November 25, 2024
Hindi Hindi
PANKAJ CHANDRAKAR

PANKAJ CHANDRAKAR

नई दिल्ली /शौर्यपथ /सैन फ्रांस्सिको ट्विटर के फाउंडर और पूर्व चीफ एक्ज़ीक्यूटिव जैक डोर्सी ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर एक एक कंपनी बनी. रॉयटर्स के अनुसार, डोर्सी ने उस सवाल के जवाब ट्वीट किया है कि क्या ट्विटर वैसा ही बना जैसा आपने सोचा था. अगर इलॉन मस्क की ट्विटर को खरीदने की डील पूरी हो जाती है तो डोर्सी को $978 मिलियन मिलेंगे. जब पूछा गया कि वो ट्विटर को किस स्ट्रक्चर के अंतर्गत काम करना चाहिए, डॉर्सी ने कहा कि इसके लिए "एक प्रोटोकॉल" होनाका दुख है चाहिए और ट्विटर में किसी देश या दूसरी कंपनी का आधिपत्य नहीं होना चाहिए.
अगर ट्विटर एक प्रोटोकॉल होता तो ट्विटर ईमेल की तरह ऑपरेट करता, जो किसी केंद्रीय निकाय के नियंत्रण में नहीं हौ और लोग अलग-अलग ईमेल प्रोवाइडर्स का प्रयोग कर एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं. ट्विटर फिलहाल कई मुश्किलों से जूझ रहा है.
ट्विटर ने इलॉन मस्क पर मुकदमा किया है जो ट्विटर को खरीदने के $44 billion के ऑफर को वापस लेना चाहते हैं. ट्विटर के पूर्व
अधिकारी व्हिसलब्लोअर बन गए हैं जिन्होंने ट्विटर पर अमेरिका के नियामकों को सुरक्षा नियमों को लेकर गुमराह करने का और इल्जाम लगाया है. इनका कहना है कि ट्विटर में हैकर और स्पैम अकाउंट को लेकर कम सुरक्षा थी.

 

हिसार /शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. सोनाली फोगाट के परिवार की ओर से दी जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार सुबह 9 बजे हिसार में सुनाली के फार्म हाउस ढंढूर में किया जाना है. बता दें कि कल सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है. जिसमें कहा गया कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. वहीं सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने एनडीटीवी से कहा कि 'मेरी बहन को तड़पा-तड़पा कर मारा गया है.'
सोनाली फोगाट के भाई वतन ढाका ने बताया कि, ''गोवा 23 तारीख को साढ़े सात बजे पहुंचा था. अगले दिन वहां थाने में गया. पुलिस वालों ने कहा कि वे एफआईआर तब करेंगे जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आएगी. लेकिन हम इसी बात पर डटे रहे कि पहले आप एफआईआर दर्ज करो. सोनाली सिस्टर है और उसकी हत्या हुई है. वे कहते रहे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही एफआईआर दर्ज करेंगे. इस चक्कर में दो दिन निकल गए.''

उन्होंने कहा कि, '' पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है. चोट के निशान मिले हैं और जहर भी दिया गया. चेहरे पर काफी चोट के निशान हैं. डंडे से मारा गया. उनको तड़पा-तड़पा के मारा गया है.''

भाई के अनुसार, ''हमने दो लोगों के नाम दिए हैं, सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान. उन्होंने हत्या क्यों की, यह वही बताएंगे. जब 23 तारीख को सुबह उनका मेरे पास फोन आया तो कहा कि हार्टफेल हो गया. तो मेरा मन नहीं मान रहा था. हमने जितने बार उससे संपर्क किया, हर बार उनके पीए ने अलग-अलग बयान दिए. शक तो पहले से था ही. इसलिए हम बार-बार मांग कर रहे थे कि एफआईआर दर्ज हो.''

 

नई दिल्ली / शौर्यपथ /दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने सदन में हंगामा किया. विधायको को खरीद फरोख्त के विरोध में हंगामा हो रहा है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने 'खोखा-खोखा' के नारे लगाए जबकि इसके विरोध में विपक्ष के विधायकों ने 'धोखा-धोखा' के नारे लगाए. लगातार बढ़ते शोर के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी है

2007 में गोरखपुर में हेट स्पीच देने के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्कारीम कोर्ट ने UP के CM योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि योगी के खिलाफ हेट स्पीच देने का मुकदमा नहीं चलेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली विधान सभा का विशेष सत्र दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर जारी राजनीतिक घमासान और भाजपा पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को लुभाने के आरोपों के बीच होने जा रहा है. ऐसे में विशेष सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. यह सत्र आज सबेरे 11.00 बजे से शुरू होगा.

उधर, सोनाली फोगाट की हत्या को लेकर उनके PA और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर रेप और हत्या करने का आरोप लगा है. इसी बीच आज सबेरे उनका अंतिम संस्कार हिसार में किया जाएगा.

आज सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह पर जस्टिस यूयू ललित नए CJI बनेंगे.

आज मथुरा की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और ईदगाह प्रकरण मामले की सुनवाई होगी.

बहरहाल, हमारे इस पेज से जुड़े रहें पल पल की खबरों से रू-ब-रू होने के लिए ...

नई आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर हंगामा
नई आबकारी नीति को लेकर विधानसभा के अंदर आम आदमी पार्ची के विधायक नारेबाजी कर रहे हैं तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा विधानसभा के बाहर बीजेपी नई आबकारी नीति खिलाफ प्रदर्शन कर रही है बीजेपी की मांग है कि जब तक मनीष सिसोदिया को मंत्री मंडल से बरखास्त नहीं किया जाता है तब तक उनका संघर्ष चलता रहेगा। हालांकि विधानसभा तक बीजेपी के इस प्रदर्शन नहीं जाने दिया जाएगा। बीच में रोकने के लिए भारी पुलिस बंदोबस्त किए गए हैं।
कांग्रेस से गुलाम नबी आज़ाद का इस्तीफा
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दिया।
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष का सदन में हंगामा
दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने सदन में हंगामा कियाविधायको को खरीद फरोख्त के विरोध में हंगामा

सत्ता पक्ष के विधायकों ने 'खोखा-खोखा' के नारे लगाए जबकि इसके विरोध में विपक्ष के विधायकों ने 'धोखा-धोखा' के नारे लगाए

लगातार बढ़ते शोर के बीच विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी है
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में मामूली सुधार देखा गया है। वह वेंटिलेटर पर हैं और निगरानी में हैं: सूत्र

सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था।
- UP के CM योगी आदित्यनाथ को बड़ी राहत
गोरखपुर 2007 में हेट स्पीच देने के मामले की सुनवाई करते हुए सुप्कारीम कोर्ट का फैसला कि योगी के खिलाफ नहीं चलेगा हेट स्पीच देने का मुकदमा. इलाहाबाद HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर. यूपी सरकार के योगी पर मुकदमा चलाने की मंज़ूरी से इनकार करने को दी गई थी चुनौती. 

हम पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट हैंः रिंकू ढ़ाका ( सोनाली फोगाट के भाई)
अभी तक की कार्रवाई से हम संतुष्ट हैं। अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सदस्य फैसला करेंगे कि CBI जांच करानी है या नहीं: रिंकू ढाका, सोनाली फोगाट के भाई, हिसार
नहीं, ऐसा कुछ नहीं है: सोनाली फोगाट की मौत में हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा की कथित संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका
पंजाब के गैंगस्टरों के बीच फिलिपींस में गैंगवार

मुसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर की फिलीपींस में गैंगवार में हत्या की खबर आ रही है. जिस गैंगस्टर की हत्या का दावा किया जा रहा है उसका नाम मंदीप मनाली है. मंदीप गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी बम्बइया गैंग का मेंबर था. पंजाब का रहने वाला था मंदीप. कई सालों से फिलीपींस में रह कर वहीं से ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ली हत्याकांड की जिम्मेदारी. पंजाब पुलिस के हाथ लगी ये सोशल मीडिया पोस्ट .सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए जांच जारी

नई दिल्ली / शौर्यपथ /भारत में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 10, 256 नए केस सामने आए, जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 44, 389, 179 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 90, 707 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13, 528 लोग ठीक हुए. अब तक 43, 770, 913 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत हुई. अब तक कुल 527, 556 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 31,60,292 वैक्सीनेशन हुआ, अब तक कुल 2,11,13,94,639 वैक्सीनेशन हो चुका है.
बता दें कि राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 442 नए मामले सामने आए हैं.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक इस घातक बीमारी से 9620 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को राज्य में 442 नये कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 13,06,844 पर पहुंच गई है। वहीं, वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3808 है.

वहीं महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,887 नये मामले सामने आए जिसके साथ राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 80,91,276 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो जाने पर कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,48,214 हो गई. इससे पहले महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,913 मामले सामने आए थे जबकि पांच मरीजों की मौत हुई थी. संक्रमण के नए मामलों में राजधानी मुंबई में सर्वाधिक 838 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हुई.

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ /तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने केंद्र सरकार पर हमले जारी रखते हुए गुरुवार को उस पर विभाजनकारी राजनीति करने और देशभर में गैर-भाजपा सरकारों को गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ता में बैठे दुष्ट लोगों की विदाई के बाद ही देश और राज्य का भला होगा. केसीआर ने यहां रंगारेड्डी जिले के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने 2014 में आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद कृष्णा नदी के जल में तेलंगाना के हिस्से को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.
उन्होंने पूछा, केंद्र की निकम्मी सरकार को हटाने के बाद ही हमारा भला होगा. हमारे तेलंगाना को आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजनीति में भी एक अहम भूमिका निभानी चाहिए. क्या तेलंगाना को (भूमिका) निभानी चाहिए? क्या हमें राष्ट्रीय राजनीति में हाथ आजमाना चाहिए? क्या हमें आगे बढ़ना चाहिए? केसीआर ने कहा, इन दुष्ट लोगों को अलविदा कहने के बाद ही देश का प्रायश्चित हो पाएगा और सुनहरा तेलंगाना बन पाएगा. उन्होंने कहा कि, तेलंगाना को राष्ट्रीय राजनीति में एक जीवंत भूमिका निभाते हुए, महायज्ञ में भी भागीदार बनना चाहिए, जो यह साबित करेगा कि धार्मिक पागलपन के शिकार इन लोगों के लिए इस देश में कोई जगह नहीं है, जिन्होंने लोगों को विभाजित करके समाज में अधीरता पैदा की और अलोकतांत्रिक तरीके से विपक्षी दलों की सरकारों को गिराया.

 

नई दिल्ली /शौर्यपथ / भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके कार्यकाल के दौरान कई उच्च न्यायालयों में लगभग 224 न्यायाधीशों को सफलतापूर्वक नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय से संबंधित लगभग सभी नामों को मंजूरी दे दी गई है और उम्मीद है कि इन सिफारिशों को केन्द्र भी मंजूरी दे देगी.
न्यायमूर्ति रमना आज 26 अगस्त को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान न्यायाधीशों की नियुक्ति और बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह कानूनी बिरादरी की अपेक्षाओं पर खरे उतरे.
"मुझे उम्मीद है कि मैं उस उम्मीद पर खरा उतरा जिसकी आपने मुझसे उम्मीद की थी. मैंने मुख्य न्यायाधीश के रूप में अपने कर्तव्यों का हर संभव तरीके से निर्वहन किया. जैसा कि आप सभी जानते हैं मैंने दो मुद्दों को उठाया है-- बुनियादी ढांचा और न्यायाधीशों की नियुक्ति. सुप्रीम कोर्ट और कॉलेजियम में मेरे भाई और बहन जजों द्वारा दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद औऱ हमने उच्च न्यायालयों में लगभग 224 न्यायाधीशों को सफलतापूर्वक नियुक्त किया," निवर्तमान CJI ने दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें विदाई देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा.
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति पर बोलते हुए न्यायमूर्ति रमना ने कहा,” मुझे लगता है कि अब हमने एक या दो नामों को छोड़कर लगभग सब कुछ क्लियर कर दिया है. मुझे उम्मीद है कि सरकार उन नामों को भी क्लियर भी कर देगी." न्यायमूर्ति रमना सितंबर 2013 से फरवरी 2014 तक दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया है.
उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के जजों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा, "जज रात के 7-8 बजे तक चेंबर में कड़ी मेहनत करते थे. वे सुबह आते हैं (और) वे रात 8 बजे तक काम करते हैं. कभी कभी तो रात के 9 बजे तक. मुझे आश्चर्य हुआ. आम तौर पर दूसरे जगहों पर न्यायाधीश 4 बजे तक चले जाते हैं."
CJI ने कहा, "मुझे कभी भी किसी हड़ताल या किसी धरने या किसी भी अप्रिय परिस्थिति का सामना करने का अवसर नहीं मिला. यह सबसे बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने मुझे पहले चेतावनी दी थी कि आप दिल्ली जा रहे हैं तो , आपको धरना और हड़ताल की तैयारी करनी चाहिए. ऐसा कभी नहीं हुआ," CJI ने कहा. .
उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने से पहले उन्हें "सावधान रहने के लिए" कहा गया था क्योंकि उन्हें बताया गया था कि "वहां के लोग बहुत संस्कारी, जानकार और आक्रामक हैं, लेकिन उन्हें सभी से स्नेह और प्रोत्साहन मिला.

नई दिल्ली / शौर्यपथ /इकोनॉमिक टाइम्स ने तेलंगाना को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली में इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा आयोजित डिजी-टेक कॉन्क्लेव 2022 के तीसरे संस्करण में श्री केटी रामा राव, आईटी, उद्योग, नगर प्रशासन मंत्री ने इस पुरस्कार को प्राप्त किया है. इकनॉमिक टाइम्स द्वारा इस पुरस्कार के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्र शेखर राव का चयन किया गया, उनके लिए आईटी विभाग के कैबिनेट मंत्री के टी रामा राव ने यह पुरस्कार राजधानी में आयोजित भव्य समारोह में बृहस्पतिवार को प्राप्त किया.
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद इस अवसर पर अपने सम्बोधन में तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर ने हमेशा इस बात पर बल दिया है कि आईटी के उपयोग से आम आदमी की जिंदगी में फर्क पड़ना चाहिए. केसीआर के विजन को हमने अच्छे तरीके से पूरे तेलंगाना में लागू किया है. केटीआर ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने यह व्यवस्था लागू कर दिया है कि किसी भी प्रकार के उद्योग लगाने हेतु सभी विभागों से 15 दिनों के भीतर उद्यमी को सभी क्लीयरेंस मिल जाता है. यही वजह है कि देशभर में इज ऑफ डूइंग बिजनेस में तेलंगाना देश मे पहले स्थान पर है. केटीआर ने कहा कि पूरे तेलंगाना में पेंशनधारको को प्रति वर्ष पेंशन रीन्यू के लिए कार्यालय नहीं आना पड़ता है, आईटी के बेहतर उपयोग से सभी पेंशन धारक घर बैठें यह सुविधा प्राप्त कर लेते हैं। तेलंगाना सरकार ने आईटी को जनता तक पहुचने में सफलता प्राप्त किया है.
उन्होंने कहा कि टीएसआईपास देश में सबसे अच्छी योजना है. यह केवल 15 दिनों में नई कंपनियों को सभी अनुमति देता है.उन्होंने कहा कि कंपनियां दो सप्ताह में अनुमति प्राप्त कर निवेश करने और अपनी पसंद का व्यवसाय शुरू कर सकती है. 16वें दिन कम्पनी को अनुमति दी गई मानी जाती है। इसके लिए किसी भी सिफारिश की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार के प्रयासों से तेलंगाना लगातार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में शीर्ष स्थान पर रहा है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार के कार्यों का अध्ययन कर उसे मान्यता देने के लिए इकोनॉमिक टाइम्स को हार्दिक धन्यवाद. इस अवसर पर जयेश रंजन, आईटी और उद्योग विभाग के विशेष मुख्य सचिव और डॉ. गौरव उप्पल, रेजिडेंट कमिश्नर, तेलंगाना भवन उपस्थित रहे.

 

नई दिल्ली / शौर्यपथ / पंजाब के गैंगस्टरों के बीच फिलीपींस में गैंगवार हुई है. मुसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के विरोधी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर की इस गैंगवार में हत्या की खबर है. जिस गैंगस्टर की हत्या का दावा किया जा रहा है उसका नाम मंदीप मनाली है. मंदीप गोल्डी बराड़ गैंग के विरोधी बम्बइया गैंग का मेंबर था. मंदीप पंजाब का रहने वाला था और कई सालों से फिलीपींस में रहकर वहीं से ऑपरेट कर रहा था. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. ये सोशल मीडिया पोस्ट पंजाब पुलिस के हाथ लगी है और इसकी सच्चाई जानने के लिए जांच जारी है.
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों गुटों के बीच काफी लंबे समय से दुश्मनी चल रही थी. गैंग के कई सदस्य इसके चक्कर में अपनी जान गंवा चुके हैं.पंजाब का रहने वाला मंदीप भी इसका शिकार बन गया. उसे किस वजह से मारा गया है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

आपको बता दें कि पंजाबी संगीत और फिल्म इंडस्ट्री रविवार 29 मई को उस समय सदमे से हिल गई जब मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर सामने आई. रविवार को पंजाब के मानसा में उनकी दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी. इस गैंगवार में सिद्धू मूसेवाला को कई गोलियां लगीं. पंजाबी सिंगर को अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर ताबड़तोड़ करीब 30 राउंड फायरिंग की थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है. गैंग के करीबी सहयोगी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी उठाई है. हालांकि एनडीटीवी स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि ये फेसबुक पोस्ट स्वयं बराड़ द्वारा या उनकी ओर से उनके सहयोगियों द्वारा लिखा गया है.

 

नई दिल्ली/शौर्यपथ /फ्रीबी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आज लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी. दरअसल निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच के सामने लगे मामलों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जानी है. जानकारी के अनुसार 20 मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. बता दें कि मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है और अंतिम दिन को चिह्नित करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के एक नोटिस में कहा गया है कि मुख्य न्यायाधीश की अदालत या सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को आज सुबह 10:30 बजे से एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा.
आज सबसे महत्वपूर्ण आदेश फ्रीबी (चुनाव से पहले मुफ्त उपहार देने का वादा) की याचिका पर होगा. वहीं इस मामले पर कई राजनीतिक दलों ने तर्क दिया है कि ये मुफ्त नहीं हैं बल्कि जनता के लिए कल्याणकारी उपाय हैं.
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट सरकार से बार-बार सर्वदलीय बैठक के जरिए एकराय बनाने की बात कह चुका है. निर्वाचन आयोग ने भी कहा कि इस बाबत नियम कायदे और कानून बनाने का काम उसका नहीं बल्कि सरकार का है. वहीं सरकार का कहना है कि कानून बनाने का मामला इतना आसान नहीं है. कुछ विपक्षी पार्टियां इस मुफ्त की घोषणाएं करने को संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति के अधिकार का अंग मानती हैं. आज सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी होंगी. चीफ जस्टिस की अगुआई वाली पीठ इस समस्या से निपटने का क्या नायाब और सटीक रास्ता सुझाती है.
आज CJI रमना के कार्यकाल का आखिरी दिन है और वो होनेवाले CJI जस्टिस यू यू ललित के साथ बैठेंगे. वहीं CJI एन वी रमना का विदाई समारोह 4.15 बजे होगा.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / भारत-अमेरिका के आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास के मद्देनज़र चीन ने अपना विरोध दर्ज किया है और कहा है कि भारत-चीन सीमा विवाद में किसी तीसरे जेश को हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है. इस पर भारत ने गुरुवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सैन्य अभ्यास "पूरी तरह से अलग" है. एक साप्ताहिक प्रेस में बोलते हुए, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों पक्षों को अतीत के समझौतों पर कायम रहना चाहिए.
उन्होंने कहा, "मैं तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के संदर्भ को नहीं समझ रहा हूं. भारत-अमेरिका अभ्यास पूरी तरह से अलग है और मुझे नहीं पता कि इसे क्या रंग दिया गया है. यह बयान लक्षित है और समझौतों का उल्लंघन है."चीन ने अक्टूबर में विवादित चीन-भारत सीमा के पास भारत और अमेरिका के बीच होने वाले युद्ध अभ्यास का गुरुवार को कड़ा विरोध करते हुए कहा कि यह द्विपक्षीय सीमा मुद्दे में हस्तक्षेप है और नई दिल्ली और बीजिंग के बीच समझौतों का उल्लंघन है कि कोई सैन्य अभ्यास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास आयोजित नहीं किया जाएगा.”चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) के प्रवक्ता सीनियर कर्नल टैन केफेई ने गुरुवार को बीजिंग में एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम चीन-भारत सीमा मुद्दे में किसी भी तीसरे पक्ष के किसी भी रूप में दखल देने के प्रयास का कड़ा विरोध करते हैं." चीन-भारत सीमा के पास अमेरिका-भारत संयुक्त सैन्य अभ्यास पर उनका कहना था.

प्रवक्ता ने कहा, “चीन-भारत सीमा मुद्दा दोनों देशों के बीच का मामला है, दोनों पक्षों ने सभी स्तरों पर असरदार संचार बनाए रखा है और द्विपक्षीय वार्ता के माध्यम से स्थिति को ठीक से संभालने पर सहमत हुए हैं.” टैन ने जोर देकर कहा,”1993 और 1996 में चीन और भारत द्वारा जिस समझौते पर दस्तखत किए गए थे उसके मुताबिक वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास के क्षेत्रों में किसी भी पक्ष को दूसरे के खिलाफ सैन्य अभ्यास करने की अनुमति नहीं है.”भारत और अमेरिका उत्तराखंड के औली क्षेत्र में चीन सीमा के पास युद्धाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. अधिकारी ने कहा कि अभ्यास 18 से 31 अक्टूबर तक उन पहाड़ी इलाकों में होगा जहां पिछले दो वर्षों में सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती हुई है.

ताइवान मुद्दे के कारण अमेरिकी का चीन के साथ तनावपूर्ण संबंध जारी है जबकि भारतीय सेना मई 2020 से सीमा विवाद को लेकर चीनी फौज के आमने सामने डट कर खड़ी है. यह दोनों पक्षों के बीच 18वां युद्धाभ्यास होगा.

 

Page 1 of 283

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)