
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
0 कमीशनखोरी के मामले में कब कार्यवाही करेंगे मुख्यमंत्री ?
राजनांदगाव / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग में केंद्र की योजनाओ में जमकर खेला जा रहा कमीशन का खेल... छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे ज्यादा भ्रष्ट अधिकारीयो की फौज कही है तो वो है राजनांदगांव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग राजनांदगाव में है कुछ दिन पूर्व ऐसा आरोप वहां कार्य करने वाले ठेकेदारो ने प्रदर्शन करके लगाया था l पिछले कई कार्यो जिसमे धीरी प्रोजेक्ट जो 24 गांव में पानी पंहुचाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 28 करोड़ की लागत से चालू किया गया जो ख़त्म होते होते 42 करोड़ का हो गया । जो घटिया सामग्री और मोटे कमीशन के चलते कई गांवों में आज भी पानी नहीं पंहुचा है जिसमे पूर्व कार्यपालन अभियंता एसएन् पांडे और पूर्व सब इंजीनियर तारा वैष्णव ने जमकर गोलमाल किया था जिसकी जांच आज तक अधूरी है अगर सही जांच की जाये तो ये सब जेल के पीछे होगे वर्तमान कलेक्टर और कार्यपालन अभियंता को भी धीरे प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्राम इंदा वाणी के जनप्रतिनिधियों और मीडिया के लोगों ने भी शिकायत की हैऔर अभी वर्तमान मे जिले भर मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत करोड़ के काम हर घर जल पहुंचा ने के लिए किए जा रहे जो की करोड़ की लागत के है । कार्यपालन अभियंता तो बदल गए फिर भी काम का तरीका वही है कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के चलते जिले भर के कामों में गुणवताहीन कार्य को संरक्षण दिया जा रहा है और कमीशन ना मिलने के कारण संबधित ठेकेदारों के करोड़ो के भुगतान को रोक दिया गया है शासन से करोड़ो रुपये प्राप्त होने के बाद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसका नतीजा ठेकेदार संगठन द्वारा प्रदर्शन और आरोप लगाया जा रहा है की लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग में कमीशन खोर अधिकारियों की फौज है जो प्रदेश के विकास का पहिए रोकने में और अपनी जेब भरने में लगे है । आखिर राजनांदगाव सहित प्रदेश भर में हो रहे इस कमीशनखोरी के मामले में कब कार्यवाही करेंगे मुख्यमंत्री ?
राजनांदगांव / शौर्यपथ / शिक्षा का अधिकार कानून का जिले में बूरा हाल है। जिलें में वर्ष 2011 से प्रायवेट स्कूलों में आरटीई के अंतर्गत गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा हेतु प्रवेश दिलाया जा रहा है लेकिन प्रति वर्ष बड़ी संख्या में गरीब बच्चे स्कूल छोड़ रहे है लेकिन इसकी कोई जानकारी आरटीई नोडल अधिकारी आदित्य खरे को नही है। सूचना का अधिकार से प्राप्त जानकारी में यह जानकारी प्राप्त हुआ है कि आरटीई नोडल अधिकारी आदित्य खरे को यह भी नही मालूम है कि कोरोना काल में कितने स्कूल बंद हुए और इन बंद हुए प्रायवेट स्कलों में प्रवेशित आरटीई के गरीब बच्चों को किन-किन स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। जानकार बताते है कि जिले में अब तक लगभग चार हजार आरटीई के बच्चों ने स्कूल छोड़ दिया, जिसकी मॉनिटियर्रिंग स्थानीय प्रशासन यानि आरटीई नोडल अधिकारी को करना था लेकिन विभाग में इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नही है। हैरत की बात यह कि आरटीई बच्चों की जानकारी डीईओ कार्यालय में उपलब्ध नही है लेकिन विधान सभा में आरटीई नोडल अधिकारी आदित्य खरे ने बताया है कि कोरोना काल में जितने भी प्रायवेट स्कूल बंद हुए उनमें अध्ययनरत् आरटीई के बच्चों को अंयन्त्र स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा चूका है, कोई भी बच्चा शिक्षा और स्कूल से वंचित नही है। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल का कहना है कि शिक्षा का अधिकार कानून की धारा 9 में यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि प्रायवेट स्कूलों में अनिवार्य प्रवेश से लेकर शिक्षा पूर्ण कराने तक की बाध्यता स्थानीय प्रशासन यानि आरटीई नोडल अधिकारी की है लेकिन आदित्य खरे ने अपने पदीय कर्तव्य की प्रति घोर लापरवाही बरत रहे है जिसके कारण सैकड़ों बच्चे आज शिक्षा और स्कूल से वंचित है और हमने इस दोषी नोडल अधिकारी की निलंबन की मांग की है।
राजनांदगांव - बसंतपुर डोंगरगांव रोड स्थित श्रीराम अस्पताल में अब राज्य के कर्मचारी और उनके आश्रित रियायती दरों पर इलाज करा सकेंगेँ,सरकार ने श्रीराम अस्पताल को इसके लिए मान्यता दे दी है। बता दे कि सरकार द्वारा मान्यता देने से राज्य के कर्मचारियो और उनके परिजनो को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नही पडेगी। छत्तीसगढ के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य के कुछ अस्पतालों को सीजीएचएस दरों पर इलाज करनें की मान्यता दी गई है इनमें श्रीराम अस्पताल शामिल है । राजनांदगांव शहर का एकमात्र अस्पताल जो राज्य के कर्मचारी व उनके परिवार के उपचार के लिए मान्यता प्राप्त...श्रीराम अस्पताल ने जिस तरह लोंगो का इलाज किया, उससे अस्पताल की अलग छवि बनी है माना जा रहा है कि इलाज में गंभीरता और समर्पण को देखते हुए अस्पताल को सरकारी कर्मचारियों और उनके परिजनों के इलाज के लिए अधिकृत किया गया है। इस मान्यता के बाद सरकारी कर्मचारियों और उनकें परिजन श्रीराम अस्पताल में इलाज की सुविधा का रियायती दर लाभ उठा सकेंगे श्रीराम अस्पताल को जटिल सर्जरियों का बेहतर अनुभव है सर्जरी के मामलें में हासिल है। सुविधा का लाभ उठानें के लिए यह करना होगा- अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठानें के लिए राज्य कर्मचारियों और उनकें परिजनों को तय प्रक्रिया पुरी करनी होगी कर्मचारी और उनके आश्रितों को जिले के सिवल सर्जन की अनुशंसा प्राप्त करनी होगी। इमरजेंसी की स्थिति में कर्मचारी या उनकें परिवार के सदस्य को उपचार शुरू होने के ७२ घण्टे के भीतर नियंत्रण अधिकारी या कार्यालय प्रमुख को सुचना देनी होगी इसके अलावा इमरजेंसी की स्थिति मे कार्योत्तर स्वीकृति लेनी होगी । कुछ इलाज आधे से कम दाम पर, उनका भी हो जायेगा । रेम्बुरसेमेंट- सीजीएचएस दर बाजार, दर से काफी कम होती है कुछ इलाज और जांच तो बाजार से आधी से भी कम है अच्छी बात ये है कि यह पैसा भी सरकार रैमबुरसेमेंट यानी वापस कर देती हैं बस इसके लिए तय प्रकिया अपनानी होती है । सर्वसुविधानुसार से परिपूर्ण है अस्पताल श्रीराम अस्पताल ग्रीन सीटी कॉलोनी के सामनें, बसंतपुर, डोंंगरगांव रोड, राजनांदगांव, में स्थित सुविधाओ के मामले में बेहतरीन अस्पताल माना जाता है। चिकित्सा सेवा के साथ ही डॉक्टर के दोस्ताना व्यवहार और पेशेंट फे्रंडली वातावरण के कारण अस्पताल को निजी संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। एक छत के नीचे तमाम चिकित्सा सुविधाएं- श्रीराम अस्पताल में एक ही छत के नीचे, आर्थो, प्लास्टिक सर्जरी, स्त्री रोग, सम्बंधित उपचार जनरल सर्जरी, ई.एन.टी उपचार, २४ घण्टे ट्रामासेंटर जैसी सुविधाएं है अनुभवी डॅाक्टर के साथ ही कुशाल ट्राम टीम है हड्डी रोग सम्बन्ति सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है अस्पताल को ज्यादा सर्जरी का बेहतरीन अनुभव है ।
0 नर्सरी में पढ़ने वाले मासूम को जड़ा तमाचा, बच्चा के चेहरे पर उंगलियों के है स्पष्ठ निशान
0 मासूम घर आकर बताया पूरा घटनाक्रम, पालक करेंगे उच्च अधिकारियों से शिकायत
राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले में एक अलग पहचान बना के रखने वाले नामी संस्थान नीरज पैरेंट्स प्राईड स्कूल में बड़े से बड़े लोग अपने मासूम बच्चों को यहां पढ़ाते है ताकि अच्छा शिक्षा लेकर डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट्स सहित अन्य क्षेत्रों में प्रगति कर अपना नाम रोशन कर सके, वही ठीक इसके उलट नर्सरी बी3 में पढ़ाई कर रहे अमन वर्मा को झापड़ मारा जा रहा है, मासूम के गाल में उंगलीयों के निशान स्पष्ठ नजर आ रहा है। कही गंभीर चोट अगर बच्चा को लग जाता तो इसके जिम्मदारी कौन उठता? आज दोपहर 12 बजे बल्देवबाग (बीएनसी) मील स्थित नीरज पैरेंट्स प्राईड स्कूल में उनके पापा बच्चा को लेने के लिए स्कूल आए तो मैडम के द्वारा बताया गया की आपका बच्चा सो रहा है। एक आया को भेज कर उठा कर बच्चा को लाया गया, पूछने पर बताया आज अचानक बच्चा सो गया लेकिन पिछले साढ़े तीन माह में ऐसा कभी नही हुवा आज क्यों?बच्चे के पालक का कहना है की ऐसे संस्थान में अगर मासूम बच्चों को मारा पीटा जाता है तो इन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, उन्होंने कहा की वो इसकी शिकायत उछाधिकारियों से करेंगे
राजनांदगांव,/शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिषा निर्देष में चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोलासिंह राजपुत के नेतृत्व में मुखबीरो से सूचना प्राप्त कर चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा अलग अलग टीम बनाकर दो अलग -अलग जगहो पर रेड कार्यवाही किया गया अवैध रूप से सट्टा लिखने वाला एवं अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी को पकड़ा गया l मिलन चौक के पास स्टेशन पारा 16 खोली के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला आरोपी जरनैल सिंह राजपूत पिता स्व0 महेन्दर सिंह राजपूत उम्र 59 साल साकिन स्टेशनपारा वार्ड नं. 12 गोविंदा किराना दुकान के पिछे ओपी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से गोवा स्पेषल व्हीस्की शराब कीमती कीमती 2400 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 34(1) आब0एक्ट की कार्यवाही किया गया एवं मोतीपुर बड़ा तालाब पार के पास से आरोपी नितिन धमगाये पिता मानिकचंद उम्र 35 साल साकिन मोतीपुर वार्ड नं. 03 फुलवारी चौक चंदन नगर चौकी चिखली राजनांदगांव के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन नगदी रकम 530 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0/2022 धारा 4(क) सट्टा एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह राजपूत, सउनि हिम्मत सिंह यादव, प्र0आर0 727 सुनील वर्मा, आर0 1439 गिरजाषंकर देवांगन, आर0 939 कमल साहू, 1224 राजकुमार बंजारा, आर.1735 किशोर मार्बल का कार्य महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।
भाजपा के ही कार्यकर्ताओं को कांग्रेसी बता कर भाजपा प्रवेश कराना हास्यप्रद
राजनांदगांव /शौर्यपथ /जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा छुरिया नगर में उपाध्यक्ष चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राजनांदगांव जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिसोदिया, राजनांदगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम् सिंह कोठारी सहित कांग्रेस संगठन की कुशल नेतृत्व क्षमता एवं विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के कुशल मार्गदर्शन को दर्शाता है। छुरिया नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव के संबंध में बैठक जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिसोदिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम् सिंह कोठारी, विधायक छन्नी साहू, वरिष्ठ नेता रमेश डाकलिया व कुतबुद्दीन सोलंकी, महामंत्री पंकज बांधव व चुम्मन साहू, प्रवक्ता रूपेश दुबे व राहुल तिवारी, संयुक्त महामंत्री विपिन यादव, ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, नगर अध्यक्ष राजकुमारी सिन्हा, एल्डरमैन शकील कुरैशी सहित स्थानीय नेता एवं सभी पार्षदों के साथ बैठक एवं रायसुमारी कर पार्षद मनोज यादव को उपाध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया। सभी कांग्रेसी पार्षदों की एकता और निष्ठा ने उपाध्यक्ष पद पर काबिज होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। जिस प्रकार भाजपा के पार्षदों ने भाजपा समर्पित उपाध्यक्ष को अपने पार्टी से दगा कर अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया उससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि भाजपा से उनके ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों का मोह भंग हो रहा है। जनता के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का भी बीजेपी से विश्वास उठता जा रहा है। यही छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहित कार्यो की जीत है जो भाजपा के कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस से जुड़ते जा रहे है। साथ ही जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने भाजपा के नेताओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता अपनी पार्टी की डुबती नैया को बचाने के लिए अपने ही पार्टी के सदस्यों को पुनः गमछा पहनाकर भ्रामकता फैला रहे हैं कि लोग भाजपा प्रवेश कर रहे है। हलेकोसा निवासी दिनेश साहू का कांग्रेस पार्टी से आज तक कोई सरोकार नहीं रहा है। दिनेश साहू की facebook प्रोफाइल चेक करने पर भी यह स्पष्ट हो जाता है कि पिछले कई महीनों से वह भाजपा कार्यकर्ता की भाति सोशल मीडिया में भाजपा का पोस्ट साझा करते रहे हैं आज तक कांग्रेस पार्टी के लिए उनके द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है। न ही उनके साथ कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता भाजपा प्रवेश किया है। भाजपा प्रवेश के बहाने भ्रम फैलाकर भाजपा के नेता टूटती एवं डूबती भाजपा के लिए संजीवनी की तलाश कर रहे हैं।
राजनांदगांव। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू के प्रयास से विधानसभा के बेलरगोंदी हाईस्कूल भवन के लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गई है। स्कूल भवन के लिए शासन ने 75.23 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इससे जल्द ही बेलरगोंदी में स्कूल भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। बेलरगोंदी में हाईस्कूल के लिए भवन का अभाव था। जिससे विद्यार्थियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कुछ समय पहले विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू बेलरगोंदी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। जहां ग्रामीणों ने एक स्वर में स्कूल के लिए भवन की मांग की थी। विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने तब ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए राज्य सरकार से मांग उठाने की बात कही थी। गांव में स्कूल भवन की अति आवश्कता को देखते हुए विधायक ने स्कूल भवन की मांग पिछले विधानसभा में उठाई थी। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लेते हुए बेलरगोंदी हाईस्कूल भवन के लिए बजट 2022-23 में स्कूल भवन के लिए 75.23 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। भवन के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने विधायक छन्नी चंदू साहू से मिलकर उनका आभार जताया। ग्रामीणों ने विधायक को इसके लिए सम्मानित भी किया। इस दौरान महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका वर्मा, जनपद सदस्य हेमलता बंजारे, रामकुमार चंद्रवंशी, लेखचंद वर्मा, वीरेंद्र सोनी, प्रीतम साहू, लोकेश साहू, आसू वर्मा, मंथीर साहू, पंचू कंवर, महेश साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर उन्हें सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया। ----------------
0 स्कूल के प्रति जिम्मेदार अधिकारीयों का व्यवहार पक्षपातपूर्ण है, लगातार हो रही शिक्षको की मांग को पूरी करने में तत्कालीन डीईओ ने कोई रूचि नही दिखाया
राजनांदगांव/शौर्यपथ l शहर में इगनाईट योजना के अंतर्गत वर्ष 2018 से संचालित शास.अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक स्कूल गंजपारा की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि इस स्कूल के प्रति जिम्मेदार अधिकारीयों का व्यवहार पक्षपातपूर्ण है, लगातार हो रही शिक्षको की मांग को पूरी करने में तत्कालीन डीईओ ने कोई रूचि नही दिखाया, वंही शाला में पदस्थ शिक्षिका मंजू गर्ग को नियम विपरीत प्रतिनियुक्ति में भेज दिया गया। शाला में दर्ज संख्या के अनुसार पर्याप्त शिक्षक नही होने के कारण बच्चों की पढ़ाई नही हो पा रही है, सीबीएसई पाठयक्रम की किताबों से हिन्दी मिडियम के शिक्षको के द्वारा पढ़ाया जाना, समझ से परे है, वंही अन्य कई सुविधाओें से बच्चे वंचित है। शाला में पदस्थ वरिष्ठ प्रधान पाठक को मिथ्या शिकायतों को आधार बनाकर पद से हटाकर एक बहुत ही कनिष्ठ शिक्षिका को प्रधान पाठक बना दिया गया, तो वंही एक संलग्न शिक्षक को भी मिथ्या व मनगढहंत आरोप लगातार कार्यमुक्त कर दिया गया, जबकि इस स्कूल में दर्ज संख्या के अनुसार शिक्षक ही नही है, और जो है उन्हे भी हटाया जा रहा है, और शिक्षको को हटाने के पूर्व शिक्षको की व्यवस्था तक नही किया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अथवा पालकगणों का आरोप है कि उनके विरोध प्रकट करने पर अब मामले की लीपापोती करने की मंशा से हिन्दी माध्यम के शिक्षक को संलग्न कर पालको को शान्त करने का प्रयास विभागीय अधिकारीयो द्वारा किया जा रहा है। यह समझ से परे है कि इस शाला मे सी.बी.एस.ई पाठ्यक्रम संचालित होता है लेकिन जिन शिक्षको को संलग्न किया गया है वह सभी हिन्दी माध्यम के शिक्षक है और बच्चों को हिन्दी में पढ़ाई कराया जा रहा है जबकि स्कूल अंग्रेजी माध्यम का है, यह कृत्य शासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है, इससे पालको मे अत्यन्त रोष है। शाला विकास समिति का कहना है कि शाला की प्रधान पाठक, शाला प्रबंधन समिति एवं पालकगण द्वारा भी शिक्षको को हटाये जाने का विरोध किया गया व निष्पक्ष जांच की मांग की गयी पर आज पर्यन्त तक जांच नही कराई गयी है। बस जांच की जायेगी इसका आश्वासन दिया जा रहा है, जो न्याय संगत नही है।
राजनांदगांव/शौर्यपथ / हनफ़ी मस्जिद गोलबाजार में मोहर्रम पर 1 अगस्त से 8 अगस्त तक रात 10 बजे से तक़रीर जारी है बरेली उत्तरप्रदेश से आये मुफ़्ती मोहम्मद तनविरुल क़ादरी साहब ने कहा मोहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना होता है, इस्लामिक साल की जो "इब्तेदा"शुरुआत होती है, यह मुहर्रम से होती है यह महीना मुसलमानों के लिए बहुत यादगार महीना होता है, इस्लाम की हिस्ट्री में इस महीने की बहुत बड़ी अहमियत है यह महीना हजरत इमाम हुसैन की शहादत से मशहूर है इसीलिए इस महीने को शहादत्ते हुसैन का महीना भी कहते हैं। मोहर्रम शरीफ का इतिहास यह है हजरत ए हुसैन इस्लाम के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के प्यारे नवासे और लाडले हैं हजरत ए हुसैन और उनके साथियों ने दुनिया से आतंकवाद को मिटाने के लिए इंसानियत को जिंदा रखने के लिए कर्बला के मैदान में भूखे प्यासे अपने सर को दिया और अपने परिवार की कुर्बानियां दी और दुनिया को बताया है कि इस्लाम कभी भी ना गलत राह पर चलने का हुक़्म देता है और ना साथ देता है, बल्कि इमाम हुसैन ने जो कुर्बानी कर्बला के मैदान में दी थी मोहर्रम के महीने में उसका मकसद यही था कि दुनिया के सामने हक्कानीयत (हक सच्चाई)को उजागर कर दिया जाए और बता दिया जाए के अगरचे बातिल (झूठा मक्कार) कितना भी ज्यादा तगड़ा हो बड़ा हो मजबूत हो लेकिन कभी हक से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए हजरत इमाम हुसैन ने 22000 लश्कर के सामने अपनी हार नहीं मानी बल्कि कहा मैं अपना सर को दे सकता हूं लेकिन कभी गलत का साथ नहीं दे सकता, हजरत ने कहा के मोहर्रम पर इस्लाम मे नाच गाने ढोल ताशे और मन्नती शेर वगैरह का कोई हुक़्म मतलब नहीं है। इमाम हुसैन ने अपनी और अपने पूरे घर की कुर्बानियां इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए दी थी, मोहर्रम गमी का महीना है हज़रत हुसैन से मोहब्बत करने वाले उन दर्दनाक दोनों को याद करके मोहर्रम के इन खास दिनों को अपनी इबादत नमाजो में गुजारे। उक्त मौक़े पर शोहदा-ए-करबला कमेटी के अध्यक्ष रशीद भाई बेरिंग, हाजी मंसूर अंसारी, हाजी रज्जाक बड़गुजर, हनफ़ी मस्ज़िद के सदर जनाब जावेद अंसारी, हाजी तनवीर अहमद तन्नू भाई ) कब्रस्तान कमेटी के सदर जलालुद्दीन निर्वाण, मौजूद रहें उक्त जानकारी मुस्लिम समाज के सैय्यद अफज़ल अली ने दी।
राजनांदगांव/शौर्यपथ राजा की संपत्ति को कौडियों के दाम में बेचा जा रहा है जबकि राज्य शासन के आदेशानुसार संपदा की जमीन की व्यवस्था हेतु न्यास का गठन दिनांक 25/01/1989 को किया गया था। हैरत की बात यह है कि लालबाग, राजनांदगांव राजगामी जमीन खसरा न. 369(नया 183 एंव 184), रकबा 1,50,000 के चार हकदार है। पहला-रायपुर धर्मप्रदेशिय समाज, रायपुर, पं.क्र. 4180, पंजीयन दिनांक 01/03/1975 दुसरा- रायपुर डायोसिस, एज्युकेशन सोसायटी, रायपुर पंजीयन क्रमांक 5261, पंजीयन दिनांक 27/01/1977 तीसरा- शिक्षा प्रचार एंव प्रसार समिति, रायपूर, पजीयंन क्रमांक 5400, पंजीयन दिनांक 30/03/1999 और चौथा- वाइडनेयर मो. हा. से. स्कूल, लालबाग, राजनांदगांव, जबकि राजगामी संपदा ट्रस्ट के अनुमोदित बायलास दिनांक 25/01/1989 में भूमि हस्तांतरण का प्रावधान नही है। इसके बावजूद इन संस्थाओं के द्वारा अपने स्वयं के अधिकार से इस संपदा की जमीन को दिनांक 19/07/2003 को शिक्षा प्रचार एंव प्रसार समिति, रायपुर, पजीयंन क्रमांक 5400, पंजीयन दिनांक 30/03/1999 को हस्तांतरित कर दिया गया जबकि इसकी जानकारी संपदा के जिम्मेदार अधिकारीयों को दी जा चूकी है इसके बावजूद आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल के द्वारा बुधवार को कलेक्टर और एसडीएम को लिखित शिकायत कर चारों संस्था के प्रबंधको के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।