September 06, 2025
Hindi Hindi
Naresh Dewangan

Naresh Dewangan

जगदलपुर, शौर्यपथ। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन पर जनता से जुड़ने के लिए जिला बस्तर पुलिस द्वारा लगातार सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान को आम जनता का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इसी तारतम्य में 28 अगस्त को थाना परपा के ग्राम पंचायत करंजी, थाना नगरनार के भेजापदर थाना दरभा के केसापुर , चिंगपाल , थाना बडांजी के ग्राम छापर भानपुरी के डेंगपारा ,थाना लोहंडीगुड़ा के अलनार साप्ताहिक बाजार, थाना भानपुरी के केसरपाल साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाकर आम जनता से प्रत्यक्ष जुड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया ।

इन चलित थानों के माध्यम से आम जनता को सड़क दुर्घटना से बचाव करने के लिए मोटर साइकिल चलाते हुए हमेशा हेलमेट पहनने एवं नशे की हालत में नहीं चलने , ओवर स्पीड नहीं चलने, तीन सवारी नहीं चलने इत्यादि के बारे में चर्चा की गई यह भी बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय हड़बड़ाहट में बिल्कुल भी नहीं रहे। 

मोबाइल फोन का उपयोग करते समय और ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते समय सतर्क रहें ऑनलाइन ठग किसी भी तरीके से आपको झांसे में लेकर ठगने ना पाए किसी भी लालच में कभी भी ना पड़े । किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें, अनजान लिंक को क्लिक न करें।

बाहर के फेरी वाले दिखने पर तुरंत ही पुलिस को सूचित करें । ऐसे फेरी वाले दिन में रेकी और रात में चोरी की घटना घटित कर सकते हैं। दिन में भी सुनसान जगह पाकर किसी भी तरह का अपराध कर सकते हैं। सूचित करने वाले का नाम और मोबाइल नंबर हमेशा गुप्त रखा जाएगा। तीन नए आपराधिक कानून के बारे में भी जानकारी दी गई ऑनलाइन एफ आई आर के बारे में जानकारी दी गई। 

आम जनता से यह भी अपील की गई कि किसी भी तरह के अपराध होने पर तुरंत ही रिपोर्ट करने से से पुलिस को अपराध एवं अपराधी की खोजबीन करने में सहयोग प्राप्त होता है। अपराध का रिपोर्ट करने में विलंब करने से साक्ष्य प्रभावित भी हो सकते हैं या नष्ट भी हो सकते हैं अतः अपराध की सूचना देने में अनावश्यक विलंब नहीं करने की अपील की गई।

आम जनता से यह भी अपील की गई कि किसी भी तरह की चोरी या गुंडागर्दी को बर्दाश्त करने से समस्याएं और भी बढ़ती है अतः ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अवश्य ही सूचना दें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 टोल-फ्री नम्बर पर संपर्क करने की भी जानकारी दी गई।आम जनता की ओर से भी अपराधों की रोकथाम और शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की इच्छा जताई गई।

इन आयोजनों में एसडीओपी लोहंडीगुड़ा ईश्वर त्रिवेदी, लोहंडीगुड़ा टीआई गणेश यादव, नगरनार टीआई टामेश्वर चौहान, बडांजी प्रभारी रवि बैगा, एस आई रामविलास नेगी, एस आई सतीश यदुराज एवं अन्य थाना स्टाफों का सराहनीय योगदान रहा।


जगदलपुर 28 अगस्त। बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह द्वारा सभी संभागीय अधिकारियों की संभाग अंतर्गत नियद नेल्लानार एवं विभागों में संचालित कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक ली जाएगी। बैठक 29 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

Page 15 of 15

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)