भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र में दो कर्मचारी कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं। इस्पात नगर में रहने वाले वरिष्ठ प्रबंधक सामग्री प्रबंधन को शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सेक्टर 6 निवासी आरईडी में कार्यरत एक कर्मचारी को एम्स में भर्ती किया गया है। दोनों कर्मचारियों के कार्यस्थल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया है एवं दोनों मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को आज घर पर रहने की सलाह दी गई है और कल उनका परीक्षण किया जाएगा। 27 जून को तबीयत खराब होने पर आरईडी कार्मिक सेक्टर 9 के फ्लू.क्लिनिक में आए थे जहां से प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें जिला अस्पताल दुर्ग में कोविड.19 के जांच हेतु भेजा गया था। लेकिन कार्मिक दुर्ग जिला चिकित्सालय न जाकर 2 जुलाई को अपने ड्यूटी पर आ गए। ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगडऩे से वह सेक्टर 9 अस्पताल आ गए, जहां उन्हें संभावित कोविड.19 मरीजों के लिए बनाए गए बी.2 वार्ड में भर्ती किया गया। 3 जुलाई को कोविड.19 परीक्षण किया गया जिसका 6 जुलाई को टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आ गया इसके कारण तत्काल उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है।
अन्य कार्मिकों के सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। दोनों प्रभावित कर्मचारियों के कार्यस्थल तथा कार्यालय को सेनेटाइज कर दिया गया है। सेक्टर 9 के उन कार्मिकों को जो आरईडी के कार्मिक के चिकित्सा में लगे थे, आज उन सभी चिकित्सकीय कार्मिकों का कोविड.19 परीक्षण किया गया है और उन्हें घर में रहने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त बी.2 वार्ड को भी सैनिटाइज कर दिया गया है। इन मरीजों के प्राथमिक संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के कोविड.19 जांच की व्यवस्था की गई है। इनका परीक्षण कल किया जाएगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र ने कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियातन कई कदम उठाए हैं। जिसमें चिकित्सकीय व्यवस्था से लेकर प्रशासकीय व्यवस्था शामिल है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन सभी कार्मिकों व भिलाई वासियों से अपील करती है कि कृपया कार्यस्थल व अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नाक व मुँह को ढकते हुए मास्क अवश्य लगाएं। पार्टियों व सामाजिक कार्यक्रमों में न जायें। भीड़.भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। कृपया यात्रा करने से बचें। साबुन से बार-बार हाथ धोयें, जहाँ आवश्यक हो हाथों को सैनिटाइज करें। जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक अस्पताल न जाएं। यहाँ.वहाँ न थूँकें। कोरोना से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतें। चिकित्सकीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। संक्रमण को रोकने में सहयोग करें।