
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
By- नरेश देवांगन
जगदलपुर, शौर्यपथ। जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर बकावंड ब्लॉक के धान खरीदी केंद्र छोटे देवड़ा मे गड़बड़ी का मामला सामने आया है, जहा लगभग 700 बोरियां धान गायब मिली हैं। यहाँ के खरीदी प्रभारी कैलाश कश्यप है। धान खरीदी में गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने सख्त आदेश दिए हैं। बावजूद इसके भी इतनी बड़ी लापरवाही जिम्मेदार लोगो पर एक बड़ा सवाल खड़े कर रहा है?
मिली जानकारी के अनुसार छोटे देवड़ा धान खरीदी केंद्र मे 49264.80 क्यूंटल की खरीदी हुई है जिसमे 48010.00 क्यूंटल का उठाव हो चूका है, शेष 1254.80 क्यूंटल रिकॉड के अनुसार उठाव होना बचा है। इस पर शौर्यपथ को सूत्रों के हवाले जानकारी प्राप्त हुई की मौक़े पे लगभग 700 बोरे की कमी है, जिसकी जानकारी के लिए मौक़े पे पहुंच सम्बंधित लोगो से जानकारी चाही तो इस पर कुछ भी बोलने से बचते रहे वही खरीदी प्रभारी कैलाश कश्यप से मामले की जानकारी चाही लेकिन जानकारी देने से साफ मना किया गया । इस मामले पे समिति प्रबंधक टिकेश्वर सेठिया से फ़ोन पे जानकारी चाही तो उन्होंने मेडिकल काम से डिमरापाल होना बताया धान खरीदी केंद्र आकर मामले की जानकारी देने की बात कही, घंटो इंतजार के बाद भी समिति के प्रबंधक छोटे देवड़ा नहीं पहुचे। जिसके बाद पुरे मामले की जानकारी जिले के अधिकारी कलेक्टर एस हरीश को दी गई। जिले के अधिकारी की तारीफ की जानी चाहिए मिडिया के माध्यम से मिली जानकारी को संज्ञान मे लेकर तत्काल तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, फ़ूड इंस्पेक्टर, पटवारी, आर आई सहित बकावंड थाना के दो जवान को मौक़े पर भेज भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया। जहा टीम ने शुक्रवार रात्रि 9 बजे तत्काल मौक़े पर पहुंच उच्च अधिकारी के आदेश का पालन करते हुए भौतिक सत्यापन किया जहा टीम ने छोटे देवड़ा केंद्र में 2378 बोरी धान पाया, रिकार्ड के अनुसार लगभग 3137 बोरी धान पोर्टल में एंट्री है, टीम ने 759 बोरी धान की कमी पाई। जिसके बाद टीम ने पंचनामा त्यार किया। सूत्रों की माने तो अंतिम दिनों में सबसे ज्यादा बोगस खरीदी होती है। मतलब बिना धान आए किसानों के रिक्त रकबे पर धान चढ़ा दिया जाता है। केवल वास्तविक किसान से उसकी वास्तविक उपज ही खरीदी जानी है। छोटेदेवड़ा में फड़ खरीदी प्रभारी कैलाश कश्यप हैं। केंद्र में सब कुछ सही बताया जा रहा है। खरीदी पूरी होने के बाद उठाव और मिलान के बाद शॉर्टेज आया है उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? जबकि उच्च अधिकारी के आदेश पर समय समय पर भौतिक सत्यापन होते रहते है ऐसे मे भौतिक सत्यापन करने वाली टीम पर भी सवाल उठेंगे। अब देखने वाली बात है की टीम ने 759 बोरी धान की कमी पाई है इस पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गैरजिम्मेदार लोगो के ऊपर क्या कार्यवाही ओर कब तक करते है? वही विभाग के जानकारों का मानना है की ऐसे मामले पे तत्काल एफआईआर दर्ज कर रिकवरी की जाती है।
By- नरेश देवांगन
जगदलपुर, शौर्यपथ। बस्तर जिले के क्षेत्र क्रमांक 09 से भाजपा समर्पित बनवासी मौर्य ने सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है बनवासी मौर्य 40 वर्षो से भाजपा संगठन में रहकर अलग अलग पदों कि जिम्मेदारी निभाई है लेकिन आज उन्हें भाजपा से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय फॉर्म भर नाराजगी जाहिर किया है। वही भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला द्वारा पंचायत चुनाव हेतु पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है भारतीय जनता पार्टी बस्तर जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों का ही पार्टी कार्यकर्ता सहयोग करेंगे उन्होंने उन सदस्यों से जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है और पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं किए गए हैं उनसे नामांकन अंतिम तिथि के पूर्व वापस लेने का आग्रह किया है जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह किसी भ्रम में ना पड़े व पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में कार्य कर उन्हें विजयी बनावे। लेकिन क्षेत्र क्रमांक 09 में ऐसा होता नहीं दिख रहा है यहाँ के अधिकांश कार्यकर्त्ता खुलकर भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर रहे है बनियागांव निवासी श्री मौर्य को भाजपा से टिकट ना मिलने पर उन्हें निर्दलीय लड़ने के लिए नामांकन दाखिल कर खुले तौर पर उनके सात खड़ी होकर उन्हें जीत दिलाने के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ता प्रयास करते नज़र आ रही है।
बनवासी मौर्य का कहना है कि पार्टी ने प्रत्याशी कि चयन बिलकुल भी ठीक नहीं कि है भाजपा संगठन में उन्होंने 40 वर्षो से रहकर क्षेत्र में अलग अलग पदों पे रहकर कार्य किया है हर जिम्मेदारी उन्होंने अच्छे से निभाया है जनता कि मुलभुत समस्या के लिए हमेशा आगे आकर समस्या का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया है कार्यकर्त्ता कि बात करें या जनता सभी के सात हर सुख दुख में सात खड़े रहे है यही कारण है कि क्षेत्र कि जनता ने उन्हें निर्दलीय लड़ने के लिए मजबूर किया अपने क्षेत्र में उनकी जनता के बिच अच्छी पकड़ है हमेशा संगठन कि जवाबदारी पे खरे उतरे है।
*बीजेपी से टिकट हेमकांत सिंह ठाकुर को, कार्यकर्ताओं में असंतोष*
बीजेपी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए हेमकांत सिंह ठाकुर को टिकट दिया है, लेकिन कार्यकर्ताओं में असंतोष साफ नजर आ रहा है।बनवासी मौर्य 40 वर्षों से संगठन के प्रति समर्पित रहे हैं, जबकि हेमकांत सिंह को पार्टी से जुड़े लगभग 5 वर्ष हुए हैं। कार्यकर्ताओं का मानना है कि श्री मौर्य की पकड़ जनता के बिच अधिक मजबूत है। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया इस कारण से कार्यकर्त्ता खुले तौर पर विरोध कर पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रही है। ऐसे में क्या पार्टी के सीनियर कार्यकर्त्ता का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ने से भाजपा को क्षेत्र से नुकसान होगा? 40 वर्षों से बीजेपी के अनुयायी रहे बनवासी मौर्य को टिकट ना देकर क्या बीजेपी ने कोई चूक तो नहीं कि है? अब देखने वाली बात यह होगी कि बीजेपी अपने संगठन के बागी सदस्य कि इस चुनौती से कैसे निपटती है?
*श्री मौर्य कि राजनितिक परिचय*
वर्ष 1985 में प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर शुरुआत कि सात ही भारतीय जनता पार्टी में स्थानीय समिति अध्यक्ष रहे वर्ष 1995 से 1999 तक जल ग्रहण मिशन (माइक्रो वाटर सेट) में अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके थे।वर्ष 2003 से 2006 तक भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पद पर कार्य चुके थे। वर्ष 2006 से2011 तक कृषि उपज मंडी जगदलपुर का कृषक सदस्य पद में निर्वाचित थे।
जगदलपुर, शौर्यपथ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर प्रतीक जैन द्वारा विकासखण्ड बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथरी के ग्राम पंचायत सचिव लखीराम देवांगन को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उक्त सम्बंध में जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पाथरी के सरपंच एवं अन्य पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी द्वारा अपने मुख्यालय में नहीं रहकर ग्राम पंचायत पाथरी से काफी दूरी में स्थित ग्राम पंचायत तोंगकोंगेरा में निवास किया जाता है और पिछले छः माह से कुछ ही दिन ग्राम पंचायत कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्य किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड द्वारा दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास करने पर लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी द्वारा मोबाईल स्वीच ऑफ रखना और कई दिनों तक फोन नहीं उठाया जाना ग्राम पंचायत के विकास एवं जनहित के कार्यों में कोई रूचि नहीं लेने सहित योजनाओं से सम्बंधित सर्वे कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बकावण्ड के द्वारा सर्वे कार्य हेतु आदेशित किये जाने के उपरान्त भी ग्राम पंचायत सचिव श्री देवांगन द्वारा ग्राम पंचायत पाथरी में अपनी उपस्थिति नहीं दिए जाने, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य तथा ग्राम सभा की बैठकों, आयुष्मान कार्ड के शिविर में उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी जनपद् पंचायत, बकावण्ड को उच्चाधिकारियों के आदेश एवं निर्देशों की अवहेलना करने सहित अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने तथा छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 के तहत् ग्राम पंचायत सचिव के विहित कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं करने के कारण लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी जनपद पंचायत बकावण्ड को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में लखीराम देवांगन सचिव ग्राम पंचायत पाथरी जनपद पंचायत बकावण्ड का मुख्यालय कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में सम्बन्धित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।
इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। डीएन इवेंट्स संस्था ने आज सिटी कोतवाली जगदलपुर के थाना प्रभारी शिवानंद सिंह का जन्मदिन यादगार और सम्मानजनक तरीके से मनाया गया। डीएन इवेंट्स ग्रुप ने यह कार्यक्रम केवल एक उत्सव के रूप में नहीं, बल्कि उनके नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उनके समर्पण को सम्मानित करने का एक प्रयास किया था ।
इस खास मौके पर डीएन इवेंट्स संस्था के डॉ. निहारिका मोदी, प्राची सोलंकी, ललिता भारती, सवित्री महापात्रा, सागर राव, अंकित पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया। थाना के सभी प्रभारी और कर्मचारियों ने अपने टीआई शिवानंद सिंह को शुभकामना प्रेषित किया। समर्पण, सम्मान और भावनाओं से भरा यह आयोजन थाने के समस्त स्टाफ और समुदाय के लिए एक प्रेरणादायक क्षण बना। यह उत्सव हर किसी के दिल में उनकी प्रेरणादायक छवि को और गहराई से उकेर गया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। छोटेआमाबाल में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक महोत्सव बडी धुमधाम से आज मनाया गया। जिसमें गाँव के पूजारी, गाँयता, पटेल ग्राम के सभी समाज के बच्चे महिलाएं प्रबुद्ध सज्जनो की उपस्तिथी में सर्व समाज की महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाल कर गाँव के माता मंदिर एकत्रित होकर सुन्दर कान्ड पाठ किये एंव भन्डारा किया गया।
*जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*
जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरिस एस ने शहर के मुख्य मार्गों पर हेलमेट का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शासकीय कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी को सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग नहीं करने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने उक्त निर्देश बुधवार को जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित में दिए। कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन चिन्हांकन करने हेतु अधिकारियों से चर्चा किया। साथ ही स्कूली बच्चों, नाबालिक बच्चों का वाहन का उपयोग पर प्रतिबंधित करने हेतु स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करने कहा। साथ ही स्कूली बसों का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ऑटो और वैन, निजी वाहनों से स्कूल में बच्चों के लाने वाले वाहन चालकों को क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन नहीं करने की समझाईश देने के निर्देश दिए। ऑटो और वैन से बच्चों का आवागमन की जानकारी स्कूलों से लेने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य मार्गों में सिग्नल की स्थिति, मुख्य मार्गों में रिफ्लेक्टर, रबर स्ट्रीप लगाने, अस्थाई होर्डिंग को मुख्य चैराहों पर नहीं लगाने, सांकेतिक बोर्ड लगाने, स्पीड ब्रेकर में जेब्रा क्रासिंग में सफेद पट्टी लगाने के लिए चर्चा किया गया। कलेक्टर ने चलित अस्थाई विज्ञापन बोर्ड के लिए जगह चिन्हांकित कर उसी जगह लगवाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का कड़ाई से पालन करते हुए रात 10 बजे के बाद लाऊड स्पीकर का उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने मवेशियों को रोड से हटाने की कार्यवाही पर चर्चा के दौरान नगर निगम द्वारा नवाचार करते हुए गौ आश्रय के लिए प्राइवेट या सामाजिक संस्था से चर्चा करने के निर्देश दिए। साथ ही स्टील प्लांट क्षेत्र में गौशाला बनवाने हेतु चर्चा करने कहा। पुलिस अधीक्षक ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक दलों का उपयोग करने पर जोर दिया। रोटरी क्लब, परिवहन संघ और चेम्बर ऑफ कामर्स के साथ बैठक कर शहर के मध्य पार्किंग स्थल एवं संजय बाजार के पास व्यवस्थित पार्किंग के लिए चर्चा करने की आवश्यकता बताई। इसके अलावा ले-लाइन के लिए व्हाइट पट्टी के अंदर पार्किंग करने, शुल्क सहित और फ्री-पार्किंग की व्यवस्था के लिए जगह चिन्हाकित कर करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए। तेलीमारेंगा नियानार चौक में हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था करवाने के साथ ही जिला या जगदलपुर शहर के मैप के आधार पर दुर्घटना स्थल-संवेदनशील सड़कों का अवलोकन किया।
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने दुर्घटना के आंकड़े का अवलोकन करते हुए कहा कि पिछले दो माह में दुर्घटना की संख्या ज्यादा हुई है इस पर नियंत्रण करना जरूरी है। ब्लैक स्पॉट या दुर्घटना जन्य क्षेत्र में घटना को नियंत्रण करने के लिए सभी नागरिकों को सहयोग करना जरूरी है। साथ ही हाइवे पर एम्बुलेंस की संख्या बढाने पर कार्ययोजना हेतु चर्चा किए।
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार की कार्यवाही, सड़क किनारे लगे पेड़ों में रेडियम लगाये जाने की कार्यवाही, मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत् कार्यवाही, द्विपहिया वाहन में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के चेकिंग की कार्यवाही, सड़कों पर यातायात संकेतक, चेतावनी-ट्रैफिक कॉलिंग हेतु कार्यवाही, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्रायविंग लायसेंस निलंबन की कार्यवाही, संकेतक बोर्ड का लगाया जाना एवं गति अवरोधक को हाईलाईट करना, स्कूल बसों का निरीक्षण, प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्यवाही, दुर्घटनाओं के पीड़ित हुये लोगों की तत्काल मदद एवं चिकित्सा हेतु प्रबंध एवं ट्रामा सेन्टर की स्थापना, आवारा मवेशी को रोड से हटाने एवं वैधानिक कार्यवाही, यातायात नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, शहर में अस्थायी रूप से वाहनों के पार्किंग की जगह निर्धारित करना, मार्गों का मरम्मत एवं निर्माण कार्य, शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करने जैसे विषय पर चर्चा किया गया। बैठक में आयुक्त नगर निगम निर्भय साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता आरके गुरू, ट्रैफिक डीएसपी संतोष जैन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर एवँ जिला निर्वाचन अधिकारी हरिस एस के द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन की समय सारणी की जानकारी दी गई । नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत 22 जनवरी को अधिसूचना का प्रकाशन, 28 जनवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 31 जनवरी को नाम वापसी की तिथि, मतदान की तिथि 11 फरवरी और मतगणना 15 फरवरी निर्धारित होने की जानकारी दी गई । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत बस्तर जिले तीन चरणों में निर्वाचन किया जाएगा जिसमें प्रथम चरण में जगदलपुर और दरभा विकासखंड का अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी को, 3 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 04 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, मतदान एवँ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 17 फरवरी और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 18 फरवरी निर्धारित किया गया है । इसी प्रकार दूसरे चरण में बस्तर और लोहंडीगुडा विकासखंड में अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी को, 3 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 04 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, मतदान एवँ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 20 फरवरी और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 21 फरवरी निर्धारित किया गया है । तीसरे चरण के तहत बास्तानार, बकावण्ड, तोकापाल विकासखंड में अधिसूचना का प्रकाशन 27 जनवरी को, 3 फरवरी को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि, 04 फरवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 6 फरवरी को नाम वापसी, मतदान एवँ मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली मतगणना 23 फरवरी और खण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना 24 फरवरी निर्धारित किया जाने की आवश्यक जानकारी दी गई ।
जगदलपुर,शौर्यपथ। कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर जल्द पूर्ण किया जाए। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्यादेश के बाद काम शुरु नहीं किया गया है ऐसे ठेकेदारों का कार्य निरस्त कर सम्बन्धित के विरुद्ध ब्लेक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। वहीं काम बंद कर धीमी गति से कार्य करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध पेनॉल्टी की कार्रवाई करने सहित सम्बन्धित को आगामी निविदा प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए। साथ ही ज्यादा काम वाले ठेकेदारों को आवश्यक निर्माण सामग्री, उपकरण की उपलब्धता तथा पर्याप्त श्रमिकों की व्यवस्था कर कार्यों में अद्यतन प्रगति लाए जाने निर्देशित किया जाए। इन ठेकेदारों द्वारा कार्यों में प्रगति नहीं लाने पर सम्बंधित के विरुद्ध नियमानुसार नोटिस जारी करने सहित पेनाल्टी सम्बन्धी कार्रवाई किया जाए। कलेक्टर श्री हरिस ने शनिवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए।
कलेक्टर हरिस एस ने बैठक में जिले के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत जल प्रदाय योजनाओं हेतु जल स्रोत की उपलब्धता, हर घर नल कनेक्शन के लिए पाईप लाईन विस्तार, घरों को कनेक्शन प्रदाय, उच्च स्तरीय जलागार निर्माण, जलापूर्ति के लिए विद्युत कनेक्शन प्रदाय स्थिति, वर्तमान में जलापूर्ति करने वाले योजनाओं सहित सोलर सिस्टम से जल प्रदाय योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली और इन जल प्रदाय योजनाओं के अंतर्गत लक्षित एफएचटीसी के एवज में अब तक प्रदत्त एफएचटीसी तथा वर्तमान में जलापूर्ति किए जाने वाले एफएचटीसी के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यकता के अनुरूप नवीन जल स्रोत विकसित करने पर ध्यान केंद्रीत करने सहित अन्य सभी कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से संचालित कर शीघ्र पूर्ण करें। टंकी निर्माण कार्यों को द्रुत गति से किया जाए, पूर्ण योजनाओं में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने सहित विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता के लिए आवश्यक समन्वय स्थापित किया जाए। कलेक्टर ने सोलर सिस्टम से सम्बंधित जल प्रदाय योजनाओं के स्थापना में कम अवधि को देखते हुए उक्त योजनाओं को पूर्ण करने पर ज्यादा जोर दिया और इन जल प्रदाय योजनाओं के लिए आवश्यक स्रोत विकसित करने सम्बन्धी कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर जल्द नलकूप खनन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल प्रदाय योजनाओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जरूरत के अनुरूप नवीन ट्रांसफार्मर की स्थापना भी शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एचएस मरकाम सहित पीएचई तथा क्रेडा के सहायक अभियंता, उप अभियंता तथा अन्य अमले मौजूद रहे।
जगदलपुर, शौर्यपथ। राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। वहीं सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सिटी स्कैन, एमआरआई कक्ष का अवलोकन कर अन्य चिकित्सा उपकरणों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही यहां पर अन्य व्यवस्थाओं को जल्द सुनिश्चित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं के गहन चिकित्सा इकाई, शिशु वार्ड तथा सर्जिकल वार्ड का जायजा लिया। वहीं दंतेवाड़ा जिले के गमावाड़ा और माहकापाल से प्रसव के लिए आयीं सरिता एवं कुन्ती से रूबरू होकर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा। साथ ही सर्जिकल वार्ड में छिंदबहार एवं तुरेमरका के दुर्घटना में घायल संजू एवं चुन्नीलाल से स्वास्थ्य का हाल पूछा और इन दोनों युवकों का बेहतर ईलाज किए जाने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने आवश्यकता के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु वार्ड का विस्तार करने सहित सीसीटीवी के समुचित परिचालन हेतु ऑपरेटर नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के दसवें तल पर वार्ड सहित भूतल में स्थित सिटी स्कैन एवं एमआरआई कक्ष का जायजा लिया और अन्य चिकित्सा उपकरणों को जल्द स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस सुपर हॉस्पिटल के चिकित्सकों तथा अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ के आवासीय व्यवस्था के लिए भी शीघ्र आवश्यक पहल किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधी और कलेक्टर हरिस एस, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप बेक, सीएमएचओ डॉ संजय बसाक, मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अनुरूप साहू, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के इंचार्ज डॉ टीकू सिन्हा तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।