भिलाई / शौर्यपथ / जबरन चार लोगों के जमीन को कब्जा करने के मामले में जामुल पुलिस ने एक भाजपा नेता विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी भाजपा नेता विनोद सिंह, धमेन्द्र बंसल और महेश गुप्ता तथा शहर के एक सबसे बउे भूमाफिया द्वारा संग्राम चौक केम्प 1 निवासी सुभाषचंद यादव, जुल्फेकार अहमद और मोहम्मद सगीर के तथा श्रीमती लता सिंह की जमीन क्रमश: 24 सौ वर्गफुट, 28 सौ वर्गफुट, और 2200 वर्गफुट की कीमती जमीन को जबरिया कब्जा कर इन सभी को ये सभी आरोपी जमीन के पास जाने पर गंदी गंदी गालिया देने और जान से मारने की धमकी दिये थे।
जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाषचंद यादव ने थाना में आकर लिखित शिकायत 3 नवंबर 2018 को किया था कि कोहका पटवारी हल्का नंबर 14, खसरा नंबर 5379/2 रकबा 2400 वर्गफुट और जुल्फेकार अहमद का खसरा नंबर 5379/4 और मोहम्द सगीर का खसरा नंबर 5379/7 रकबा 28 सौ वर्मफुट पर नीव पडा था इन सभी जमीन को विनोद सिंह धर्मेंन्द बंसल ने हमारे नीव को तोडकर कब्जा कर लिये इसकी जानकारी मिलने पर सुभाषचंद यादव और उनके अगल बगल वाले जब अपनेजमीन पर गये तो विनोद सिंह और उनका चौकीदार पेंटर ने इनलोगों को जमीन पर जाने से बलपूर्वक रोकते हुए कहा कि ये सभी हमारी जमीन है, हमने 2 करोड़ में धर्मेन्द्र बंसल से खरीदा है,जब मेरे द्वारापूछा गया कि मेरी जमीन को धमेन्द्र बंसल कैसे बेच सकता है, तो उसने कहा कि धमेन्द्र बंसल से बात कर लो जब मैने धमेनर््ंन्द्र बंसल की बात की तो उसने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शहर के सबसे बडे टाउनशिप निवासी भू माफिया से बात करने कह दिया और कहा कि दुबारा इधर जमीन कीओर नजर नही आना। सुभाष यादव ने पुलिस को बताया कि उसने यह अपनी यह जमीन खसरा नंबर 5379/2 रकबा 2400 वर्गफुट को 26 मई 2007 को 2 लाख 40 हजार रूपये में खरीदा था। इस जमीन को और जुल्फेकार अहमद का खसरा नंबर 5379/4 और मोहम्द सगीर का खसरा नंबर 5379/7 रकबा 28 सौ वर्मफुट को इनलोगों ने कब्जा कर लिया है। जामुल पुलिस ने इस मामले में भाजपा नेता विनोद सिह, धमैन्द्र बंसल और शहर के टाउनशिप निवासी बडे भूमाफिया के विरूद्ध ाारा 447,427, 294, 506 बी, 34, 341 के तहत अपराध दर्ज कर अभी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया है।
लता सिंह का जमीन कब्जा कर सस्ते दाम में बचने बना रहे थे दबाव
वहीं जमीन के ही एक दूसरे मामले में संतोषी पारा केम्प 2 निवासी श्रीमती लता सिंह पति संजय सिह ने भी 3 नंवबर 2018 को जामुल थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि राजस्व निरीक्षक मंडल कोहका के पटवारी हल्का नंबर 19 अ कैलाश नगर कुरूद्ध के पास ख्सरा नंबर 1607/97 रकबा 32 सौ वर्गफुट को भूमाफिया विनोद सिंह, धर्मेन्द्र बंसल, महेश गुप्ता एवं भिलाई के सबसे बडे भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है और अमेरे जमीन को सस्ते दामों में बेचने के लिए मुझपे जबरिया दबाव बना रहे है, और मेरे मना करने पर ये सभी लोगे अश्लील गालिया देते हुए जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे है। जामुल पुलिस ने इस मामले में भी धारा 447,454,294,506 बी, 427 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर किया है, जिसमें आरोपी विनोद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
श्रीमती लता सिंह ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसने अपनी 32 सौ वर्गफुट की यह जमीन रामतन गुप्ता की थी जिसे रामरतन से फरहान खान ने खरीदा था और उससे मैने यह जमीन17 अगस्त 2007 को 2 लाख 97 हजार रूपये में खरीद कर रजिस्ट्री करवाई थीऔर सन 2010 में बाउण्ड्रीवाल करवाकर बडा गेट लगवाई थीऔर उसमे बोर करवई थी और आगे भी उसका निर्माण कार्य जारी था इसी दौरान 3 नवंबर 2018 को विनोद सिंह, धर्मेंन्द्र बंसल, महेश गुप्ता और टाउनशिप का बड़ा भूमाफिया ने एक राय होकर मेरे बाउण्ड्रीवाल को तोडकर मेरे जमीन पर कब्जा कर लियेे और मुझे मेरे द्वारा पूछने पर कि आपलोग मेरे जमीन पर कैसे कब्जा कर लिये मेरी जमीन को छोडों कहने पर ये सभी आरोपी बेहद ही अश£ील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दिये।