December 07, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4886)

चरोदा ( दुर्ग ) / शौर्यपथ / भिलाई-चरोदा नगर निगम का चुनाव आगामी दिसंबर 2021 में होगा लेकिन इसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है, इसके लिए डेढ़ साल पहले ही वार्डों के नये सिरे से परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने इसकी जिम्मेदारी निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन पोयम सिंह को दी है। इन अधिकारियों ने आबादी के आंकड़े और वार्डों के नक्शे के साथ प्रारंभिक कवायद शुरू कर दिया गया है। जिस प्रकार से संकेत मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि इस बार भी इस निगम में 40 ही वार्ड रहेेंगे। वार्डों के बढने की संभावना इस बार भी नही है। इसके अलावा आबादी और भौगोलिक आधार पर वार्डोँ का परिसीमन किया जाने की जानकारी मिल रही है। निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की माने तो वार्डों के नये परिसीमन का प्रारंभिक खाका लगभग 10 अगस्त तक तैयार हो जाएगा। इसके बाद ही निगम के 40 वार्डों की नई तस्वीर स्पष्ट हो सकती है।
भिलाई निगम में इस बार भी परिसीमन के बाद जिस प्रकार वाद विवाद शुरू हो गया है, उसके देखते हुए भिलाई तीन चरोदा निगम में भी वार्डोँ के परिसीमन के बाद हलचल मच सकती है। वेसे भी परिसीमन के बाद दावा आपत्ति के लिए समय दिया जायेगा। लेकिन परिसीमन की कवायद यहां भी शुरू होने से अभी से राजनीति में हलचल मच गई है। यहां के मौजदा निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूरा होने से डेढ़ साल पहले ही भिलाई-चरोदा निगम में वार्डों का परिसीमन होने से स्थानीय राजनीति में चुनावी गरमाहट का अहसास होने लगा है।
       उल्लेखनीय है कि भिलाई-चरोदा नगर निगम का गठन जुलाई 2015 में हुआ और इसके महापौर पद को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित करते हुए प्रथम परिषद के निर्वाचन हेतु दिसंबर 2016 में चुनाव कराया गया। आगामी चुनाव के लिए महापौर पद का आरक्षण तय करते हुए अनुसूचित जाति महिला पुरुष मुक्त रखा गया है। परिसीमन के नियम कायदों के जानकारों की माने तो निकाय के बिना किसी विभाजन के महापौर पद का आरक्षण तय हो जाने के बाद वार्डों की संख्या बढ़ाई अथवा घटाई नहीं जा सकती। इसी नियम के तहत भिलाई-चरोदा में नये परिसीमन के बावजूद वार्डों की संख्या यथावत 40 बनाए रखने का संकेत है।
यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र की आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर लगभग एक लाख है। इस आबादी को पूरे 40 वार्डों में बराबर-बराबर विभाजित किया जाना परिसीमन का नियम है। इस लिहाज से प्रत्येक वार्ड में ढाई हजार की आबादी को रखा जाना चाहिए। लेकिन निगम क्षेत्र के कुछ ग्रामीण वार्ड ऐसे हैं जिनमें आबादी कहीं ढाई हजार से बहुत अधिक और कहीं बहुत ही कम है। जबकि परिसीमन के कायदों के अनुसार भौगोलिक दृष्टिकोण से 10 प्रतिशत आबादी के आंकड़े को कम या अधिक किया जा सकता है। इस स्थिति में भिलाई-3 व चरोदा जैसे शहरी क्षेत्र के वार्डों की सीमा बदलने की संभावना नये परिसीमन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ उभरने लगी है।

कई गाडिय़ो को पुलिस ने किया जब्त,आरटीओ से पता कर रही है मालिकों के नाम
कार्यवाही नही करने जनप्रतिनिधियों के भी आते रहे फोन

भिलाई / शौर्यपथ / आकाशगंगा सुपेला स्थित एक होटल में डेढ़ दर्जन यूथ रेव पार्टी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस ने छापा मारा तो वहां नीचे में ताला लटका हुआ मिला. इस पर पुलिस लौट गई। बाद में पुलिस ने नीचे खड़ी गाडिय़ों को जब्त किया तो टॉप फ्लोर में छिपे हुए युवकों में हलचल मच गई. बाद में पुलिस ने ताला तोड़कर 15 लड़कों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि आकाश गंगा स्थित एक होटल में यूथ की रेव्ह पार्टी चल रही है। इस पर सुपेला टीआई गोपाल वैश्य अपनी टीम के साथ पहुंचे लेकिन इससे पहले किसी ने शटर में ताला लगा दिया था। बाद में पुलिस ने शक होने पर होटल मालिक से चाबी मांगा. चाबी नहीं मिलने पर पुलिस ने अपने तरीके से ताला खुलवाया. इसके पहले पुलिस ने होटल के सामने खड़ी 8 गाडिय़ों को जब्त कर लिया जो होटल में छिपे हुए लड़कों के बताए जा रहे हैं। पुलिस को बड़ी संख्या में डिस्पोजल मिला. पुलिस जब गाडिय़ों को जब्त कर रही थी तो कुछ लड़कों ने पुलिस के साथ हुज्जत भी की। जब्त गाडय़ों के नंबर के आधार पर सुपेला पुलिस इन गाडिय़ों के मालिकों की जानकारी परिवहन विभाग दुर्ग से लेगी. इस मामले में यह भी पता चला है कि सुपेला पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के लिए कुछ जनप्रतिनिधियों का फोन भी आया. इधर सुपेला पुलिस 16 लड़कों को गिरफ्तार करने के बाद देर रात तक आगे की कार्रवाई जारी रखे हुए थी।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के चेयरमैन व दुर्ग विधायक अरुण वोरा से कार्पोरेशन के कर्मचारी संघ के सदस्यों ने प्रांताध्यक्ष दीनदयाल साहू के नेतृत्व में सौजन्य भेंट कर अपनी मांग रखी। कर्मचारियों ने बताया कि भंडारगृह निगम में वर्षों से अनियमित कर्मचारियों के रूप में दैनिक वेतन भोगी व अनुबंधित कर्मचारी कार्यरत हैं नियमित नहीं होने के कारण सदैव असुरक्षा की भावना बनी रहती है एवं हटाए जाने का खतरा बना रहता है। लाभ की संस्था होने के कारण निगम द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही की जा सकती है जिससे शासन पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
जिसपर चेयरमैन अरुण वोरा ने कहा कि किसी भी कर्मचारी को असुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता नहीं है उनके रहते किसी भी कर्मठ एवं ऊर्जावान कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। कार्पोरेशन के सेटअप में वृद्धि का प्रस्ताव बोर्ड में स्वीकृत कर शासन को भेजा गया है जिसके स्वीकृत होते ही 138 कर्मचारियों को नियमितीकरण का लाभ प्राप्त होगा। साथ ही नियमित कर्मचारियों के प्रमोशन एवं वेतनवृद्धि पर भी शीघ्र फैसला लिया जाएगा। उन्होंने संघ के प्रतिनिधिमंडल को पूरी जवाबदेही एवं जिम्मेदारी से कार्य करते रहने का भी संदेश देते हुए कहा कि भंडारगृह निगम एक टीम बनकर कार्य करेगी तो निश्चित रूप से निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा।

दुर्ग । शौर्यपथ । विधायक अरुण वोरा जी के मंशा के अनुरुप शहर के चैक-चैराहों, और वार्डो में मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना के तहत् प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा कार्यपालन अभियंता छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी दुर्ग को पत्र भेजा गया है। महापौर द्वारा शहर में प्रकाश सुविधा के लिए विद्युत मंडल और निगम अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युत पोल और ट्रांसफार्मरों को शिफ्टींग करने और नया पोल लगाये जाने के निर्देश दिये गये थे। महापौर के निर्देशानुसार निगम अधिकारियों ने वार्डो में सर्वे कर सूची तैयार की गई। जिसे विद्युत विभाग भेजा गया है । महापौर बाकलीवाल ने बताया शहर का विस्तार होने के साथ ही सड़क का चैड़ीकरण और नालियों का निर्माण हो जाने से बहुत से वार्डो में नया पोल लगाने के साथ ही पुराने पोल को किनारे शिफ्ट करने की आवश्यकता है। जिसे देखते हुये निगम द्वारा सर्वे कराकर सूची तैयार कर ली गई है। उन्होनें बताया सर्वे अनुसार ग्रीन चैक, पोटिया चैक, एसपी बंगला रोड में दुर्गावती चैक से दादा-दादी पार्क टर्निंग तक एच टी और एल टी पोलों फुटपाथ के पीछे तक हटाने का कार्य किया जावेगा । इसके अलाववा राजेन्द्र पार्क चैक से ग्रीन चैक तक, गंजपारा चैक से मोगली गेट से नयापारा रोड तिराहा तक, सिंधिया नगर में 80 फीट रोड में, बोरसी चैक से हाउसिंग बोर्ड रेल्वे क्रासिंग होते हुयू रुआबांधा तक डिवाईडर बनाकर दोनों ओर 7 मीटर रोड एवं 2 मीटर फुटपाथ के पीछे तक पोल और ट्रांसफार्मर को शिफ्ट किया जावेगा। ताकि आवागमन में आम जनता को कोई परेशानी ना हो । उन्होनें बताया प्रकाश व्यवस्था के तहत् तितुरडीह नहर पार रोड से उरला जाने वाले रोड, चण्डी चैक से उरला जाने वाली रोड, चण्डी चैक से नयापारा बघेरा तक, शिक्षक नगर से लुचकी पारा चैक तक, श्री शिवम के बाजू से हरनाबांधा मुक्तिधाम रोड, हरनाबांधा मुक्तिधाम से शंकर नगर बुद्ध बिहार होते हुये गुलाटी नर्सिंग होम रोड, संतोषी मंदिर से गिरधारी नगर जाने वाली रोड, अग्रसेन चैक से आई.एमए. चैक रोडर्, आइ.एमए. चैक से पुराना रेल्वे क्रासिंग तक, आईएमए चैक से ग्रीन चैक तक, स्वरुप टाकीज के बाजू से जाने वाली रोड, करहीडीह मेन रोड, शिक्षक नगर जैन बालमंदिर के पीछे वाली रोड, तितुरडीह हड्डी गोदाम सूर्या होटल से भगत सिंह स्कूल तक की रोड, नयापारा से डोगिंया तालाब बघेरा जाने वाली रोड में स्थित पोलों को सड़क किनारे शिफ्ट किया जाएगा। उन्होनें बताया विद्युतीकरण कार्य के तहत् वार्ड क्रं0 32 दुर्गा मंदिर के पास स्थित ट्रांसफार्मर सड़क के बीच में आ गया है वहीं पांच कंडील चैक में, और वार्ड क्रं0 47 रायपुर नाका बजरंग मंदिर के सामने स्थित ट्रांसफार्मर को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसी तरह से आम जनता की मांग पर वार्ड क्रं0 48 पांच बिल्डिंग नसया पुलिस लाईन के लिए 2 ट्रांसफार्मर, वार्ड 49 सहयोग मार्ग में एक, वार्ड 52 शीतला नगर में एक, तथा वार्ड कं्र0 55 पुलगांव बस्ती में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव विद्युत मंडल को भेजा गया है। इन क्षेत्रों के निवासी लो वोल्टेज से परेशान रहते हैं। उन्होनें कहा वार्ड क्रं0 40 सांई मंदिर के पीछे वार्ड क्रं0 01 पोल क्रं0 146 चतुर निषाद घर के पास, पोल नं0 176 ढेल सिंह साहू घर के पास, पोल नं0 110 हेमशंकर जोशी घर के पास, और पोल नं0 163 कल्पना देशमुख घर के पास जर्जर पोल को बदली किया जावेगा। इसी तरह से वार्ड क्रं0 9 में पोल नं. 146 नाला के पास, पोल नं. 145 मितानीन घर के पास, पोल नं. 143 भोला कश्यप घर के पास, पोल नं. 153 ऋतु के पीछे, पोल नं. 151 पुतला घर के सामने पोल नं. 152 रामाधीन लोधी घर के सामने, ब्राम्हणपारा वार्ड में पोल नं. 32/81 के बाजू दिगम्बर जैन मंदिर के सामने की पोल को बदला जाएगा। उन्होनें बताया शहर के आम नागरिकों और वार्ड पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्डो में नया पोल लगाने की पुराने पोल शिफ्ंिटग की मांग की है इसके तहत् वार्ड क्रं0 59 में 28 नया पोल, वार्ड 60 में नया पोल 32, वार्ड 19 में 05, वार्ड 20 में 01, वार्ड 21 में 06, वार्ड 22 में 14, वार्ड 37 में 06, वार्ड 38 में 07, वार्ड 40 में 07, वार्ड 47 में 20, वार्ड 48 में 13, वार्ड 49 में 15, वार्ड 50 में 20 व 15 पोल शिफ ्टिंग, वार्ड 51 में 10 व 10 पोल शिफ्टिंग, वार्ड 52 में 10, व 2 पोल शिफ्टिंग, वार्ड 53 में 27 एवं 7 पोल शिफ्ंिटग, वार्ड 54 में 10 नसया व 10 पोल शिफ्ट, वार्ड 55 में 10 पोल नया व 3 पोल शिफ्ट, करना है। इसी तरह से वार्ड 14 में 5 पोल नया, वार्ड 01 में 8 पोल नया, वार्ड 16 में 24 पोल नया, वार्ड 2 में 40 पोल नया, वार्ड 34 में 04 पोल नया, वार्ड 33 में 04नया पोल, वार्ड 35 में 32 नया पोल, वार्ड 42 में 11 नया पोल, ओर वार्ड 43 में 26 नया पोल लगाये जाने का प्रस्ताव छ.ग. विद्युत वितरण कंपनी को भेजी गई है।

दुर्ग /शौर्यपथ /  इंदिरा मार्केट स्थित कुॅआ की लगातार की जा रही सफाई कार्य का आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होनें कुॅआ के अंदर से संपूर्ण कचरा निकालकर अच्छे से सफाई करने तथा कुॅआ के पानी को साफ  करने ट्रीटमेंट करने अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही कहा यह शहर के मुख्य बाजार के बीच स्थित हैं इसमें कोई भी दुकानदार, नागरिक कचरा ना डालें इसकी व्यवस्था की जाए । साथ ही इस कुॅए को अच्छा सौंदर्यीकृत करने सहा0 अभियंता को निर्देश दिये। इस दौरान व्यापारीगण गजराज राउत, दिलीप बाकलीवाल, एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।  

दुर्ग / शौर्यपथ / आजाद वार्ड निवासी कु0 रोशनी साहू द्वारा राम जन्मभूमि के तहत् रामलला स्थल की परिकल्पना कर उन्होनें मेंहदी के माध्यम से रामंदिर की आकृति बनायी। जो भगवान राम की गाथा को उल्लेखित करता है । इसकी जानकारी होने पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल कु0 रोशनी साहू के घर पहुॅचे। उन्होनें दुर्ग निगम के आजाद वार्ड में रहने वाली इस आर्टिस्ट को वार्ड पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी के साथ पुष्प्गुच्छ, साल, श्रीफल भेंट कर इस विभूति का सम्मान किये। विधायक व महापौर ने कहा हमारे दुर्ग शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। दुर्ग में एक से एक बढ़कर प्रतिभाएॅ विद्यमान हैं। उनमें से एक कु0 रोशनी साहू भी है जिन्होनें भगवान राम की गाथा के लिए रामलला स्थल निर्माण की आकृति मेंहदी से बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया हैं यह कार्य भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को प्रदर्शित करता है। इस मौके पर एमआईसी प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री खेमलाल सिन्हा, वार्डवासी राजेश्वरी साहू, मधु सूर्यवंशी, छाया चैधरी, सुखिया यादव, और कुव रोशनी साहू के पिता बालमुकुंद साहू, माता श्रीमती अंजना साहू, व सोनल साहू, पप्पू सिन्हा आदि मौजूद थे।  

दुर्ग ग्रामीण / शौर्यपथ / गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह क्षेत्र रिसाली निगम अंतर्गत गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान किया गया। 44 हितग्राहियों के खाते में कुल 2 लाख 53 हजार 3 सौ 60 रूपए आया है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में शुरू हुए गोबर खरीदी केन्द्र के हितग्राही रूआबांधा निवासी रोहित राम देवांगन के खाते में सर्वाधिक 39 हजार 714 रूपए आया है। कुमकुम महिला स्व सहायता समुह के माध्यम से अब तक कुल 1 लाख 26 हजार 680 किलो गोबर खरीदा जा चुका है।
कोरोना आपदा का शिकार हर वर्ग हुआ है। इसमें डेयरी उद्योग भी शामिल है। ऐसे समय पर प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना से गोधन मालिक और सेवकों को सीधा लाभ हो रहा है। योजना के तहत हितग्राहियों को समय पर भुगतान हों इसकी तैयारी निगम प्रशासन ने पहले से कर ली थी। यही वजह है कि लॉकडाउन अवधि में खाते में पैसा आने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सर्वाधिक लाभ इसे


डेयरी संचालक रोहित राम देवांगन का कहना है कि 20 वर्ष पहले उसने 1 भंैस से व्यापार शुरू किया था। आज वह 75 मवेशी का मालिक है। कोरोना काल में दूध का धंधा मंदा हो चुका है। जैसे ही निगम अधिकारियों ने उसे योजना के बारे में बताया उसी समय उन्होने पंजीयन कराया। और हर दिन औसतन 1500 किलो गोबर बेच रहा है। गोबर को समय पर सेंटर पहुंचाने के लिए सेकण्ड हैण्ड रिक्शा भी खरीदा है। डेयरी संचालक का कहना है कि पूर्व में वह डेयरी के गोबर को एकत्र करता था। और साल में एक बार 600 रू. प्रति ट्रैक्टर टाली (3000 किलो) की दर से बेचता था। उसे उम्मीद नही थी कि वह गोबर से इतना मुनाफा कमा सकता है।
डेयरी संचालक का कहना है कि पहले वह गोबर एक जगह एकत्र करते थे। खासकर बारिश में गोबर की वजह से आस-पास का क्षेत्र बद्बूदार हो जाता था। मच्छर पनपने से मोहल्लेवासी अलग परेशान होते थे। वर्तमान में यह शिकायत भी लगभग खत्म हो चुकी है। घर के आसपास साफ सुथरा हो गया है।
रोजगार के अवसर
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गोधन मालिक व सेवकों के लिए शासन की गोधन न्याय योजना को बेहद सार्थक बताया। उन्होने कहा कि यह अतरिक्त आय का साधन है। साथ ही इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होने नागरिकों से योजना का लाभ उठाने कहा है।
जल्द होगा शुरू दूसरा सेंटर
गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि जल्द ही रिसाली निगम क्षेत्र में दूसरा गोबर खरीदी केन्द्र शुरू होगां स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंजीयन कराने हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है।

दुर्ग / शौर्यपथ / स्टील कारोबारी आनंद राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती व दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने सन्तरबाड़ी दुर्ग निवासी जूहिता चावडा और उसके दोस्त रोहन सिंह व सन्नी सिंह के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि इन तीनों के कारण ही आनंद राठी ने आत्महत्या कर ली। जुर्म दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गंजपारा निवासी स्टील कारोबारी आनंद राठी ने शर्म व ग्लानीवश आत्महत्या की थी। जुहिता चावडा ने उस पर छेडछाड़ का आरोप लगाते हुए उसके घर के सामने काफी हंगामा किया था। उसने अपने दो साथियोंं के रोहन सिंह व सन्नी सिंह के साथ मिलकर उसे फंसाने का पूरा प्लान बना लिया था। केस में परिजनों की शिकायत के बाद जब जांच की गई तो सीसी टीवी फुटेज में अहम सुराग मिला। जुहिता चावड़ा मृतक आनंद राठी पर चिल्ला रही थी और केस दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने जब जुहिता चावड़ा का रिकार्ड खंगाला तो ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव में सामने आया जिसमें वह विक्टिम थी। राजनांदगांव में मनीष कुमार टांक के विरूद्ध छेडखानी का मामला 28 जुलाई 2020 को अपराध कायम हुआ था। जूहिता चावडा ने शिकायत वापस लेने के एवज में उससे पैसा की मांग की थी। इसके एवज में कुछ पैसा भी उसे दिया गया था। इसके बाद भी वह लगातार उसे ब्लैकमेलिंग कर रही थी। पुलिस को यकीन हुआ कि जुहिता चावड़ा का इसी प्रकार अमीर लोगों को फंसा कर ब्लैमेलिंग करना था। इसके बाद जुहिता व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि स्टील कारोबारी आनंद राठी की आत्महत्या के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच में लिया। इस दौरान सीसी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें छोडख़ानी वाली कोई बात नही किया गया। बल्कि महिला समेत युवकों ने मृतक के साथ बिना वजह का विवाद कर रहे थे। सीएसपी शुक्ला ने बताया कि उक्त युवती जूहिता चावडा तथा उसके दोनो साथीयों द्वारा झूठे चारित्रीक लांछन तथा गाली गलौच, हंगामें से आनंद राठी भयभीत और परेशान हो गया था। जांच में यह सामने आया कि तीनों के कारण ही स्टील कारोबारी ने आत्महत्या की। मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

- स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से खुला 60 बिस्तर कोविड अस्पताल
- सेनेटाइजेशन, बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, आने-जाने पर रोक

रायपुर / शौर्यपथ  / रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जेल के भीतर ही अब इलाज किया जाएगा। जेल में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अलग कोविड अस्पताल (बैरक बनाकर) कैदियों और बंदियों का इलाज शुरू कर दिया गया है। यह व्यवस्था कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद की गई है, जिससे कैदियों की खास सुरक्षा में परेशानी भी नहीं आएगी और जेल के भीतर ही उनका इलाज भी संभव होगा।
वहीं जेल में कोरोनावायरस रोकथाम के उपायों में विशेष सतर्कता बरती जाने लगी है। पूर्व से ही जेल में रह रहे कैदियों को संक्रमण से बचाने के लिए जेल में एंट्री के समय और फिर बैरक में कैदियों को रखे जाने तक, हर चरण पर स्वच्छता और सावधानी का कड़ाई से पालन भी करवाया जा रहा है।
जेल डीआईजी डॉ.के.के. गुप्ता ने बताया जेल के भीतर ही 60 बिस्तर कोविड विशेष अस्पताल की व्यवस्था की गई है जिसमें कैदियों और बंदी (जो कोवि़ड पॉजिटिव मिले हैं) उनका इलाज किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने बताया कैदियों और बंदियों को किसी अस्पताल में दाखिल कराकर इलाज कराने पर उनकी सुरक्षा को लेकर परेशानी हो सकती थी। इसे देखते हुए जेल प्रशासन के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के सहयोग से जेल में ही कोविड-19 अस्पताल खोला गया है, जहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया सामान्य तौर पर भी बाहर से आने वाले कैदियों को 30 दिन (अलग-अलग बैरक में ) क्वारेंटीन किया जा रहा है और पुनः मेडिकल जांच के बाद ही उन्हें सामान्य बैरक में भेजा जा रहा है। हालांकि जेल में कोविड संक्रमण ना हो इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जेलों में अभियोगाधीन (अंडर ट्रायल) या बाहर से लाए गए कैदियों को 14 दिन तक अलग सेल में रखकर क्वारेंटीन किए जाने का निर्देश दिया था। इसे देखते हुए जेल प्रशासन सेंट्रल जेलों में अतिरिक्त व्यवस्था के तहत तीन बैरक बनाकर बाहर से आने वाले कैदियों को क्वारेंटीन कर रही है। यही व्यवस्था सभी जिला जेलों में भी की गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जेल परिसर में 4 प्रहरी पॉजिटिव मिले थे। उनके प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट में आए लोगों का रैपिड टेस्ट कराया गया, जिसमें कुछ कैदी और बंदी पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद ही जेल प्रशासन ने जेल में ही कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज का फैसला लिया।
ऐसी विशेष सतर्कता व्यवस्था- जेल डीआईजी डॉ.के.के. गुप्ता के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जेल में स्वच्छता और सतर्कता उपाय बढ़ा दिया है। बाहर से आने वाले कैदियों को बनाए गए तीन बैरक में ( अलग-अलग समय सीमा में अलग- अलग बैरक में ) रखा जा रहा है। इस तरह 30 दिनों तक उन्हें अलग बैरक में रखने के उपरांत उनकी मेडिकल जांच की जा रही। सामान्य होने पर उन्हें सामान्य बैरक में भेजा जाता है। डॉ. गुप्ता के अनुसार बाहर से आने वाले बंदियों की जेल में घुसते समय मे़डिकल ऑफिसर और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा थर्मल स्कैनिंग हो रही हैI उनकी हिस्ट्री और कांटेक्ट डिटेल और संपूर्ण जानकारी ली जा रही है। इसके बाद उन्हें सुरक्षा दृष्टिकोण से सामान्य नहीं बल्कि अलग बैरक ( सेल) में रखा जाता है। सभी बैरक में लिक्विड सोप, सेनीटाइजर की व्यवस्था है और सभी बंदियों को दो-दो वाशेबल मास्क दिए गए हैं। जेल के अंदर सभी बैरक, गेट, दरवाजों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव नियमित किया जा रहा।
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम - बाहरी व्यक्तियों से संक्रमण ना फैले इसका विशेष ध्यान देते हुए जेल प्रशासन ने अलग से व्यवस्था की है। कैदियों और बंदियों को अपने परिजनों और वकीलों से बातचीत कराने के लिए प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है ताकि बंदी टेलीफोन के माध्यम से अपने परिजनों और अधिवक्ताओं से बात कर सकें और साथ ही कैदियों की मानसिक स्थिति भी ठीक रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)