November 21, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (31494)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5785)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

शासन के निर्देशों की खिल्ली उड़ाने वाले नर्सिंग होम सिर्फ जुर्माने से हो रहे बरी ? दुर्ग / शौर्यपथ / जिले सही प्रदेश में ऐसे कई नर्सिंग होम संचालित हो…

देश की राजधानी दिल्ली में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की दिखी झलक
छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह पर प्रगति मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

रायपुर /दिल्ली / शौर्यपथ / देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति व कला के बड़ी संख्या में लोग साक्षी बने। मौका था 43वें भारत अंतरर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का, जहां एमफी थियेटर में छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने मनोहर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ पवेलियन में अलग-अलग स्टॉलों का भ्रमण कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में राज्य को "संभावनाओं की भूमि" बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब "सशक्त भारत" के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास, कृषि में नवाचार, और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं। हमारा उद्देश्य राज्य को शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के संयोजन के साथ एक वैश्विक पहचान बनाने के लिए तैयार है।
सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ से आये कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न उत्सवों, तीज त्योहारों पर किए जाने वाले नृत्यों की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने भरपूर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। छत्तीसगढ़ी लोकमंच पर गौरा-गौरी, भोजली, राउत नाचा, सुआ, और पंथी जैसे पारंपरिक लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने छत्तीसगढ़ की लोक कला और सांस्कृतिक विविधता का जीवंत प्रस्तुतिकरण किया। कलाकारों ने गौरा-गौरी और भोजली की धार्मिक परंपरा, सुआ नृत्य के भावपूर्ण गीत, और राउत नाचा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपराओं से दर्शकों को रूबरू कराया। इसके साथ ही पंथी और करमा नृत्य द्वारा आध्यात्मिकता और भक्ति भाव से दर्शकों को सराबोर कर दिया।
इस अवसर पर दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर श्रीमती ऋतु सैन, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति व राजभाषा विभाग के संचालक विवेक आचार्य, लघु वनोपज के महाप्रबंधक मणिवासन एस, सीएसआईडीसी के महाप्रबंधक विश्वेश कुमार, जनसंपर्क आयुक्त रवि मित्तल, आवासीय आयुक्त श्रीमती श्रुति सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

   

गुड गवर्नेंस की बेस्ट प्रेक्टिसेस से संबंधित विषयों पर होगा विस्तृत विचार-विमर्श
देश भर के 150 प्रतिनिधि होंगे शामिल
मुख्यमंत्री साय और केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह समापन सत्र को करेंगे सम्बोधित

   रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 और 22 नवम्बर को ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में गुड गवर्नेंस की बेस्ट प्रेक्टिसेस, नागरिक सशक्तिकरण, शासन-प्रशासन के कामकाज और नागरिक सेवाओं की आम जनता तक पहुंच को आसान बनाने के लिए विभिन्न ई-प्लेटफार्म के उपयोग आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह इस क्षेत्रीय सम्मेलन के 22 नवम्बर को आयोजित समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और छत्तीसगढ़ के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश भर से 150 प्रतिनिधियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल होंगे।
क्षेत्रीय सम्मेलन में नवाचार-राज्य, जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व, जिलों का समग्र विकास, ‘‘छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेत्तम प्रथाएं‘‘, ‘‘जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण‘‘ आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय सम्मेलन के प्रथम दिन 21 नवम्बर को सवेरे 10 बजे ‘‘नवाचार-राज्य‘‘ विषय पर प्रथम सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक एस.एन. त्रिपाठी करेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे उद्घाटन सत्र आयोजित होगा। इस सत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन सम्बोधित करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे ‘‘जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व‘‘ विषय पर द्वितीय सत्र आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सरकार के वन और खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा करेंगी। अपरान्ह 3.30 बजे ‘‘जिलों का समग्र विकास‘‘ विषय पर तृतीय सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक अध्यक्षता करेंगी।
क्षेत्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन 22 नवम्बर को सवेरे 10 बजे, चौथा सत्र ‘‘छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेत्तम प्रथाएं‘‘ (बेस्ट प्रेक्टिसेस) विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव श्री रजत कुमार करेंगे। पूर्वान्ह 11.30 बजे ‘‘जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण‘‘ (सेचुुुरेशन एप्रोच इन होलिस्टिक डेव्हलपमेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट्स) विषय पर पांचवा सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव श्री अंकित आनंद करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह दोपहर 2 बजे से आयोजित इस क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री साय, केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. सिंह, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव व्ही. श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का सम्बोधन होगा। मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।

   दुर्ग / शौर्यपथ / शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगोल एवं अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. प्रबीर रथ , भूगोल विभाग शासकीय महाविद्यालय खंडोला मार्सिला गोवा एवं प्रो. सीमा रथ अर्थशास्त्र विभाग , शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय संकुलिम गोवा उपस्थित थी। प्रो. प्रबीर रथ ने अपने व्याख्यान में इको सिस्टम एवं बायो डायवर्सिटी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि हमें समाज की विकास के लिए संसाधनों का समुचित विकास करना आवश्यक है उन्हें वर्तमान समय में खनिजों का अत्यधिक दोहन एवं पर्यावरण प्रदूषण पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रोफेसर प्रबीर रथ ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण पर्यटन विकास की चुनौतियों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। प्रो. सीमा रथ ने अपने व्याख्यान में बताया कि प्राचीन काल से आज तक भारत के आर्थिक विकास में क्या परिवर्तन हुआ है। भारत की आर्थिक विकास योजना पर विस्तृत रूप में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत की पंचवर्षीय योजना एवं नीति आयोग की भूमिका भारत के आर्थिक विकास में क्या रही है। उन्होंने बताया कि भारत की महंगाई एवं लोगों की आय में क्या अंतर है एवं लगातार बढ़ती महंगाई , आय के स्तर में बढ़ती अंतर मुख्य रूप से अमीर और अमीर होते जा रहा है और गरीब और गरीब होते जा रहे पर विशेष चिंता जताई। उन्होंने बताया कि इस समस्या को संपोषित विकास से निपटा जा सकता है।
प्रो. प्रबीर ने विद्यार्थियों के साथ पर्यटन विकास चुनौतियों पर चर्चा किया उन्होंने बताया कि किसी भी देश राज्य की पर्यटन विकास वहां मिलनी वाली सुरक्षा से ही सुनिश्चित होती है ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय सिंह ने व्याख्यान आयोजन की प्रशंसा की। । अतिथि व्याख्यान में भूगोल विभाग के हेड डॉक्टर अनिल मिश्रा सर एवं अर्थशास्त्र विभाग के हेड डॉक्टर के .पद्मावती मौजूद रहे इसके अलावा कार्यक्रम में प्रशांत दुबे,सहायक प्राध्यापक, डॉ.कीर्ति पांडे, डॉक्टर ओम कुमारी वर्मा, डॉ वंदना यादव, प्रीति चंद्राकर, डॉक्टर नीता मिश्रा , डॉ. जिज्ञासा पांडे , डॉ. डोमन लाल साहू उपस्थित रहे एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया।

    संवाददाता रूपेन्द्र भारती  

मुंगेली /शौर्यपथ/ छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने आज मुंगेली जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला जेल, जिला अस्पताल, थाना, शाला भवन, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षण गृह और शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ का अवलोकन किया। जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में नायक ने गुमशुदा लोगों की तलाश शीघ्र करने, शाला भवनों की स्थिति, पेंशन प्रकरणों के तत्काल निराकरण, डॉग बाइट के प्रकरणों की संख्या के आधार पर त्वरित कार्यवाही एवं वेक्सिनेशन, छात्रावासों में पर्याप्त प्रसाधन कक्ष पर विस्तार से चर्चा की.
जिला जेल मुंगेली के निरीक्षण में निरूद्ध कैदियों की बीमारी की ईलाज एवं उपलब्ध सुविधा, छात्रावास में बुनियादी सुविधा, शौचालय, आवासीय क्षमता, साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपलब्धता पर जानकारी ली। वृद्धाश्रम के निरीक्षण में निवासरत वृद्धजनों की संख्या एवं उनके सुविधाओं, बाल संरक्षण गृह में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जगहों पर आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन कराने के निर्देश दिए। प्री-मैट्रिक छात्रावास के प्रसाधन कक्षों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने ध्यान आकर्षित किया।
निरीक्षण में छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के सदस्य गोविंद कुमार मिश्रा, उपसचिव श्याम कुमार साहू, विधि अधिकारी नम्रता नोरगे, संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक माया असवाल, निरीक्षक ममता कहरा, उप निरीक्षक जहीर खान, सहित आयोग व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

आईजी ने तीन दिनों के भीतर बिलासपुर एसपी से मांगी जांच रिपोर्ट बिलासपुर / शौर्यपथ / नायब तहसीलदार और भाई के साथ मारपीट तथा दुर्व्यवहार करने के आरोप में सरकंडा…

  दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. हेमचंद यादव जी कि माता का निधन हो गया . बता दे कि बैगापारा निवासी श्रीमती राजीम देवी यादव का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे पूर्व केबिनेट मंत्री स्व.हेमचंद यादव, ऋषि यादव, स्व. पुरुषोत्तम यादव,कृष्णा यादव की माताजी और राजदीप, सत्यवीर, जीत, उपदेश यादव की दादी थी। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर स्व. राजीम देवी यादव को श्रद्धांजलि दी।

   भिलाईनगर/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय बुधवार सुबह 7 बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 में निकले। उन्होने भ्रमण के दौरान नेहरू नगर स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर पहुंचे। वहां पर चल रहे कचरा सेग्रिगेशन के कार्य को देखे और वहां पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से पुछे कि किस प्रकार से कचरे को अलग-अलग किया जाता है, उसका किस प्रकार से निष्पादन किया जाता है। खाद बनाने कि विधि आदि का अवलोकन किये। यह सब देख सुन कर आयुक्त बहुत खुश हुए और कार्य करने वाले कर्मचारियों को इसी तरह से कार्य करने को कहा। किसी प्रकार की समस्या आने पर आप हमसे संपर्क कर सकते है।
         निगम आयुक्त पदभार ग्रहण करते ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर-शोर से लग गये है। उन्होने सभी जोन के जोन आयुक्तों को निर्देशित किए है कि अपने-अपने क्षेत्र के सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए रोज सुबह वार्डो का भ्रमण करें, मैं स्वयं भी निरीक्षण करने पहुचुंगा। नेहरू नगर रैश्ने आवास के पास आयुक्त जब सफाई का निरीक्षण कर रहे थे। वहां पर स्थानीय निवासियों द्वारा नालियों में कचरा फेकने की शिकायत मिल रही थी। उन्होने निवासियों को बुलाकर समझाया कि नाली में कचरा फेकते हुए पाये जाओगे तो इस क्षेत्र में सफाई मित्र रोज सुबह घर-घर कचरा लेने नहीं आएगा। कचरा फेंकने वालो से अर्थदण्ड वसूलने के लिए जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्शेना को निर्देशित किये। यह नहीं चलेगा हम लोग सफाई भी करें और लोग घर का कचरा नालियों में भी फेंकेगें।
         भ्रमण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला उपस्थित रहे।

  रायपुर/शौर्यपथ /बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर में आज 2211 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। विभिन्न रोगों से रोकथाम एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 342 बच्चों को पांच दवाईयों से बने बाल रक्षा किट भी वितरित किए गए। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉ. लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्णप्राशन काफी लाभदायक है।  
   शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आयुष विभाग की संचालक सुश्री इफ्फत आरा, प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। महाविद्यालय के कौमारभृत्य विभाग की व्याख्याता डॉ. सत्यवती राठिया तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र-छात्राएं हर महीने इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
  उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा इस वर्ष की अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 25 जनवरी को 1235, 21 फरवरी को 1420, 18 मार्च को 1720, 16 अप्रैल को 1410, 13 मई को 1256, 10 जून को 1802, 8 जुलाई को 1342, 3 अगस्त को 1370, 30 अगस्त को 1660, 26 सितम्बर को 2046 और 24 अक्टूबर को 2216 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया था।

मतदाता सूची के दावा-आपत्ति के लिए 25 नवम्बर तक
राजनांदगांव/शौर्यपथ /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगर पालिक निगम राजनांदगांव आम निर्वाचन 2024 के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक ली। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को नगर पालिक निगम राजनांदगांव की मतदाता सूची की प्रति दी। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेश अनुसार नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024 के लिए समय अनुसूची (कार्यक्रम) के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन एवं दावा-आपत्ति 18 नवम्बर 2024 से प्राप्त किया जाएगा। दावा-आपत्ति जमा करने की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 अपरान्ह 3 बजे तक है। दावा-आपत्ति प्राप्त करने की व्यवस्था सभी 51 वार्डों में की गई है। प्रारूप क-1 में आवेदन प्राप्त करने का स्थान तहसील कार्यालय राजनांदगांव में किया गया है। दावा-आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2024 है। प्रारूप क-1 में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 2 दिसम्बर 2024 है। प्रारूप क-1 में दावा-आपत्ति निराकरण करने की अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2024 है। प्रारूप क-1 में दावा-आपत्ति निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की अंतिम तिथि निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिवस के भीतर है। परिवर्धन, संशोधन, विलोपन के प्रकरणों की प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में 7 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा। चेकलिस्ट का निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जांच करवाना तथा पीडीएफ मुद्रण हेतु 8 दिसम्बर 2024 को जिला कार्यालय को सौंपा जाएगा। अनुपूरक सूची का मुद्रण कराना और अनुपूरक सूची को मूल सूची के साथ 9 दिसम्बर 2024 को संलग्र किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल अपीलीय अधिकारी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजनांदगांव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार राजनांदगांव को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नायब तहसीलदार राजनांदगांव श्री गंगाधर राव एवं नायब तहसीलदार श्री राकेश नागवंशी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के सहायक अधिकारी बनाया गया है। प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत वार्डों की संख्या 51, कुल भागों की संख्या 148 है। कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 30 हजार 184 है। जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या 62 हजार 947, महिला मतदाता की संख्या 67 हजार 235 एवं अन्य मतदाता की संख्या 2 है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Page 1 of 2250

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)