
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मुंगेली / शौर्यपथ / आज लोरमी के श्री हरि शोभा वाटिका परिसर में बहुत ही सद्भाव और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सामाजिक प्रमुखों की उपस्थिति में सामाजिक सद्भाव बैठक सम्पन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में सबका विचार चिंतन का स्वाभाविक प्रकटीकरण हुआ । वक्ताओं में तोरण खांडेकर,संजय राजपूत, आकाश परिहार, रामेश्वर बंजारे,अशोक तिवारी,अरुण कुलमित्र लतारानी वैष्णव,अम्बालिका साहू,बिलासपुर से रश्मि द्विवेदी,नरेश अग्रवाल,अकत ध्रुव,शरद डड़सेना,राजकुमार मिश्रा, प्रेमनारायण लुनिया,सदवा नागवंशी,दिलीप बंजारा,गौकरण भास्कर,स्वारथ डड़सेना,संतोष साहू,जवाहर साहू,रायपुर से पधारें सद्भाव प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने विचार रखें।नरेश अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग जाति किसी को छोटा या बड़ा करने के लिए नहीं है अधिकार और कर्तव्य के साथ समानता रखना चाहिए समाज का सद्भाव बनेगा तभी सबके बीच प्रेम भाईचारा बढ़ेगा।
शरद डड़सेना ने विचार व्यक्त करते हुए समाज का काम करते समय हमें किसी की आलोचना से नहीं घबराना बल्कि गूंगा और बहरा रहकर समाज और देश के हित में लक्ष्य लेकर कार्य करते रहना है। सभी समाजों से 11 प्रतिनिधि लेकर के जिला स्तर पर सभी समाज का एक संगठन बनाना है। रश्मि द्विवेदी ने कहा मातृशक्ति के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते अहम् ब्रह्मास्मि से वयम ब्रह्मास्मि का समय आ गया है। वही इस कार्यक्रम में रायपुर से पधारे कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए कहा किस सामाजिक सद्भाव के बिना समरसता संभव नहीं है हम जिस बर्तन में भोजन करते हैं उसी बर्तन में सब को भोजन जिस दिन कर आने लग जाएंगे उस दिन घर में सामाजिक समरसता आ जाएगी यह भाषण का विषय नहीं बल्कि व्यवहार में करने की बात है यह कार्य हमें स्वयं के जीवन से वह अपने घर से शुरुआत करना पड़ेगा समरसता संघर्ष और साहस से आती है हर समाज में शिक्षा रोजगार आपसी भाईचारा धर्मांतरण आदि की क्या स्तर है इस पर चिंतन करते हुए समाज के विकास और सुरक्षा के लिए सबको पहल करने की आवश्यकता है बहुत सारा विषय है जिसे केवल एक समाज पूरा नहीं कर सकता बड़े विषयों के लिए सब समाज को आगे आकर अपनी भूमिका निर्वहन करनी पड़ेगी धर्मांतरण की चिंता सब समाज को एक मंच में आकर के मजबूती से रखनी होगी आरक्षण जातियों का है धर्म का नहीं धर्म बदलने के बाद आरक्षण खत्म हो जाना चाहिए मिलकर चिंतन विचार बैठक समीक्षा निरंतर चलते रहनी चाहिए यही सद्भाव है।
विभाग संयोजक आकाश परिहार ने कहा कि भारत माता की जय तभी होगी जब संपूर्ण समाज समरसता व सद्भाव के मंत्र को अपना करके अपना नीति निर्धारण करेंगे भोजन भजन भाषण भ्रमण भवन और भावना के साथ समाज के प्रमुखों की विकास और सुरक्षा की मानसिकता समाज को एक करेगा तब समाज सद्भावना से आगे बढ़ेगा और भारत माता की जय होगी। सतवा नागवंशी जी ने कहा भारत की विरासत को हमें संजो कर रखना है ।जाति आदमी ने बनाया है ।मानव मानव के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। हमारे आपसी फूट से कोई तीसरा उसका फायदा उठाने लग गया है। सभी समस्याओं के समाधान कि और हमें आगे बढ़ना है। और यह दरवाजा आज खुल गया है। दिलीप बंजारा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा विभिन्न संगठन बना लेने से समाज में बिखराव आ जाता है। ऐसे पहले से हम सब भाई भाई मनखे मनखे एक बरोबर की भावना सबल होती है ।अपने लिए तो लड़ना सब जानते हैं आज समाज और देश के लिए लड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
सतनामी समाज हिंदू है यही संविधान में वर्णित है।संजय राजपूत ने हिन्दू समाज को एक रखते हुए भाईचारे का संदेश दिया।सन्तोष साहू ने कहा आज हम सब राष्ट्र हित के लिए एकत्रित हुए हैं और अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए मेरी तरह सरहद में जाकर बंदूक उठाने की आवश्यकता नहीं ।अगर आप इस प्रांगण में सद्भाव और समरसता समाज में लाने के लिए इकट्ठे हुए हैं यह अपने आप में प्रमाण है कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्र भाव कूट कूट कर भरा है। सामाजिक सद्भाव बैठक को नियमित रूप से माह1- 2 माह में करते रहने की योजना बनी है ।
अंत में सभी समाज प्रतिनिधियों ने एक साथ भोजन करके इस कार्यक्रम की समापन की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से संयोजक राकेश तिवारी, सहसंयोजक तोरण खांडे ,अशोक तिवारी ,धनेश साहू ,उमाशंकर राजपूत, पूनम राजपूत ,दुर्गेश कश्यप ,रोहित सिंह, प्रशांत कुल मित्र ,महावीर सिंह ,संत दास अनिल ,प्रदीप शर्मा ,अश्वनी सोनवानी ,महेश खत्री, राजकुमार कश्यप ,नेम कुमार भार्गव ,सुधीर गौतम ,सुधन सिंह बनर्जी ,मनोहर यादव ,राजेंद्र चतुर्वेदी ,जय सिंह रोहतास, मोहनदास सोनी ,रामेश्वर बंजारे ,सिद्धार्थ साहू ,नितेश साहू ,रामजी बर्मन, धनीराम यादव ,कमल प्रसाद बंजारा ,लक्ष्मण खांडे ,खेदु सिंह क्षत्री,राहुल सिंह ,दुलार मरावी, राहुल सिंह ,शकुंतला वैष्णव, सुरेखा ,अनिल वर्मा ,प्रेम नारायण लुनिया ,मनोज धुर्वे , राम कुमार मिश्रा ,अजय साहू ,तोरण साहू गुलाब सिंह मंडावी ,ब्रह्म दत्त त्रिपाठी, रमेश कुलमित्र ,रविंद्र केसरवानी ,आकाश सोनी ,भूपेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,सुखदेव यादव, दिलीप बंजारा ,राजेश सोनी, नरेश यादव ,सूरज मोहले,स्वारथ दिवाकर, हरजिंदर छाबड़ा, सूर्यकांत शर्मा ,गोकरणभास्कर, , गोवर्धन जांगड़े ,लालाराम दिवाकर ,ओम प्रकाश धुर्वे ,श्रवण माखन सिंह मरावी ,दिलीप सोनी । इस कार्यक्रम का संचालन संयोजक राकेश तिवारी वह आभार प्रदर्शन तोरण खांडे ने किया उपस्थित सभी समाज प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा किया है साथ ही आने वाले समय में सतत रूप से इस कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प किया है।
Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
