रिसाली / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित देशव्यापी लॉकडाउन-3 के अंतिम पड़ाव पर व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर एवं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दुर्ग के आदेश के परिपालन में दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 एवं महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत कोविड-19 वायरस के संक्रमण तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए माह मई में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्णत: तालाबंदी की दूसरे चरण में रिसाली निगम क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छो?कर शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूर्ण रूप से बंद रहे। वहीं स्थानीय रहवासी भी तालाबंदी का पालन करते नजर आए।
ज्ञातव्य हो कि देश के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के आवाजाही के मददेनजर कोविड-19 कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को देखते हुए शनिवार को रिसाली निगम आयुक्त प्रकाशा कुमार सर्वे के निर्देश पर व जोन कमिश्नर रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम की उ?नदस्ता टीम द्वारा अलग-अलग समूहों में बंटकर सभी वार्डों के चैक-चैराहों, बाजारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया। तालाबंदी के दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा उडऩदस्ता टीम की मॉनिटरिंग स्वयं अपने हाथों में लेकर टीम को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश देते नजर आए। आज सुबह से ही निगम आयुक्त श्री सर्वे द्वारा रिसाली निगम क्षेत्रों का सघन जायजा लिया एवं चौक-चैाराहों पर अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को शासन के गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत भी दिए। इस दौरान रिसाली निगम प्रशासन को पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग मिला। आज रिसाली निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा शासन के नियम निर्देशों का उलंघन करते पाए जाने पर अनाधिकृत दुकानों व बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों से 9200 रूपए का दांडिक शुल्क वसूल किया गया। इसके पूर्व रिसाली निगम प्रशासन द्वारा ध्वनि प्रसार यंत्र के माध्यम से नागरिकों को तालाबंदी का पालन करने की अपील भी की गई थी। शनिवार को निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, वाहन प्रभारी गोपाल सिन्हा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, राजस्व विभाग के रामेश्वर निषाद, खिलेन्द्र साहू व स्वास्थ्य विभाग के विनोद शुक्ला, पुनित बंजारे,रमेश शर्मा,विरेन्द्र देशमुख व टेकराम सहित नेवई थाना पुलिस के स्टॉफ सक्रिय रहे।