भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा युनियन की बैठक युनियन कार्यालय सेक्टर 2 में सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुई। युनियन के अध्यक्ष एच.एस.मिश्रा ने बैठक में उपस्थित सभी साथियों को आगाह करते हुए कहा कि सभी साथी आवश्यक है तभी घर से बाहर जायें व मास्क का प्रयोग अवश्य करें व बाहर लोगों से 6 फिट की दूरी बनाकर रखें। स्वयं भी सुरक्षित रहे व अन्य लोगों को भी समझायें। श्री मिश्रा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व में सभी व्यवसायों व उद्योगों में मंदी का दौर है। हमारी केन्द्र सरकार की मजदूर विरोध नीतियां तथा सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने की इच्छा हम मजदूरों के भविष्य को गर्त में ढकेल रही है, ऐसे समय में दिल्ली के चेयरमैन कार्यालय में इस्पात कर्मिकों के सुविधाओं में कटौती करने की तैयारी श्रमिकों पर दोहरी मार है ।
सेल चेयरमैन को चाहिए कि सरकार पर आर्डर का दबाव बनायें व देश में अन्य स्थानों ंपर भी सेल के उत्पादों को अधिक से अधिक बेचने का प्रयास करें। अन्य देशों से भी अधिक से अधिक आर्डर लेने का प्रयास करें व जरूरत के हिसाब से उत्पादों के क्वालिटी में सुधार करायें। श्री मिश्रा ने कहा कि यदि सेल को आगे बढ़ाना है या घाटे से उबारना है तो केवल श्रमिकों के सुविधाओं में कटौती इसका हल सही नही है। सेल चेयरमैन ढृढ़ इच्छा शक्ति से केन्द्र सरकार को सही बात मनवायें व नये मोडेक्स युनिटों के टेक ओवर के पूर्व पूरा चालू कराने के बाद ही भुगतान करें चेयरमैन हमारे लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते है वरना टेकओवर के बाद युनिट के अधिकारियों व कार्मिकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे भिलाई में यू.आर.एम. ब्लास्ट फर्नेस 8 एवं एस.एम.एस 3 में भुगत रहे है।
युनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमसिंह चंदेल ने कहा कि हमारे कार्मिक बहुत सी सुविधाओं से पहले से ही वंचित है और कटौती अब बर्दास्त नही। एचएमएस सेल के चेयरमैन व माननीय इस्पात मंत्री जी से मांग करते आ रही है कि भिलाई में अवैध कब्जों से आवासों को बचाने लीज का छठवा चरण लाये तो आर्थिक मदद भी सेल को मिलेगी एवं हमारे आवास मुक्त होंगे। पुराने लीजधारियों के विवादों को भी निपटाकर धन जुटाया जा सकता है।
चंदेल ने कहा कि अभी सेल के हर यूनिट में कर्मी व अधिकारियों को साफ नियत से कार्य करने व स्वार्थ का त्याग करके कार्य करने की जरूरत है मगर बड़ी दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि भिलाई में भी स्वार्थ व भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है। हर काम को ठेका से करवाने से संयंत्र का काम व संबंधित ठेकेदार अधिकारी को लाभ हो रहा है। इस तरीके से सेल या भिलाई की प्रगति संभव नही है।
युनियन उपाध्यक्ष जी. जोगिंदर राव, लखविंदर राव व वरिष्ठ पत्रकार व युनियन नेता अशोक पंडा ने कहा कि स्थानीय प्रबंधन को राजनैतिक दबाव में आये बिना संयंत्र हित में निर्णय लेना होगा। युनियन के महासचिव प्रमोद मिश्रा ने प्रबंधन को सुझाव दिया कि कोक ओवन में लाभ देने वाले सह उत्पादों को ज्यादा बनाये जिनका देश में मांग है उसी तरह हमारे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अच्छे विशेषज्ञ डाक्टरों की भर्ती कराकर स्टाफ की संख्या बढ़ाकर छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में अपने अस्पताल की ख्याति बढ़ाये व वर्करों के साथ साथ नागरिकों को भी राहत प्रदान करें वर्तमान में यहां से मरीजों को रिफर करना पड़ रहा है और हमारे बीएसपी से ये निजी अस्पताल सामान्य जन से वसूले जाने वाले फीस से इलाज का डबल वसूली करते है इसकी भी जांच कराकर कमीशनखोरी पर रोक लगायें। अभी देश भर में अस्पतालों में लूटा जा रहा है। हमारे सेक्टर 9 अस्पताल को छोड़कर अन्य स्थान पर मेडिकल कॉलेज अलग से खोले।
उपमहासचिव द्वय हरीराम यादव व डीके सिंह ने कहा कि सेल के अलग अलग युनिटों की अपेक्षा भिलाई में पदनाम व प्रमोशन में भिन्नता को समाप्त किया जाए राउलकेला में विटवीन कलस्टर 3 साल में प्रमोशन होता है एवं भद्रावती जैसे छोटे युनिट में एसीटी व ओसीटी का भिन्न पदनाम है। युनियन के वरिष्ठ नेता बीके सिंह , हेमंत महोबिया, गुलाब सोनी, चिन्नैया, दीपक चौबे व धनंजय चतुर्वेदी ने मांग की कि जो जनप्रतिनिधि अभी पद में नही है व जिन शासकीय अधिकारियों का दुर्ग जिला के बाहर पोस्टिंग है या रिटायर हो गये हंै उनसे बत्तीस बंगला व टाउनसिप के मकान वापस लेवें। इसी प्रकार संयंत्र के लिए खरीदे जाने वाले सामग्री के क्वालिटी पर निगरानी किया जाए और गडबड़ी पर उचित कार्यवाही हो।