
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग । शौर्यपथ । राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशानुसार भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 76 वी जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाकर दुर्ग युवा कांग्रेस द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जयंत देशमुख व अहमद चौहान सदस्य युवा कांग्रेस दुर्ग के नेतृत्व में, और युवा कांग्रेस की संभागीय प्रभारी रेणु मिश्रा जी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेन्द्र साहू जी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले जी की उपस्थिति में महाराजा चौंक दुर्ग में लगभग 500 पौधों का वितरण किया गया, इस वृहद वृक्षारोपण (पौधा वितरण) के कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा कांग्रेस के जिला महासचिव सिराज अली, निखिल खिचरिया, विक्रांत ताम्रकार, हेमंत साहू, लोकेश चंद्राकर, राहुल शर्मा, रियाज़ सुलड़ा, विकाश गुप्ता व अन्य युवा कांग्रेस के साथीगण ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया..
दुर्ग / शौर्यपथ / अखंड सौभाग्य का प्रतीक तीज पर्व शुक्रवार को पारम्परिक रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार तीजहारिन बहन बेटियों का ससुराल से मायके पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक परिवहन बंद रहने से तीजहारिनों ने निजी वाहनों से मायके का रूख किया।
छत्तीसगढ में तीजा के नाम से प्रसिद्ध हरितालिका तीज को लेकर विवाहिताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। यह पर्व कल शुक्रवार को मनाया जाएगा। स्थानीय परंपरा के अनुसार पति के दीर्घायु की कामना के साथ महिलाएं मायके पहुंंचकर व्रत रखती है।
इस परंपरा के निर्वहन हेतु पिता व भाई बुधवार को पोला मनाने के बाद आज बहन-बेटियों को लेने उनके ससुराल पहुंच गए। मायके में आज शाम को करेले की सब्जी के साथ भोजन लेकर तीजहारिनें कड़ू भात की रस्म निभाएंगी। इसके बाद शनिवार की सुबह तक के लिए निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा। इस व्रत में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना कर व्रती महिलाएं अखंड सौभाग्य का वरदान मांगेगी।
गौरतलब रहे कि इस वक्त कोरोना महामारी के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लिहाजा सार्वजनिक यात्री परिवहन व्यवस्था पर रोक लगी हुई है। शहरी क्षेत्र में प्रमुख रुट पर आटो जैसे सवारी वाहन दौड़ रहे हैं। लेकिन ट्रेन व बस का परिचालन ठप्प रहने से तीजहारिनों को मायके पहुंचने में खासी दिक्कत उठानी पड़ी। अनेक लोग निजी चार पहिया वाहन लेकर बहन बेटियों को लेने गए। वहीं भिलाई-दुर्ग से भी बड़ी संख्या में महिलाओ ने अपनी-अपनी व्यवस्था के अनुसार पिता अथवा भाई के साथ मायके का रूख किया। अनेक लोग अपनी दुपहिया वाहन में ही छोटे छोटे बच्चों के साथ बहन बेटियों को तीजा के लिए ले जाते देखे गए।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान विकास कार्यों में जो रोक लगी थी उसे शीघ्रता से प्रारंभ कर गति देने आज विधायक अरुण वोरा, आयुक्त एवं कलेक्टर ने बैठक कर 2 घंटे की मैराथन चर्चा कर शहर के विकास कार्यों का खाका तैयार किया। जिसके अंतर्गत नगर निगम से संबंधित पुलगांव नाला डायवर्सन, ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण, इंदिरा मार्केट में यूनिशेड एवं लोक निर्माण से संबंधित जीई रोड़ पुनर्निर्माण व सौंदर्यीकरण, पुलगांव चौक से अंजोरा तक सड़क कुल 138 करोड़ के कार्यों की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री एवं नगरीय निकाय मंत्री से समय लेकर जल्द भूमिपूजन कराया जाएगा। साथ ही कलेक्टर कार्यालय में हुई संयुक्त बैठक में निगम से जुड़े जनहित के कार्य जिनके लिए जनता में भटकाव एवं आक्रोश की स्थिति बार बार निर्मित हो रही थी उनके संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रूप से अमृत मिशन, शंकर नाला, गौरव पथ व मुक्तिधाम संधारण, उद्यान एवं स्टेडियम के निर्माण, सांसद एवं विधायक निधि के 65 अपूर्ण विकास कार्यों में हो रहे विलंब होने पर भी विधायक वोरा ने जवाब तलब किया जिसपर निगम आयुक्त ने बताया कि लॉकडाउन एवं कोरोना महामारी की वजह से ही कार्यों में विलंब हुआ है। कलेक्टर भूरे ने जनहित के कार्यों के लिए श्री वोरा के नेतृत्व में शहर विकास समिति का गठन करने का भी सुझाव दिया जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ सभी विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे जिससे समय समय पर सही तालमेल से कार्यों का मूल्यांकन कर सकें।विकास कार्यों को प्रारंभ करने व प्रगतिरत निर्माण कार्यों को देखने विधायक, कलेक्टर एवं निगम आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से शहर का दौरा कर अवलोकन किया जाएगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास, योजना अधिकारी डीएस वर्मा मौजूद थे ।
भिलाई / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन पर हिन्द सेना के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर प्लाज्मा एवं रक्तदान करेगें। इसके अलावा हजारों पौधे रोपे जाएंगे तथा जरूरतमंदों को वस्त्र, कंबल, दवा, फल, चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी और दीर्घायु के लिए प्रार्थना करेंगेंं तथा लोग मंदिरों, मस्जिदों, चर्चो, गुरुद्वारों व अन्य धर्मस्थलों पर जाकर छत्तीसगढ के लाडले सपूत भूपेश बघेल की लंबी आयु के लिए अपने अपने इष्ट से प्रार्थना करेंगे।
उक्ताशय की जानकारी राष्ट्रीय हिन्द सेना समाजसेवी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू ने दी। उन्होंने बताया कि हिन्द सेना के हर सिपाही की हर बूंद संवेदनशील एवं माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को समर्पित करने कृतसंकल्प हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आगामी 23 अगस्त को है। इस दिन को हिन्द सेना जीवनरक्षा दिवस के रूप में मनाएगी। श्री वैद्य के अनुसार 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रक्तदान एवं प्लाज्मा डोनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए सभी पदाधिकारियों को संभाग व जिला स्तर पर जिम्मेदारी सौप दी गई है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि इन शिविरों में हिन्द सेना से जुड़े सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता, कांग्रेसजन एवं कांग्रेस समर्थक आम नागरिक रक्तदान करेंगे। इसके अलावा कोरोना रोग से जंग जीत चुके लोगों द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया जाएगा। यह रक्त और प्लाज्मा जिंदगी की जंग लड़ रहे आम लोगों की प्राण रक्षा में काम आएंगे।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दुर्ग एवं भिलाई नगर निगम के विकास एजेंडे पर हो रहे कार्य और नागरिक समस्याओं को लेकर विधायक अरुण वोरा एवं विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा की। फस्र्ट हाफ में दुर्ग विधायक के साथ चर्चा हुई। दूसरे हाफ में चर्चा भिलाई विधायक से हुई। बैठक में अधोसंरचना मद पर हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जलप्रदाय के लिए अमृत मिशन सहित अधोसंरचना के अन्य कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के संबंध में तथा इनके लोकार्पण के बारे में चर्चा की गई।
भिलाई में बीएसपी क्वार्टर में रह रहे लोगों की दिक्कतों को दूर करने के संबंध में बीएसपी प्रबंधन से चर्चा कर समाधान निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में विधायक ने नागरिक जरूरतों के मुताबिक विकास योजनाओं के प्रस्ताव भी रखें। बैठक में भिलाई निगम कमिश्नर ऋतुराज रघुवंशी एवं दुर्ग निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन भी उपस्थित थे।
दुर्ग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा-
दुर्ग में मुख्यत: चर्चा अमृत मिशन पर हुई। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि अभी इसका काम 69 प्रतिशत तक हो चुका है। समयसीमा में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा। विधायक एवं कलेक्टर ने इसकी लगातार मानिटरिंग करते रहने कहा। बैठक में शहर के विकास के लिए जरूरी अधोसंरचनाओं पर भी चर्चा की गई और तय किया गया कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण से समय लेकर भूमिपूजन का कार्य संपन्न कराया जाएगा। बैठक में विधायक एवं कलेक्टर ने कहा कि पूर्व की बैठकों में जिस तरह से विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई थी उसके अनुरूप सौंदर्यीकरण एवं अधोसंरचना कार्य को आगे ब?ाया जाएगा। शंकर नाला डायवर्सन, ठगड़ा बांध सौंदर्यीकरण एवं इंदिरा मार्केट में किये जाने वाले कार्यों पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि अधोसंरचना के क्षेत्र में किये कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए तथा इनकी लगातार मानिटरिंग की जाए।
भिलाई में बीएसपी क्वार्टर सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा-
भिलाई में जिन महत्वपूर्ण अधोसंरचनाओं पर काम चल रहा है। उनकी प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। इसके साथ ही नागरिक हितों से संबंधित अन्य जरूरी विकास कार्यों के लिए भी योजना बनाई गई। बीएसपी एरिया में बैकलाइन सीवरेज की समस्या पर चर्चा हुई। इस संबंध में कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी को बीएसपी प्रबंधन के साथ बैठक आहूत कर बैकलाइन सीवरेज तथा बीएसपी क्वार्टर में रूफ संबंधी दिक्कतों को लेकर विस्तार से चर्चा करने कहा गया। इसके साथ ही बीएसपी की 3310 दुकानों की हाइट दो फीट बढ़ाने के मसले पर भी बीएसपी प्रबंधन से चर्चा करने का निर्णय लिया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती पर संभागायुक्त कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों ने सदभावना दिवस की शपथ ली। इस अवसर पर संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त टीसी महावर ने कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारी/कर्मचारियों से कहा कि सभी अपने दायित्वों का निर्वहन नैतिक मूल्यों से करें। समय प्रबंधन के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित हो। कार्यालय में दैनिक कार्यों के लिए आने वाले आमजनों से सहजतापूर्वक भेंट करें और उनकी समस्या को सुने। सदभावनापूर्वक बिना किसी भेदभाव के लोगों की समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यक्षेत्र के दौरान सदभावनापूर्वक कार्य करते हुए लोगों को भेदभाव रहित त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में तत्पर रहें। इसके साथ ही जिले के अन्य सभी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली।
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसमें एक साथी ने बदला लेने के लिए अपने दूसरे साथी की 78 साल की बुजुर्ग मां से रेप कर दिया। मामले की जानकारी तब मिली जब बुजुर्ग पीडि़त महिला ने अपने बेटी को इस घटना के बारे में बताया। पुलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदखुरी में एक व्यापारी का फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस में राजू थापा केयरटेकर है और वहां एक अन्य युवक चौकीदारी करता है और फार्म हाउस में बने कमरे में अपनी मां के साथ रहता है। राजू का चौकीदार से बुधवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसका बदला लेने के लिए राजू रात में चौकीदार के कमरे में घुसा और उसकी मां से दुष्कर्म कर दिया। घटना के समय चौकीदार वहां नही था, फार्म हाउस काफी बड़ा होने के कारण चारो ओर घूमकर चौकीदारी कर रहा था। बताया जाता है कि राजू ने उक्त पीडि़त महिला से गत 16 अगस्त को भी दुष्कर्म किया था और धमकी दिया था, जब राजू दूसरी बार इस बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म किया तो पीडि़ता ने धमधा में रहने वाली अपनी बेटी को इस घटना के बारे में बताई उसके बाद उसकी बेटी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।
दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला प्रतिदिन नियमित सफाई कार्य के बाद शहर के अनेक हिस्से से गैंग लगाकर गाजर घांस निकाला जा रहा है। गाजर घांस से एक ओर शहर में स्वच्छता का वातावरण निर्मित होगा वहीं आम जनता के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान शहर के मुख्य मार्गो के किनारे, वार्डो में स्थित खाली रिक्त भूमि में अधिक मात्रा और तेजी से गाजर घांस उग आता है। जिसका समय रहते सफाई करना आवश्यक हैं। इस संबंध में महापौर बाकलीवाल एवं आयुक्त बर्मन ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार गाजर घांस कम मात्रा में दिखायी दे रहा है। पिछली बार अभियान चलाकर तथा जनसहयोग से शहर के अनेक वार्ड क्षेत्रों से गाजर घांस को जड़ से निकालकर शहर की सफाई की गई थी। इस बार भी निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला अभियान के रुप में गाजर घांस निकालने का कार्य प्रारंभ किया है।
उन्होनें बताया अभियान के तहत् अब तक 11 वीं बटालियन के पास से होते हुये रायपुर नाका तक, मालवीय नगर चैक से जिला जेल के पीछे तक, जेल तिराहा से सुआ चैक होते हुये पुलगांव मिनीमाता चैक तक गाजर घांस निकालने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। महापौर एवं आयुक्त बर्मन ने समस्त शहर वासियों, वार्ड निवासियों से अपील कर कहा कि गाजर घांस बारिश होते ही तेजी से फैलता है, इस घांस को मवेशी भी नहीं खाते, एवं व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है और जल्दी प्रभाव डालता है। साथ ही शहर की स्वच्छता पर भी असर करता है। इसलिए गाजर घांस निकालने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
निगम स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर परमेेश्वर के नेतृत्व में 40 कर्मचारी गाजर घांस निकालने का कार्य निरंतर कर रहे हैं । नया सिविल लाईन के अंदर भाग में अधिक मात्रा में गाजर घांस उग आया था जिसे निकाला गया। महापौर एवं आयुक्त ने समसत वार्ड नागरिकों से अपील कर कहा कि जहॉ भी गाजर घांस उग आया है उसे निकालने के लिए निगम स्वास्थ्य विभाग या परमेश्वर मो0 नं.-9340335450 में संपर्क कर सूचित कर शहर को गाजर घांस से मुक्त करने में सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पोजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में है . होम आइसोलेशन में रहते हुए महापौर बाकलीवाल ने शहर में मौसमी बिमारी और डेंगू का प्रोक्प ना फैले इसके लिए निगम के स्वास्थ्य अमला को शहर के क्षेत्रो में आवश्यक छिडकाव करने के निर्देश दिए है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में डेंगू मच्छर से बचाव के लिए आज से अभियान प्रारंभ किया गया । इसके तहत् पूरे 60 वार्डो के प्रत्येक वार्डो में स्वच्छता निरीक्षक, सफाई सुपरवाईजरों के निगरानी में नालियों और गडढों में रुके पानी में जला आईल का छिड़काव कर मच्छर उन्मूलन का कार्य किया जावेगा ।
उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा शहर में मच्छर उन्मूल अभियान प्रारंभ करने अधिकारियों को निर्देशित किया इस अभियान के अंतर्गत आज सभापति राजेश यादव ने बैगापारा में शीतला मंदिर के सामने, पीछे भाग व स्टेडियम के आस-पास जहॉ-जहॉ रुका हुआ पानी था डेंगू का लार्वा पैदा हो सकता है ऐसे जगहों पर स्वयं खडेे होकर जला आईल का छिड़काव करायें। स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर के निर्देश पर राजेन्द्र पार्क के आस-पास जला आईल रुके हुये पानी में डाला गया। निगम आयुक्त श्री बर्मन ने सभी स्वच्छता निरीक्षक एवं सुपरवाईजरों को निर्देशित करते हुये कहा है कि मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् प्रतिदिन सभी अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के नालियों, गड्ढों में रुके पानी में जला आईल डलवायें। रुके पानी में ही डेंगू मच्छर लार्वा से पैदा होता है। यह कार्य निरंतर जारी रखें। जला आईल छिड़काव के दौरान सभापति, स्वास्थ्य प्रभारी के अलावा स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षण और सुपरवाईजर तथा कर्मचारी मौजूद थे।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
