया जाए। कोई भी पंजीकृत किसान धान विक्रय करने से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में धान के उठाव एवं रखरखाव की व्यवस्था देखी और अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं। उन्होंने संबंधित एसडीएम और राजस्व अधिकारियों को अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने, कोटवारों से सतत संपर्क बनाए रखने, खरीदी केंद्रों में जाकर भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध रूप से धान खपाने वालों की सूचना मिलने पर राजस्व और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। कहीं भी धान खरीदी के दौरान कोई गड़बड़ी की आशंका होती है, तो तत्काल सूचित करें। धान खरीदी के अंतिम समय में कोचियों-बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान खपाने की संभावना बढ़ जाती है। इस पर कड़ी निगरानी रखें और गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए धान खरीदी कार्य को संपादित करें।
स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में पहुँचकर आयोजन के तैयारियों का किया अवलोकन
बालोद/शौर्यपथ /कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय बालोद के स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को भव्य एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने हेतु सभी तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल आज कार्यक्रम स्थल स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में पहुँचकर वहाँ चल रहे आयोजन के तैयारियों का अवलोकन किया। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से आयोजन के तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां भी ली। उन्होंने अधिकारियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु निर्धारित समयावधि में सभी तैयारियां पूरा करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों का निर्माण, पुरस्कार वितरण, परेड व्यवस्था, साउंड सर्विस सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने अधिकारियों की बैठक लेकर विभागवार की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम श्री सुरेश साहू, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री देवांश राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया निर्देश
बालोद/शौर्यपथ /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 20 जनवरी से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2025 हेतु आचार संहिता प्रभावशील होने के उपरांत जिले के जनप्रतिनिधियों को आबंटित किए गए सभी वाहनों को तत्काल वापस लेने के निर्देश जिले के सभी विभाग एवं कार्यालय प्रमुखों को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा 20 जनवरी को की गई है। उक्त तिथि से राज्य में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा तिथि से परिणाम घोषित होने की तिथि तक राज्य शासन के उपक्रम, स्वायत्तशासी संस्थाओं, नगर पालिकाओं के ऐसे निकाय जिनमें सरकारी धन का कितना भी छोटा अंश निवेश किया गया हो इन वाहनों के उपयोग के किसी भी प्रकार की अनुमति विधानसमा सदस्यों, संसद सदस्यों, रजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों अधवा अभ्यर्थियों या निर्वाचन से संबंधित किसी भी व्यक्ति को नहीं दिये जाने का आदेश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए उक्त आदेश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश है।
जगदलपुर/शौर्यपथ/ बस्तर जिले के शासकीय दफ्तरों में कर्मचारियों की मनमानी जारी है। केवल 40 प्रतिशत कर्मचारी ही समय पर दफ्तर पहुंचते हैं। जबकि, 60 प्रतिशत कर्मचारी अपने मन मुताबिक दफ्तर जाते हैं। इससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनके जो काम जल्द से जल्द हो सकते हैं वे सारे काम कर्मचारियों के लेट-लतीफ व्यवहार के कारण अटक जाते हैं।
ताज़ा मामला जगदलपुर स्थित पशुधन रोग अन्वेषण प्रयोगशाला का है जहा कर्मचारी समय पे नहीं पहुंच पाते है वही दोपहर के भोजन के लिए निकले कर्मचारी 4 बजे से पहले वापस कार्यालय नहीं पहुंचते। कार्यालय में आये एक व्यक्ति ने नाम नहीं छापने कि सर्त पे बताया कि यहाँ के कर्मचारी अपनी मनमानी से कार्य करते है आने जाने का कोई समय सीमा नहीं होता है। जबकि
प्रयोगशाला, जिसे पशुओं की स्वास्थ्य जांच और संबंधित सेवाओं के लिए स्थापित किया गया है,कार्यालय में इस प्रकार की लापरवाही से पशुपालकों को परेशान का सामना करना पड़ रहा है पशुपालक दूर-दराज से यहां आते हैं, लेकिन स्टाफ की अनुपस्थिति के कारण कभी कभी बिना किसी समाधान के लौटना पड़ रहा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम चुनाव और विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में काफी अंतर होता है निगम चुनाव के प्रत्याशी ऐसे होने चाहिए जिनकी वार्ड में दखलअंदाजी हो और गली मोहल्ले की समस्याओं से रूबरू होकर वार्ड की जनता की समस्याओं का निराकरण करें . वार्ड के प्रत्याशी चयन में जमीनी स्तर पर प्रत्याशियों की सक्रियता देखना निशांत आवश्यक होता है परंतु एक बार फिर दुर्ग नगर निगम चुनाव में प्रदेश के बड़े नेताओं की दखलंदाजी साफ नजर आ रही है जो कि कही ना कही कांग्रेस को ही नुक्सान पहुंचाएगी .
बात करें तो वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में निगम के पूर्व सभापति राजेश यादव का नाम लगभग तय माना जा रहा है जबकि पूर्व में इस बार से प्रबल दावेदार के रूप में मनीष यादव के नाम की चर्चा शहर संगठन में हो रही थी परंतु शहर संगठन और अरुण वोरा की अहमियत प्रदेश स्तर के नेताओं के लिए लगभग 0 से प्रतीत हो रही है . पूर्व में राजेश यादव एक समय में संगठन के मजबूत नीव थे परंतु 15 सालों के राजनीतिक वनवास के बाद पिछले 5 साल में दुर्ग संगठन के लिए उनका कोई अहम योगदान नजर नहीं आया .वहीं पूर्व सभापति के कक्ष से गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा के विरोध के जो स्वर जन्मे जिसे प्रदेश स्तर के नेता भी नहीं रो सके नतीजा यह रहा की शहर के लाडले विधायक कहे जाने वाले अरुण वोरा को शहर की जनता ने ठुकरा दिया .परिणाम के बाद शहर की जनता के लाडले विधायक के रूप में अरुण वोरा का नाम मिट गया .
आपसी गुट बाजी और पार्टी विरोधी कार्यो में संलिप्त के कई मामले सामने आए वहीं दुर्ग संगठन की निष्क्रियता का परिणाम रहा की पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले कांग्रेसियों पर कार्यवाही तो दूर नोटिस भी जारी नहीं कर सकी .अब एक बार फिर दुर्ग कांग्रेस संगठन प्रदेश के नेताओं के सामने असहाय हो गई प्रदेश स्तर के नेताओं से राजेश यादव को लगभग हरी झंडी मिल चुकी है ऐसे में कांग्रेस की तरफ से दावेदारी करने वाले मनीष यादव अब निर्दलीय चुनावी जंग में उतरेंगे .चर्चा यह भी है कि मनीष यादव चुनाव के पहले राजेश यादव के साथ आपसी सहमति बना लेंगे परंतु इस बारे में जब शौर्यपथ समाचार पत्र ने मनीष यादव से चर्चा की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह अगर पार्टी से टिकट नहीं मिलेगी तो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे उन्होंने नामांकन फार्म भी निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लिया है मनीष यादव का कहना है कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस को इस बार से उन्होंने ही जीत दिलाई है एवं पूर्व में वह निर्दलीय पार्षद के रूप में भी इस वार्ड की सेवा कर चुके हैं पिछले चुनाव में आपसी सहमति जरूर थी परंतु वह सिर्फ एक कार्यकाल के लिए थी इस चुनाव में वह हर हाल में चुनावी मैदान में उतरेंगे ऐसे में देखना होगा कि प्रदेश के वह बड़े नेता जिन्होंने दुर्ग कांग्रेस में हस्तक्षेप किया क्या मनीष यादव को कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध करते हुए निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने से रोक पाएंगे या फिर पूर्व की आपसी सहमति का हवाला देते हुए मनीष यादव निर्दलीय चुनावी जग में उतरेंगे .बरहाल नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख में अब 5 दिन शेष हैं ऐसे में आने वाले 5 दिन काफी गहमागहमी भरे रहेंगे .
दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर निगम चुनाव में बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि कांग्रेस जिस शहरी सरकार के गुणगान करते हुए आने वाले निगम चुनाव में एक बार फिर काबिज होने की बात कर रही है इस नगर निगम चुनाव में पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के लिए पूरे शहर में कहीं भी सुरक्षित सीट नजर नहीं आ रही है पद्मनाभपुर क्षेत्र में निवासरत एवं क्षेत्र के वार्ड नंबर 45 सामान्य होने के बावजूद भी इस वार्ड से धीरज बाकलीवाल चुनावी जंग से बाहर हो रहे हैं वहीं इस वार्ड से पूर्व विधायक अरुण वोरा के समर्थक राजेश शर्मा ने दावेदारी फॉर्म भर दी है परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश शर्मा की यह टिकट काटकर पूर्व महापौर के करीबी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एवं ठेकेदारी के व्यवसाय से जुड़े आयुष शर्मा को चुनावी जंग में उतारने का प्रयास किया जा रहा है बता दे कि आयुष शर्मा २०१८ के विधानसभा चुनाव के बाद अचानक राजनीती से जुड़े और तात्कालिक विधायक वोरा के करीबी होने का फायदा उन्हें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में मिला . राजनीति में किसी तरह की कोई खास उपलब्धि आयुष शर्मा के खाते में नहीं है शहर में निष्क्रिय संगठन के बावजूद भी कांग्रेस बड़े जोर-शोर से जीत की उम्मीद कर रही है .ऐसे में बाकलीवाल के समर्थक आयुष शर्मा की दावेदारी से राजेश शर्मा के टिकट काटने की संभावना बढ़ गई है .
आयुष शर्मा 2019 विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व विधायक अरुण हो रहा एवं पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल के चहेतों की गिनती में आने लगे वही राजेश शर्मा का विरोध वोरा बंगले के साथ-साथ बाकलीवाल खेमे में भी होने लगा इस तरह की राजनीतिक चर्चाओं के बीच जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि वोरा के समर्थक रहे राजेश शर्मा को अगर कांग्रेस से टिकट नहीं मिलता तो निर्दलीय चुनावी जंग में उतरने को तैयार हैं ऐसी स्थिति में कांग्रेस को ही नुकसान होगा और कांग्रेस के खाते से यह सीट भी चली जाएगी पूर्व में भी लीलाधर पाल के साथ हुए भीतरी घात के कारण पद्मनाभपुर क्षेत्र के एक वार्ड कांग्रेस के हाथ से जा चुका है अब दूसरे वार्ड के जाने की स्थिति निर्मित हो रही है .
सत्ता जाने के बाद भी कांग्रेस की गुटबाजी और अंतर कलह के कारण कांग्रेस का लगातार दुर्ग शहर में पतन होता नजर आ रहे हैं पूर्व विधायक कहीं से भी कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं वही प्रदेश संगठन भी दुर्ग कांग्रेस को पूरी तरह भुलाए बैठी है ऐसी स्थिति रहीं तो कोई बड़ी बात नहीं की आने वाले समय में कांग्रेस दुर्ग में सिर्फ नाम की ही बाकी रह जाएगी.
जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।
इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।
इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।