CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
* शहर से पानी मांगने आए प्रधानमंत्री आवास मांगने आए और सड़क मांगने आए जनता को भाड़े का बताकर एमआईसी ने किया दुर्ग शहर के जनता का अपमान - भाजपा पार्षद दल
दुर्ग। शौर्यपथ । दुर्ग कि दुर्दशा व जनसमस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय कि नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ भाजपा द्वारा किए गए जबर्दस्त जनआंदोलन से घबराए कांग्रेसी महापौर व उनके परिषद के सदस्य अब अपनी खीझ निकालने सांसद सरोज पाण्डेय के विरुद्ध लगाए जा रहे अनर्गल आरोप पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व भाजपा पार्षदों ने पलटवार करते हुए 30 माह से सत्ता में बैठकर जनभावनाओं व जन समस्याओं की अनदेखी करने वाले नेताओं से पूछा है कि वे हमारे नेता पर झुठा आरोप लगाने से पहले जनता को यह बताए कि आपने ढाई साल में ऐसा कौन सा नया कार्य किया है जिसे जनता को बता सके बल्कि आपने तो तात्कालीन महापौर सरोज पाण्डेय के कार्यकाल में निर्मित बड़ी बड़ी परियोजनाओं को तोड़कर अपना लेबल लगा रहे है, इसलिए कांग्रेसी धरातल में काम करे नही तो भाजपा फिर सड़क पर उतरकर सबक सिखाएगी।
इस सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा भाजपा पार्षद गायत्री साहू,चंद्रशेखर चन्द्राकर,देव नारायण चन्द्राकर, कांशीराम कोसरे,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू,अजित वैद्य,चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन, पुष्पा गुलाब वर्मा,शशि द्वारिका साहू,हेमा शर्मा,कुमारी राकेश भारती ने सयुक्त रूप से कहा कि साफ सफाई पानी व धूल गुब्बार जैसे कई बुनियादी समस्याओ से जूझ रहे हजारो नागरिको ने राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के नेतृत्व में निगम के लचर व्यवस्था व दुर्दशा के खिलाफ सड़क पर उतरकर अपनी गुस्सा का इजहार किया है तब से कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ,महापौर धीरज बाकलीवाल सहित परिषद के अनेक कांग्रेसी नेताओ की निंद उड़ गई है, और घबराहट में अब उल जलूल व झुठा बयान देकर उन जनता को बाहरी व ढोकर लाने वाला बता रहे है जो नागरिक निगम व उनके नेताओ के दरवाजे मे अपनी छोटी छोटी समस्या के निराकरण के लिए चक्कर काटते थे भाजपा पार्षदो ने आगे कहा कि प्रदेश की भुपेश सरकार के गलत नीतियों के कारण जबसे निगम मे जनता द्वारा महापौर चुनने का अधिकार छीना गया तबसे दुर्ग शहर की दुर्गति प्रारम्भ हो गई थी उसमे भी विधायक अरुण वोरा द्वारा निगम के सारे अधिकार पर अवैध रूप से कब्जा जमाने व पिछलग्गू कमिश्नर के चलते सारे व्यवस्थाए चौपट हो गई है लोग 30 माह में सैकड़ो बार पानी के लिए तरसते रहे भीषण गर्मी आज भी जलसंकट व लो प्रेशर की समस्या बरकरार है औऱ बरसात से पहले होने वाली नाला नालियों की विशेष सफाई कार्य का अता पता नही चारो तरफ अव्यवस्था का आलम है लोगो को उनकी समस्या हल करने बार बार शिविर लगाकर गुमराह किया जा रहा अब तक एक भी नई योजनाओं नही लाया गया बल्कि दुर्ग को विकास के नाम पर प्रदेश से लेकर देशभर में पहचान दिलाने वाले तात्कालीन महापौर सरोज पाण्डेय के कार्यकाल में निर्मित गौरव पथ दादा दादी नाना नानी पार्क फ्लावर स्ट्रीट जैसे कई बड़े निर्मित उद्यानों व सड़को को तोड़कर उनमे अपना लेबल लगा दिया गया है लोग इस बात को अच्छी तरह से समझ रहे थे और जब उनका सब्र जवाब दे गया तो वे सभी 10 साल तक महापौर के रुप मे सशक्त नेतृत्व कर शहर का विकास करने वाले वाली राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के नेतृत्व में उठ खड़ी हुईं और इससे तिलमिलाए कांग्रेसी अब उसी जनता को बाहरी व ढोकर लाना बताकर उनका अपमान कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा भाजपा पार्षदो ने निगम महापौर व आयुक्त को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय के नेतृत्व में हजारों लोगों की ओर से दिए गए समस्या सूची में कार्यवाही नही किया गया तो फिर उग्र प्रदर्शन होगा।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.