August 04, 2025
Hindi Hindi

बैंक अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को अर्जुनी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

शौर्य पथ समाचार

*आरोपी ने साक्ष्य छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिए प्रयुक्त मोबाईल एवं सीम को तोड़कर फेका गया था* 

*संक्षिप्त विवरण* दिनांक घटना 23.05.20 को प्रार्थी इन्द्र कुमार साहू निवासी श्यामतराई थाना अर्जुनी एवं उनके पुत्र से अज्ञात मोबाईल नं०- 62018- 98812 एवं 80168-48883 एवं 83888-85959 से बैंक का साहब बोल रहा हूँ कहकर उक्त मोबाईल नम्बर से प्रार्थी के मोबाईल नम्बर 9826185152 में एंव प्रार्थी के लडका तरूण साहू के मोबाईल नम्बर 94241-77531 में कॉल कर बोला की अपने एटीएम कार्ड का आगे पीछे का नम्बर बताओ कहने पर प्रार्थी अपना एटीएम नम्बर आगे पीछे लिखे नम्बर उक्त सीम धारक को बताने पर दिनांक 23.05.20 को प्रार्थी के खाता क्रमांक 1947120767 सेन्ट्रल बैंक धमतरी से लगातार 9999/- रू० 9999/- रू०, 9999/- रू०, 9999/- रू० एवं 4999/- रू०, 2500/- रूपये 499/- 47994/- रूपये का आहरण किया है एवं उसके लड़का तरूण साहू के खाता नम्बर 3742766526 से दिनांक 25.05.20 को लगातार एवं 10466/- रूपये एवं 10,466/- रूपये कुल 71835/- रूपये निकाल लिया है। 

उक्त सीम धारक के द्वारा अपने आप को बैंक का अधिकारी बनकर 10000/- रूपये 20903/- रूपये 10,000/- रुपये 10,000/- को बैंक का साहब बताकर प्रार्थी एवं उसका लड़का का कुल 119829/- रूपये का धोखाधडी किया है की लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में अपराध क्रमांक 239/20 धारा 420 भादवि० 66- डी आईटी० एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोह.मोहसिन खान के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक गगन वाजपेई द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 

विवेचना के दौरान अज्ञात मोबाईल धारक के मोबाईल नम्बर- 82018-98812 80168-48883 एवं 8388886959 का सायबर तकनीकी सेल प्रभारी के सहयोग से द्वारा मोबाइल नंबर के आधार पर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर प्राप्त किया गया।

 जो मोबाईल नम्बर 8388886959 के सीम धारक का नाम पता व सीडीआर के अनुसार आरोपी अनिमेश मैती पिता राजेन्द्र नाथ मेती उम्र 35 वर्ष सा0 जुमई नासकर बलीखली श्रीकृष्णा नगर थाना डोलाहाट जिला दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को उसके सकुमत में पता करने पर उपस्थित मिला जिसे पुलिस हिरासत में लेकर डोलाहार पुलिस थाना लाकर गवाहों के समक्ष मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध किया गया जो अपने ममोरण्डम कथन में बताया कि आज से करीब 2 वर्ष पूर्व अपने घर के मोबाईल व सीम नम्बर-8388886959 से लोगों का नम्बर लेकर उनके मोबाईल नम्बर में फोन करके अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर लोगों का एटीएम नम्बर लेकर उनके बैंक खाता से पैसा निकालकर धोखाधड़ी करता था. उस समय का उक्त सीम एवं मोबाईल को तोड़कर फेंक दिया हू तथा ठगी से प्राप्त रकम को खर्च कर देना बताया है कि आरोपी अनिमेश मैती पिता राजेन्द्र नाथ मैती उम्र 35 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी का ट्रांजिट रिमाण्ड अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी काकद्विप 24 परगना दक्षिण से प्राप्त कर आरोपी को आज दिनांक 13/02/23 को थाना लाकर आरोपी का शारीरिक स्वास्थ एवं कोविड-19 का परीक्षण कराया गया। 

प्रकरण के आरोपी अमितेश मैती के द्वारा घटना के समय प्रयुक्त मोबाईल एव मोबाईल सीम नम्बर 83888-86959 को साक्ष्य छुपाने की नियत से तोड़कर फेंकना एवं रकम को खर्च करना बताया गया। 

 

*गिरफ्तार आरोपी*-: 01.अनिमेश मैती पिता राजेन्द्र नाथ मैती उम्र 35 वर्ष साकीन जुमई नासकर बलीखली धारा श्रीकृष्णा नगर थाना डोलाहाट जिला दक्षिण 24 परगना (पश्चिम बंगाल)

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)