
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही /शौर्यपथ/
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगर पंचायत गौरेला में नागौरेला-पेंड्रा-मरवाही : बरसात के पहले नालियों की साफ-सफाई शुरू: कलेक्टर ने दिए निर्देशलियों की साफ-सफाई शुरू हो गयी है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा शहर की समस्त नालियों की साफ-सफाई मानसून के पूर्व किया जाना है। इसके लिए समयबद्ध अभियान चलाकर शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 15 तक की सभी नालियों की सफाई की जा रही है। इसके साथ ही मिशन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है और नागरिकों को नाली, सड़को एवं अन्य खुले स्थानों पर कचरा नहीं डालने की समझाईस भी दी जा रही है।
मुंगेली /शौर्यपथ/
कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने मैदानी स्तर पर लोगों की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मैदानी स्तर पर आम लोगों की समस्याओं को स्थल पर ही निराकरण के लिए राजस्व अनुविभाग स्तर पर गुरूवार 28 अप्रैल से प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थाओं अथवा संगठनों के द्वारा जिला प्रशासन की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना ही धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे भीड़ इकट्ठी होती है। ऐसी स्थिति में जहां एक ओर आम नागरिक के दैनंदिन कार्यों में बाधा पहुंचती है और व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं। वहीं दूसरी ओर कानून व्यवस्था बिगड़ जाने की प्रबल संभावना बनी रहती है। इसे देखते हुए उन्होंने धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आदि आयोजन के लिए जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इस निर्देश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत निर्मित गौठानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के लिए गौठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस हेतु उन्होंने जिले के 58 गौठानों को विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगाए गए कोविड-19 रोधी कार्बिवैक्स वैक्सीन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 रोधी कार्बिवैक्स वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त और निराकृत प्रकरणों, राजीव युवा मितान क्लब का गठन, छत्तीसगढ़ी व्यजनों को बढ़ावा देने के लिए गढ़ कलेवा का भवन निर्माण, नगर पालिका में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के लिए (ई डब्लू एस) भूमि का पंजीयन, दिव्यांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय हेतु भवन निर्माण, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का अल्पकालीन कृषि ऋण से उठाव वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंक विवरण में सुधार, पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन में संलग्न कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, समितियों में खाद् भण्डारण, नक्शा बटांकन आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने विगत दिनों आयोजित जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में स्वीकृत कार्योंे के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्यों के संबंध में सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. आंचला, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नवीन भगत, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुंगेली/शौर्यपथ /
एसआईएस द्वारा सुरक्षाकर्मी के लिए पंजीयन शिविर का आयोजन 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया जाएगा। यह शिविर जनपद पंचायत पथरिया, लोरमी, मुंगेली तथा जिला रोजगार कार्यालय व लाईवलीहूड कॉलेज जमकोर में अगल-अलग तिथियों में प्रात: 11 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर का आयोजन जनपद पंचायत पथरिया में 26 अप्रैल को, जनपद पंचायत लोरमी में 27 अप्रैल को, जनपद पंचायत मुंगेली में 28 अप्रैल को, जिला रोजगार कार्यालय में 29 अप्रैल और लाईवलीहूड कॉलेज जमकोर में 30 अप्रैल को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर का आयोजन कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र आरा, जशपुर से प्राप्त पत्र के संदर्भ में किया जा रहा है। शिविर में शामिल होने के लिए आवेदक कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए एवं आवेदक की ऊॅचाई 168 सेमी, वजन 56 किलोग्राम और उम्र 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
मुंगेली/शौर्यपथ /
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल ने दूरदराज से पहुंचे जिले के आमजनों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनी तथा नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पालचुवा के रघुनंदन यादव ने राजस्व अभिलेख में त्रुटि सुधार कराने, ग्राम जरहागांव के मंजू कश्यप ने आगजनी से हुई क्षति की राशि दिलाने, ग्राम मचहा के पदुमदास ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल क्षति की राशि दिलाने, ग्राम बैगाकापा के निर्मलाबाई ने निजी भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम रोहरा के लोकनाथ डाहिरे, दुखितराम तथा बेनीराम ने वृद्धा पेंशन राशि दिलाने सहित अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याओं एवं शिकायतों के संबंध में आवेदन दिए। संयुक्त कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही की बात कही। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मुंगेली /शौर्यपथ /
कलेक्टर अजीत वसंत ने शासकीय कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए लालपुर तहसील के प.ह.न. 34 के पटवारी श्री राजकुमार पाटले को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लोरमी के जांच प्रतिवेदन के अनुसार सेवा सहकारी समिति सुरेठा विकासखण्ड लोरमी में धान खरीदी कार्य में श्री राजकुमार पाटले के द्वारा शासकीय भूमि को भूमि स्वामी मद में परिवर्तन कर तहसील माडयूल से गलत पंजीयन कराकर धान विक्रय में संलिप्तता पाया गया तथा 24 मार्च 2022 को भू-अभिलेख शाखा से जारी कारण बताओ नोटिस का उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
कलेक्टर वसंत ने राजकुमार पाटले के उक्त कृत्यों को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 में निहित प्रावधानों का उल्लंघन होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) 1966 के नियम 9(1) के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय लोरमी रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
मुंगेली / शौर्यपथ /
कलेक्टर अजीत वंसत ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हॉट बजार क्लिीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना आदि का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर वसंत आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी मैदानी अमलों की नियमित बैठक लेकर इसका मॉनिटरिंग भी करें। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, अपने-अपने हल्कों में पटवारी की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो।
कलेक्टर वसंत ने जल जीवन मिशन के तहत् सभी स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायतवार इन संस्थाओं में रनिंग वाटर कार्य का निरीक्षण करने कहा। उन्होंने लोक सेवा गांरटी अधिनियम, नामांतरण, विवादित व अविवादित बटंवारा, सीमांकन, खाता विभाजन, जाति प्रमाण पत्र, अभिलेख शुद्धता, राजस्व वसूली आदि के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की और सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण बनाने के लिए शिविर का भी आयोजन करें।
कलेक्टर वसंत ने नगर पालिका परिषद मुंगेली के गोलबाजार में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन मुंगेली के रिनोवेशन कार्य के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत स्तर पर राशनकार्ड के प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने राशन कार्ड के लंबित प्रकरणों को जल्द निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने डिडौंरी में सहकारी बैंक के लिए स्थल चिन्हांकन की भी जानकारी ली।
कलेक्टर वसंत ने कहा कि गर्मी कि दिनों में आमजनों को पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु जिले के सभी हेण्डपंपो का विजिट कर संधारण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समग्र शिक्षा अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट का अल्पकालीन कृषि ऋण से उठाव वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंक विवरण में सुधार, पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन में संलग्न कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, धान के बदले अन्य फसल को प्रोत्साहन, समितियों में खाद् भण्डारण आदि की जानकारी ली और आवश्यक दिशा -निर्देश दिए।
नवागढ़ / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के नेतृत्व में नगर पंचायत नवागढ़ के प्रांगण में जलियावाला बाग में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जिसमे ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू के कहा कि जलियाँवाला बाग अमृतसर के स्वर्ण मन्दिर के पास का एक छोटा सा बगीचा है जहाँ 13 अप्रैल 1919 को ब्रिगेडियर जनरल रेजिनाल्ड एडवर्ड डायर के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज ने गोलियां चला के निहत्थे, शान्त बूढ़ों, महिलाओं और बच्चों सहित सैकड़ों लोगों को मार डाला था और हजारों लोगों को घायल कर दिया था। यदि किसी एक घटना ने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम पर सबसे अधिक प्रभाव डाला था तो वह घटना यह जघन्य हत्याकाण्ड ही था।इसी घटना की याद में यहाँ पर स्मारक बना हुआ है।
जिसमे मुख्यरूप से विजय बघेल, डॉयरेक्टर अंत्यवसायी सहकारी वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन, खेमन टंडन, प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़, ज्ञानदास रात्रे,धरमवीर खुराना,संतोष देवांगन,मनोहर वैष्णव,लक्ष्मण साहू, इस्माईल खान, वीरेंद्र जायसवाल, मोहम्मद इलियास,लक्ष्मीचंद जैन, रोशन धर दिवान,प्रहलाद साहू,कृष्ण महिलांग, समारु जायसवाल,इमरान खान, परमेश्वर पात्रे,अर्जुन यादव रामविलास जायसवाल, हमेश्वर कुर्रे, जागेश ध्रुव, दौवा सोनवानी व सभी कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
मुंगेली /शौर्यपथ /
कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सड़क पर रहने वाले बालकों का पुनर्वास हेतु अभियान चलाकर उन्हें चिन्हांकन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सड़क या सड़क जैसी स्थितियों में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन एवं पुर्नवास हेतु विकासखण्डवार चिन्हांकित क्षेत्रों में जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस विभाग एवं चाइल्डलाइन मुंगेली के संयुक्त टीम द्वारा मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया में विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चिन्हांकित क्षेत्र में बाल कल्याण समिति का बैठक आयोजित कर चिन्हांकित बच्चों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियान के दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मारूत सिंह परिहार, सदस्य बृजेश कुमार उपाध्याय, सदस्य सलिल पाण्डेय, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी एवं चाइल्डलाइन के सदस्य उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 एवं नियम, 2016 के अनुरूप बालकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए सड़क या सड़क जैसी स्थितियों में रहने वाले बच्चों के चिन्हांकन एवं पुनर्वास हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण एवं चिन्हांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे श्रेणी के बच्चे अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते हैं। इन बच्चों का पहचान कर उन्हें संरक्षण प्रदान करने, शिक्षा एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके परिवारों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उनके प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
नवागढ़ /शौर्यपथ /
बुधवार को संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा सबके लिए आवास योजना अंतर्गत 218 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र जारी किया। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने भवन अनुज्ञा प्राप्त करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई दी और बताया कि कुल 459 हितग्राहियों के लिए सबके लिए आवास योजना अंतर्गत अनुज्ञा पत्र प्रदान किया जाना है, जिसमें से 218 लोगों को भवन अनुज्ञा पत्र आज जारी किया जा रहा है। बाकि 241 व्यक्तियों को कुछ दिनों पश्चात भवन अनुज्ञा पत्र जारी किया जाएगा .इस अवसर पर सब इंजीनियर विवेक रंजन तिर्की ने सबके लिए आवास योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन एल्डरमैन रूप प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, उपाध्यक्ष आसाराम ध्रुव, पार्षद गण नैना कुर्रे ,हेमंत सोनकर, जाहिद बेग ,टीकमपुरी गोस्वामी, रतन दिवाकर ,मंजू लता रात्रे, लता जायसवाल ,रामनारायण श्रीवास ,राधा सिन्हा, रमेश निषाद, लक्ष्मण साहू ,एल्डरमैन वीरेंद्र जायसवाल ,पूर्व पार्षद गोलू सिन्हा के साथ नगर पंचायत के कर्मचारीगण मुकेश तिवारी, महितोष शर्मा ,प्रवीण बोयरे, टिकेश्वर साहू, चमन पुरी गोस्वामी, निलेश साहू ,विकास जांगड़े ,कुशाल देवांगन ,भीखम वर्मा, विश्वजीत हिरवानी ,अरुण सिन्हा, विनोद तंबोली ,रामकुमार यादव ,संजय यादव ,मिलन यादव जीतराम यादव ,देवचरण टण्डन, संतराम कुर्रे, अभिषेक दीवान, भवानी पाल ,राजकुमार कुंभकार, कैलाश देवांगन ,लक्ष्मीनारायण घोष आदि उपस्थित थे.