January 29, 2026
Hindi Hindi
Mrinendra choubey

Mrinendra choubey

0 नशे के आगोश में युवा वर्ग दे रहा अपराध को अंजाम

 राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में चिखली पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी एवं उसकी नाबालिक गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में फरार मुख्य आरोपी छोटू राधे एवं उसकी गर्लफ्रेंड को चिखली बस्ती से पकड़ा है ।

दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में हुए विवाद में महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी ।चिखली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण मुख्य आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य की तलाश की जा रही थी ।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हत्या के मुख्य आरोपी छोटू राधे को चिखली बस्ती में घूमते हुए देखा गया है पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी छोटू राधे को एक नाबालिक बालिका के साथ पकडा गया।

0 गर्लफ्रेंड के सामने गाली देने पर हुआ विवाद

 पुलिस द्वारा पुछताछ पर आरोपी अविनाश गजभिये ने बताया की घटना के दिन मैदांन में हम लोग मैं, मेरी गर्लफ्रेंड, बादी, प्रदीप साहू, मृतक छोटू महेश, चिकन पार्टी शराब के साथ खाना पीना कर रहे थे, रात करीब 08ः30 बजे मैं मेरी दोस्त के साथ सिगरेट पी रहा था उसी समय प्रदीप साहू आकर मेरी गर्लफ्रेड के सामने गाली देकर मुझसे सिगरेट मांगा मुझे बहुत गुस्सा आ गया तो उसे लात से मार कर गिरा दिया, वह और गंदी गाली देने लगा तो मेरी गर्लफ्रेड ने उसे झापड़ मार दिया बादी ने भी मारा फिर हम तीनो मिलकर उसे हाथ मुक्का लात डण्डा से मार रहे थे तभी मृतक छोटू महेश इसे क्यो मार रहे हो करके गली गलौच किया तो उसे भी मारने लगे वह भी हम लोगो को हाथ मुक्का और डण्डा से मार रहा था, फिर मैंने से छोटू महेश के गले में टंगिया से मारा तो उसका बहुत खुन निकलने लगा तब हम लोग उसे मरा हुआ समझ कर वहा से भाग गये दो-तीन दिनो तक कवर्धा बिलासपुर में घूमने के बाद पैसा खत्म होने पर वापस राजनांदगांव आ गए।

पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त टंगिया पहने हुये कपड़े और एक्टीवा को बरामद कर जप्त किया गया एवं आरोपी गिफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस घटना में शमील अन्य आरोपी की तलाश कर रही है । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र0आर0 समारु सर्पा, आर0 राजकुमार बंजारा, सिन्धु सिन्हा, कमल साहू, देवेन्द्र, मनोज जैन, अशलम मिर्जा म0आर0 ज्योती साहू, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी कर दिया गया है. गर्मी का हाल कुछ ऐसा है कि हीटस्ट्रोक के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. गर्मी में लू लगने से बेहद परेशानी होने लगती है। लू लगने पर बॉडी में डिहाइड्रेशन की परेशानी बढ़ने लगती है और बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। इस स्थिति में पसीना आना बंद हो जाता है और बॉडी से गर्मी नहीं निकल पाती है। लू लगने पर बॉडी में क्रैम्प आते हैं और कमजोरी बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में बेहोशी और चक्कर आ सकते हैं।

मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रकाश खुंटे ने दैनिक शौर्यपथ को बताया कि हीटवेव की वजह से शारीरिक तनाव हो सकता है। अगर स्थिति को कंट्रोल नहीं किया जाए तो इंसान की मौत भी हो सकती है। अगर आप बुखार महसूस करते हैं,सिरदर्द, चक्कर आना, कमजोरी, मतली, या भटकाव महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। डॉक्टर खुंटे ने बताया है कि इस दौरान तेज धूप में बाहर निकलने से बचना चाहिए. बाहर जाने से पूरी तरह से खुद को बचाना चाहिए. यदि फिर भी धूप में जाना पड़ रहा हो तो इस दौरान धूप से सिर को बचाने के लिए इसे ढक कर रखें. सिर पर ढीले और हल्के रंग के कपड़ों का इस्तेमाल करें ताकि हवा आ सके.

0 लू लगने पर क्या होता है ?

डॉ. खुंटे ने बताया कि लू लगने का मतलब शारीरिक तापमान का अत्यधिक बढ़ना होता है. जो कि आमतौर पर धूप में ज्यादा देर रहने या शारीरिक मेहनत करने से होता है. जिसकी वजह से शरीर अंदरुनी गर्मी को कंट्रोल करने में असक्षम हो जाता है. हीट स्ट्रोक को ही लू लगना कहते हैं, जो कि हीट इंजरी का सबसे गंभीर रूप है. इस कंडीशन में शारीरिक तापमान 40.60 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा हो जाता है. डॉक्टर आगे बताते हैं कि हीट स्ट्रोक पर अगर तुरंत मेडिकल सहायता ना मिले, तो ऑर्गन फेलियर, गंभीर डिहाइड्रेशन, बेहोशी या फिर मौत तक हो सकती है

. 0 लू से बचने के लिए यह करे

खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ठंडी शिकंजी, ओआरएस, पानी, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ का सेवन जरूर करें. ताजे फल जैसे तरबूज, खरबूजा, खीरा, पपीता, संतरा, नारियल पानी का सेवन करें. दोपहर के समय धूप और गर्म हवा तेज होती है, इस समय बेफिजूल घर से बाहर जाने से बचें,अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तो अपने सर ,कान, मुंह को अच्छे से ढककर बाहर निकले .ढीले एवं नरम कपड़े पहने.

० चिकन पार्टी में नशे में हुआ था विवाद

 राजनांदगांव/शौर्यपथ/ शहर के रामनगर में हुए हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन शकंरपुर उडिया मोहल्ला हॉल अटल अवास पेंड्री, को शकंरपुर से पकड़ा है ।

दिनांक 24 अप्रैल के रात्रि करीबन 9 बजे शंकरपुर मदरसा मैंदान में पुराने विवाद को लेकर महेश उर्फ छोटू साहू के साथ मारपीट हुआ था जिसमे महेश के सर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के पतासाजी की जा रही थी । मुखबिर की सुचना मिलने पर चिखली पुलिस द्वारा शंकरपुर पहूचकर घेराबंदी कर मामले में आरोपी शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी को शकंरपुर में पकडा गया, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में पुछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक को चिकन पार्टी करते हुये शराब के नशे में आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश से सिगरेट मागने पर मृतक छोटू महेश और उसका दोस्त का छोटू राधे से विवाद हो गया जिसके बाद छोटू राधे, बादी सोनी, व अन्य ने साथ मिलकर हाथ मुक्का डण्डा व धारदार वस्तु से मारकर हत्या करने के बाद अलग-अलग भाग गए,आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त डण्डा को बरामद कराया। आरोपी बादी उर्फ शैलेन्द्र सोनी के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया । पुलिस घटना में शामील अन्य आरोपीयो का पता तलाश कर रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, आर0 राजकुमार बंजारा, आर0  सिन्धु सिन्हा, आर0  मनोज जैन, आर0 अविरल भगत, आर0  अशलम मिर्जा साईबर सैल से प्र0आर बसंत राव, आर योगेश राठौर, का महत्वपूर्ण योगदान एवं रहा है।

० पैरेंट्स एसोसियेशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जताई नाराजगी

 राजनांदगांव/शौर्यपथ/ गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सैकड़ों स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किया था। नेता और अधिकारी इस योजना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, क्योंकि यह पूर्व मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट था, लेकिन अब इस योजना की कोई बात तक नहीं करना चाहता। स्थिति यहां तक पहंुच गई है कि शिक्षकों को दो माह से वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछा है कि क्या सरकार बदलते ही बदले की भावना से इस योजना को बंद करने की योजना बनाई जा रही है, क्योंकि शिक्षको को दो माह से वेतन नही दिया जा रहा है। श्री पॉल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की महत्वकांशी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है, जिन संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है, और जहां-जहां नए स्वामी आत्मानंद स्कूल आरंभ किया गया, वहां कर्मचारी नहीं दिया जा रहा है। कलेक्टर को अध्यक्ष बनाया गया है, लेकिन इसके बावजूद अब इस योजना का भगवान ही मालिक है। पूर्व में डीएमएफ फंड से संविदा कर्मचारीयों को वेतन दे दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नही किया जा रहा है। श्री पॉल ने बताया कि कुछ माह पूर्व तक अधिकारी और नेता इस योजना की तारीफ करते नहीं थक रहे थे, अब बात करने कतरा रहे है।

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शिक्षकों को दो महीने से वेतन वेतन नहीं मिलने से संविदा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई, इससे पहले, शिक्षा विभाग डीएमएफ फंड से राशि लेकर शिक्षकों को वेतन देता था। संविदा कर्मचारियों के वेतन के लिए दिनांक 24.05.2023 को पूर्व की सरकार ने 207 करोड़ 50 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन फंड कहां गया यह जांच का विषय है। वेतन नहीं मिलने से घर चलाना, बच्चों की फीस और बैंक का लोन इन बातों को लेकर संविदा कर्मचारी परेशान है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने तैयार नजर नहीं आ रहा है। कुल मिलाकर यह योजना भी अब अपनी अंतिम सांस ले रही है। -------------------

0 छात्रों को प्रमाण पत्र के साथ प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया

 राजनांदगाँव। शौर्यपथ/  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सुरगी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित कृषि और इलेक्ट्रॉनिक के कक्षा 11वी एवम् 12वी के छात्रों का 10 दिवसीय इंटर्नशिप क्रमशः कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव एवम् निर्मल इलेक्ट्रॉनिक्स सुरगी में कराया गया। इंटर्नशिप में सम्मिलित छात्रों को प्रमाण पत्र एवम् प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य श्री एन के साहू व्यावसायिक प्रशिक्षक श्री पंकज चंदेल, श्री छत्रपाल देशमुख, व्याख्याता श्री सुशील नारायण शर्मा, श्री वीरेन्द्र टेंभुरकर श्रीमती नीरा ठाकुर एवम् अन्य व्याख्याता गण मौजूद रहे। व्यावसायिक कृषि के छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र राजनांदगांव में इंटर्नशिप के माध्यम से नर्सरी प्रबंधन , खरपतवार नियंत्रण, सूक्ष्म सिंचाई, कृषि यंत्रों की पहचान व उपयोग, मौसम पूर्वानुमान के यंत्र एवम् उपयोग, ग्रेडर मशीन की जानकारी, पशुपालन प्रबंधन, वर्मी व कंपोस्ट खाद की जानकारी, पोटिंग डिपोटिंग, कीट व रोग प्रबंधन, विभिन्न रबी फसलों की खेती जैसे गेहूं, चना, धनिया की खेती और अन्य कृषिगत तकनीकी के जानकारी प्रदान किया गया। इलेक्ट्रॉनिक के छात्रों ने घरेलू उपकरण जैसे पंखा कूलर मिक्सर के रखरखाव और मरम्मत संबंधित जानकारी प्राप्त की साथ ही घरों में किए जाने वाले बिजली कनेक्शन के प्रक्रिया की विस्तृत अनुभव लिया ।

० गांव का इलेक्टीशियन ही निकला हत्या का आरोपी,बोर पंप स्टार्टर बटन में जुगाड़ बम का वायर कनेक्ट कर किया गया था विस्फोट।

० बम विस्फोट से फार्म में काम करने वाले मजदूर की हुई थी मौत।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ डोंगरगांव पुलिस को हत्या के मामले मे मिली बड़ी सफलता मिली है ।बम लगाकर हत्या करने वाले हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । ग्राम जामसरार कला में सिचाई मोटर पंप को स्टार्ट करने के दौरान वहा काम करने वाले मजदूर की ब्लास्ट से मौके पर मृत्यु हो गई थी । ब्लास्ट इतना जबरदस्त था की मौके पर ढाई से तीन फिट गड्ढा बन गया व मृतक का शव करीब 26 फिट दूर जा गिरा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया द्वारा पत्रकारवार्ता मामले का खुलासा किया गया ।उन्होंने बताया की विवेचना के दौरान प्रार्थी से उसके फार्म में काम करने वाले मजदूरों व पूर्व रंजीश रखने वाले की संबंध में जानकारी ली गई तो जामसरार गांव का कुमान कंवर का पूर्व से वैष्णव परिवार से जमीन विवाद तथा राजनीतिक रंजीश होना व बिजली मिस्त्री का काम करना व पूर्व अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया। 2015 में संतोष वैष्णव के मां मनोरमा वैष्णव नगर पंचायत में खड़ी हुई थी तथा आरोपी की पत्नि जमुना बाई ग्राम जामसरार कला की पंचायत चुनाव लड़ी थी इसी चुनावी माहौल में पूर्व में वैष्णव परिवार व आरोपी के मध्य वाद विवाद हुआ था। पूर्व में आरोपी के पूर्वज के द्वारा पैतृक जमीन को वैष्णव परिवार को बेचा गया था जिसे लेकर सुनील वैष्णव उर्फ पप्पू के साथ फसल कटाई के संबंध में पूनः वादविवाद हुआ था जिससे आरोपी के मन में वैष्णव परिवार के प्रति बदला लेने और आक्रोश की भावना आ गई थी।

आरोपी पूर्व से बिजली इलेक्ट्रीश्यन का काम भली भाती जानता था व बिजली विभाग में भी अस्थाई तौर पर ठेकेदारी में बिजली मिस्त्री का काम करता है । ट्रायल करने के लिए आरोपी के द्वारा पूर्व से ही दिवाली में फोडने वाला फटाका (बम) को लाकर अपने घर की बाड़ी में छोटा बम तैयार कर सेल बैट्ररी के माध्यम से फोडा गया था जिसमें सफल रहा । घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी द्वारा धीरे-धीरे दीवाली के समय से अत्याधिक मात्रा में बम पटाखा का बारूद ईकठ्ठा कर कचरे के डिब्बे से एक प्लास्टिक का डिब्बा में बारूद भर कर वायर कनेक्शन कर बम तैयार कर अपने घर में छुपा कर पूर्व से रखा गया था। आरोपी जानता था की पानी मोटर को रोज सुबह सुनील वैष्णव आकर चालू करता है। केवल समय का इंतजार कर गड्डा खोद कर कनेक्शन करना शेष था। दिनांक 28.04.2024 की रात्रि करीब डेढ़ बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए फार्म हाउस के अंदर जाकर करीब डेढ़ से दो फिट गढ्ढा खोदकर स्वंय के बनाया हुआ जुगाड़ बम प्लास्टिक डिब्बे को गढ्ढे के अंदर गाड़ कर मिट्टी और झिल्ली व बोरियों से ढककर कनेक्शन बाहर निकाल कर मोटर पैनल से कनेक्ट कर दिया और घर में जाकर सो गया। दिनांक 28.04.2024 को सुबह करीब 6ः30 से 7ः00 के बीच जब बाड़ी काम करने वाला मजदूर नरेश कुमार ओटी निवासी ग्राम मनेरी मोटर स्टार्ट करने गया तो ब्लास्ट से नरेश की मौके पर मृत्यु हो गई। आरोपी कुमान कवंर पर शक होने तथा पूर्व में घटना दिनांक को ग्राम में व घटना स्थल में अपनी उपस्थिति न होने के कारण पुलिस को गुमराह करता रहा परन्तु घटना स्थल निरीक्षण पर एफएसएल टीम व पुलिस टीम को मौके पर मोटर पंप पैनल कनेक्शन में उपयोग लाये गये अतिरक्ति कॉले रंग के एक एमएम के वायर जो विस्फोट में उपयोग किया गया था जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला और उक्त वायर तलाशी पर कुमान कुमार कवंर के घर से बरामद किया गया। आरोपी से सख्ति से पुछताछ करने पर कुमान कंवर द्वारा घटना करना स्विकार किया व पुरानी रंजीश के चलते सुनील वैष्णव को मारने के लिये जुगाड़ बम फिट करन स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया है। उक्त हत्या के मामले को सुलझाने मे थाना प्रभारी निरी0उपेन्द्र कुमार , सायबर सेल प्रभारी निरी0 जितेन्द्र वर्मा , उपनिरी0 लाभाराम ध्रुव , सउनि ईश्वर प्रसाद यादव , सउनि देवकुमार रावटे , प्र0आर0 भुपेन्द्र कौंचे , आर0 योगेश साहू , गौरव शेण्डे , सगनु निषाद , आशाराम ध्रुव , राजेन्द्र नाविक , राकेश कुमार साहू , सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष , आर0 मनोज खुटे , अमित सोनी , योगेश राठौर , हरीश ठाकुर , मनीष , आदित्य की अहम भूमिका रही

राजनांदगांव/शौर्यपथ / शहर से लगे ग्राम तिलई में एक अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान ले लिया । चारो मृतक अपने घर से छट्टी कार्यक्रम में जाने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे तभी वाहन ने इन्हे अपने चपेट में ले लिया । मृतकों में एक ही परिवार के तीन महिला एवं एक पुरुष शामिल है । ग्रामीणों द्वारा विरोध में चक्काजाम किया गया है जिसके चलते राजनांदगांव खैरागढ़ मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया ।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन, अभिनंदन समारोह, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथ्य तथा विधायक पुरंदर मिश्रा व हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के विशेष अतिथि में वृंदावन हाल सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम मे राजनांदगाँव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एन आई एस कोच मृणाल चौबे को सर्व ब्राह्मण समाज रत्न अवार्ड से शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मृणाल के विशिष्ट उपलब्धियों को उल्लेखित करते हुए कहा की खेल और पढ़ाई मे सामंजस्य बनाकर दोनों छेत्रो मे इन्होने उत्कृष्टता हासिल की एवं समाज को गौरवान्वित किया है। सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने सम्मलेन मे खेल के क्षेत्र मे मृणाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया की इन्होने 10 वर्षो तक भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश के लिए मैडल जीता है तथा भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इन्हे राज्य अलंकरण गुंडाधुर सम्मान, शहीद राजीव पाण्डेय एवं शहीद कौशल यादव पुरुस्कार से सम्मानित किया तथा राज्य का उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया है। गौरतलब है की राजपत्रित अधिकारी के रूप मे महालेखाकर (कैग) विभाग मे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे मृणाल हाल ही मे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स खेल मंत्रालय भारत सरकार से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मे प्रथम रैंक हासिल की है तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के कोच के रूप मे पदक जीता है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव शशीकांत तिवारी,उप प्रांतीय अध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, सांस्कृतिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जे.पी.शर्मा , जिलाध्यक्ष मौलेश तिवारी, संगठन सचिव मिनेश मिश्रा, विष्णु नंद चौबे, आदि उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / भाजपा के प्रदेश के दिग्गज नेता आज राजनांदगांव लोकसभा कोर कमेटी प्रबंधन समिति की बैठक में पहुंचे ,जिसमे प्रमुख रूप से संघटन सह प्रभारी एवम बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन , प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री अरुण साब एवम विजय शर्मा ,लोकसभा कलस्टर प्रभारी राजेश मूणत,उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन,प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव,भरत वर्मा,रामजी भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, भाजपा वरिष्ट नेता नारायण चंदेल,भूपेंद्र सवनी,गणेश शंकर मिश्रा, नीलू शर्मा, भावना बोहरा,गीता घासी साहू सहित लोकसभा संसदीय छेत्र के आठों विधानसभा के प्रमुख नेतागण उपस्थित हुए और चुनाव के संबध में महत्वपूर्ण कार्य एवम जवाबदारियो का वितरण किया गया एवम सभी नेताओ द्वारा मोदी जी के 400 पार के लक्ष्य का संकल्प भी लिया गया। मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हाई प्रोफाइल सीट होने के कारण भाजपा ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडे को भारी मतों से विजई बनाने के लिए कोर कमेटी में कई निर्णय लिए गए,साथ ही सगठन स्तर के सभी कार्यों को बूथ स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतु शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण जवाबदारी तय करते हुए कार्यों को अमलीजामा पहनाने की योजना के तहत आज महाजन वाड़ी में वरिष्ट नेताओं ने कोर कमेटी को दिशा निर्देश देते हुए चुनाव की व्युव्ह रचना बनाई गई। बैठक की शुरुआत कलस्टर प्रभारी राजेश मूणत ने की,तत्पश्चात सघटन प्रभारी नितिन नवीन ने आगामी व्यूह रचना को विस्तार से बताते हुए कहा की यह दौर मोदी जी की सफल नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का है। भाजपा देश को समृद्ध विकसित भारत के लक्ष को लेकर चल रही है, मतदाताओं तक भाजपा के कार्यकर्ता विनम्रता के साथ जाए और अपनी बात रखे तो भाजपा भारी मतों से विजय को प्राप्त करेगी। बैठक का संचालन दिनेश गांधी ने किया। बैठक में आभार प्रदर्शन के साथ कार्यकर्ताओं में जोश एवम उत्साह का संचार उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं अरुण साव ने किया।

0 11 मार्च से 19 मार्च 2024 नौ दिवसीय यज्ञ

राजनांदगांव । नवसंवत्सर नववर्ष के पावन क्षण में भगवान श्री स्वयंभूलिर्गेश्वर महादेव की पावन कृपा के फलस्वरूप विश्व शांति एवं जनकल्याणर्थ शिवधाम भाठागांव में श्री भूमि फोड जय स्वयं भू लिंगेश्वर महादेव के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के पावन उपलक्ष्य में नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ एवं संत समागम 11 मार्च से 19 मार्च को गठुला के समीप आयोजन भाठागांव में हो रहा है। विश्व शांति एवं जनकल्याणर्थ यह यज्ञानुष्ठान हो रहा है। आयोजन समिति से जुडे रोशन देवांगन, लालदास साहू, धर्मेन्द साहू, बसंत दुबे, धीरज वैष्णव अजय तिवारी आदि ने बताया कि आयोजन के तहत 11 मार्च 2024, दोपहर कलशयात्रा 2 बजे, शिव महापुराण कथा शाम 6 बजे से 8 बजेतक, चतुर्वेदपारायण द्वारा मंगलाचरण, पंचांग पूजन मंगल, मण्डप प्रवेश, आरती, मंत्र पुष्पांजली के साथ प्रतिदिन 12 बजे से 3 बजे तक ख्याति प्राप्त मंडलियो द्वारा रामायण एवं झांकी,प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक शिवमहापुराण कथा, प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से श्री रुद्रमहायज्ञ,प्रतिदिन 1 बजे से 3 बजे तक महाप्रसादी,19 मार्च 2024, दोपहर 01 बजे से पूर्णाहुति एवं महाभण्डारा का आयोजन है। इसके लिये यज्ञ प्रभारी- मुख्य यजमान- दिनेश राजपूत,श्रीमती मंजु राजपूत (मासुल) होगै। इस अवसर पर विशेष रूप से व्रजकिशोर शास्त्री श्रीमती मेघा शास्त्री ओमकारेश्वर से पधारेगे। आयोजन से जुडे सदस्यो ने यह भी बताया कि पुरीपीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्‌गुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महराज, पंडित रामप्रताप शास्त्री (कोविद) आदि संत महात्माओ का समय समय पर समिति को मार्गदर्शन मिलता रहा है।आयोजन मे उपस्थिति के साथ आम जनता से सहयोग की भी अपील नौ दिवसीय रूद महायज्ञ में आयोजन समिति ने की है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)