November 22, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

   नई दिल्ली /शौर्यपथ /भारतीय रेलवे त्योहारों के सिलसिले में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न भागों के लिए आज 25 विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। इनमें वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, इंदौर और तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं। रेलवे के अनुसार, इस महीने की 2 से 8 तरीख तक 145 अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं ताकि छठ पूजा के लिए लोगों की यात्रा आसानी से हो सके। रेलवे की ओर से प्रतिदिन 2 लाख अतिरिक्त यात्रियों के सफर की व्यवस्था की गई है। इससे त्योहारों के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की निर्बाध तरीके से यात्रा सुनिश्चित हो सकेगी।
   भारतीय रेलवे त्योहारों के अवसर पर इस बार लगभग 7 हजार विशेष रेलगाड़ियां चला रही है। इस महीने की 1 तारीख से 30 तारीख के बीच त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। इस बार त्योहारों की अवधि में रेलवे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों के सफर के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि इसके लिए पिछले वर्ष की तुलना में 2 हजार 800 विशेष रेलगाड़ियां बढ़ाई गई हैं। पिछले वर्ष इस मौसम  में लगभग 4 हजार 500 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने आज ब्रिसबेन में भारत के नये महावाणिज्‍य दूतावास का उद्घाटन किया। डॉ जयशंकर ने इस अवसर पर कहा कि यह दूतावास क्‍वींसलैंड के साथ भारत के संबंधों को मजबूत बनाने, व्‍यापार बढाने, शैक्षिणक संपर्क का विस्‍तार करने और भारतीय मूल के लोगों को सुविधा पहुंचाने में योगदान देगा। उन्‍होंने इसे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के निरंतर मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों में मील का पत्‍थर करार दिया। विदेश मंत्री ने कहा कि इस महावाणिज्‍य दूतावास से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का ऑस्‍ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों‍ से पिछले वर्ष किया गया वादा पूरा हो गया है।
उन्‍होंने क्वींसलैंड की गवर्नर डॉ. जीनेट यंग से भी मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और क्वींसलैंड के बीच आर्थिक, व्यापार और निवेश सहयोग को मजबूत करने के अवसरों और तरीकों पर चर्चा की।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस महीने की 3 से 9 तारीख तक असम में मनाये जा रहे भाषा गौरव सप्‍ताह के लिए राज्‍य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने भाषा गौरव सप्‍ताह के बारे में असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिसवा सरमा की एक पोस्‍ट को साझा करते हुए कहा है कि यह सप्‍ताह असमी भाषा को शास्‍त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने पर असम के लोगों के उत्‍साह का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि इस सप्‍ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों से राज्‍य के लोगों और असमी संस्‍कृति के बीच संबंध मजबूत होगा। प्रधानमंत्री ने असम से बाहर रहने वाले असम के लोगों से भी इन कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेने की अपील की। भाषा गौरव सप्‍ताह का उद्देश्‍य असम की भाषाओं की विविधता और विरासत को लोगों के साथ साझा करना है।  

   नई दिल्ली /शौर्यपथ /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज कहा कि भारत ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के अपने लक्ष्य में 90 गीगावाट सौर क्षमता स्थापित कर ली है। श्री जोशी नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के सातवें सत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने 37 दशमलव 5 गीगावाट की नवीकरणीय क्षमता वाले 50 सौर पार्कों को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष वैश्विक सौर क्षेत्र के लगभग दो टेरावाट स्थापित सौर फोटोवोल्टिक क्षमता तक पहुंचने की पूरी संभावना है।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का सम्‍मेलन भारत की अध्यक्षता और फ्रांस की सह-अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में सदस्य देशों के सीमित ऊर्जा वाले क्षेत्रों में  सौर ऊर्जा की स्थापना में तेजी लाने के तरीकों के बारे में मुख्‍य रूप से चर्चा की जाएगी।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /भारत और अल्जीरिया ने आज द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इससे दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी और रणनीतिक हितों को बढ़ावा मिलेगा। सेना और अधिकारियों की उपस्थिति में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ- जनरल अनिल चौहान और पीपुल्स नेशनल आर्मी के चीफ ऑफ स्टाफ सईद चनेगृहा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए मेक इन इंडिया और प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई।
 

नई दिल्ली /शौर्यपथ /रेलवे, छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा के लिए विशेष रेलगाडियों का संचालन कर रहा है। आज रेलवे द्वारा भीड़ को देखते हुए 185 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, तथा लगभग 25 त्योहार विशेष ट्रेनें राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली से देश के विभिन्न भागों के लिए रवाना हो रही हैं। इनमें सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, पटना, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, दरभंगा, इंदौर और तिरुवनंतपुरम के लिए विशेष ट्रेनें शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आकाशवाणी समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि रेलवे नियमित ट्रेनों के अलावा विशेष त्योहार ट्रेनों का संचालन कर रहा है। उन्होंने बताया कि छठ पर्व मनाने जा रहे यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए मांग आधारित ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने भी देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यात्रियों को दी जा रही सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। रेलवे इन त्योहारों के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन अतिरिक्त दो लाख यात्रियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान कर रहा है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है ताकि उन्हें ट्रेनों में चढ़ने में कोई असुविधा न हो। भारतीय रेलवे त्योहार के सीजन को देखते हुए पिछले महीने की पहली तारीख से इस महीने की 30 तारीख तक यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि को ध्यान में रखते हुए करीब सात हजार विशेष ट्रेनें चला रहा है। रेलवे त्योहार के सीजन के दौरान एक करोड़ से अधिक यात्रियों को ले जाने की तैयारी में है।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोडा में हुए दुखद बस हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया है।
    राष्ट्रपति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित इतने सारे लोगों की जान चली गई। राष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
    प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। श्री मोदी ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत तथा बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
    प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

नवा रायपुर में राज्योत्सव का रंगारंग आयोजन
  रायपुर/शौर्यपथ / मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव-2024 का शुभारंभ 4 नवंबर को संध्या 6 बजे नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउंड में होगा। राज्योत्सव के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्योत्सव में शामिल होने के लिए अपरान्ह 3.40 बजे स्वामी विवेकानंद माना एयरपोर्ट आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव संध्या 6 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रात्रि 7.50 बजे राज्योत्सव स्थल से माना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

  रायपुर/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले से आज रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी. रेखा रानी, पुलिस प्रेक्षक श्री करण शर्मा और व्यय प्रेक्षक सुश्री कनुप्रिया दामोर ने मुलाकात की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन को निर्बाध, निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह भी इस दौरान मौजूद थे।

-चार्ज लेते ही आयुक्त सुमित अग्रवाल ने शासन की योजनाओं और विकास कार्यो में गुणवक्ता के साथ काम करने के दिये निर्देश:
-नये आयुक्त सुमित अग्रवाल ने कहा निकाय में काम करने का यह प्रथम अवसर है, इसलिए निगम के विकास के लिए सभी को टीमवर्क से काम करना होगा:
दुर्ग//शौर्यपथ /नगर पालिक निगम में नव पदस्थ आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज सोमवार को पदभार ग्रहण किया।तत्कालीन आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नये आयुक्त सुमित अग्रवाल को प्रभार सौंपा।आयुक्त श्री अग्रवाल का निगम में स्वागत करने के लिए आला अधिकारी मौजूद रहें।सभी अधिकारी/कर्मचारियो ने आयुक्त को बधाई दी।महापौर धीरज बाकलीवाल से मुलाकात करने उनके बगले एफ 4 पंहुचे. इस अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दे कि आयुक्त सुमित अग्रवाल 2013 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है।इससे पूर्व कांकेर में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप मे पदस्थ रहे है।पदभार ग्रहण करने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।उन्होंने निगम अधिकारियों/कर्मचारियो से परिचय प्राप्त कर विभागीय कार्यो की जानकारी ली।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक टीम के रूप में मिलकर उत्कृष्टता और गुणवत्ता के साथ कार्य करें।उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर निगम कार्यालय की विभिन्न विभागों का  अवलोकन किया और कर्मचारियों से परिचय एवं कार्यों की जानकारी ली।कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी  गोस्वामी,प्रभारी कार्यपालन अभियंता आरके जैन,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, सहायक अभियंता संजय ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,स्थापना शाखा प्रभारी आर.के. बोरकर,लेखा अधिकारी रमाकांत शर्मा,बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,निज सहायक आयुक्त शुभम गोइर,स्वेता महलवार,प्रेरणा दुबे सहित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
नगर निगम नये आयुक्त सुमित अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि निकाय में काम करने का यह प्रथम अवसर है, इसलिए निगम के विकास के लिए सभी को टीमवर्क से काम करना होगा। निगम के किसी भी समस्याओं तथा निगम के हित के कार्यों को लेकर उन्होंने सीधे संवाद करने अधिकारियों से कहा। उन्होंने कहा कि समय के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करना अधिकारियों की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)