durg / shouryapath / प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए जाने वाले मन की बात कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने भाजपा के वृहद कार्यक्रम तहत आज भाजपा गंजपारा सदर मंडल मे वार्ड 37 उत्कल नगर डिपरा पारा मे बने प्रधानमंत्री आवास के महिला लाभार्थी पदमा यादव के घर बैठकर भाजपा नेताओ व वार्ड की महिलाओ ने पीएम मोदी कि मन कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखते हुए उनके द्वारा जल सरंक्षण के लिए दिए संदेश व अन्य प्रेरक बातो को सुनकर जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री व कार्यक्रम प्रभारी दिनेश देवांगन मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा,महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी महिलाएं उपस्थित थीं इसी प्रकार वार्ड 60 प्रोफेसर कालोनी में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने भी वरिष्ठ नागरिकों के बीच पीएम मोदी जी की मन बात सुनी चंडी शीतला मंडल ने अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर कसारीडीह बोरसी मंडल में महामंत्री पोषण साहू पटरी पार मंडल के तितुरडीह मे महिला मोर्चा महामंत्री स्वरूप लता पांडे सहित शहर व गांव की विभिन्न वार्डों व बूथों में पीएम मोदी कि को सुना गया।
इस संबंध में मन की बात कार्यक्रम जिला प्रभारी दिनेश देवांगन ने कहा कि माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनने अब भाजपा कार्यकर्ता के साथ साथ आमजन भी प्रतीक्षारत रहते हैं और गांव के चौपाल से लेकर घरों तक आम लोगों के बीच प्रधानमंत्री जी को सुनकर उनके द्वारा बताए जाने वाले प्रेरक व ज्ञानवर्धक बातों से अवगत होते हैं इसी क्रम में आज मन की बात की 88वा संस्करण में पीएम मोदी जी ने पानी बचाने हेतु दिए संदेश व फिटनेस की दृष्टि से 126 वर्ष के बाबा शिवानंद जी के स्वस्थ रहने की राज तथा छोटे व्यवसाई को सुगम ऑनलाइन व्यापार के लिए जी ई एम पोर्टल से जुड़कर व्यापार करने का मंत्र दिया साथ ही अप्रैल माह दो महान विभूतियों के जन्म जयंती का प्रेरणादाई जीवनी व नवरात्र पर्व का उद्देश्य भी बताया जिसकी सार्थकता जन जन तक बताने का संकल्प लिया गया प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम आज शहर में विभिन्न वार्डों में किया गया।जिसमे संतरा बाड़ी वार्ड 26 मे उमेश गोस्वामी, पचरीपारा वार्ड 29 मंडल उपाध्यक्ष श्यामा साव,वार्ड 39 पार्षद पुष्पा गुलाब वर्मा निवास सहित अनेक स्थानों पर प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुना गया इस अवसर पर आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रूप रजनी यादव, शकीला बानो, पदमा यादव, हेमलता निर्मलकर, रीना यादव ,ललिता वर्मा, नीतू कुरे ,कुलेश्वर निर्मलकर, माया नागदवाने, लता सोनी, अन्नू साहू ,माहेश्वरी साहू ,प्रीति मार्कण्डेय, हेमलता यादव, पूनम यादव ,संगीत साहू उपस्थित थे।