durg / shouryapath / भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने आज नई दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय से वर्चुअल रैली आयोजित कर पूरे देश के भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को लाईव संबोधित करते हुए कोविड 19 को हराने सभी कार्यकर्ताओं को सोल्जर की तरह अपने अपने मोर्चे पर तैनात रहकर कार्य करने का आव्हान करते हुए किसानों, प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए 21लाख करोड़ की पैकेज की जानकारी देकर यथासंभव सहायता करने के निर्देश दिए है फेसबुक ट्विटर के माध्यम से शाम 5 बजे आयोजित इस वर्चूअल रैली में दुर्ग जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन सहित युवा मोर्चा पदाधिकारियों व कार्यकर्ता भी शामिल होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम महाजन द्वारा कही गई बातों को अनुसार कार्य करने का संकल्प लिया।
इस वर्चुअल बैठक के संबध में जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत सरकार द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार पूरा देश एकजुट है और उनके बताए सुझाओ व निर्देशों के अनुसार देश में कोरोना से मुकाबला कर रहे है उनसे आने वाले दिनों में सफलता निश्चित प्राप्त होगी इसी विषय को लेकर आज भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पूनम महाजन जी के वर्चुअल रैली पूरे जिले के कार्यकर्ता फेसबुक लाईव के माध्यम से शामिल हुए और इसे अपने अपने फेसबुक वॉल व टि्वटर से वर्चुअल रैली को शेयर किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने कार्यकर्ताओं से अपील किया की इस समय पूरा देश कोरो ना के साथ एक साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहा है एक तरफ यह बीमारी है तो दूसरी तरफ सीमा पर तनाव के बीच कभी प्राकृतिक आपदा है इन सब जटिलताओं के साथ हम अपने देश के हर नागरिक का मनोबल ऊंचा रखना है कोई भी गरीब किसान मजदूर व्यापारी तकलीफ़ में न ही इसलिए युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता एक सोल्जर की भांति उन्हें केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित किए राहत के साथ साथ उनके स्वास्थ्य से जुड़े हर विषय को जानकारी देना है ताकि वे किसी भी प्रकार से भ्रमित न हो। वर्चूअल रैली में शामिल होने वालों में जिला भाजयुमो महामंत्री नितेश साहू,उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,सोशल मीडिया संयोजक गौरव शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने घरों से वर्चु अल रैली में शामिल हुए।