November 08, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
महासमुंद

महासमुंद (10)

 दैनिक शौर्यपथ महासमुंद ब्यूरो संतराम कुर्रे

बसना/शौर्यपथ / शारदीय नवरात्र के प्रथम दिवस विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने श्री राम जानकी मंदिर में प्रज्वलित किया ज्योति कलश, दी शुभकामनाएं
नवरात्र के प्रथम दिवस विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने की मां दुर्गा की आराधना, कहा-यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत और नारी शक्ति का प्रतीक है विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने मां दुर्गा से मांगी क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, नारी शक्ति के सम्मान का दिया संदेश बसना । शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर, बसना नगर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में भक्ति का माहौल छाया रहा। नवरात्र के प्रथम दिन, क्षेत्र के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने मंदिर पहुंचकर माता दुर्गा की पूजा-अर्चना की और ज्योति कलश प्रज्वलित किया। उन्होंने इस शुभ अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को शारदीय नवरात्र की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं, और क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मां दुर्गा का आगमन हमारे जीवन में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करता है। यह पर्व हमें बताता है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। यह नौ दिन हमें न केवल देवी की पूजा करने का अवसर देते हैं, बल्कि आत्म-चिंतन और आत्म-शुद्धि का भी संदेश देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मां दुर्गा शक्ति, साहस और धैर्य का प्रतीक हैं। उनका प्रत्येक रूप हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देता है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए और समाज में सकारात्मकता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि नवरात्र का यह पर्व नारी शक्ति का सम्मान करने का भी प्रतीक है। हमें हर रूप में नारी का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि वह सृष्टि की जननी और शक्ति का स्रोत है। मैं कामना करता हूँ कि मां दुर्गा हम सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सफलता लाएं और हमारे क्षेत्र को हर संकट से बचाएं।
इस दौरान मंदिर में श्री राम जानकी मंदिर समिति बसना के मुख्य संरक्षक डॉ संपत अग्रवाल के साथ संरक्षकआनंद मदनानी,संरक्षक डाॅ एन के अग्रवाल,संरक्षक राधेलाल अग्रवाल,अध्यक्ष रमेश अग्रवाल,सचिव अभय धृतलहरे,सचिव निर्मल दास सह,कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल,प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य जयनारारायण अग्रवाल,श्याम लाल अग्रवाल, अभिमन्यु जायसवाल,पुरुषोत्तम धृतलहरे जनपद सदस्य पिथौरा,विधायक निज सहायक बसना नरेंद्र बोरे ,प्रदीप दास राजन,अर्चक पुरोहित संदीप शास्त्री,युवा नेता सोनू छाबड़ा,राजेन्द्र डोंगरे सहित भारी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक मौजूद थे, जिन्होंने विधायक डॉ. संपत अग्रवाल के साथ पूजा में भाग लिया।

दैनिक शौर्य पथ, महासमुंद ब्यूरो/संतराम कुर्रे।
  महिला शक्ति ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। महासमुंद जिले की दिव्या रंगारी (पिता– विनोद रंगारी) का चयन भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम में हुआ है, जो इस समय मलेशिया में 13 से 19 सितम्बर तक आयोजित FIBA अंडर-16 वूमेन्स एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पहले मैच में भारत ने ईरान को 70-67, दूसरे में उज्बेकिस्तान को 81-69 और तीसरे में समोआ को 71-54 के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम अब 18 सितम्बर को सेमीफाइनल खेलेगी।

छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर

दिव्या के चयन और टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे प्रदेश और जिले में उत्साह का माहौल है। छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, चेयरमैन विजय अग्रवाल, पदाधिकारी नरेश डाकलिया, राजीव चौबे, राजेश गौर, भारतीय टीम की मुख्य प्रशिक्षक अनिथा पॉलदुरई, सहायक प्रशिक्षक रोहित एवं उमाकांत, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं।

दिव्या के पिता विनोद रंगारी और माता सपना रंगारी सहित परिवारजनों और क्षेत्रवासियों में भी गर्व और खुशी का माहौल है।

गर्व की बात

छत्तीसगढ़ के लिए यह क्षण महिला शक्ति की उपलब्धियों को रेखांकित करता है। महासमुंद की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है और यह साबित किया है कि प्रतिभा और संकल्प से हर सपना साकार किया जा सकता है।

मुख्य अतिथि भीखम सिंह ठाकुर ने चाबी सौंपी, बोले– बालिका बढ़ेगी तो विकास गढ़ेगा

दैनिक शौर्यपथ, महासमुंद ब्यूरो/संतराम कुर्रे।

   कोमा खान के शासकीय हाई स्कूल कसेकेरा में छत्तीसगढ़ शासन की महती सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत नवमी कक्षा की 27 छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष जिला पंचायत एवं सभापति महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर रहे। अध्यक्षता कसेकेरा सरपंच राकेश साहू ने की, जबकि जनपद सदस्य श्रीमती पूजा एवन साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। छात्राओं को घंटी बजाकर साइकिल की चाबी सौंपी गई।
शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान
विद्यालय के प्राचार्य पवन चक्रधारी ने स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया। जनपद सदस्य श्रीमती पूजा एवन साहू ने व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। एसएमडीसी अध्यक्ष श्रीमती बिंदेश्वरी यादव ने बालिका शिक्षा और अभिभावकों की जिम्मेदारी पर चर्चा की। सरपंच राकेश साहू ने पंचायत स्तर पर छात्रों की आवश्यकताओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि भीखम सिंह ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों की प्रासंगिकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा–
"बालिका बढ़ेगी, विकास गढ़ेगा… बालक पढ़ेगा, विकास गढ़ेगा।"
उन्होंने शिक्षकों और छात्रों से संकल्पबद्ध होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
प्रेरणा और शुभकामनाएं
भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन जैन ने छात्रों को चरित्र निर्माण और आदर्श स्थापित करने की प्रेरणा दी तथा अच्छे अंक लाकर कसेकेरा का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।
आभार व सहयोग
आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक डॉ. विजय शर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र पटेल ने किया। उपसरपंच बल्ला ठाकुर, तुलसी साहू, पुरुषोत्तम कुंजाम, मानिक साहू, संतराम यादव, चैतराम साहू, भरत पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। विद्यालय परिवार से लोकु चन्द्राकर, श्रीमती प्रेमिन दीवान, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती कामाक्षी चन्द्राकर, कोमन चन्द्राकर,  राहुल ध्रुव और मोनेश देवांगन का विशेष योगदान रहा।

महासमुंद / दैनिक शौर्यपथ ब्यूरो / संतराम कुर्रे।
पिथौरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरना और छिंदौली में वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरण (चीतल) के अवैध शिकार का पर्दाफाश किया। मुखबिर की सूचना पर एक साथ दो स्थानों पर दबिश दी गई, जहाँ योजनाबद्ध तरीके से किए गए शिकार में शामिल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 34, 44, 51 के तहत अपराध क्रमांक 20657/12 दिनांक 06.09.2025 पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय प्रथम श्रेणी पिथौरा ने आरोपियों को 09 सितम्बर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजने की अनुमति दी है।

कार्रवाई का नेतृत्व और टीम

वन मंडलाधिकारी महासमुंद श्री मंयक पांडेय के निर्देश पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी पिथौरा यू.आर. बंसत द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व पिथौरा परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना ने किया। टीम में डिप्टी रेंजर बुंदेली छबिराम साहू, पिथौरा के ललित पटेल, सांकरा के राजकुमार साहू, तथा परिसर रक्षी कोकिलकांत दिनकर (गिरना), पुष्पा नेताम (टिकरापारा), अमृतलाल आंवले व लेखराम ध्रुव (बुंदेली), राकेश ध्रुव (प. अरंड), सीताराम ध्रुव (सोहागपुर), रामदेव यदु (खपराखोल), डिलेश्वरी कंवर (बगारपाली) और सुदामा पालेश्वर (सल्डीह) शामिल थे।

मांस और सामग्री जप्त

तलाशी के दौरान आरोपी भोला खड़िया के घर से ताज़ा हिरण का मांस, रक्तरंजित चटाई और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। आरोपी की निशानदेही पर कक्ष क्रमांक 228 के समीप घटना स्थल से भी 6.500 किलो मांस, 5.250 किलो जी.आई. तार और बांस की खूंटी जप्त की गई।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आरोपी शिकार किए गए हिरण का मांस काटकर आपस में बाँट रहे थे, तभी समय रहते सूचना मिलने पर यह कार्रवाई संभव हो सकी।


? यह कार्रवाई वन विभाग की सतर्कता और स्थानीय टीम की तत्परता का परिणाम मानी जा रही है, जिसने न केवल एक संगठित शिकार गिरोह को पकड़ा बल्कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की राह भी सुनिश्चित की।

 महासमुंद गौरव ग्राम बुंदेली में 10 दिन तक गुंजा गणेश उत्सव 

 भद्रपक्ष शुक्ल चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव 10 दिनों तक पूरे बुंदेली में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान भक्तों ने रोजाना बप्पा की पूजा अर्चना की भजन कीर्तन किया और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस पर्व पर आनंद लिया

 बप्पा को विदाई भावनाओं से जुड़ा पाल विसर्जन का यह अवसर भक्तों के लिए भावुक करने वाला होता है इस मौके पर जहां एक और भक्तों के चेहरे पर बप्पा को विदा करने का दुख होता है तो वहीं दूसरी ओर अगले साल फिर से आने की खुशी भी सांप झलक रही होती है ढोल ताशा और आतिशबाजी के बीच प्रतिमा को नदी तालाब विसर्जित किया जाता है तो हर भक्त की जुबान पर यही गुहार हो रहती है गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ 

 गणेश विसर्जन का धार्मिक महत्व गणेश उत्सव की समाप्ति पर गणपति बप्पा की प्रतिभा को जल में विसर्जित करने की परंपरा है और इसका अधमिक अर्थ भी है

 गणेश विसर्जन समिति ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच रविकांत निषाद 

 उपसरपंच घनश्याम साहू 

 पंच किशोर सोनवानी मुकेश सिंहा विष्णु सिंहा आदि समस्त पंच गढ़ एवं समस्त ग्राम पंचायत बुंदेली उपस्थित रहे

महासमुंद I गौरव ग्राम बुंदेली के हृदय में स्थित गंगा इंग्लिश स्कूल बुंदेली में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों का भव्य स्वागत सम्मान किए। मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। 

स्कूल संचालक श्री प्रेम नायक ने उपस्थित शिक्षको और बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य को बताते हुए बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण होना है जिसमे गुरु की भूमिका सर्वोपरि होता है। जीवन को सफल बनाने के लिए योगदान देने वाले शिक्षकों के लिए हमेशा आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस संसार में माता-पिता और शिक्षक ही वह शख्स हैं जो सच में चाहते हैं कि आप उनसे ज्यादा काबिल बने। इस बीच बच्चो द्वारा शिक्षकों को भेंट प्रदान किया गया और मनोरम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

भादो मास के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने पहुंचे उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी।आयोजित कार्यक्रमों में वनांचल क्षेत्र के ग्राम मातरबाहरा (हाथीबाहरा) में मौर्य गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय रामचरित्र मानस गान एवं रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु रंगधारा छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आयोजन हुआ जहां अपने इष्ट मित्रों सहित पहुंचकर क्षेत्र की कुशलता, सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी व सभा को संबोधित कर कहा कि हमें अपने जीवन में श्री रामचंद्र जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कठिन से कठिन परिस्थितियों में परिवार जनों के साथ खड़ा होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। रामचरित्र मानस से हमें त्याग, प्रेम , स्नेह ,मर्यादा और भाईचारे की सीख मिलती है। वहीं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक अन्य कार्यक्रम में आतिथ्य स्वीकार कर ग्राम टेंगराही (गुलझर), ग्राम पंचायत भोथा में आयोजित एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि सम्मिलित होकर आयोजन समिति,समस्त ग्रामवासी व आगंतुक खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेलों का भी बहुत बड़ा महत्व होता है। खेल केवल एक मनोरंजन ही नहीं अपितु खेल हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल से हमें अनुशासन,टीम भावना,नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। खेल शारीरिक रूप से सशक्त ही नहीं बनाते , बल्कि एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। संबोधन की कड़ी में आगे श्री ठाकुर जी ने कहा कि सभी कार्यों के साथ - साथ शिक्षा और रोजगार को भी महत्व देना आवश्यक बताया तथा युवाओं को नशामुक्ति पर जोर देते हुए नशापापन से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए नशापान का त्याग करना अति आवश्यक है ,क्योंकि कहा जाता है: "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।" श्री ठाकुर जी ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन एवं अपार प्रेम - स्नेह और आशीर्वाद के लिए आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों व क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर जी सहित श्री तुलाराम ठाकुर जी सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा, श्री पुरन सबर जी भाजपा नेता, ओमप्रकाश ध्रुव, बहुर देशकर एवं अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।*

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा की है।

प्रदेश कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, अभियान की संयोजक, महासमुंद सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को बनाया गया है। उनके साथ टीम में सदस्य के रूप में हरपाल सिंह भामरा, छगन लाल मुंदड़ा, रामदेव कुमावत और टेकेश्वर जैन को शामिल किया गया है।

पार्टी प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि यह टीम अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अभियान के दौरान आत्मनिर्भरता से जुड़े जनजागरण कार्यक्रम, संगोष्ठी, कार्यशाला एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जाएगी 

 दैनिक शौर्यपत महासमुंद ब्यूरो संतराम कुर्रे

आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बागबाहरा के पदाधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति बालक और कन्या छात्रावास बागबाहरा में जाकर बच्चों से मुलाकात किए और पे बैक सोसाइटी के माध्यम से समाज द्वारा खेल सामग्री प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष श्री चिंता साय, श्री हेमनाथ रात्रे सर और शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री महेंद्र बंजारे , श्री मती निर्मला आवड़े मैडम हॉस्टल अधिक्षिका श्री मती लक्ष्मी साहू और हॉस्टल कर्मचारी गण उपस्थित रहे। दाऊ विजय बंजारे जी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने और स्वस्थ का भी ध्यान रखने कहा गया, श्री हेमनाथ रात्रे सर बच्चों को कविता बोलकर शिक्षा को अच्छा से ग्रहण करने कहा गया।

 दैनिक शौर्यपत महासमुंद ब्यूरो संतराम कुर्रे

 महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक गौरव ग्राम बुंदेली के हृदय में स्थित गंगा इंग्लिश स्कूल बुंदेली में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं  द्वारा शिक्षकों का भव्य स्वागत सम्मान किए। मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई।
स्कूल संचालक श्री प्रेम नायक ने उपस्थित शिक्षको और बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य को बताते हुए बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण होना है जिसमे गुरु की भूमिका सर्वोपरि होता है। जीवन को सफल बनाने के लिए योगदान देने वाले  शिक्षकों के लिए हमेशा आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस संसार में माता-पिता और शिक्षक ही वह शख्स हैं जो सच में चाहते हैं कि आप उनसे ज्यादा काबिल बने। इस बीच बच्चो द्वारा शिक्षकों को भेंट प्रदान किया गया और मनोरम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)