CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
डोगरगाँव के अति प्राचीन मंदिर श्री जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर प्राप्त प्रतिवर्ष की भांति इस वर्श भी एक दिन का राम सप्ताह के आयोजन के साथ जन्माष्टमी पूर्व का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के विभिन्न मंडली ने अपना संकीर्तन में योगदान दिया ।राम सप्ताह के समापन के साथ ही दही लूट के लिए शोभायात्रा के शक़्ल में श्री कृष्ण भगवान की शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण पर निकली गई था स्थान स्थान पर दही लूट का कार्यक्रम के आयोजन का नगर वासियों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया ।
hhhh
डोगरगाँव के अति प्राचीन मंदिर श्री जुगल किशोर मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर प्राप्त प्रतिवर्ष की भांति इस वर्श भी एक दिन का राम सप्ताह के आयोजन के साथ जन्माष्टमी पूर्व का शुभारंभ किया गया जिसमें नगर के विभिन्न मंडली ने अपना संकीर्तन में योगदान दिया ।राम सप्ताह के समापन के साथ ही दही लूट के लिए शोभायात्रा के शक़्ल में श्री कृष्ण भगवान की शोभायात्रा पूरे नगर भ्रमण पर निकली गई था स्थान स्थान पर दही लूट का कार्यक्रम के आयोजन का नगर वासियों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया ।
डोगरगाँव / शौर्यपथ / डोगरगाँव में SC ST संगठन के आह्वान पर भारत बंद के तहत बंद रखा गया था । इसी दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद के द्वारा जैन समाज के ऊपर आपत्ति जनक टिप्पणी (जैन समाज द्वारा बंद में सहयोग नहीं किए जाने पर महावीर जयंती में मुर्गा बकरी काट कर घरों और मंदिरों मे फेंक दिया जाएगा जिसको जो करना हो कर लेना )।उक्त कथन से जैन समाज आक्रोशित हो सड़क पर उतर कर जोरदार हंगामा करते हुए प्रशासन से गिरप्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम कर सड़क पर जैन समाज के महिला पुरुष बैड गए और तत्काल कार्यवाही की मांग पर आड़ गए ।जैन समाज को आक्रोशित होते देख तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अंततः प्रशासन को हीरा निषाद के ऊपर FIR की कार्यवाही की ।
पर FIR
डोगरगाँव - विगत दो वर्षो से चल रहा डोंगरगाँव सड़क चौड़ीकरण की पोल पहली बारिश ने खोल कर रख दी । बारिश की पहली फुहार के साथ ही निर्माणाधीन सड़क से तारकोल गायब हो गया सिफ गिट्टी ही रोड पर दिखाई दे रही है । सड़क चौड़ीकरण प्रारम्भ होने के साथ ही विवादों से घिरा रहा । इस निर्माण me सड़क की चौड़ाई का विवाद ,फिर चौड़ाई की ज़द में अपनों की जमीन आने पर निर्धारित चौड़ाई को अपने मन मुताबिक किया जाना उस पर भी निर्माण में गुणवत्ता का नहीं होना तथा शहर के अंदर सड़क की चौड़ाई यथावत रखा जाना अर्थात जनता की गाढ़ी कमाई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से बंदर बांट की भेट चढ़ रही है और प्रशासन मौन बैठा आंख बंद कर बैठा है ।
डोगरगाँव पेट्रोल पंप के सड़क पूरी तरह से बह गया है और सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहनों के परिचालन में तथा लोगों के आने -जानें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि आने जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है ।
डोगरगाँव - विगत दो वर्षो से चल रहा डोंगरगाँव सड़क चौड़ीकरण की पोल पहली बारिश ने खोल कर रख दी । बारिश की पहली फुहार के साथ ही निर्माणाधीन सड़क से तारकोल गायब हो गया सिफ गिट्टी ही रोड पर दिखाई दे रही है । सड़क चौड़ीकरण प्रारम्भ होने के साथ ही विवादों से घिरा रहा । इस निर्माण me सड़क की चौड़ाई का विवाद ,फिर चौड़ाई की ज़द में अपनों की जमीन आने पर निर्धारित चौड़ाई को अपने मन मुताबिक किया जाना उस पर भी निर्माण में गुणवत्ता का नहीं होना तथा शहर के अंदर सड़क की चौड़ाई यथावत रखा जाना अर्थात जनता की गाढ़ी कमाई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से बंदर बांट की भेट चढ़ रही है और प्रशासन मौन बैठा आंख बंद कर बैठा है ।
डोगरगाँव पेट्रोल पंप के सड़क पूरी तरह से बह गया है और सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहनों के परिचालन में तथा लोगों के आने -जानें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि आने जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है ।
डोगरगाँव - विगत दो वर्षो से चल रहा डोंगरगाँव सड़क चौड़ीकरण की पोल पहली बारिश ने खोल कर रख दी । बारिश की पहली फुहार के साथ ही निर्माणाधीन सड़क से तारकोल गायब हो गया सिफ गिट्टी ही रोड पर दिखाई दे रही है । सड़क चौड़ीकरण प्रारम्भ होने के साथ ही विवादों से घिरा रहा । इस निर्माण me सड़क की चौड़ाई का विवाद ,फिर चौड़ाई की ज़द में अपनों की जमीन आने पर निर्धारित चौड़ाई को अपने मन मुताबिक किया जाना उस पर भी निर्माण में गुणवत्ता का नहीं होना तथा शहर के अंदर सड़क की चौड़ाई यथावत रखा जाना अर्थात जनता की गाढ़ी कमाई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से बंदर बांट की भेट चढ़ रही है और प्रशासन मौन बैठा आंख बंद कर बैठा है ।
डोगरगाँव पेट्रोल पंप के सड़क पूरी तरह से बह गया है और सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहनों के परिचालन में तथा लोगों के आने -जानें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि आने जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है ।
डोगरगाँव - विगत दो वर्षो से चल रहा डोंगरगाँव सड़क चौड़ीकरण की पोल पहली बारिश ने खोल कर रख दी । बारिश की पहली फुहार के साथ ही निर्माणाधीन सड़क से तारकोल गायब हो गया सिफ गिट्टी ही रोड पर दिखाई दे रही है । सड़क चौड़ीकरण प्रारम्भ होने के साथ ही विवादों से घिरा रहा । इस निर्माण me सड़क की चौड़ाई का विवाद ,फिर चौड़ाई की ज़द में अपनों की जमीन आने पर निर्धारित चौड़ाई को अपने मन मुताबिक किया जाना उस पर भी निर्माण में गुणवत्ता का नहीं होना तथा शहर के अंदर सड़क की चौड़ाई यथावत रखा जाना अर्थात जनता की गाढ़ी कमाई अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के मिलीभगत से बंदर बांट की भेट चढ़ रही है और प्रशासन मौन बैठा आंख बंद कर बैठा है ।
डोगरगाँव पेट्रोल पंप के सड़क पूरी तरह से बह गया है और सड़कों पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं,जिससे वाहनों के परिचालन में तथा लोगों के आने -जानें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि आने जाने के लिए एक ही मुख्य मार्ग है ।
डोगरगाँव -डोगरगाँव नगर पंचायत में मुख्य मार्ग पर हल्की बारिश होते ही फव्वारा चौक पर घुटनों तक जल जमाव हो जाता है जिसके कारण आवागमन कई घंटों तक बाधित हो जाता है आसपास के निवासियों को तब तक अपने घरों में बंद रहना पड़ता है ,जब तक सड़क से पानी का जमाव समाप्त नहीं हो जाता । यह त्रासदी का दौर विगत तीन चार वर्षो से वहां पर के निवासियों को बर्दास्त करना पड रहा है ।
इसी तरह इस मार्ग पर कालेज हाई स्कूल,मिडिल स्कूल और अटल आवास तथा साकर दोहरा जैसा तीर्थ स्थल भी है जंहा पर सतत लोगों की आवाजाही बनी रहती हैं परंतु बारिश के मौसम में पानी भार जाने के कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।इस सब का कारण नगर पंचायत द्वारा इस मार्ग पर किया गया नाली निर्माण है ,जिसका बहाव मुख्य मार्ग की तरफ होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर घुटनों तक भार जाता है। इस सबके बावजूद न तो नगर पंचायत और न प्रशासन के द्वारा इस और ध्यान दिया जा रहा है आम आदमी भ्रष्टाचार का मार सहते चुप है जबकि यही पर एक पार्षद का घर भी है जब नगर पंचायत में पार्षद की नहीं सुनी जा रही है तो आम आदमी किस खेत का मूली है ।
डोगरगाँव -डोगरगाँव नगर पंचायत में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण में घोर लापरवाही उजागर हुआ है !डोगरगाँव के एक मामले में सुनवाई के दरम्यान न्यायालय अपरकलेक्टरराजनांदगांव के द्वारा राजीव गांधीआश्रय योजनामामलअनुविभागीय अधिकारी डोगरगाँव को नगर पंचायत मे वितरण किए गए समस्त पट्टों का पुनः जांच कर अवैध पट्टों को निरस्त किए जाने का निर्देश दिया है।
उक्त मामले मे यदि निष्पक्ष जांच होती है तो नगर पंचायत,राजस्व विभाग और तत्कालीन राजस्व प्रमुख जिनके द्वारा पट्टा जारी किया है सभी की मिलीभगत उजागर होगी तथा कई एसे बड़े संभ्रांत लोगों के नाम भी उजागर होने की संभावना है जिनका अपना पुर्व से जमीन,मकान है ;फिर भी उनके नामसे पट्टा जारी कर दिया गया है। पट्टा मामले में तत्कालीन जनप्रतिनिधियों के हाथ होने से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।
डोंगरगाँव- डोंगरगाँव क्षेत्र में खनिज माफियाओं का जोर शोर से अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है बारिश का मौसम को देखते हुए चारो दिशाओं में अवैध रूप से संग्रह कर जनता को ऊंचे दामों में बेचे जाने की तैयारी की जा रही है .यह सब नेता अधिकारी सभी की जानकारी में है लेकिन सभी जनता को लुटते हुए देखने की मंशा लिए मौन हो आँख बंद कर बैठ हुए है बेचारी जनता अपने ही जरूरत के सामानों के लिए माफियाओं के जल में कर लूटने मजबूर हैं क्योंकि शिकायत पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है
रेत मिट्टी मुरम का अवैध परिवहन मुख्य मार्ग से जहां पर सारे जिम्मेदारों के जिम्मेदारों के दफ्तर मौजूद है से हो कर गुज़रता है पर मजाल है कोई कार्यवाही किसी भी वाहन पर होता दिखे जबकि प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाने वाले हितग्राहियों को रेत में छुट कर दिया है जिसका अनुचित लाभ खनिज माफियाओं के द्वारा उठाया जा रहा है डोंगरगाँव से 4 -5 किलोमीटर दूर से मुरम का अवैध उत्खनन जोरों से चल रहा है जिसका की परिवहन मुख्य मार्ग से जिम्मेदारों के दफ्तरों के समाने से होकर गुजरता है।