
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर क्षेत्र में जनता कांग्रेस की नीव रखने वाले नरेंद्र भवानी को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सयुंक्त महासचिव नियुक्त किया है वही संतोष सिंह को बस्तर के युवा संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है . संतोष ने भी जबसे जोगी पार्टी में प्रवेश किया है तब से पार्टी बढ़ाने हेतु अपना तन मन धन सब कुछ निछावर कर मेहनत में कोई कमी नहीं रखी और तो और पार्टी आंदोलन के कारण कई पुलिसिया एफ आई आर तक भी जनहित में फेस करते आ रहे है और अब यह नई जिम्मेदारी को फिर से बखूबी निभाएंगे भी !
नरेंद्र भवानी ने काहा कि पार्टी ने यह नया जिम्मेदारी दे जगदलपुर के अलावा बाकी विधानसभाओ को भी मजबूती प्रदान करने में मेरी जी तोड़ मेहनत रहेगी, व जोगी पार्टी के गठन के बाद से ही मैंने पार्टी में युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, के पद पर काम किया अच्छे कार्य के चलते प्रदेश सचिव जो स्वयं स्व अजित जोगी जी ने नियुक्त कर सम्मान दिए और फिर बस्तर जिलाध्यक्ष कि जिम्मेदारी के बाद दो बार चित्रकूट विधानसभा प्रभारी का भी जिम्मेदारी मिली थी और अब जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करते करते 2021 अप्रेल कि नई नियुक्ति में पार्टी कि रण रीती के अनुसार विधानसभा वार सयुंक्त महासचिव का बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है, हर पद भार को भली भाँती मेहनत कर पार्टी को बढ़ाने काम मैने किया और जनता समाज के बिच अपना दब दबा एवं नाम बनाया और आगे भी अपने दाइत्व को निभाते हुए आम जन लोगो के लिए जनता के मुलभुत सुविधाओं कि जरूरते हेतु अपनी आवाज बुलंद करने को हमेशा रहूँगा त्यार !
आइये जानते है भवानी कि जोगी पार्टी का अब तक का सफर पार्टी के कई आंदोलन जो जन हित हेतु हुवा जिसमे हर बड़े आंदोलन में नरेंद्र भवानी ने अपने समूह संग मिलकर वन मेन आर्मी बन आंदोलन कर मांगे पूरी भी करवाइ है जनता को लाभ भी दिलाये जिसमें से कुछ ये बड़ी आंदोलन रही
(1) :- ग्राम पंचायत बादाम के उक्त पारा में लाइट कि समस्या के दौरान ग्रामीणों के साथ सी.एस.ई.बी.में अधिकारी के दफ्तर में धरना दे बैठे और जहां बिजली नहीं थी वहां नया बिजली लोगो को मिला
(2) :- शहर कि जनता के मांग अनुसार शहर से बाहर किसी खाली जगह शराब कि दूकान बहार करने हेतु एक बार 7 दिन तो दूसरी बार पुरे 9 दिन अपने समर्थको साथ आमरण अनशन कर सरकार व जिला प्रशासन को हिला के रख दिए थे जिसके बाद आश्वाशन लिखित में मिलने के कारण यह आंदोलन को समाप्त किया गया थे जो भवानी के नेतृत्व में ही हुवा था
(3) :- ईस्टर मिलन समारोह जहां विशेष समाज के धर्म लीडर एवं सदस्यों का साथ प्यार होने के कारण अब तक का जोगी पार्टी का सबसे बड़ा अगर भीड़ कही हुवा तो वो ईस्टर मिलन समारोह में भवानी कि मेहनत ही रंग लाइ थी जिसको स्व अजित जोगी जी ने सम्बोधित किया था !
(4) :- दरभा ब्लाक के लगभग 40 पंचायत के लोगो के साथ वन विभाग अन्याय अत्याचार कर रहा था बहुत ज्ञापन शासन से निवेदन एवं तमाम प्रकार का राह अपनाने के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तभी सैकड़ो ग्रामीणों के साथ एन.एच.हाइवे का चक्का जाम कर ग्रामीणों को न्याय दिलाये और तो और स्वयं अपने ऊपर गंभीर पुलिस प्रशासन का कार्यवाही तहत केस भी आज तक फेस कर रहे है !
(5) :- सरगीपाल ग्राम पंचायत में हुए लाखो का घोटाले पे भ्रष्टाचारियो का चेहरा उजागर कर जिला कार्यलाय का सैकड़ो कि भीड़ के साथ घेराव कर मामले में वर्तमान सरगीपाल पंचायत वासियों का एवं सरपंच पंचो का समर्थन जितने में भी सफलता हासिल किये
(6) :- ग्राम पंचायत जाटम के दोगाम के निवासियों को साफ़ पानी दिलाने हेतु जगदलपुर जनपद के सी ई ओ का दफ्तर घेराव कर पानी कि सुविधा उपलबध कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान भवानी कि रही, वहीं मारडूम, कलेपाल, जैसे इलाको में यह पानी कि सुविधा हेतु लोहंडीगुड़ा जनपद एवं तोकापाल जनपद का घेराव भी किया गया था जो भवानी के नेतृत्व में ही हुवा था जिसके तहत आज तक पुलिस प्रकरण में केसफेस करना पड़ता है
(7) :- मारेंगा बाईपास हाइवे सड़क कि दुर्दशा ऐसी थी कि ग्रामीणों का आना जान तक मुश्किल रहा किन्तु भवानी के नेतृत्व में पी डब्ल्यू डी विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिल एक हफ्ते में अगर सड़क कि मरम्मत ना हुई तो आपके दफ्तर ग्रामीणों के संग आकर बैठेंगे कि चेतावनी देने के बाद 50 लाख कि राशि स्वीकृत कर सड़क का मरम्मत किया गया !
(8) :- कोंडागांव में भी किसान आत्म हत्या मामले में परिवार को न्याय दिलाने हेतु भवानी के ही नेतृत्व में कोंडागांव में ही रोड किनारे समर्थको के साथ 7 दिन आमरण अनशन तक किये और कोंडागांव जिला प्रशासन को हिलाने में सफलता हासिल किये
ऐसे कई आंदोलन है ऐसे कई मामले है जहां आम जन मानस को न्याय दिलाने में सफलता मिली और अब भी अपनी यह मेहनत लगन और लड़ने कि क्षमता को और बढ़ाते हुए काम में तेजी लाने का पूरा प्रयास करूँगा
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.