January 24, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4503)

भिलाईनगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के वैशाली नगर जोन क्रमांक 02 अंतर्गत निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बेदखली कार्यवाही की गई। कुरूद लोहिया रोड़ में नवनिर्मित मकान के मालिक द्वारा शासकीय भूमि में अपने घर के सामने अवैध रूप से सेप्टिक टेंक बनाकर कब्जा किया गया था। जिसे प्राप्त शिकायत के आधार पर जोन क्रमांक-02 के राजस्व अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में बेदखल किया।
        आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के दिये गये निर्देश पर कलेक्टर जनदर्शन में दर्ज शिकायत के आधार पर जोन-2 के राजस्व अमले ने कुरूद लोहिया रोड में घर के सामने सड़क से लगाकर बनाये गये सेप्टिक टेंक को जे.सी.बी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। प्राप्त शिकायत के अनुसार वार्ड 21 कुरूद में दिनेश सिंह द्वारा अपने घर के बगल में बना रहे मकान मालिक द्वारा शासकीय भूमि पर सेप्टिक टेंक अवैध रूप से बनाये जाने की शिकायत की गई थी। जिसे मंगलवार को बेदखली की कार्यवाही जोन-2 के राजस्व अमला द्वारा किया गया।
       कार्यवाही के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, वार्ड प्रभारी अरूण सिंह, कृष्ण कुमार सुपैत, गुप्तानंद तिवारी, हरि ताम्रकार, मदन मोहन तिवारी, जागेश्वर पटेल, अमीत कोसरे, प्रतीक तिवारी, तोड फोड दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंगल बंजारे, कन्हैया यादव आदि उपस्थित रहे।

दुर्ग/ शौर्यपथ/ भारतीय जनता पार्टी इस बार नगरी निकाय चुनाव में किसी भी कीमत पर अपने पार्षदों की संख्या को अल्पमत से बहुमत की ओर करना चाहती है पिछले 20 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने शहरी सरकार में कभी बहुमत प्राप्त नहीं किया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन इस बार ऐसे ऐसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में खड़े करने का प्रयास कर रही है जिनका सामाजिक स्तर पर मान सम्मान हो वही वार्ड की जनता के सुख-दुख में वह साथ खड़े हो वार्ड पार्षद का चुनाव वार्ड की आम जनता के हर छोटे-बड़े कार्यो में सहभागिता के आधार पर होता है ऐसे में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के भीष्म पितामह से सम्मानित श्री पवन बड़जात्या है कि पुत्रवधू श्रीमती राखी बड़जात्या को भारतीय जनता पार्टी इस बार मौका दे सकती है इस बारे में जब शौर्य पथ समाचार पत्र ने श्रीमती राखी बड़जात्या के पति आशीष बड़जात्या से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमारा परिवार पिछले 40 सालों से भारतीय जनता पार्टी में एक सामान्य सदस्य की तरह कार्य करता रहा और पार्टी के कार्यों में अपनी सहभागिता पूरी तरह निभाता रहा ऐसे में इस बार हमारा वार्ड महिला वार्ड ( सामान्य ) होने से इस बार हमारे परिवार को वार्ड की जनता का सेवा करने का मौका मिले ऐसी उम्मीद के साथ संगठन को दावेदारी फॉर्म प्रस्तुत किए हैं और उम्मीद है कि संगठन हमारे 40 वर्षों के कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए हमें सेवा का अवसर ज़रूर प्रदान करेगा.
 जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में अपने पार्षदों की संख्या एवं संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मौका देने का लगातार प्रयास कर रही है ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि शहर के समाजसेवी परिवार की पुत्रवधू को यह मौका भारतीय जनता पार्टी जरूर देगी एक-दो दिन में पार्टी अपनी सूची जारी कर देगी अंतिम सूची जारी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि भारतीय जनता पार्टी किस मौका देती है.

  दुर्ग//शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आगामी नगरीय निकाय आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।
   सोमवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश व आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर आज प्रभारी अतिक्रमण परमेश्वर के नेतृत्व में अतिक्रमण दल द्वारा सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दिया।
पटेल चौक मुख्य जीई रोड, राजेन्द्र पार्क सहित चौराहा, गौरव पथ, जेल तिराहा, पुलगांव मिनी माता तिराहा, बस स्टैंड आदि जगहों पर लगातार राजनीतिक दलों के होर्डिंग को तेजी से हटाया जाने लगा।
    इसके अलावा सरकारी कार्यालयों से भी होर्डिंग्स उतारने का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही दीवारों में सभी राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार को भी पोता जा रहा है। बाजार क्षेत्रों में सभी प्रमुख चौराहों लगी प्रचार सामग्री को नगर पालिक निगम द्वारा संपत्ति विरूपण दल का गठन टीम द्वारा हटाने का कार्य शुरू किया गया है। सरकार की उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग्स भी उतरवा दिए गए हैं।
   निगम प्रशासन हरकत में दिखा और होर्डिंग व बैनर जैसी सभी राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को उतरवाया गया। सभी दलों के प्रचार सामग्रियों से पटे प्रमुख चौराहों का नजारा बदल गया और सारे होर्डिंग्स और बैनर हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया।अगामी नगर निगम दुर्ग, स्थानीय निर्वाचन आर्दश आचार संहिता का सख्ती से पालन किये जाने निकाय क्षेत्र में वार्डवार एरिया का सर्वे कर शासकीय भवन तथा सार्वजनिक स्थल की संपत्तियो में किसी भी प्रकार का दीवार लेखन, बेनर, पोस्टर होर्डिंग, झंडा, फलेक्स तथा अन्य प्रचार सामग्रियो को चिन्हाकन कर आर्दश आचार संहिता प्रभावशील होते ही शासकीय भवनो एवं परिसरो व सार्वजनिक क्षेत्र मे हटाया जा रहा है।

नगरीय विकास के सोपान वर्चुअल कार्यक्रम
  दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम मुख्यमंत्री  श्री विष्णुदेव साय मुख्य आतिथ्य  एवं उपमुख्यमंत्री,मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव की अध्यक्षता  में आज राज्य स्तर पर दोपहर 12 बजे नगरीय विकास के सोपान कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसमें अनुकंपा नियुक्ति के पात्र हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए साथ ही वर्चुअल भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर मंत्रीगण व विधायक मौजूद रहें।
शहर दुर्ग के वर्चुअल कार्यक्रम डाटा सेंटर में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में 6 नगरीय निकायों में 270 करोड़ की जल प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास,155.38 करोड़ के 813 कार्यों का भूमि पूजन,15.85 करोड़ के 70 कार्यों का लोकार्पण, स्वच्छता दीदीयों का सम्मान किया गया।
विधायक गजेंद्र यादव ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल में शामिल होकर डाटा सेंटर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
बता दे कि दुर्ग शहर के विकास कार्यो के लिए 9 करोड़ 72 लाख विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया।जिसमे डीएमएफ के 2 कार्य, अधोसंरचना के 51 कार्य एवं विधायक निधि के 2 निर्माण कार्य शामिल है।कार्यक्रम के अवसर पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता मोहन पुरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,आरके जैन,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,भवन अधिकारी गिरीश दिवान,संजय ठाकुर,राजेन्द्र ढबाले,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद मांझी,करण यादव,प्रेरणा दुबे,पंकज साहू,थानसिंह यादव,काशीराम कोसरे सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।

     भिलाई /शौर्यपथ /नगर निगम भिलाई  क्षेत्र के सभी जोन में खिलाड़ियों के खेलने के लिए बैडमिंटन ग्राउंड हो इसकी सोच महापौर नीरज पाल की थी। इसके लिए उन्होंने अपने  महापौर निधि से सभी वार्डों के लिए 10 लाख रुपए के लागत से बैडमिंटन ग्राउंड बनाने के लिए अपना सुझाव दिया। इसमें से प्रत्येक वार्ड के पार्षद अपने निधि से 4 चार लाख शेष राशि ₹6 लाख महापौर निधि से लगाकर एक बेहतरीन बैडमिंटन कोर्ट बनाने के लिए, महापौर पाल की अध्यक्षता में एम आई सी सदस्यों सर्वसम्मत  से समिति से पारित किया।  अधिकांश वार्ड के पार्षदों ने अपनी राशि देकर के अपने वार्ड में सुविधाजनक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण करवाया। निगम भिलाई क्षेत्र के कुछ वर्ड ऐसे हैं जहां पर रिक्त भूमि नहीं होने के कारण बैडमिंटन ग्राउंड नहीं बन पाया। ऐसे वार्डों की जो राशि बची थी उससे नगर निगम भिलाई के चारों जोन में आधुनिक सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान बनाया जा रहा है। जोन क्रमांक 1 में वार्ड क्रमांक 5 में  25 × 40 मी का कुल लागत 64 लाख रुपया निगम के वाहन शाखा के उत्तर दिशा में रिक्त भूमि पर, जोन क्रमांक 2 में हाउसिंग बोर्ड स्टेडियम के पीछे रिक्त भूमि पर 20 मी × 30 मी क्षेत्रफल पर लागत 40 लाख रुपए,  जोन क्रमांक 3 घासीदास उद्यान सेक्टर 2  सड़क एवेन्यू सी के बगल में क्षेत्रफल 25 मीटर × 40 मी लागत 70 लाख रुपए,  जोन क्रमांक 4 श्री राम चौक मैदान  डोम के पास क्षेत्रफल 25 × 45, 70 लाख रुपया, कुल लागत 2 करोड़ 44 लाख में बनेगा। इसकी विशेषता होगी  यह मल्टीपरपज  खेल मैदान होगा ।  इसमें  फुटसाल, फुटबॉल का छोटा रूप,  बॉक्स क्रिकेट  प्रैक्टिस, बैडमिंटन, मिनी हॉकी  आदि प्रकार के खेल खेला जा सकता है।  चारों तरफ से  तार फेंसिंग होगा,  नेट की जाली होगी, इससे बाल वगैरा बाहर नहीं जाएगा । इस ग्राउंड में   स्ट्रोट्रफस घास,  एलईडी लाइट, से दूधिया रोशनी होगा। खिलाड़ियों के बैठने की सुविधाओं से युक्त होगा। महापौर नीरज पाल का  कहना है कि इससे संबंधित वार्ड के खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका मिलेगा। इसमें दोनों महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रैक्टिस कर सकेंगे।  भिलाई नगरी की पहचान खेल जगत में भी है यहां से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकलेंगे। स्थानीय रूप से अच्छे कोच की व्यवस्था होगी, जो खिलाड़ियों को खेल के बारे में  मार्गदर्शन देंगे। इस प्रस्ताव से खिलाड़ियों में अच्छा उत्साह है। निगम भिलाई के इस  इस पहल की को सब सराहना कर रहे हैं।

  भिलाईनगर/शौर्यपथ /नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में सुझाव एवं शिकायत पेटी रखी गई है। भिलाई शहर के नागरिक निगम एवं जनता के हित में कोई सुझाव देना चाहते है तो वह डाल सकते है। इसके साथ ही यदि उनकी कोई शिकायत है, तो उसको भी डाल सकते है। महापौर नीरज पाल ने बताया कि बहुत सारे नागरिक निगम को जानकारी देना चाहते है, यह भी सोचते है कि उनका नाम गोपनीय रखा जाये। जिससे संबंधित से किसी प्रकार का विवाद न हो और काम भी हो जाए।  नागरिको के पास ऐसे विचार होते है, जिससे शहर के विकास में अच्छा प्रयास किया जा सकता है। वह भी इस पेटी में अपना सुझाव डाल सकते है। बस यह ध्यान देना होगा जिस स्थल के बारे में जानकारी देना चाहते है। उसका स्पष्ट उल्लेख हो मोबाईल नम्बर डाल देने से और जानकारी मिल जायेगी। जिससे निगम का अधिकारी मौके पर जाकर उचित निदान करवा सके।
         नगर निगम भिलाई में रखे सुझाव एवं शिकायत पेटी रोज साम को 5 बजे खोला जायेगा। सुझाव एवं शिकायत जिस विभाग से संबंधित होगा, आयुक्त उसे स्वयं मार्क करेगे और उसके प्रोग्रेस की जानकारी भी ली जायेगी। यह कदम नगर निगम भिलाई में पहली बार पहल की जा रही है। यदि लोगो से अच्छा सुझाव आया या शिकायत आता है, तो यह पेटी पांचो जोन कार्यालयों में भी रखी जायेगी। आज आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं जाकर अपने सामने पेटी को खुलवाये। उसमें निगम क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण से संबंधित शिकायत था, जिसे संबंधित जोन कार्यायल में भेजा गया और उसका शीध्र निराकरण करवाया गया।

  दुर्ग/शौर्यपथ /नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से दहेज निरोधक कानून में संशोधन का आग्रह किया है।डॉ. प्रतीक उमरे ने दहेज निरोधक कानून अर्थात धारा 498ए के बढ़ते दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं इसका ग़लत इस्तेमाल कर रही हैं।झूठे केस दर्ज हो रहे हैं।हिंसा के ठोस सुबूत के बिना इस धारा का बद-इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।महिलाओं की बढ़ा-चढ़ाकर कर पेश की गई शि‍कायतों में बेकसूर परिवारजनों को फंसा दिया जाता है।दहेज मामले में ससुराल के सारे लोगों को लपेटना प्रवृत्ति बन गई है।नतीजतन वे परेशान होते हैं और कई बार उनकी गिरफ़्तारी भी हो जाती है।ससुराल पक्ष के लोगों को फंसाने के लिए दहेज प्रताड़ना कानून का बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।सिर्फ आरोपों के आधार पर रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई करना इस कानून के साथ-साथ कानूनी प्रक्रिया का भी दुरुपयोग है।इसलिए इस 'दुरुपयोग' को रोकने केंद्र सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।दहेज प्रताड़ना का आरोप किसी पति और उसके रिश्तेदारों के लिए कभी न मिटने वाले बदनामी के दाग की तरह है।इस प्रवृत्ति का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए।लेकिन इसके समाधान के लिए कोई पहल आज तक नहीं किया गया।कई दहेज प्रताड़ना के झूठे मामलों में निर्दोष लोग व उनके परिवारजन आत्महत्या करने को मजबूर हो चुके हैं।आज यह सबसे बड़ी सामाजिक समस्या बन चुकी है।
*सुप्रीम कोर्ट ने भी माना, हो रहा है दुरुपयोग*
ऐसे ही आंकड़ों पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि शिकायतकर्ता कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं।कोर्ट ने इसमें पुलिस को आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी थी।सुप्रीम कोर्ट ने गाइड लाइन जारी की थी कि इन मामलों में जांच के बाद ही गिरफ्तारी की जाए।अगर पुलिस जांच में मामला झूठा पाया जाए तो पुलिस उसे रद्द भी कर सकती है।सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले यह भी कहा था कि थोड़ा सा भी वैवाहिक अनबन होते ही विवाहिता एवं उसके परिजन पहले पुलिस थानों में दहेज प्रताड़ना की झूठी शिकायत दर्ज करवाते हैं और फिर समझौता के नाम पर मोटी वसूली की जाती है।
*झूठी शिकायत पर कड़ी सजा का हो प्रावधान*
अधिकांश मामलों में पुलिस को मालूम होता है कि मामला फर्जी है लेकिन दर्ज करना कानूनन उनकी मजबूरी होता है।इस तरह के मामलों में झूठी शिकायत दर्ज कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व कड़ी सजा का भी प्रावधान करने की आवश्यकता है।नियम अनुसार उन पर एफआईआर होना चाहिए,ताकि झूठी शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।महिलाओं को तमाम तरह के अपराधों,शारीरिक मानसिक शोषण,प्रताड़ना और हिंसा से उन्हें बचाने के लिए कानूनी कवच दिए गए हैं,इससे उनकी स्थिति पहले से अधिक मजबूत हुई है।लेकिन ऐसी दास्तानों की कोई कमी नहीं कि इन कानूनों ने अनेक लोगों और परिवारों की जिंदगी तबाह करके रख दी है।अनेक परिवार तनाव भरी जिंदगी जी रहे हैं।

   भिलाईनगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के चारो जोन में बनेगा व्यवस्थित, सुसज्जित बैडमिंटन ग्राउण्ड। निर्माणाधीन बैडमिंटन ग्राउण्ड के स्थल का निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता विनीता वर्मा एवं निर्माणकर्ता एजेंसी के साथ पहुंचे। निर्माण के दौरान क्या-क्या बनाया जाएगा। किस प्रकार की सुविधा होगी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किये। विनीता वर्मा द्वारा बताया गया कि बैडमिंटन ग्राउण्ड में स्टोट्रफ्स, चारो तरफ फैसिंग, नायलोन नेट, एलईडी फ्लड लाईट लगेगा। जिसमें खिलाड़ी खेलेगे, प्रेक्टिस करेगे। बैडमिंटन ग्राउण्ड मल्टीपरपज होगा, आवश्यकता के अनुसार खिलाड़ी नेट बाल, बैट प्रेक्टिस फुटबाल आदि कर सकेगें। चारो तरफ नेट लगाया जाएगा, इससे बाल या बैडमिंटन का कौग इत्यादि बाहर नहीं जायेगा। अच्छे ढंग से प्रेक्टिस होगा, एलईडी लाईट लग जाने से रात्रि में भी दिन जैसा उजाला होगा।
          नगर पालिक निगम भिलाई में महापौर परिषद की बैठक में 4 जोन क्षेत्र में बैडमिंटन ग्राउण्ड का निर्माण कराये जाने हेतु प्रकरण विचारार्थ रखा गया था। जिसे परिषद के सदस्यों ने उक्त कार्य कराये जाने की सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया था। उसी के आधार पर खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। जो इस प्रकार से जोन-1 नेहरू नगर वार्ड क्रं. 05 में वाहन शाखा के उत्तर दिशा में नेशनल हाईवे के समीप निगम की रिक्त भूमि, जोन-2 वैशाली नगर वार्ड क्रं. 24 हाउसिंग बोर्ड स्टेडियम के पीछे सियान सदन के बगल में रिक्त भूमि, जोन-3 मदर टेरेसा नगर वार्ड क्रं. 56 निगम द्वारा निर्मित घासीदास उद्यान के अंदर सेक्टर 2 एवन्यू सी रोड पर एवं जोन-4 शिवाजी नगर खुर्सीपार वार्ड क्रं. 49 श्री राम चैंक खेल मैदान के अंदर पूर्व दिशा के किनारे बैडमिंटन ग्राउण्ड निर्माण किया जायेगा।
       आयुक्त पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को कहा कि जो भी निर्माण किया जाये। यह ध्यान दिया जाये कि वह सभी प्रकार से उपयोगी हो अधिक से अधिक लोग उसका लाभ लें। स्थानीय खिलाड़ियो को जोड़कर उसकी समिति बनाया जाये, उनसे भी मार्ग दर्शन एवं सहयोग लिया जाये। जिससे उनको लगे कि यह हम लोगो के उपयोग के लिए ही बनाया जा रहा है, इसकी सुरक्षा भी हमे ही करना है।
         निरीक्षण के दौरान उपअभियंता अर्पित बंजारे, श्वेता वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अजय कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

सफाई व्यवस्था और भी बेहतर करने के निर्देश,घरो से शत-प्रतिशत सूखा-गीला कचरा अलग-अलग करने पर विशेष ध्यान दें
  दुर्ग//शौर्यपथ /नगर पालिक निगम।सुबह 6 बजे जिला कलेक्टर व निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी शहर  भ्रमण पर निकले।करीब दो घण्टे तक शहर के मुख्य जगहों पर पैदल चल कर सफाई व्यवस्था के साथ-साथ निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण किया गया।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कमिश्नर सुमीत अग्रवाल,सहायक कलेक्टर एम भार्गव व अधिकारियों के साथ पैदल घूमकर व्यवस्था का जायजा लिया।
   कलेक्टर ने सुबह सुबह नगर भ्रमण करके शहर की साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली।उन्होंने चर्च रोड होते हुए गौरव पथ मार्ग से जेल चौक सुआ चौक वार्ड क्रमांक 46 अटल प्रतिमा परिसर  निर्माण कार्य का निरीक्षण किये,उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मे बाधित अतिक्रमणकर्त्ता को नोटिस देकर हटवाने की कार्रवाही करेंगे।वही सफाई कार्य का निरीक्षण जैसे कि डोर टू डोर कलेक्शन, नाली सफाई, जी.वी.पी.,सड़क सफाई इत्यादि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश।उन्होंने ट्रेचिंग ग्राउंड का भी निरीक्षण किया।
  शहर के चौक चौराहों पर लगी बंद लाइट को ठीक करवाने के निर्देश दिए.  रात के समय में शहर में रोशनी होना जरूरी है. शहर के दुकानदार अपने आस पास के कचरे को कचरा डिब्बा में ही डालेंगे।निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपूरी गोस्वामी,दिनेश नेताम,आरके जैन,वीपी मिश्रा,राजेन्द्र ढबाले,हरिशंकर साहू,एस के केवलानी,स्वास्थ्य अधिकारी धमेंद्र मिश्रा,विनोद मांझी,करन यादव,विकास दमाहे,प्रेरणा दुबे,बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,कर्मशाला अधिक्षक शोएब अहमद,उद्यान प्रभारी अनिल सिंह,अतिक्रमण प्रभारी परमेश्वर आदि मौजूद रहें।
 शहर क्षेत्र का भ्रमण करके साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों  को शहर की नियमित साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं।शहर के नालियों को भी साफ करने के लिए कहा। शहर के खराब लाइट को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा की लोगों का शहरों में आवागमन रहता है शहरों में रोशनी अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए।शहर क्षेत्र की नालियों को भी तल तक साफ करने की बात कही।
 कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की जानकारी ली और स्वच्छता दीदियों के द्वारा नियमित घर घर जाकर कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने बोरसी स्थित वार्ड क्रमांक 53 के एसएलआरएम केंद्र का भी अवलोकन किया और अनुपयोगी समान को निकालकर विक्रय करवाने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर कचरा पृथककरण की जानकारी लेकर सेंटर में साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।उन्होंने स्वच्छता दीदियों को समझाइए देते हुए कहा कि शहर में शत-प्रतिशत यूजर जार्च वसूली पर विशेष ध्यान देवें।उन्होंने सड़क मार्गो का अवलोकन करके साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।अधिकारी नियमित शहरों की साफ-सफाई की व्यवस्था देखें।

Page 1 of 501

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)