January 09, 2026
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (1079)

☀️ 02 अन्तर्राज्यीय गाॅजा तस्करांे को एसबीआई चैक पर पकड़ा गया , दोनों गाॅजा तस्कर उत्तप्रदेश के सोनभद्र जिले से ,जप्त सम्पत्ति - 21 किलोग्राम गाॅजा, 01 मोटर सायकल, 01 नग मोबाईल ,अनुमानित कीमत- 1,05,000/- रूपये

जगदलपुर / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शहर के अलग अलग क्षेत्रों में फिक्स पाइंट में अधिकारी एवं जवानों को तैनात कर चेकिंग कार्यवाही किया जा रहा है । आज जगदलपुर स्थित एसबीआई चैक पर फिक्स पाइंट में लगे अधि/कर्म. के द्वारा वाहनों एवं राहगीरों की चेकिंग की जा रही थी। दौरान चेकिंग के एक हीरो होण्डा ग्लैमर मोटर सायकल में 02 संदिग्ध व्यक्ति गुजर रहे थे जिन्हें जवानों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो चेकिंग पाइंट पर ना रोककर भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक अभिलाषधर दीवान एवं हमराह आरक्षकों के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम गोपाल सिंह और शिवप्रसाद सिंह दोनो निवासी सोनभद्र उत्तरप्रदेश का होना बताये। जिनके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर 21 किलोग्राम का अवैध मादक पदार्थ गांजा रखना पाया गया । जिनसे पूछताछ पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल से गांजा की तस्करी करना स्वीकार किये। जिनसे मामले में एक मोटर सायकल हीरो होण्डा ग्लैमर बिना नम्बर का एवं 21 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया है । मामले में दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा - 20 (बी) एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गया है । दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उक्त जप्त शुदा गांजा की अनुमानित कीमत - 1,05,000/- रूपये आॅकी गई है ।
आरोपी - 1. शिव प्रसाद गोड़ पिता जगजीवन गोड़, उम्र- 28 वर्ष, निवासी टेकूआरी, थाना बमनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश 2. गोपाल सिंह पिता राम स्वरूप गोड़, उम्र- 33 वर्ष, निवासी टेकूआरी, थाना बमनी जिला सोनभद्र उत्तरप्रदेश । कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/कर्मचारी:- प्रधान आरक्षक अभिलाषधर दीवान, आरक्षक जगबगंधु निषाद, जितेन्द्र गोर, राकेश सिंह, लक्ष्मण मौर्य, सहायक आर0 झुमुक सोनवानी, सुमन कश्यप, महिला सैनिक छबेश्वरी बघेल ।

जगदलपुर / शौर्यपथ / दिनांक 14.04.2021 को थाना कोतवाली को कोविड.19 संक्रमण के फैलाव के बचाव हेतु उपनिरीक्षक पीयुष बघेल हमराह स्टाफ रवि सरदार , प्रकाश नायक एवं शंकर चांदने मय शासकीय वाहन में पट्रोलिंग चेकिंग डियुटी दौरान एस0बी0आई0 चौक पर आने.जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों वाहन क्रमांक. सी.जी.18 टी 0692 को रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम.जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव तथा एक अन्य व्यक्ति बैठा था जिसने अपना नाम आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार कर निवासी कुम्हारपारा का होना बताया।
वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर एक लोहे का बंडा तलवार, एक बेस बाल खेलने वाला काला रंग का बेट व एक स्टील का छोटा चाकू लकडी का बेट लगा हुआ मिला। जिसके बारे में पुछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया व अवैध रूप से तलवार रखना पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में मौके पर ही उक्त बंडा तलवार को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व आरोपियों का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी के नाम जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव उम्र 34 साल निवासी जमाल मिल के पास कुम्हारपारा जगदलपुर एवं आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार उम्र 29 साल कर निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर है .

जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर क्षेत्र में जनता कांग्रेस की नीव रखने वाले नरेंद्र भवानी को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सयुंक्त महासचिव नियुक्त किया है वही संतोष सिंह को बस्तर के युवा संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है . संतोष ने भी जबसे जोगी पार्टी में प्रवेश किया है तब से पार्टी बढ़ाने हेतु अपना तन मन धन सब कुछ निछावर कर मेहनत में कोई कमी नहीं रखी और तो और पार्टी आंदोलन के कारण कई पुलिसिया एफ आई आर तक भी जनहित में फेस करते आ रहे है और अब यह नई जिम्मेदारी को फिर से बखूबी निभाएंगे भी !
नरेंद्र भवानी ने काहा कि पार्टी ने यह नया जिम्मेदारी दे जगदलपुर के अलावा बाकी विधानसभाओ को भी मजबूती प्रदान करने में मेरी जी तोड़ मेहनत रहेगी, व जोगी पार्टी के गठन के बाद से ही मैंने पार्टी में युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, के पद पर काम किया अच्छे कार्य के चलते प्रदेश सचिव जो स्वयं स्व अजित जोगी जी ने नियुक्त कर सम्मान दिए और फिर बस्तर जिलाध्यक्ष कि जिम्मेदारी के बाद दो बार चित्रकूट विधानसभा प्रभारी का भी जिम्मेदारी मिली थी और अब जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करते करते 2021 अप्रेल कि नई नियुक्ति में पार्टी कि रण रीती के अनुसार विधानसभा वार सयुंक्त महासचिव का बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है, हर पद भार को भली भाँती मेहनत कर पार्टी को बढ़ाने काम मैने किया और जनता समाज के बिच अपना दब दबा एवं नाम बनाया और आगे भी अपने दाइत्व को निभाते हुए आम जन लोगो के लिए जनता के मुलभुत सुविधाओं कि जरूरते हेतु अपनी आवाज बुलंद करने को हमेशा रहूँगा त्यार !

आइये जानते है भवानी कि जोगी पार्टी का अब तक का सफर पार्टी के कई आंदोलन जो जन हित हेतु हुवा जिसमे हर बड़े आंदोलन में नरेंद्र भवानी ने अपने समूह संग मिलकर वन मेन आर्मी बन आंदोलन कर मांगे पूरी भी करवाइ है जनता को लाभ भी दिलाये जिसमें से कुछ ये बड़ी आंदोलन रही

(1) :- ग्राम पंचायत बादाम के उक्त पारा में लाइट कि समस्या के दौरान ग्रामीणों के साथ सी.एस.ई.बी.में अधिकारी के दफ्तर में धरना दे बैठे और जहां बिजली नहीं थी वहां नया बिजली लोगो को मिला
(2) :- शहर कि जनता के मांग अनुसार शहर से बाहर किसी खाली जगह शराब कि दूकान बहार करने हेतु एक बार 7 दिन तो दूसरी बार पुरे 9 दिन अपने समर्थको साथ आमरण अनशन कर सरकार व जिला प्रशासन को हिला के रख दिए थे जिसके बाद आश्वाशन लिखित में मिलने के कारण यह आंदोलन को समाप्त किया गया थे जो भवानी के नेतृत्व में ही हुवा था
(3) :- ईस्टर मिलन समारोह जहां विशेष समाज के धर्म लीडर एवं सदस्यों का साथ प्यार होने के कारण अब तक का जोगी पार्टी का सबसे बड़ा अगर भीड़ कही हुवा तो वो ईस्टर मिलन समारोह में भवानी कि मेहनत ही रंग लाइ थी जिसको स्व अजित जोगी जी ने सम्बोधित किया था !
(4) :- दरभा ब्लाक के लगभग 40 पंचायत के लोगो के साथ वन विभाग अन्याय अत्याचार कर रहा था बहुत ज्ञापन शासन से निवेदन एवं तमाम प्रकार का राह अपनाने के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तभी सैकड़ो ग्रामीणों के साथ एन.एच.हाइवे का चक्का जाम कर ग्रामीणों को न्याय दिलाये और तो और स्वयं अपने ऊपर गंभीर पुलिस प्रशासन का कार्यवाही तहत केस भी आज तक फेस कर रहे है !
(5) :- सरगीपाल ग्राम पंचायत में हुए लाखो का घोटाले पे भ्रष्टाचारियो का चेहरा उजागर कर जिला कार्यलाय का सैकड़ो कि भीड़ के साथ घेराव कर मामले में वर्तमान सरगीपाल पंचायत वासियों का एवं सरपंच पंचो का समर्थन जितने में भी सफलता हासिल किये
(6) :- ग्राम पंचायत जाटम के दोगाम के निवासियों को साफ़ पानी दिलाने हेतु जगदलपुर जनपद के सी ई ओ का दफ्तर घेराव कर पानी कि सुविधा उपलबध कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान भवानी कि रही, वहीं मारडूम, कलेपाल, जैसे इलाको में यह पानी कि सुविधा हेतु लोहंडीगुड़ा जनपद एवं तोकापाल जनपद का घेराव भी किया गया था जो भवानी के नेतृत्व में ही हुवा था जिसके तहत आज तक पुलिस प्रकरण में केसफेस करना पड़ता है
(7) :- मारेंगा बाईपास हाइवे सड़क कि दुर्दशा ऐसी थी कि ग्रामीणों का आना जान तक मुश्किल रहा किन्तु भवानी के नेतृत्व में पी डब्ल्यू डी विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिल एक हफ्ते में अगर सड़क कि मरम्मत ना हुई तो आपके दफ्तर ग्रामीणों के संग आकर बैठेंगे कि चेतावनी देने के बाद 50 लाख कि राशि स्वीकृत कर सड़क का मरम्मत किया गया !
(8) :- कोंडागांव में भी किसान आत्म हत्या मामले में परिवार को न्याय दिलाने हेतु भवानी के ही नेतृत्व में कोंडागांव में ही रोड किनारे समर्थको के साथ 7 दिन आमरण अनशन तक किये और कोंडागांव जिला प्रशासन को हिलाने में सफलता हासिल किये
ऐसे कई आंदोलन है ऐसे कई मामले है जहां आम जन मानस को न्याय दिलाने में सफलता मिली और अब भी अपनी यह मेहनत लगन और लड़ने कि क्षमता को और बढ़ाते हुए काम में तेजी लाने का पूरा प्रयास करूँगा

जगदलपुर / शौर्यपथ / अनुसूचित जाति विभाग के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं उनके जिला उपाध्यक्ष सतिस वानखडे जी एवं,शहर जिला अध्यक्ष,सतनामी समाज जगदलपुर एवं 5वी सशस्त्र वाहनी बल के कर्मचारियों के संयुक्त तत्वाधान पर 14 अप्रैल 2021 को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वीं जयंती सतनाम भवन दंतेश्वरी वार्ड स्थित प्रांगण पर सर्वप्रथम प्रातः 10:30 को दीप प्रज्वलित कर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पण कर मनाया गया और अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं उपाध्यक्ष सतिस वानखडे जी एवं समस्त समाज के साथ भीम जन्मोत्सव पर आतिशबाजी के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया .
इस आयोजन के माध्यम से सतनामी समाज के संरक्षक इंदर प्रसाद बंजारे जी ने अपने उद्बोधन में कहे कि समाज को शिक्षित होने के बाद संगठित होना अनिवार्य है आज समाज शिक्षित होने के बाद संगठित होना भूल गया है हमें पढ़ लिखकर बाबा जी की सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए समाज को प्रेरित करना चाहिए ।
सतनामी समाज के शहर जिला पुर्व अध्यक्ष रुपेश नगेकर जी ने आपने उद्धबोधं मे कहा- महान विचारक ,महान अर्थशास्त्री,महान विधिवेत्ता, दार्शनिक,राजनीतिक, शिक्षाशास्त्री, चिंतक, भारतीय संविधान के जनक, विश्वरत्न, शोषितों, वंचितों* के उद्धारक, नारी के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक युगद्रष्टा, भारत रत्न, परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के130 वीं जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं तत्पश्चात अनुसूचित जाति विभाग के बस्तर जिलाध्यक्ष श्री विक्रम लहरें ने संगठन के महत्वपूर्ण विशेषताओं को तार्किक ढंग से रखते हुए उन्होंने बाबा जी के उन वाक्यों को भी याद करवाएं जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने उनके समय बताए थे कि राजनीति एक मास्टर की है जिससे समस्त दरवाजे खुलते हैं ।
बाबाजी के द्वारा गोलमेज सम्मेलन में दो मत का अधिकार देने का प्रावधान के लिए संघर्ष किए थे किंतु कुटिल प्रयासों के द्वारा उनकी मांगों को अनुसंसा कर दिया गया साइमन कमीशन भी एक सोची-समझी विरोध के कारण पूर्णतः अमल में नहीं लाई गई थी हमें संगठन की जरूरत है।
तत् पश्चात अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सतीश वानखेड़े जी ने भी अपने उद्बोधन में प्रमुखता से राजनीति की महत्वता को प्रथम पायदान पर रखकर कहे की शिक्षा के साथ-साथ संगठन और संगठन के साथ साथ संघर्ष करना उतना ही आवश्यक है जितना कि एक इंसान को रोटी कपड़ा और मकान की । भीमवाद किसी भी जाति समाज धर्म देश का ना होकर यह एक मानवता का सिद्धांत है। आज भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताएं मानवाधिकार कानून विश्वव्यापी चलायमान है। इस आयोजन के उपलक्ष्य पर सतनाम भवन में बटालियन के गणमान्य नागरिक गण सतनामी समाज के सदस्यगण बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित हो श्रद्धांजलि अर्पण किये।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती की इस अवसर पर अतिथगगणों जिसमे उपस्थित बस्तर जिला के सतनामी समाज के संरक्षक ईन्दर प्रसाद बंजारे,पुर्व शहर अध्यक्ष रुपेश नागेकर, सतनामी समाज के भंडारी राजू कोशले जी को नीला पटका एवं सतनामी समाज के प्रमुखो को जयभीम कैलेण्डर भेंट अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं उनके जिला उपाध्यक्ष सतिस वानखडे के द्वारा सप्रेम भेट किया गया इसके पश्चात सतनामी समाज जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष रूपेश नागेकर के द्वारा मंच संचालन किया गया तथा उनके संक्षिप्त उद्बोधन में बताए कि भारत देश में गरीब मजबूर दबित व्यक्तियों के लिए बाबा साहब मसीहा के रूप में अवतरित होकर धरती पर आए । समस्त मजबूर मजलूम दलित समाज के लिए सन 14 अप्रैल 1891 किसी अपार संपदा प्राप्ति से कामना न था। बाबा जी के द्वारा 7 नवंबर 1900 को प्रथम स्कूल प्रवेश व 20 मार्च 1927का जलग्रह आंदोलन तथा 29 अगस्त 1947 को अपार ज्ञान के बदौलत संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष नियुक्त होना दलित समाज के साथ साथ महिला एवं मजदूर सह समानतावादी राष्ट्रप्रेमीयों के प्रकाश पुंज रह संरक्षक बन ताउम्र समानतावाद के पैरोकार थे।
आज वर्तमान भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा प्रज्वलित दीप के प्रकाश से भारत भूमि प्रकाशमान है और यहां भीम की सच्ची राष्ट्रीयता समानतावादी विचारधारा का ही परिणाम है कि आज भी बाबा भीम जी जीवित है और यहां गुणांक होती हुई चाहुंओर जय भीम का नारा लगा, समानता वादी,विचारधारा को लिए राष्ट्र विकास को पोषिता कर रहा है। इस अवसर पर सम्माननीय गणों उपस्थित थे अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें, जिला उपाध्यक्ष सतिस वान्खडे,सतनामी समाज के बस्तर जिला संरक्षक ईन्दर प्रसाद बंजारे, पुर्व शहर जिला अध्यक्ष रुपेश नागेकर, राजू कोसले भंडारी सतनामी समाज जगदलपुर, जीवन कुर्रे, प्रकाश नाग,आकाश चन्देल,तुषार डीढी,शमिर कुर्रे, संजीव जोगी, श्यामसुंदर चंदेल आदी महिलाये एवं बच्चे शामिल रहे .

जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर ब्लॉक के चपका में स्पंज आयरन स्टील प्लांट स्थापित करने हेतु सरकार द्वारा दिनांक 12 अप्रैल को जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें 12 गांवों के लोगों ने जनसुनवाई का विरोध किया । ग्रामीणों का आरोप है उन्हें इस जनसुनवाई में प्रस्तावित स्पंच आयरन स्टील प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी और पूरी ग्रामीणों के द्वारा चपका में स्पंज आयरन प्लान्ट खोलने के सरकार के फैसले का विरोध किया गया।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा जब पूरे बस्तर जिले में धारा 144 लागू है तो आखिर प्रशासन और विधायक चंदन कश्यप जी ने आखिर क्यों जनसुनवाई बुलाई । प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने भूपेश सरकार को आईना दिखाते हुए कहां जब 12 गांव के लोग स्पंज आयरन स्टील प्लांट नहीं चाहते तो क्यों भूपेश सरकार ग्रामीणों के खिलाफ जाकर स्टील प्लांट लगाने के लिए आतुर है ।
ग्रामीणों का मानना है जिस जगह पर स्पंज स्टील प्लांट लग रहा है वह जगह वन क्षेत्र का इलाका है वहां पर बाढ़ के समय पानी जमा होता है । उस पानी का उपयोग सिंचाई के लिए करते हैं, अगर उस जगह पर स्पंज आयरन स्टील प्लांट लग गया तो सारा पानी गांव के अंदर आ जाएगा और गांव का इलाका डूब जाएगा इसलिए वो लोग स्पंज आयरन स्टील प्लांट प्रस्तावित जगह पर नहीं चाहते हैं ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी जी ने कहा बस्तर में विकास के नाम पर छलने वाले इन कांग्रेस बीजेपी के मंसूबे आम आदमी पार्टी पूरे नही होने देगी । जम कर विरोध करेंगे। रोजगार के नाम पर ऐसे प्लांट बना कर झूठे सपना दिखाने वाले केंद्र और राज्य सरकार की मिली भगत अब जनता के सामने आ गई है, अब जनता इनके बहकावे में नही आएगी।

जगदलपुर / शौर्यपथ / छ.ग.जनता काँग्रेश जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार की तुगलकी आयोजन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ,सरकार के दबाव में जिला प्रशासन द्वारा ,बस्तर जिले के ,बस्तर ब्लॉक के चपका ग्रामपंचायत में गोपाल इंड्रस्ट्री के द्वारा स्पंज आयरन प्लांट स्थापना हेतु प्रभावित ग्राम पंचायतों उनके द्वारा प्लांट स्थापना व जनसुनवाई के विरोध के वावजूद धारा 144 व कोरोना गाइडलाइंस के नियमो को ताक में रख ,संवेधानिक 5वी अनुसूची, पेशा कानून व कोरोना संक्रमण के तीव्रता से फैलाव को अनदेखा कर प्लांट स्थापना हेतु जनसुनवाई करवाना बस्तर व प्रभावितों के अधिकारों का हनन है।
सरकारी कार्यक्रम के दौरान जो तनाव व नॅशनल हाईवे सड़क चक्का जाम जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है। वह सम्पूर्ण रूप से सरकार की लापरवाही व जिमेदार अधिकारियों की चूक का परिचायक है। सरकार इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवा दोषियो पर कार्यवाही करें।जनता व उद्योगपति के कानून एक बराबर है।सरकार यह सुनिश्चित करे।

* जगदलपुर निगम कुषाभाऊ ठाकरे वार्ड कि पार्षद का खेल निराला खुद ही पैसा लेकर कराते है अटल आवास रूम पे प्रवेश और बचा पैसा नहीं मिलने पर गैरकानूनी ढंग से परिवार को कर देते है बेदखल निंदनीय :- जनता कांग्रेस
* सरकारी अटल आवास को जबरन कब्ज़ा करने का झूठा आरोप लगा पार्षद महोदिया कर रही वहां के आम जनता को परेशान होगा एफ आई आर - जनता कांग्रेस
* कोरोना काल में बीवी, दूध मुँह छोटा सा बच्चा, समेत पिता को दिन दाहाड़े जबरन सरकारी आवास से धक्का मारकर बहार निकलना कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड कि पार्षद द्वारा निंदनीय कृत्य गैर सवैधानिक - जनता कांग्रेस

जगदलपुर / शौर्यपथ / मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने धारा 144 का पालन करते हुए आज जगदलपुर नगर निगम कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड कालीपुर अटल आवास वहां कि परिवार कि शिकायत पर निरक्षण पे गया और वो बातें सुननी मिली जो आश्चर्य चकित कर देने वाली थी मामला यह है कि वार्ड कि पार्षद द्वारा कालीपुर अटल आवास सरकारी निवासो में लोगो से पैसा लेके बसाने का गैर सवैधानिक कृत्य करना और बादमे अपने मन मुताबिक़ स्वयं आम जनता के सामने जाकर पद कि गरिमा भूल कर जबरन छोटे से बच्चे उसकी माँ और पति समेत घर से धक्के मारकर घर से बाहर निकाल देना और तो और सामान तक परिवार को ना देना ये कैसा जनप्रतिनिधि ये कैसे पार्षद समझ से परे !
कालीपुर अटल आवास के निवासी पवित्र बेसरा, इनका एक छोटा बच्चा और इनकी पत्नी बीते 7 माह से यहाँ निवासरत है, जो स्वयं वर्तमान पार्षद ने ही इन्हे यहाँ अटल आवास में बसाया और अब पिछले पांच दिनों से जबरन घर में घुसे का झूठा आरोप लगा पुरे हस्ता खेलता परिवार को बेघर कर दिए है बाहर नाली के पास सोने, खाने को मजबूर है परिवार, अब सवाल यह उठता है कि सरकारी अटल आवासो में वार्ड पार्षद को किसने अधिकार दिया कि वे लोगो को बसाये या लोगो को आवास से निकाले यह काम निगम का है या सम्बंधित विभाग का उसके बावजूद वहां के लोगो के कहे अनुसार कि पार्षद द्वारा पैसा लेकर कई परिवार को आवेदरूप से आवास में बसाया गया है ! अगर यह कहना लोगो का सही है तो नगर निगम आयुक्त जी से मेरा निवेदन रहेगा कि मामले में जांच कर करें कार्यवाही !
मामले में परिवार को मिलेगा न्याय जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी कल दिनांक 11 तारीख को थाना कोतवाली में इस गैर कानूनी काम करने वाले पार्षद के ऊपर कराएगी रिपोर्ट हो न्यायिक जांच मामले में पीड़ित परिवार को मिले न्याय !

जगदलपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुस्लिमों के लिए जनकल्याणकारी बहुमुखी कार्यों के माध्यम से शिक्षा साक्षरता स्वास्थ्य मानसिक शारीरिक सामाजिक साहित्यिक आर्थिक वैवाहिक व सहयोग के पात्र लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न स्रोतों से आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन कार्य करती है,संगठन का विस्तार करते हुए बस्तर संभाग संरक्षक वसीम अहमद जी की अनुशंसा पर बस्तर संभाग अध्यक्ष फिरोज नवाब ने जगदलपुर के युवा नेता जावेद खान को आल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन का बस्तर जिला अध्यक्ष,छात्र नेता उस्मान रजा को जिला सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार निजाम्उर्हमान उर्फ़ निजाम को संभाग सचिव पद पर नियुक्त किया है। और आशा व्यक्त की है कि फाऊंडेशन के सभी जिम्मेदारियों को मजबूती के साथ नियमों के अंतर्गत रह कर निभायेंगे।

जगदलपुर / शौर्यपथ /भूपेश सरकार की लापरवाही व लचर स्वास्थ व्यवस्था की वजह से छत्तीसगढ़ प्रदेश आज बेहद गम्भीर परिस्थितियों से गुजर रहा है जहां कोरोना पूरी तरह से प्रदेश को अपनी चपेट में ले रखा है ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सभी अपना व अपने परिवार की हिफाजत का पूरा ध्यान रखते हुए सुरक्षित जीवन जिये ।
तरूणा बेदरकर ने एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना का इलाज लॉकड़ौन कतई नही हो सकता , पिछले वर्ष 2020 में लगातार 7 माह तक सम्पूर्ण देश मे लॉकड़ौन किया गया था लेकिन कोरोना को खत्म नही किया जा सका, परंतु सरकार अपनी नाकामी छुपाने दुबारा आम जनता को लॉकड़ौन झेलने मजबूर कर दिया ।
भूपेश सरकार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार से सीखना चाहिए कि कैसे वहां पर कोरोना महामारी से निपटा गया था , किस तरह ऑक्सीजन की व्यवस्था, एप्प के माध्यम से अस्पतालों में बेड की सख्या, होम आइसोलेशन जैसे व्यवस्था के साथ ऑक्सिमिटर उपलब्ध कराने जैसे जरूरी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाने की जरूरत है
जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा कि भुपेश सरकार की लापरवाही ने आज हम इस स्तिथि में लाकर खड़े कर दिया है जहाँ सरकारी आकड़ो के हिसाब से रोजाना मृतकों की संख्या 80 से 90 तक पहुच गई है । दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या हजारों में पहुच गई है ऐसे में सही इलाज की व्यवस्था भी न कर पाना सरकार को विफल साबित करता है ।
आज मरीजो के लिए कोरोना बेड नही मिल पा रहे तो कही मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पड रही है और इससे भी भयावह स्तिथि रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी की आशंका हो रही है । वैक्सीन की उपलब्धता को आसान बनाते हुए, वैक्सीन के कमी की समस्या हल किया जाना चाहिए, व छत्तीसगढ़ वासियों को इस गम्भीर अवस्था से बचाना होगा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)