September 09, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

  दुर्ग / शौर्यपथ / १० मई २०२५
   दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में फिर एक हत्या हो गई। मामूली बात पर एक शख्स की हुई हत्या से हड़कंप मच गया है। हालांकि पुलिस ने नाबालिग हत्यारे को गिरफ्तार कर ली है। शुक्रवार को सुबह जामुल थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़पार बाजार चौक के पास शव मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। मृतक का नाम सचिन यादव (40) है जो कि ब्रिटानिया कंपनी में ड्राइवरी का काम करता था। वहीं घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार आधीरात की है। सचिन यादव अपना बछड़ा ढूंढने के लिए निकला था। इस दौरान गांव के ही एक नाबालिग से उसका विवाद हो गया। नाबालिग अपराधिक प्रवित्ति का बताया जा रहा है। विवाद बढ़ा तो नाबालिग ने डंडे से बुरी तरह सचिन को मारा और वहां से भाग गया। इसके कारण सचिन यादव की मौत हो गई।
सुबह जानकारी होते ही गांव वालों ने परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना के बाद सचिन यादव की पत्नी और चार बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। सचिन यादव ने हाल ही में अपनी दो बेटियों की शादी कराई थी।
बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी से सचिन यादव का पुराना विवाद है। नाबालिग आरोपी से सचिन यादव की बेटी की दोस्ती थी। सचिन यादव अपनी बेटी को बताता था कि नाबालिग अपराधिक प्रवित्ति का है ऐसे लोगों से दोस्ती नहीं रखनी चाहिए। पुलिस का मानना है कि संभवत: इसी बात को लेकर नाबालिग आरोपी सचिन यादव से खुन्नस रखता था। गुरुवार रात को अकेले मिलने पर विवाद किया और हत्या कर दी। फिलहाल जामुल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी नाबालिक से पूछताछ की जा रही है।

ड्रायवर को झपकी आने से कई पलटी खार्ई ट्रक,चालक की दर्दनाक मौत
 दुर्ग / शौर्यपथ /  
   दुर्ग बायपास में बाफना टोल प्लाजा के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक ड्रायवर के झपकी आ जान से ट्रक पलट गई और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बाफना टोल प्लाजा के आगे रसमड़ा में ट्रक चालक को झपकी आई और ट्रक लेन से निकलकर पलटती गई। तीन से चार गुलाटी खाने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई और हेल्पर का हाथ टूट गया है जिसे अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल के कोलकाता से नासिक के लिए एक ही ट्रांसपोट से दो ट्रक निकली थी। दोनों ट्रकों में लोहे के प्लेट भरे हुए थे। भिलाई पहुंचने के बाद बायपास के आगे दूसरे ट्रक ड्राइवर ने ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23 एफ 8495 के चालक को चाय पीने के लिए रुकने कहा। इस पर चालक ने कहा कि आगे ढाबे पर रुकता हूं आप लोग चाय पीकर आ जाओ। इसके बाद ट्रक कुछ दूरी पर पहुंची और चालक को झपकी आ गई।
  झपकी आने के बाद ट्रक अनबेलेंस हो गई। चुंकी ट्रक में लोहे के प्लेट भरे थे तो संभल नहीं पाया और तीन से चार बार पलटते हुए सड़क किनारे गहराई में गिर गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक सीट पर फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। वहीं हेल्पर का हाथ फ्रेक्चर हो गया। मृतका चालक का नाम एमबी मुन्ना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को दुर्ग जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों व ट्रक के मालिक को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जनता के आवेदनो को निरस्त करना निराकरण कैसे हो गया? : कांग्रेस

रायपुर/ शौर्यपथ /
  सुशासन तिहार में मिले 40 लाख से अधिक आवेदनों में से 39 लाख से अधिक आवेदनों का निराकरण होने के दावा पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए जो आम जनता से 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें 10 लाख से अधिक आवेदन प्रधानमंत्री आवास की मांग, 2 लाख से अधिक आवेदन उज्जवला गैस योजना के लिए लगभग पौने दो लाख से अधिक आवेदन नया राशन कार्ड के लिए, 70000 से अधिक आवेदन सड़क पुल पुलिया निर्माण की मांग की एवं 25 लाख से अधिक आवेदन अन्य मांगों से जुड़ी हुई है। कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए की इतनी आवेदनों का  निराकरण कैसे किये है? आवेदनों को निरस्त करना निराकरण कैसा हो गया?
  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि 10 लाख प्रधानमंत्री आवास की मांग का आवेदन को निराकरण कर दिया गया है तो क्या प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी है? या आवेदनों को भविष्य में पीएम आवास सूची बनने पर पात्र अपात्र आधार पर लाभ मिलने की जानकारी देकर सारे आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है? भाजपा ने वादा किया था सरकार बनने पर 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा जबकि प्रदेश में ढाई लाख से अधिक उज्जवला गैस योजना देने की मांग आई है तो सरकार ने क्या 500 रु में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा निभाते हुए नए कनेक्शन को मंजूरी दे दी है या केंद्र से पात्रता आधार पर मंजूरी मिलने की बात कह कर आवेदनों को निरस्त कर दिया है? 2 लाख से अधिक नया राशन कार्ड बनाने का मांग आया है तो क्या सभी को नया राशन कार्ड बना कर दे दिया गया है या पात्रता के अनुसार राशन कार्ड बनने की बात रहकर आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है?
  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों को बजट के अनुरूप स्वीकृत करने की बात कही गई थी लेकिन जो दावा किया जा रहा है आवेदनों का निराकरण करने की उसकी बजट के कोई व्यवस्था नहीं है 10 लाख प्रधानमंत्री आवास एकमुश्त मिलना संभव ही नहीं है सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री आवास के लिए कोई राशि अभी स्वीकृत नहीं की है पहले ही 18 लाख आवास स्वीकृत होने का दावा करके सरकार ने आवासहिनो के साथ जो भद्दा मजाक किया है डेढ़ साल में मात्र 6 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने की जानकारी विधानसभा में दी गई है। ऐसे में सरकार का यह दावा  सरासर खोखला साबित हो रहा है आवेदन कर्ताओं के साथ धोखा है सुशासन तिहार सिर्फ ढकोसला है किसी प्रकार से लाभ आवेदनकर्ताओं को नहीं मिल रहा है सरकार स्वीकृत आवेदनों की सूची को सार्वजनिक करें और आम जनता को धोखा देना बंद करें।

- जनता को समर्पित है समाधान शिविर, 14 गांवों में मिल रहा सीधा लाभ
- जल संरक्षण और बाल विवाह रोकथाम की दिलाई शपथ
 

दुर्ग / शौर्यपथ /
   सुशासन तिहार के अंतर्गत तीसरे चरण का समाधान शिविर जनपद पंचायत दुर्ग के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मचांदुर में आयोजित किया गया। यह शिविर 30 मई तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना है।
  सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा कर दिखाया है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के 14 गांवों के लिए समाधान शिविर लगाया गया है, जहां आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। विधायक चंद्राकर ने कहा कि हमारी सरकार जनता के द्वार पर पहुंच रही है और उनकी समस्याओं का समाधान वहीं कर रही है। सरकार की नीतियां पूरी तरह से ग्रामीण और गरीब वर्ग के हित में हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का समर्थन मूल्य दिया गया है और प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान की खरीदी की गई है। उन्होंने महतारी वंदन योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इसके तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने को एक हजार की आर्थिक सहायता सीधे उनके खातों में दी जा रही है। यह सब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के कारण संभव हो पाया है।
   विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। साथ ही ग्रामीण भूमिहीन श्रमिकों को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत चल रहे सर्वे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पात्रता के आधार पर सभी को आवास उपलब्ध कराया जाएगा, कोई भी गरीब अब मकान से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जनता को समर्पित है। विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय 5 मई से गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं और जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने “एकेच गोठ, एकेच बानी  बूंद-बूंद बचाबो पानी“ थीम के तहत जल संरक्षण और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई।
  जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे ने बताया कि 8 से 11 मई तक जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों के माध्यम से आम जनता से आवेदन लिए गए, जिसका निराकरण कर विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी मंच से अवगत कराया जा रहा है। आवेदन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों माध्यमों से प्राप्त की गई थी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 92 हजार का सर्वे कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मचांदुर के अंतर्गत बोरीगरका, चिरपोटी, डूमरडीह, घूघसीडीह, पाउवारा, कोड़िया, कोकड़ी, हनोदा, पुरई, खोपती, उमरपोटी, कातरो, करगाडीह से कुल 12260 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 11942 आवेदनों का निराकरण किया गया। आवेदनों में 12065 मांग के एवं 195 शिकायत के प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसे पात्रतानुसार आवास स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास के लिए सर्व का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से सर्वे कार्य में सहयोग की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
  इस अवसर पर अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, जनपद पंचायत सीईओ  रूपेश पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्रद्धा साहू, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

  दुर्ग / शौर्यपथ / 
  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2025 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय दुर्ग, परिवार न्यायालय दुर्ग, श्रम न्यायालय दुर्ग, स्थायी लोक अदालत (जनोपयोगी सेवाए) दुर्ग तथा किशोर न्याय बोर्ड व तहसील व्यवहार न्यायालय पाटन, भिलाई-3 व धमधा में 10 मई 2025 को आयोजित की गई है।
नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल मामलें, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से संबंधित मामलें, परिवार न्यायालय में पारिवारिक विवाद के प्रकरण, श्रम न्यायालय के प्रकरण, स्थायी लोक अदालत में जनोपयोगी सेवा से संबंधित प्रकरण व राजस्व से संबंधित लगभग 15637 मामले एवं बैंक वित्तीय संस्था/विद्युत/दूरसंचार एवं नगर निगम के बकाया राशि के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किये जाने के पूर्व प्री-लिटिगेशन प्रकरण के कुल 88969 से अधिक मामलें सुनवाई हेतु रखे गये है। वहीं संबंधित चिन्हांकित व रखे गये मामलों के नेशनल लोक अदालत की तिथि में अधिकाधिक संख्या में निराकरण किये जाने न्यायालय के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा नियमित रूप से पक्षकारों के मध्य प्री-सीटिंग/बैठक का आयोजन अधिक संख्या में किये जा रहे है। जिससे 10 मई 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में प्रकरण निराकृत होने की संभावना है।
आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में चिन्हांकित कर रखे गये मामलों की सुनवाई हेतु जिला न्यायालय दुर्ग परिवार न्यायालय दुर्ग, व्यवहार न्यायालय तहसील पाटन, भिलाई-3 तथा धमधा एवं किशोर न्याय बोर्ड, जनोपयोगी सेवा से संबंधित स्थायी लोक अदालत (जनो.से.) तथा श्रम न्यायालय के कुल 29 खण्डपीठ का गठन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दुर्ग के निर्देशानुसार गठित की गई है। संबंधित गठित खण्डपीठ में नेशनल लोक अदालत की तिथि में प्रकरणों की सुनवाई/ निराकरण पक्षकारों के मध्य सौहाद्रपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति / राजीनामा के आधार पर किये जायेंगे। नेशनल लोक अदालत में आपसी राजीनामा के आधार पर अपने मामलों के निराकरण हेतु पक्षकार अधिक से अधिक संख्या में संबंधित गठित खण्डपीठ / न्यायालय में उपस्थित रहें और लोक अदालत के माध्यम से अपने मामलों का निराकरण कर समय एवं अन्य कठिनाइयों से बचे क्योंकि नेशनल लोक अदालत में प्रकरण के सौहाद्रपूर्ण वातावरण में पक्षकारों के मध्य विवाद का निपटारा आपसी सहमति / राजीनामा से होने के कारण उक्त निराकृत मामलों की अपील भी नहीं होती।

   दुर्ग / शौर्यपथ / आज भले ही सोशल एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया का जमाना हो परंतु एक समय ऐसा भी था जब आम जनता देश दुनिया की खबर जानने के लिए सुबह-सुबह आने वाले अखबार का इंतजार करती थी. धूप हो बरसात हो या ठंड हर मौसम में घर-घर में अखबार हाकर द्वारा पहुंचाया जाता था जो आज भी निरंतर जारी है दुर्ग शहर में पिछले 6 दशक से हर बड़े छोटे मीडिया समूह के अखबार को घर-घर पहुंचने के लिए दुर्ग बैगा पारा निवासी श्री भुवन चंद्राकर का अहम योगदान है पिछले 6 दशक से भुवन चंद्राकर (सुनील न्यूज़ एजेंसी के संस्थापक ) देश-प्रदेश के सभी अखबारों की प्रतिया को आम जनता तक हर मौसम हर परिस्थिति में अनवरत अपनी टीम के सहयोग से अनवरत पहुंचाते रहे.वर्तमान समय में भी यह कार्य उनके परिवार के सदस्यों द्वारा निरंतर जारी है अखबार जगत में श्री भुवन चंद्राकर संस्थापक सुनील न्यूज़ एजेंसी किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे .सुनील न्यूज़ एजेंसीएवं पार्वती न्यूज़ एजेंसी के नाम से बनी संस्था को देश-प्रदेश के सभी छोटे-बड़े अखबार बखूबी जानते पहचानते हैं .
   श्री भुवन चंद्राकर पिछले कई महीनो से स्वास्थ्य समस्याओं से घिरे रहे एवं 9 मई की सुबह अंतिम सांस ली .श्री भुवन चंद्राकर की के निधन की खबर जैसे ही मीडिया जगत के सभी क्षेत्र में हुई उन्होंने श्री भुवन चंद्राकर के निवास स्थान पहुंच उनके अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की . शौर्य दैनिक समाचार पत्र श्री भुवन चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करता है एवं उनके परिवार को इस दुख को सहने की ईश्वर से प्रार्थना करता है .

उत्तर बस्तर कांकेर /शौर्यपथ /कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कांकेर के संजय नगर वार्ड में आयोजित समाधान शिविर का जायजा लिया और नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी समस्या-मांगों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली। वहीं सुशासन तिहार के आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति का भी संज्ञान लिया और आम जनता से जुड़े विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शिविर में मौजूद रहकर नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई इत्यादि से सम्बंधित समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण हेतु पहल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर स्थल पर नागरिकों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाने, राशन कार्ड बनवाने सहित हितग्राहियों को वितरित किए जाने कहा। कमिश्नर ने समाधान शिविर में अधिकाधिक नागरिकों की सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए और नगरीय क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नागरिकों को शिविर के बारे में अवगत करवाने कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद में कुल 114 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें 68 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है, शेष 44 आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु आवेदकों को अवगत कराया गया है। वहीं नगर पालिका परिषद के उक्त संजय नगर वार्ड से प्राप्त 08 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम अरुण वर्मा, तहसीलदार पुष्पराज पात्र, सीएमओ सोहेल कुमार और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कलेक्टर ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण, नवाचार से जुड़े आजीविका मिशन को दी नई सौगात
एमसीबी/शौर्यपथ नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) एवं जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया है। सोनहा बिहान आजीविका महिला संकुल संगठन, चैनपुर को रुई बाती निर्माण की पांच मशीनें प्रदाय की गई हैं, जो महिला स्व-सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस नवाचार के सफल क्रियान्वयन हेतु 8 एवं 9 मई को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संकुल भवन में किया गया, जिसमें गुजरात से पधारे राष्ट्रपति सम्मानित आविष्कारक श्री दीपक भाई पटेल द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। श्री पटेल ही इस मशीन के आविष्कारक हैं, जिन्होंने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को मशीन संचालन की बारीकियाँ समझाई। प्रशिक्षण एवं मशीन स्थापना की निगरानी एनआईएफ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नितिन मौर्य एवं वैज्ञानिक डॉ. राहुल प्रकाश की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने स्थल का औचक निरीक्षण कर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने आगामी छह माह के भीतर मशीन की उपयोगिता, उत्पादन क्षमता एवं प्रभाव पर आधारित अध्ययन प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनआरएलएम को दिए। उन्होंने इस अभिनव पहल के लिए एनआईएफ की टीम एवं आविष्कारक श्री पटेल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे नवाचार ग्रामीण आजीविका में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं। उल्लेखनीय है कि यह मशीनें 20 दीदियों के एक समूह द्वारा सामूहिक रूप से संचालित की जाएंगी, जिससे न केवल उन्हें आय का एक स्थायी स्रोत प्राप्त होगा, बल्कि यह पहल अन्य महिला समूहों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।

जिले के प्रभारी सचिव ने किया बिंजली बांध का निरीक्षण
  नारायणपुर/शौर्यपथ /जिले के प्रभारी सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो ने जिला मुख्यालय से लगभग 05 किलोमिटर दूर ग्राम बिंजली में स्थित शांत सरोवर (बिंजली डेम) का भ्रमण किया। इस बांध का निर्माण 1978-79 में पूर्ण किया गया है। बांध की लंबाई 2130 मीटर एवं पानी का भराव क्षमता 4.15 मिलियन क्यूबिक मीटर है, जिसमें 1093 हेक्टेयर सिचांई की जाति है इनमें से 810 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसल 283 हेक्टेयर शामिल है। नहर की लंबाई 15.60 किलोमिटर में 08 ग्राम शामिल हैं, जिसमें खैराभाट, पालकी, बिंजली, तेलसी, गुरिया, सुलेंगा, करलखा और माहका के 645 कृषक लाभांवित हो रहे हैं। प्रभारी सचिव ने निरीक्षण के दौरान बांध के अण्डर सेक्शन को सुधारने फार्क में लगे पेड़ को कटाने, नहर का प्रोफाईल सुधारने तथा किसी भी बांध के सौन्दर्यीकरण करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने के निर्देश दिए।
जिले के प्रभारी सचिव श्री टोप्पो ने शांत सरोवर के निरीक्षण पश्चात बिंजली में तेन्दुपत्ता फड़ का भी अवलोकन किया। वनमण्डलाधिकारी ससिगानंदन के. ने जानकारी देते हुए बताया की ग्रामिणों के द्वारा तेन्दुपत्ता तोड़ाई कर फड़ में बेचने लाते है जिसका राशि उनके बैंक खाते में आनलाईन पेमेंट किया जाता है। खातेदारी के मुखिया के मृत्यु होने पर उनके परिवार के आश्रितों को मुआवजा राशि वन विभाग के माध्यम से दिए जाने की जानकारी दी।
  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक कुमार चौधरी सहित विभागीय अधिकरी उपस्थित थे।

विभिन्न योजनाओं से अनेकों हितग्राही लाभान्वित हुए
विकास खंड अंबागढ़ चौकी के चिल्हाटी कलस्टर में प्राप्त  2841 आवेदनों का समाधान होने से सार्थक साबित हुआ समाधान शिविर
     मोहला/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आम जनता के लिए सार्थक साबित हो रहा है। एक ही मंच पर हितग्राहियों की समस्याएं और मांगों की पूर्ति की जा रही है।  जनता की समस्याओं का निदान होने से जीवन की कई आश पूरी हो रही है। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आज जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में समाधान शिविर आयोजित किया गया। यहां आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 2841 आवेदकों को लाभान्वित किया गया।  
       समाधान शिविर में 5 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 10 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड ,3 हितग्राही को सुपोषण किट वितरित किया गया। इसी प्रकार 2 बच्चों का अन्नप्राशन, दो गर्भवती माताओं का गोद भराई किया गया। 1 हितग्राही को मछली जाल वितरित किया गया। 5 हितग्राहियों को निक्षय कीट, 5 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार 137 हितग्राहियों को शौचालय स्वीकृति पत्र प्रदाय किया गया।
   समाधान शिविर में पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व में आम जनता की समस्याओं का निदान करने और विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से सुशासन तिहार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन जनता के बीच पहुंचकर उनकी अनेक समस्याओं और मांगों को सुनने के साथ ही निराकरण करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में प्रदेश में सुशासन स्थापित हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  आमजनों की समस्याओं को सुने और समय पर निराकरण करें। शासन द्वारा संचालित योजनाओं को जनता के द्वार पहुंचाएं। विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं से ग्रामीणजनों को लाभान्वित करें। उन्होंने आगे कहा कि आवेदन प्राप्त होने के तत्काल बाद त्वरित गति से निराकरण करने की दिशा में कार्यवाही किया जा रहा है।  
- कलेक्टर ने हितग्राहियों को समस्याओं का समाधान होने पर दी शुभकामनाएं
     कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की विशेष निर्देशन में शिविर आयोजित किया। कलेक्टर ने यहां पहुंच कर अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। शिविर मे योजनाओं के तहत अनेक हितग्राहियों को सामग्री व चेक वितरित कर लाभान्वित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूह को सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए निराकृत करना और विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों से लाभान्वित करें। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष  श्री पुनऊ राम फुलकावरे, उपाध्यक्ष श्री शंकर प्रसाद तिवारी, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शांति त्रिपुरे, लक्ष्मी कोसारे, देवकी बाई यादव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, जनपद पंचायत अं.चौकी सीईओ श्रीमती प्रियंवदा रामटेके सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)