November 21, 2024
Hindi Hindi
बिलासपुर

बिलासपुर (191)

बिलासपुर जिले के तेंदुवा (कोटा) में आयोजित आमसभा में सीएम भूपेश बघेल ने साधा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और भाजपा पर निशाना

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव २०२३
 कोटा / शौर्यपथ /

  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोटा के तेंदुवा में आयोजित आमसभा में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि साल 2018 में आरबीआई के रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ के 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे थे मतलब देशभर में सबसे ज्यादा गरीब छत्तीसगढ़ में थे। सबसे ज्यादा कुपोषित छत्तीसगढ़ में, सबसे ज्यादा एनीमिया पीड़ित, सबसे ज्यादा मलेरिया पीड़ित छत्तीसगढ़ में थे।
  मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान हर वर्ग को ठगने का काम किया। महिलाओं, युवाओं, किसानों और आदिवासियों समेत हर वर्ग को ठगा। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में डॉ रमन सिंह चुनाव हार रहे है, जनता ने उन्हें हराने के लिए वोट किया है। राजनांदगांव की जनता ने उनका बोरिया-बिस्तर बांध दिया है। 
जो 2100 नहीं दे पाये वो 3100 क्या दे पाएंगे
  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के मोदी के गारंटी में 3100 रुपये में धान खरीदी की घोषणा पर कटाक्ष किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2013 में भाजपा ने 2100 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का वादा किया था लेकिन अपने वादे से वो मुकर गए, जो 2100 रुपये नहीं दे पाये वो 3100 रुपये क्या दे पाएंगे। 
हमने ओल्ड पेंशन लागू की
  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा कि हमने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं, कोटवारों,पुलिसकर्मियों के मानदेय और वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी की है। हमने सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन लागू की है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा गलती से भी सरकार में आती है तो ओल्ड पेंशन बंद कर देगी।
भाजपा राज में हुई जमकर कमीशनखोरी
  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आमसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए भाजपा को कमीशनखोरी के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में राशन घोटाला, धान घोटाला समेत कई घोटाले किए। भाजपा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली चरण पादुका में कमीशनखोरी की। उन्होंने कहा कि पैसा आपका लेकिन कमीशन डॉ रमन सिंह ने खाया।

बिलासपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में चुनावी सियासत तेज हो गई है. इस वक्त कि एक बड़ी खबर बिलासपुर से सामने आ रही है. बता दे चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता पिनाल उपवेजा समेत 500 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा लिया है.
  पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने सभी को भाजपा का गमछा पहनकर सभी का बीजेपी में स्वागत किया। ये कार्यकर्ता ज्यादातर बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के हैं. जिससे बेलतरा और बिलासपुर विधानसभा में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भाजपा में आने वाले सभी का बिलासपुर के भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने गर्मजोशी से स्वागत कर भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया। चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस में बिखराव देखने को मिला।
  कांग्रेस में कार्य कर रहे पिनाल उपवेजा ने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर व भाजपा की नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल के समक्ष भाजपा में प्रवेश कर लिया। वही पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मंच से लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के चलते लोग भाजपा पर पूरा भरोसा कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सभी गरीब परिवार को आवास देने का काम उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।
  इसके साथ ही भाजपा में प्रवेश करने वाले सभी लोगो का उन्होंने दिली आभार जताया। पिनाल उपवेजा के चुनाव से पहले भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पिनाल उपवेजा बिलासपुर और बेलतरा में सक्रिय रहे हैं जिसका फायदा अब भाजपा को मिलेगा। पिनाल के भाजपा प्रवेश करने से कांग्रेस नेताओं की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि बिलासपुर और बेलतरा के लिए पिनाल का भाजपा प्रवेश करना कितना कारगर साबित होता है।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 सितम्बर को बिलासपुर जिले के विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम परसदा (संकरी) के फायर एवं एस.डी.आर.एफ मैदान में दोपहर 2 बजे आयोजित ’आवास न्याय सम्मेलन’ में शामिल होंगे।
  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल रायपुर से कार द्वारा 11.45 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे बिलासपुर जिले के विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम परसदा (संकरी) के फायर एवं एस.डी.आर.एफ मैदान पहुंचेगें। श्री बघेल ’आवास न्याय सम्मेलन’ में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.35 बजे बिलासपुर से कार द्वारा शाम 5.35 बजे रायपुर लौट आएंगें।

     बिलासपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने आज शाम बरसते पानी मे धमतरी के जिला न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा न्यायालय परिसर के समस्त कक्षों, पार्किंग, गार्डन, अधिवक्ताओं व पक्षकारों हेतु उठने-बैठने की व्यवस्था इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री.के.एल चरयाणी उपस्थित थे।
  न्यायालय की अधोसंरचना पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण में गार्डन, न्यायालय की अधोसरंचना, साक्षी कक्ष, किलकारी और दुग्धपान कक्ष का उचित रख-रखाव पाने पर तारीफ की और उचित रख रखाव हेतु निरन्तर प्रयास करने कहा। मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं से भी चर्चा की व उनकी समस्याएं सुनी। मुख्य न्यायाधीश श्री सिन्हा ने बताया कि अतिरिक्त अधिवक्ता कक्ष की निर्माण की मांग से सम्बंधित प्रस्ताव उच्च न्यायालय से स्वीकृत होकर आवश्यक कार्यवाही हेतु राज्य शासन को भेजा जा चुका है।  मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा ने अधिवक्ताओं से कहा कि पक्षकारों को शीघ्र न्याय प्राप्त हो इस सम्बंध में सभी लोगो का पूरा प्रयास रहना चाहिए। जिले के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री के एल चरयाणी से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। पुराने प्रकरणों को भी प्राथमिकता के साथ निराकृत करने हेतु निर्देशित किया। मुख्य न्यायाधीश ने निर्देशित किया कि पुराने लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण का प्रयास किया जाए। औचक निरीक्षण में उनके साथ रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा तथा एडिशनल रजिस्ट्रार कम पीपीएस श्री एम.टी. एल एन सुब्रहमन्यम, जिला प्रशासन की ओर से एडीएम श्री जी आर मरकाम, एसएसपी श्री मधुलिका सिंह भी उपस्थित रहे।

युवाओं से भेंट-मुलाकात : बहतराई स्टेडियम

बिलासपुर । शौर्यपथ । शक्ति के हसौद महाविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा दर्शनी रात्रे ने कहा कि कालेज स्टूडेंट हूं, सभी के कॉलेज जीवन में कुछ न कुछ किस्सा होता है, तब दर्शनी ने मुख्यमंत्री से उनके कॉलेज जीवन से जुड़ा किस्सा पूछा - 

मुख्यमंत्री ने बताया कि हम लोग साइंस कॉलेज में मैथ्स लेकर पढ़े, एक बार हॉस्टल में पंखा नहीं था, हमने तीनों हॉस्टल में पंखा लगाने की मांग लेकर प्रदर्शन किया, अजीत जोगी जी उस समय कलेक्टर थे, वो आए और हमारी बात सुनी और इस तरह 8 दिनों में हमारी मांग पूरी हो गई।

बिलासपुर / शौर्यपथ / माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री रमेश सिन्हा द्वारा माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के स्थायी जज के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।  शपथ ग्रहण का मुख्य कार्यक्रम छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के कोर्ट हाल क्रमांक-1 में 31 जुलाई 2023 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे आयोजित होगा। गौरतलब है कि माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी, एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर को स्थायी जज में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना विधि एवं विधायी कार्य विभाग, नई दिल्ली से जारी कर दी गयी है। माननीय न्यायमूर्ति श्री दीपक कुमार तिवारी की नियुक्ति 08 अक्टूबर 2021 को एडिशनल जज छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में की गयी थी।

     बिलासपुर /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय श्री रमेश सिन्हा ने आज बिलासपुर स्थित केन्द्रीय जेल का औचक  निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान जेल स्थित पुरूष बंदीगृह तथा महिला बंदीगृह दोनों का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बंदियों से बातचीत करते हुए मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्था जैसे कि स्वास्थ्य, इलाज, दवाईयाँ आदि की जानकारी ली। बंदियों से उनको दिये जाने वाले भोजन तथा साफ-सफाई का जानकारी भी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने विचाराधीन बंदियों से जानकारी ली कि वह किन-किन अपराधों में बंद है। महिला बंदीगृह का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां की साफ-सफाई की प्रशंसा की। बच्चों के साथ जेल में रहने वाली महिला बंदियों की एक सूची बनाने के निर्देश दिये। सीआरपीसी की धारा-432 के संबंध में कार्यवाही हेतु बंदियों की जानकारी भी ली गई। बच्चों के साथ जेल में रहने वाली महिला बंदियों से उनके बच्चों हेतु शिक्षा, खेलकूद व स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और उनमें आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया।
              मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने जेल अधीक्षक से जेल की क्षमता तथा बंदियों की संख्या की जानकारी ली. उन्होनें बताया कि केन्द्रीय जेल बिलासपुर की क्षमता 2290 बदियों की है। वर्तमान में जेल में बंदियों की कुल संख्या 3153 है जिसमें से पुरुष बंदियों की संख्या 2946 तथा महिला बंदियों की संख्या 207 है। इस पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय द्वारा छोटे अपराधों में बंद विचाराधीन बंदियों की एक सूची त्वरित बनाये जाने हेतु जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, बिलासपुर को निर्देशित किया गया। मुख्य न्यायाधिपति श्री सिन्हा द्वारा केन्द्रीय जेल, बिलासपुर में कैदियों को मिलने वाली विधिक सेवा की जानकारी ली तथा उन्होंने निर्देशित किया कि बंदियों को विधि का वास्तविक ज्ञान सरल भाषा में दिया जाये ताकि भविष्य में उनके जीवन में सुधार आये तथा वे अपराध की ओर अग्रसर नहीं हों।
                     गौरतलब है कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति  द्वारा यह औचक निरीक्षण का लगातार तीसरा दिन था औचक निरीक्षण में उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल श्री अरविन्द कुमार वर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर श्री अशोक कुमार साहू, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट श्री सौरभ कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह एवं न्यायाधिपति महोदय के एडिशनल रजिस्ट्रार कम प्रिंसिपल प्राईवेट सेकेटरी एन. सुब्रहमन्यम भी शामिल थे। ज्ञात हो कि माननीय मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा  को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में आये हुए मात्र 03 माह ही व्यतीत हुए हैं, उक्त 03 माह के कार्यकाल में ही जिला न्यायालय रायपुर बिलासपुर, कॉकेर, जगदलपुर दंतेवाड़ा, कोरबा, कटघोरा, मुंगेली व जांजगीर-चांपा का निरीक्षण कर मुलभूत सभी कार्य को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करने का निर्देश दे चुके हैं ।

बिलासपुर / शौर्यपथ / वार्ड क्रमांक 36 बसंत भाई पटेल नगर कतियापारा,के उदईचौक में राजीव युवा मितान क्लब 01, के तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य,पारंपरिक खेल, सुवा नृत्य,अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष अरविंद शुक्ला । राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी राजीव युवा मितान क्लब बनाने की मंशा यही है की हमारे आने वाली पीढ़ी छत्तीसगढ़ी लोक ,साहित्य, परंपरा,खेल ,संगीत की महत्व को बारीकी से समझे,और इसे अपने जीवन में आत्मसात करे। गांव व शहर के पारा मोहल्ला टोला में मध्यम परिवार के बच्चो को अपनी प्रतिभा को निखारने का सही माध्यम नही मिलता था,परंतु राजीव युवा मितान के गठन से अब इस समस्या से निजात मिल गया है। पूर्ववर्ती रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ी लोक,कला साहित्य,खेल की परंपरा को लगभग खत्म कर दिया था,भूपेश सरकार बनते ही फिर से इसे सहजने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
आयोजन के समापन में प्रतियोगिता में हिस्सा लिए प्रतियोगियों को शील्ड,मेडल,प्रशंसनीय प्रमाण पत्र, ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरविंद शुक्ला के द्वारा प्रदान किया गया। आज के इस शानदार आयोजन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष वैभव शुक्ला, गुलशन सोन,शहर कांग्रेस कमेटी के स.महामंत्री दीपक दीक्षित (काजू महाराज),अनुनय सिंह, अंकुश शुक्ला,सचिव शुभम राजगीर,कोषाध्यक्ष मोंटू देवांगन,एवम वार्ड के समस्त नागरिक की शानदार उपस्थिति रही ।

  बिलासपुर /  शौर्यपथ / हाईकोर्ट बिलासपुर ने रायपुर स्थित अनुपम गार्डन, राजकुमार कॉलेज के पास स्थित यूथ हब, ग्रीन कोरीडोर एवं वेंडिंग जोन पर रोक लगाने के लिए दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। यह याचिका पूर्व मंत्री  राजेश मूणत ने दायर की थी।
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री मूणत ने याचिका में यह तर्क दिया था कि उक्त यूथ हब, ग्रीन कॉरीडोर डेव्हलपमेंट प्लान, 2011 ( रिवाईज्ड प्लान, 2021) के विरूद्ध है। हाईकोर्ट ने इस तथ्य का संज्ञान लेते हुए कि यूथ हब, ग्रीन कॉरीडोर का कार्य मई 2023 में पूर्ण हो चुका है, के आधार पर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। रायपुर स्मार्ट सिटी एवं छत्तीसगढ़ शासन की ओर से इस मामले की पैरवी महाधिवक्ता सतीश चन्द वर्मा एवं अधिवक्ता अनिमेश तिवारी द्वारा पैरवी की गई।
 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)