रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया।
रायपुर /शौर्यपथ/
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के कुड़ामऊ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में 07 यात्रियों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रसिद्ध विधि-शास्त्री श्री चितरंजन दास की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। बघेल ने कहा है कि चितरंजन दास ने राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। वे अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए जाने जाते हैं। सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक घटनाक्रम पर उनकी पैनी नजर रहती थी। उन्हें सम्मान और स्नेह से ’देशबंधु’ भी कहा जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि देशबंधु जैसे महान राष्ट्रवादी नेता के जीवन-मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
रायपुर /शौर्यपथ/
राजनांदगांव के वरिष्ठ पत्रकार श्री उदय मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मिश्रा ’न्यूज वर्ल्ड इंडिया’ के संभागीय संवाददाता तथा चैनल ’अभी तक’ के संवाददाता थे। कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित समारोह में शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ किया।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानितमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जांजगीर-चांपा जिले के बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन पर डाक्यूमेंटरी फिल्म बननी चाहिए। रेस्क्यू टीम के इस अनुभव को प्रदेश और देश के लोग समझ सकें। यह फिल्म भविष्य में ऐसी होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए भी सीख बनेगी। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरीद के बोरवेल में फंसे बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले जिला प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, सेना और पुलिस के जवानों सहित इस आपरेशन में सहयोग देने वाले लोगों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल की पढ़ाई, लिखाई एवं उसके चिकित्सा का पूरा खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा। मैं पूरी रेस्क्यू टीम और प्रदेश और देश की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने राहुल के शीघ्र रेस्क्यू के लिए दुआ की। आप सभी की सूझबूझ, मेहनत, लगन और हौसलों ने काम किया। सभी का लक्ष्य एक ही था, राहुल को बचाना और वह पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन दुरूह था, संकट आए, संघर्ष आए, लेकिन हिम्मत बनी रही। इस पूरे घटनाक्रम की डॉक्यूमेंट्री बननी चाहिए ताकि लोग इसे देखें, समझें जिससे भविष्य में इस तरह की घटना को टाला जा सके। आप सभी का सम्मान कर मन नहीं भरा है, आप लोगों को और सम्मानित करने का मन करता है। बच्चे राहुल साहू को बोरवेल से निकालने वाले बालक अजरूल और पूरी टीम को राज्योत्सव में आमंत्रित किया जाएगा और वहां पर आप सभी का सम्मान होगा।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी आप सभी डटे रहे, कड़ी धूप में, खुले मैदान में लगातार संघर्ष करते रहे। ईश्वर ने राहुल में कुछ कमी कर दी है, लेकिन दूसरी ओर कुछ खासियत भी दी है। राहुल की हिम्मत और संतोष ने बहुत बड़ा काम किया है। राहुल की पढ़ाई लिखाई और इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। स्पीच थेरेपी, श्रवण यंत्र लगवाने की जरूरत होगी तो उसका खर्चा भी राज्य सरकार उठायेगी। मैं रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम को बधाई देता हूँ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रेस्क्यू टीम के सामने चुनौती बहुत बड़ी थी पर हिम्मत और जोश में कोई कमी नही थी। जहां आवश्यकता थी वो सारे लोग उपस्थित रहे ,मशीनरी उपलब्ध होती गयी। उन्होंने कहा कि जैसे ही सूचना मिली सारी टीम, जो भी एक्सपर्ट थे सभी को सूचना दी गई। रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 दिन तक लगातार 24 घण्टे काम करते हुए आप थके नहीं। रेस्क्यू टीम के लोगों ने जिस लगन और समर्पण भाव से काम किया है, निश्चित रूप से जितनी प्रशंसा की जाए कम है। संकट कभी बता कर नहीं आता, और भी रेस्क्यू हुए हैं परंतु यह 104 घण्टे का सबसे लंबा ऑपरेशन हुआ। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक श्री रामकुमार यादव, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सेना के ब्रिगेडियर श्री विगनेश मोहंती, आयुक्त जनसंपर्क श्री दीपांशु काबरा, बिलासपुर आईजी श्री रतनलाल डांगी, जांजगीर-चांपा के कलेक्टर श्री जितेंद्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे सहित रेस्क्यू टीम के सदस्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित
कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा के कलेक्टर श्री जितेंद्र शुक्ला ने पूरे रेस्क्यू अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि राहुल को सकुशल निकालना है। राहुल को हर हाल में बाहर निकलना है, रेस्क्यू ऑपरेशन में जिन संसाधनों की जरूरत होगी वो उपलब्ध कराए जाएंगे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। सेना की टीम भी मौके पर पहंुची। बचाव दल के रास्ते में अनेक कठिनाइयां आई, सुरंग के रास्ते में चट्टान आई। बोरवेल के अंदर जहरीला सांप भी था। मुख्यमंत्री लगातार बचाव कार्य का अपडेट लेते रहे। बचाव कार्य के दौरान आसपास के गांव वालों ने आगे बढ़कर दल का सहयोग किया।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित
बिलासपुर आईजी श्री रतनलाल डांगी ने कहा कि इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हम लगातार एक-दूसरे से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने राहुल की दादी से वादा किया था कि हम तुम्हारे नाती को वापस लायेंगे, इसी वादे से हमें भी हिम्मत मिली। उन्होंने बताया कि परिस्थितियां चुनौती भरी रहीं, लेकिन मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से देश का सबसे बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ। जांजगीर-चांपा के एसपी श्री विजय अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग और मार्गदर्शन और राहुल की हिम्मत से यह ऑपरेशन सफल हुआ। मुख्यमंत्री रेस्क्यू टीम को लगातार हौसला दे रहे थे। रेस्क्यू टीम को सहयोग देने के लिए बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा से टीम आई। बचाव के कार्य में प्राइवेट फिल्ड के लोगों ने बहुत मदद की।
मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को किया सम्मानित
रेस्क्यू टीम को किया सम्मानितसंचालक जनसम्पर्क श्री सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि जनसम्पर्क की टीम ने बिना सोये लगातार काम किया, जनसंपर्क संचालनालय में भी हमारी टीम रातभर जागती रही। आपके मार्गदर्शन में हम लगातार सही और तथ्यपूर्ण जानकारी मीडिया को पहुंचाते रहे। इस अभियान ने पूरे छत्तीसगढ़ को एक सूत्र में पिरो दिया। भावनात्मक रूप से सबको जोड़ दिया। उन्होंने बताया कि हमारे विभाग के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री कमलज्योति जाहिरे और उनकी टीम ने 72 घंटे बिना थके और बिना सोये काम किया। सीएमओे ट्वीटर हैंडल से 100 से भी अधिक ट्विट किये गए जो किसी भी न्यूज चैनल की ब्रेकिंग से ज्यादा है। हमने इस अभियान में लगातार न्यूज चैनलों को सकारात्मक और सच्ची ख़बरें पहुंचाई। 104 घंटे के इस अभियान ने छत्तीसगढ़ को एक धागे में पिरोया। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में ऑपरेशन सफल हुआ। कार्यक्रम में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टेक्नीकल टीम, लाईट, टेंट, जनरेटर, वेल्डिंग मशीन, गैस कटर, मशीनरी लेबर प्रोवाईडर, बोरवेल कैमरा सेटअप संचालक, ड्रीलिंग, पोकलेन चलाने वाले, एसईसीएल की रेस्क्यू टीम और फूड प्रोवाईडर्स को भी सम्मानित किया गया।
भिलाई/शौर्यपथ /
पिछले कुछ सालों से सेक्टर पांच चौक से लेकर जे पी चौक तक अवैध कब्जा कर धंधा करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी लेकिन बीएसपी का तोड़ूदस्ता इसलिए कार्यवाही नही कर रहा था कि कोरोना के कारण सभी की आर्थिक स्थिति बहुत गडबडाई थी लेकिन उसके आड़ में लगतार अवैध कब्जा वाली दुकानों में लगातार बढोत्तरी हो होते जा रही थी। इसके अलावा अब जेपी चौक से सुपेला चौक की ओर रेलवे का अण्डरब्रिज भी बनना है, इसलिए जहां निगम अपने सुपेला क्षेत्र की कब्जों को हटाने का कार्य कर रहा है, वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रवर्तन विभाग की टीम डीजीएम के के यादव के नेतृत्व में बुधवार को सुबह सुबह सेक्टर 2 से लेकर जे पी चौक तक दोनो ओर की लगभग 70 दुकानों को तोडफ़ोड़ कर दिये लेकिन इस तोडफ़ोड की चपेट में तोड़ू दस्ता को बताने के बाद भी वे दो दुकाने भी आ गई जहां वर्षोँ से सीजन के हिसाब से यादव गन्ना जूस नगर सेवा विभाग में हर साल राशि पटाकर दुकान लगाने का परमिशन लेता है वहीं हर साल तरबूज की दुकान लगाने वाला विकलांग लल्लन प्रसाद भी नगर सेवा विभाग में राशि पटाकर परमिशन लेकर तरबूज बेचने का कार्य करता है। बाकी लोगों की दुकानों के साथ इनकी भी दुकानेां को बीएसपी के तोड़ूदस्ता ने तोड़ दिया और बाद में उनको कह दिये कि आप फिर से अपनी दुकान बना ले।
के के यादव के बीएसपी के प्रवर्तन विभाग में आने के बाद से ही लगातार अवैध कब्जों पर ताबडतोड़ कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में आज सेक्टर 2 और सेक्टर 6 को विभाजित करने वाली मस्जिद रोड पर दोनों ओर लगने वाले 70 अवैध दुकानों को जेसीबी चलाकर नेस्तनाबूद कर दिया गया। अलसुबह हुई इस कार्रवाई के चलते अवैध कब्जा कर दुकान सजाने वालों को विरोध का मौका नहीं मिल पाया। कार्रवाई को दुकानें सजने से पहले ही अंजाम दिया गया और संभावित विरोध का सामना करने मौके पर पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई थी।
बिना नोटिस और जानकारी दिये अचानक किये तोडफ़ोड़,हजारों का हुआ नुकसान
बीएसपी के तोड़ूदस्ता द्वारा अचानक एकदम सुबह सुबह बिना कोई नोटिस और जानकारी दिये तोड़$फोड कर दिये जिसके कारण बीएसपी प्रबंधन के प्रति यहां के लोगों में भारी आक्रोश है। इन लोगोंं का कहना है कि एक तो कोरोना और आज के इस भीषण मंहगाई में आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब है। बीएसपी प्रबंधन जब जब पहले दुकान जितने दिन नही लगाने कहा है हमने दुकाने नही लगाई है, उनके आदेशों और नियमों का पालन किया है लेकिन बिना नोटिस और जानकारी दिये तोडफ़ोड की कार्यवाही अनुचित है अचानक हुए इस तोडफ़ोड़ के कारण हम लोगों को हजारों का नुकसान हुआ है। यहां के पीडि़त कुछ दुकानदारों ने बताया कि तीन महिने पहले नोटिस दिया गया था, उसके बाद कोई न ही नोटिस दिया गया और न ही कोई जानकारी दी गई। बीएसपी प्रबधंन को पहले हम लोगों का व्यवस्थापन करना चाहिए उसके बाद तोडफ़ोड़ करनी चाहिए।
दुकाने तोड़ी छोड़ दिये मंदिर
बीएसपी प्रबंधन द्वारा जेपी चौक के पास सुपेला रेलवे क्रासिंग के समीप भी दुकानों को तोडा गया लेकिन उसके बगल में पूर्व की और बन रहे मंदिर पर कोई कार्यवाही नही की गई। तीन चार साल पहले यहां एक मंदिर बना उसके निर्माण के प्रारंभिक दौर के समय बीएसपी के तोड़ूदस्ता ने तोडफ़ोड़ की थी उसके बाद यहां तोड़ूदस्ता झांकने भी नही आया और उसके बाद यहां मंदिर बन गई उसके बाद फिर उसके बगल में एक नई मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। बीएसपी प्रबंधन और उसके प्रवर्तन विभाग तथा डीजीएम के के यादव को इस बारे में भी संज्ञान लेना चाहिए।
भिलाई/शौर्यपथ /
इस दौरान जितेन्द्र साहू ने कहा क दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के रिसाली मरोदा क्षेत्र के बीएसपी के मकानों को बीएसपी तोड़ू दस्ता द्वारा लगातार खाली कराये जाने के प्रश्र का उत्तर देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बेमेतरा जिला के प्रभारी जितेन्द्र साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीएसपी प्रबंधन व तोड़ू दस्ता की कार्यवाही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इन मकानों में असामाजिकतत्वों एवं अपराधियों का जमावड़ा है, यदि उक्त मकान पुलिस विभाग के लोगों को आबंटित हो रहा है, तो ये अच्छी बात है, इससे बीएसपी के घर सुरक्षित भी रहेंगे और बीएसपी को राजस्व का भी लाभ मिलेगा। यहां ये बताना लाजिमी होगा कि जितेन्द्र साहू के पिता ताम्रध्वज साहू इस क्षेत्र के विधायक के साथ साथ प्रदेश के गृ़हमंत्री भी है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाले हैं, राज्य में जहां एक ओर कांग्रेस की सरकार है। बीएसपी प्रबंधन सेन्ट्रल की एजेंसी है, जिसके द्वारा अपनी संपत्तियों की सुरक्षा तोडूदस्ता के द्वारा कराई जा रही है। ऐसे समय में कांग्रेस नेताओं का बीएसपी प्रबंधन की तारीफ करना आने वाले विधासभा चुनाव में क्या असर दिखायेगा यह तो समय ही बतायेंगा। डीपीएस चौक से लेकर पवार पेट्रेाल पंप तक व स्टेशन मरेादा, नेवईभाठा, वहां पर भी अवैध कब्जों की बाढ है, उसे भी बीएसपी प्रबंधन खाली करा रही है और अगले साल विधानसभा व उसके बाद लोकसभा चुनाव है। बीएसपी तोड़ूदस्ता द्वारा ये किया जा रहा ये कार्यवाही कितना कारगर साबित होगा ये तो उसी समय पता चलेगा।
भिलाई/शौर्यपथ /
सुरक्षित रक्त और रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रक्त के जीवन रक्षक उपहारों के लिए स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए हर साल दुनिया भर के देश 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाते हैं। इस वर्ष जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र ने स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करके विश्व रक्तदाता दिवस मनाया। स्वैच्छिक दान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक पोस्टर प्रदर्शनी और वर्षों से कई बार रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का समापन 15 जून को किया गया। सेक्टर-9 मुख्य चिकित्सालय में विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग के सीएचएमओ डॉ जे पी मेश्राम उपस्थित रहे। समारोह के दौरान डॉ जे पी मेश्राम ने स्वैच्छिक रक्तदान के संदेश के प्रचार में बीएसपी प्रबंधन और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र और पैथोलॉजी विभाग के प्रयासों की सराहना की और अपील की कि सभी इस प्रयास में शामिल हों और हमारे स्वैच्छिक दाताओं की संख्या में इजाफा हो।
बीएसपी के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह ने 14 जून को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के रक्त केंद्र में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। विश्व रक्तदाता दिवस पर बीएसपी बिरादरी की एकजुटता और प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कार्यपालक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर तथा कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, के के सिंह ने साथ मिलकर रक्तदान किया। इसके बाद 46 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें बीएसपी के कार्यकर्ता और एनएसएस के स्वयंसेवक शामिल थे।
समारोह के दौरान 30 नियमित स्वैच्छिक दानदाताओं को सम्मानित किया गया। 110 से अधिक बार रक्तदान कर चुके राज आदित्य और 84 बार रक्तदान करने वाले डी मल्लिकार्जुन राव ने रक्तदान के बारे में अपने अनुभव साझा किए। रक्तदान के लाभार्थी अजय यादव ने उन सभी रक्त दाताओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया जिनके योगदान ने समाज में सद्भाव और शांति का प्रसार करने में सक्षम सहयोग दिया है। राज आदित्य और श्री जे डी खान ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं को संकल्प दिलाया कि यहां एकत्रित सभी लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देंगे।
ब्लड सेंटर की ओर से डॉ नील एस कुजूर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीएमओ द्वय डॉ रवींद्रनाथ व डॉ पी बिनायके, एसीएमओ, डॉ मनीषा कांगो, चीफ कंसल्टेंट डॉ गुरमीत सिंह और सुश्री अभिलेखा बिस्वाल सहित चिकित्सा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
दंतेवाडा / शौर्यपथ /
बुधवार को भी स्थानीय अतिथि शिक्षक साथी अपने नौ सूत्रीय मांग को लेकर डटे रहे , शिक्षक साथियों को विधायकों एवं जन प्रति निधियों से समर्थन तो मिल रहा है , परंतु जमीनी स्तर पर कोई सकारात्मक कार्यवाही शासन - प्रशासन के द्वारा नहीं किया गया है, छत्तीसगढ़ स्थानिय अतिथि शिक्षक कल्याण संघ बस्तर संभाग के पदाधिकारियो सचिव कोमल सिन्हा ,उपाध्यक्ष राम प्रसाद मण्डावी, सदस्य ओम प्रकाश प्रधान,राकेश नेताम , प्रवीण चन्द पटेल , दामेश्वर साहू, सुभाष कश्यप , तुलसी मौर्य , शोभा राम सिन्हा , मनोज ठाकुर, श्री मति अनीता पानीग्राही,पम्मी सिंह ठाकुर , रजनी नाग जी का कहना है कि यदि 19 तारीख तक मांग से सम्बंधित आदेश जारी नहीं होता है , तो बस्तर सम्भाग आयुक्त कार्यालय जगदलपुर का घेराव किया जाना है।
विद्या मितान अतिथि शिक्षक संघ, छत्तीसगढ़ संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र दास वैष्णव ने भी स्थानिय अतिथि शिक्षक बस्तर संभाग (स्रद्वद्घ) के नौ सूत्रीय मांग को समर्थन प्रदान किये है ।
भिलाई /शौर्यपथ /
आगामी 17 जून को निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रकार के व्यपार करने वालों को वेंडर जोन का लायसेंस निगम से लेना अनिवार्य कर दिया गया है, इस संबंध में आगामी 17 जून को बीएसपी, निगम व पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों को एक बैठक निगम कार्यालय में आहुत की गई है। अब बिना वेंडर जोन के व चलित वाहन में व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी निगम के साथ ट्रापिुक पुलिस को गाडिय़ों के कागजात दिखाने पड़ेंगे। निगम की एक इंच जमीन पर भी अवैध ठेला खोमजा व चलित वाहन का संचालन बर्दाश्त नही करूंगा। चूंकि इन वाहनों से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है। ट्राफिक पुलिस को चलित वाहनों के कागजात चेक करने का भी निर्देश मेरे द्वारा दिया गया है। निगम की तोडू दस्ता की कार्यवाही से हमारी मंशा किसी को भी परेशान करना नही है, लेकिन अवैध व सड़क पर व्यापार करने वालों पर निगम का तोड़ूदस्ता सख्ती से निपटेगा।
तोडफ़ोड के मामले में करूंगा महापौर से चर्चा-विधायक देवेन्द्र यादव
इधर जब निगम और बीएसपी के तोड़ूदस्ता द्वारा लगातार कार्यवाही की जानकारी विधायक देवेन्द्र यादव को दी गई तो भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि ठेला खोमचा व फुटपाथ पर धंधा करने वालों पर तोडफ़ोड़ की मैँ इस संबंध में महापौर नीरजपाल से चर्चा करूंगा।