September 07, 2025
Hindi Hindi
महासमुंद

महासमुंद (7)

महासमुंद / दैनिक शौर्यपथ ब्यूरो / संतराम कुर्रे।
पिथौरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गिरना और छिंदौली में वन विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरण (चीतल) के अवैध शिकार का पर्दाफाश किया। मुखबिर की सूचना पर एक साथ दो स्थानों पर दबिश दी गई, जहाँ योजनाबद्ध तरीके से किए गए शिकार में शामिल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 34, 44, 51 के तहत अपराध क्रमांक 20657/12 दिनांक 06.09.2025 पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया गया है। न्यायालय प्रथम श्रेणी पिथौरा ने आरोपियों को 09 सितम्बर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजने की अनुमति दी है।

कार्रवाई का नेतृत्व और टीम

वन मंडलाधिकारी महासमुंद श्री मंयक पांडेय के निर्देश पर संयुक्त वन मंडलाधिकारी पिथौरा यू.आर. बंसत द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया। कार्रवाई का नेतृत्व पिथौरा परिक्षेत्र अधिकारी सालिकराम डड़सेना ने किया। टीम में डिप्टी रेंजर बुंदेली छबिराम साहू, पिथौरा के ललित पटेल, सांकरा के राजकुमार साहू, तथा परिसर रक्षी कोकिलकांत दिनकर (गिरना), पुष्पा नेताम (टिकरापारा), अमृतलाल आंवले व लेखराम ध्रुव (बुंदेली), राकेश ध्रुव (प. अरंड), सीताराम ध्रुव (सोहागपुर), रामदेव यदु (खपराखोल), डिलेश्वरी कंवर (बगारपाली) और सुदामा पालेश्वर (सल्डीह) शामिल थे।

मांस और सामग्री जप्त

तलाशी के दौरान आरोपी भोला खड़िया के घर से ताज़ा हिरण का मांस, रक्तरंजित चटाई और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई। आरोपी की निशानदेही पर कक्ष क्रमांक 228 के समीप घटना स्थल से भी 6.500 किलो मांस, 5.250 किलो जी.आई. तार और बांस की खूंटी जप्त की गई।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आरोपी शिकार किए गए हिरण का मांस काटकर आपस में बाँट रहे थे, तभी समय रहते सूचना मिलने पर यह कार्रवाई संभव हो सकी।


? यह कार्रवाई वन विभाग की सतर्कता और स्थानीय टीम की तत्परता का परिणाम मानी जा रही है, जिसने न केवल एक संगठित शिकार गिरोह को पकड़ा बल्कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की राह भी सुनिश्चित की।

 महासमुंद गौरव ग्राम बुंदेली में 10 दिन तक गुंजा गणेश उत्सव 

 भद्रपक्ष शुक्ल चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश उत्सव 10 दिनों तक पूरे बुंदेली में धूमधाम से मनाया गया इस दौरान भक्तों ने रोजाना बप्पा की पूजा अर्चना की भजन कीर्तन किया और विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस पर्व पर आनंद लिया

 बप्पा को विदाई भावनाओं से जुड़ा पाल विसर्जन का यह अवसर भक्तों के लिए भावुक करने वाला होता है इस मौके पर जहां एक और भक्तों के चेहरे पर बप्पा को विदा करने का दुख होता है तो वहीं दूसरी ओर अगले साल फिर से आने की खुशी भी सांप झलक रही होती है ढोल ताशा और आतिशबाजी के बीच प्रतिमा को नदी तालाब विसर्जित किया जाता है तो हर भक्त की जुबान पर यही गुहार हो रहती है गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ 

 गणेश विसर्जन का धार्मिक महत्व गणेश उत्सव की समाप्ति पर गणपति बप्पा की प्रतिभा को जल में विसर्जित करने की परंपरा है और इसका अधमिक अर्थ भी है

 गणेश विसर्जन समिति ग्राम पंचायत बुंदेली के सरपंच रविकांत निषाद 

 उपसरपंच घनश्याम साहू 

 पंच किशोर सोनवानी मुकेश सिंहा विष्णु सिंहा आदि समस्त पंच गढ़ एवं समस्त ग्राम पंचायत बुंदेली उपस्थित रहे

महासमुंद I गौरव ग्राम बुंदेली के हृदय में स्थित गंगा इंग्लिश स्कूल बुंदेली में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों का भव्य स्वागत सम्मान किए। मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई। 

स्कूल संचालक श्री प्रेम नायक ने उपस्थित शिक्षको और बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य को बताते हुए बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण होना है जिसमे गुरु की भूमिका सर्वोपरि होता है। जीवन को सफल बनाने के लिए योगदान देने वाले शिक्षकों के लिए हमेशा आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस संसार में माता-पिता और शिक्षक ही वह शख्स हैं जो सच में चाहते हैं कि आप उनसे ज्यादा काबिल बने। इस बीच बच्चो द्वारा शिक्षकों को भेंट प्रदान किया गया और मनोरम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

भादो मास के पावन अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में गणेशोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने पहुंचे उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद श्री भीखम सिंह ठाकुर जी।आयोजित कार्यक्रमों में वनांचल क्षेत्र के ग्राम मातरबाहरा (हाथीबाहरा) में मौर्य गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय रामचरित्र मानस गान एवं रात्रिकालीन मनोरंजन हेतु रंगधारा छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी का आयोजन हुआ जहां अपने इष्ट मित्रों सहित पहुंचकर क्षेत्र की कुशलता, सुखी और समृद्ध जीवन की मंगलकामना करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी व सभा को संबोधित कर कहा कि हमें अपने जीवन में श्री रामचंद्र जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। कठिन से कठिन परिस्थितियों में परिवार जनों के साथ खड़ा होकर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। रामचरित्र मानस से हमें त्याग, प्रेम , स्नेह ,मर्यादा और भाईचारे की सीख मिलती है। वहीं क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक अन्य कार्यक्रम में आतिथ्य स्वीकार कर ग्राम टेंगराही (गुलझर), ग्राम पंचायत भोथा में आयोजित एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर अतिथि सम्मिलित होकर आयोजन समिति,समस्त ग्रामवासी व आगंतुक खेल प्रेमियों एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री ठाकुर जी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में खेलों का भी बहुत बड़ा महत्व होता है। खेल केवल एक मनोरंजन ही नहीं अपितु खेल हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल से हमें अनुशासन,टीम भावना,नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है। खेल शारीरिक रूप से सशक्त ही नहीं बनाते , बल्कि एकाग्रता और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं। संबोधन की कड़ी में आगे श्री ठाकुर जी ने कहा कि सभी कार्यों के साथ - साथ शिक्षा और रोजगार को भी महत्व देना आवश्यक बताया तथा युवाओं को नशामुक्ति पर जोर देते हुए नशापापन से दूर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और सुखी जीवन जीने के लिए नशापान का त्याग करना अति आवश्यक है ,क्योंकि कहा जाता है: "स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।" श्री ठाकुर जी ने आत्मीय स्वागत अभिनंदन एवं अपार प्रेम - स्नेह और आशीर्वाद के लिए आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों व क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भीखम सिंह ठाकुर जी सहित श्री तुलाराम ठाकुर जी सभापति जनपद पंचायत बागबाहरा, श्री पुरन सबर जी भाजपा नेता, ओमप्रकाश ध्रुव, बहुर देशकर एवं अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।*

महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़ ने “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश स्तरीय टीम की घोषणा की है।

प्रदेश कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, अभियान की संयोजक, महासमुंद सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी को बनाया गया है। उनके साथ टीम में सदस्य के रूप में हरपाल सिंह भामरा, छगन लाल मुंदड़ा, रामदेव कुमावत और टेकेश्वर जैन को शामिल किया गया है।

पार्टी प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि यह टीम अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन और क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी।

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन-जन तक पहुँचाना है। इस अभियान के दौरान आत्मनिर्भरता से जुड़े जनजागरण कार्यक्रम, संगोष्ठी, कार्यशाला एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियाँ संचालित की जाएगी 

 दैनिक शौर्यपत महासमुंद ब्यूरो संतराम कुर्रे

आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बागबाहरा के पदाधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति बालक और कन्या छात्रावास बागबाहरा में जाकर बच्चों से मुलाकात किए और पे बैक सोसाइटी के माध्यम से समाज द्वारा खेल सामग्री प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष श्री चिंता साय, श्री हेमनाथ रात्रे सर और शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री महेंद्र बंजारे , श्री मती निर्मला आवड़े मैडम हॉस्टल अधिक्षिका श्री मती लक्ष्मी साहू और हॉस्टल कर्मचारी गण उपस्थित रहे। दाऊ विजय बंजारे जी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने और स्वस्थ का भी ध्यान रखने कहा गया, श्री हेमनाथ रात्रे सर बच्चों को कविता बोलकर शिक्षा को अच्छा से ग्रहण करने कहा गया।

 दैनिक शौर्यपत महासमुंद ब्यूरो संतराम कुर्रे

 महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक गौरव ग्राम बुंदेली के हृदय में स्थित गंगा इंग्लिश स्कूल बुंदेली में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं  द्वारा शिक्षकों का भव्य स्वागत सम्मान किए। मां सरस्वती और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा का पूजा अर्चना कर बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई।
स्कूल संचालक श्री प्रेम नायक ने उपस्थित शिक्षको और बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने के उद्देश्य को बताते हुए बताया कि शिक्षा का मूल उद्देश्य व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण होना है जिसमे गुरु की भूमिका सर्वोपरि होता है। जीवन को सफल बनाने के लिए योगदान देने वाले  शिक्षकों के लिए हमेशा आदर और सम्मान का भाव रखना चाहिए। इस संसार में माता-पिता और शिक्षक ही वह शख्स हैं जो सच में चाहते हैं कि आप उनसे ज्यादा काबिल बने। इस बीच बच्चो द्वारा शिक्षकों को भेंट प्रदान किया गया और मनोरम प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)