CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाईनगर/शौर्यपथ /केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ में से एक महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान कार्ड सभी परिवार के लिए बन रहा है। जिसमें सामान्य वर्ग के परिवार के लोग 50 हजार रूपये तक का ईलाज शासन द्वारा निर्धारित बड़े अस्पतालों में निःशुल्क करवा सकते है। बीपीएल श्रेणी निवासरत परिवार 5 लाख रूपये तक का आयुष्मान कार्ड पर फ्री में ईलाज करवा सकते है। अभी केन्द्र सरकार द्वारा मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषणा के बाद सभी वर्ग के परिवार के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्वजनो के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
नेहरू नगर वेस्ट सियान सदन में आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय स्वयं जाकर वृद्वजनो के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किये। वहां पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है, अभी तक सैकड़ो लोगो ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया। कोई भी 70 वर्षिय महिला/पुरूष अपना आधार कार्ड ले जाकर बनवा सकते है। शिविर जारी है, इसी प्रकार का शिविर अन्य जोन में वार्ड पार्षदगणो से संपर्क करके लगाया जाएगा।
वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी 70 प्लस के महिला/ पुरूष वृद्वजनो से निवेदन किया है, कि यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा वृद्वो के लिए ईलाज में हो रहे तकलीफ को देखते हुए मान. प्रधानमंत्री जी द्वारा लाया गया है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में लगभग 26 हजार 70 प्लस के वृद्वजन निवासरत है। अधिक से अधिक संख्या में जाकर आयुष्मान कार्ड का लाभ उठायें। भविष्य में कब किसे क्या जरूरत पड़ जाए कोई नहीं जानता। आयुष्मान कार्ड रहेगा तो आप सब बड़े-बड़े अस्पतालो में अपना ईलाज निःशुल्क करवा सकते है।
कमिश्नर ने की खास अपील कहा-घर घर पहुच रही निगम की टीम, छुटे हुए हितग्राही आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाए
दुर्ग/ शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का नया आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।नगर निगम के कर्मचारी इसके लिए घर-घर दस्तक दें रहे है।वरिष्ठ नागिरकों का आयुष्मान बनाने घर-घर पहुंचकर निरन्तर कर्मचारी तीन दिनों में 386 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
यह कार्य नगर पालिक निगम क्षेत्र में 22 नवंबर तक चलेगा।कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश में दीनदयाल अंतोदय योजना,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम व आंगनबाड़ी मितानिन को प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी में बताया गया है कि उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर डोर-टू-डोर जाना होगा। प्रत्येक कर्मचारी मोबाइल एप से ओटीपी लेकर जानकारी भरेंगे।इसके बाद वरिष्ठ नागरिक पंजीकृत किसी भी अस्पताल में पांच लाख तक निश्शुल्क उपचार करवा सकते हैं।आयुष्मान कार्ड प्रभारी ने बताया कि निगम क्षेत्र के 17 वार्डो में 18 से 22 नवंबर तक में निगम के 50 से अधिक कर्मचारी फील्ड में रहें कर काम कर रहे है।निगम क्षेत्र के पूरे 60 वार्डो में अलग अलग चरणों मे घर घर दस्तक देगी आयुष्मान कार्ड सर्वे के लिए।
यह कार्य को 30 नवंबर तक पूर्ण करेंगे। वहीं कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने पार्षदों और परिवार के मुखिया से अपील की है कि वे 70 से अधिक उम्र वाले विष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। इसमें उनके लिए पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध रहेगा।
कमिश्नर ने की खास अपील
कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने शहर वासियों से घर घर निगम टीम द्वारा पहुँचकर आयुष्मान कार्ड बना रही है। आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांतर्गत आयुष्मान कार्ड मितानीन घर-घर जाकर जाकर बना रही है BPL आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का एवं सामान्य आयुष्मान कार्ड से 50 हजार तक का ईलाज निःशुल्क करा सकते है।
भिलाईनगर/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में हो रहे प्रमुख कार्य सड़क, पानी, उद्यान, निर्माण, बिजली, सफाई व्यवस्था देखने के लिए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय सुबह 7ः30 बजे पहुंचे। जोन क्रमांक 02 वैशाली नगर में विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य संपादित किये जा रहे है। सभी कार्यो का अवलोकन करने के लिए आयुक्त वैशाली नगर जोन के विभिन्न वार्डो में भ्रमण किये। जिसमें सफाई व्यवस्था, पानी सप्लाई, बिजली व्यवस्था, निर्माण क्षेत्र में हो रहे कार्यो की प्रगति का अवलोकन किया। जोन आयुक्त येशा लहरे से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त किये। सभी कार्य समय अवधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण हो यही प्राथमिकता होगी।
कुरूद क्षेत्र में स्थित चंदुलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज का पहुुंच मार्ग को सीमेंटीकरण करने का प्रस्ताव जोन आयुक्त द्वारा रखा गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह बहुत महत्वपूर्ण मार्ग है। मेडिकल कालेज में प्रतिदिन लगभग 200 से अधिक ओपीडी चलता है, बहुत सारे लोग ईलाज कराने जाते है। बहुत सारे गंभीर बिमारी से पीड़ित मरीज इस सड़क से गुजरते है, यह सड़क बारीश के समय बहुत जर्जर हो गया था, आने-जाने वाले लोगो को बहुत तकलीफ होती थी। इसलिए उसे डब्लू बी.एम. रोड बनाकर सुधार किया गया। अब वहां पर सी.सी. रोड निर्माण कर देने से सभी के लिए सुविधाजनक होगा, जो कचांदुर मार्ग लगभग 2300 मीटर का होगा। आयुक्त ने उसका प्रस्ताव बनाने को कहा, जो भी आवश्यक कार्य है उसे पूर्ण किया जाएगा। सफाई संबंधित व्यवस्था में एस.एल.आर.एम. सेंटर, ट्रेचिंग ग्राउण्ड, उद्यान, तालाब, पानी सप्लाई व्यवस्था आदि का वार्डो में जाकर निरीक्षण किये, आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
सार्वजनिक नल से बस्ती के लोग पानी भर रहे थे, जहां पर अनावश्यक पानी गिर रहा था। पुछने पे पता चला नल की टोटी कोई तोड़ दिया है, जिससे खराब हो गया। ऐसे जगहो सभी जगहो पर नल की टोटी लगाने को कहा। सभी यह ध्यान देगें कि कही पर भी पानी अनावश्यक बर्बाद न हो। अगर कोई टोटी तोड़े तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाए, सबके सहयोग से ही हम बेहतर सुविधा बना सकते है।
दौरे के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अभियंता अरविंद शर्मा, स्वेता वर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला, उद्यान अधिकारी तिलेश्वर कुमार साहू, जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मिश्रा, सुपरवाइजर अंजनी सिंह,आदि उपस्थित रहे।
महापौर दौरे के बाद पुरैना में स्वास्थ्य विभाग की दबिश
रिसाली/शौर्यपथ/टाइफाइड बीमारी बताकर ईलाज करने वाले प्राइवेट प्रेक्टिशनर मो. साजिद की अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने ताला लगा दिया है। वहीं जगदंबा चौक पुरैना के भरत मेडिकल स्टोर को अस्थाई तौर पर बंद कर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है। रिसाली महापौर शशि सिन्हा के भ्रमण के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि रिसाली महापौर मंगलवार को महापौर परिषद के सद्स्यों के साथ पुरैना भ्रमण की थी। इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुरैना वार्ड 38 में सघन सर्वे किया था। इस दौरान खुलासा हुआ कि कोई टाइफाइड का मरीज गंभीर नहीं है। वे दैनिक कार्य कर रहे है। कुछ दिन पूर्व बुखार आने पर उन्हे स्थानीय अल्टरनेटिव डिग्री धारी मो. सजिद ने टाइफाइड होने का दावा करते उपचार किया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अल्टरनेटिव डिग्रीधारी मो. साजिद के खिलाफ कार्रवाई की।
331 घरों का हुआ सर्वे
447 घरों का सर्वे में केवल 3 मरीज बुखार के मिले। आर डी किट परीक्षण में बुखार सामान्य (मौसमी) पाया गया। वहीं पुरैना वार्ड 39, 40 में कुल 331 घरों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जहां 10 लोगों को बुखार होना पाया। टाइफाइड की पुष्टिी नहीं हुई।
अस्पताल को किया सील
प्राइवेट पे्रक्टिशनर मो. साजिद अल्टरनेटिव डिग्रीधारी से पूछताछ के दौरान साजिद ने बताया कि वो एक पैथालाॅजी रिपोर्ट के आधार पर टाइफाइड बताया था। इसके बाद नायब तहसीलदार चन्द्रशेखर कंवर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भुनेश्वर कठौतिया एवं पटवारी और पार्षद की उपस्थिति में कथित अस्पताल को सील किया गया।
आयुक्त ने की अपील
रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने निगम कर्मचारियों को एहतियात बरतने की हिदायत दी है। सैंपल भेजे गए पानी का रिपोर्ट पीएचई से प्राप्त कर प्रस्तुत करने कहा है। वही आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है की वे पानी उबालकर पीए। तबियत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल या फिर चलित चिकित्सा ईकाई में ईलाज कराने की सलाह दी है।
दुर्ग / शौर्यपथ / शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग के भूगोल एवं अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. प्रबीर रथ , भूगोल विभाग शासकीय महाविद्यालय खंडोला मार्सिला गोवा एवं प्रो. सीमा रथ अर्थशास्त्र विभाग , शासकीय विज्ञान एवं कला महाविद्यालय संकुलिम गोवा उपस्थित थी। प्रो. प्रबीर रथ ने अपने व्याख्यान में इको सिस्टम एवं बायो डायवर्सिटी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि हमें समाज की विकास के लिए संसाधनों का समुचित विकास करना आवश्यक है उन्हें वर्तमान समय में खनिजों का अत्यधिक दोहन एवं पर्यावरण प्रदूषण पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रोफेसर प्रबीर रथ ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण पर्यटन विकास की चुनौतियों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला। प्रो. सीमा रथ ने अपने व्याख्यान में बताया कि प्राचीन काल से आज तक भारत के आर्थिक विकास में क्या परिवर्तन हुआ है। भारत की आर्थिक विकास योजना पर विस्तृत रूप में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत की पंचवर्षीय योजना एवं नीति आयोग की भूमिका भारत के आर्थिक विकास में क्या रही है। उन्होंने बताया कि भारत की महंगाई एवं लोगों की आय में क्या अंतर है एवं लगातार बढ़ती महंगाई , आय के स्तर में बढ़ती अंतर मुख्य रूप से अमीर और अमीर होते जा रहा है और गरीब और गरीब होते जा रहे पर विशेष चिंता जताई। उन्होंने बताया कि इस समस्या को संपोषित विकास से निपटा जा सकता है।
प्रो. प्रबीर ने विद्यार्थियों के साथ पर्यटन विकास चुनौतियों पर चर्चा किया उन्होंने बताया कि किसी भी देश राज्य की पर्यटन विकास वहां मिलनी वाली सुरक्षा से ही सुनिश्चित होती है ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अजय सिंह ने व्याख्यान आयोजन की प्रशंसा की। । अतिथि व्याख्यान में भूगोल विभाग के हेड डॉक्टर अनिल मिश्रा सर एवं अर्थशास्त्र विभाग के हेड डॉक्टर के .पद्मावती मौजूद रहे इसके अलावा कार्यक्रम में प्रशांत दुबे,सहायक प्राध्यापक, डॉ.कीर्ति पांडे, डॉक्टर ओम कुमारी वर्मा, डॉ वंदना यादव, प्रीति चंद्राकर, डॉक्टर नीता मिश्रा , डॉ. जिज्ञासा पांडे , डॉ. डोमन लाल साहू उपस्थित रहे एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस व्याख्यान का लाभ उठाया।
दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. हेमचंद यादव जी कि माता का निधन हो गया . बता दे कि बैगापारा निवासी श्रीमती राजीम देवी यादव का 102 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार हरनाबांधा मुक्तिधाम में किया गया। वे पूर्व केबिनेट मंत्री स्व.हेमचंद यादव, ऋषि यादव, स्व. पुरुषोत्तम यादव,कृष्णा यादव की माताजी और राजदीप, सत्यवीर, जीत, उपदेश यादव की दादी थी। उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा गणमान्य नागरिकों ने शामिल होकर स्व. राजीम देवी यादव को श्रद्धांजलि दी।
भिलाईनगर/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय बुधवार सुबह 7 बजे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 में निकले। उन्होने भ्रमण के दौरान नेहरू नगर स्थित एस.एल.आर.एम. सेंटर पहुंचे। वहां पर चल रहे कचरा सेग्रिगेशन के कार्य को देखे और वहां पर कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों से पुछे कि किस प्रकार से कचरे को अलग-अलग किया जाता है, उसका किस प्रकार से निष्पादन किया जाता है। खाद बनाने कि विधि आदि का अवलोकन किये। यह सब देख सुन कर आयुक्त बहुत खुश हुए और कार्य करने वाले कर्मचारियों को इसी तरह से कार्य करने को कहा। किसी प्रकार की समस्या आने पर आप हमसे संपर्क कर सकते है।
निगम आयुक्त पदभार ग्रहण करते ही शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर जोर-शोर से लग गये है। उन्होने सभी जोन के जोन आयुक्तों को निर्देशित किए है कि अपने-अपने क्षेत्र के सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए रोज सुबह वार्डो का भ्रमण करें, मैं स्वयं भी निरीक्षण करने पहुचुंगा। नेहरू नगर रैश्ने आवास के पास आयुक्त जब सफाई का निरीक्षण कर रहे थे। वहां पर स्थानीय निवासियों द्वारा नालियों में कचरा फेकने की शिकायत मिल रही थी। उन्होने निवासियों को बुलाकर समझाया कि नाली में कचरा फेकते हुए पाये जाओगे तो इस क्षेत्र में सफाई मित्र रोज सुबह घर-घर कचरा लेने नहीं आएगा। कचरा फेंकने वालो से अर्थदण्ड वसूलने के लिए जोन के स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्शेना को निर्देशित किये। यह नहीं चलेगा हम लोग सफाई भी करें और लोग घर का कचरा नालियों में भी फेंकेगें।
भ्रमण के दौरान जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, जनसम्पर्क अधिकारी अजय शुक्ला उपस्थित रहे।
यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की कोर कमेटी एवं सदस्यों की परिचयात्मक बैठक
भिलाई / शौर्यपथ / यूथ सिख सेवा समिति भिलाई की कोर कमेटी एवं सदस्यों की परिचयात्मक बैठक रामनगर स्थित एक सभागार में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें समिति के पांच बिन्दुओं के अलावा सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव रखें। इस दौरान अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू जी ने सभी को मिले अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने कहा। इस दौरान उन्होंने समाज के उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एवं शिक्षा पर अधिक फोकस समिति करेगी। अब जल्द ही समिति का बैंक एकाउंट एवं क्यूआरकोड शुरू होने जा रहा है। समिति जो कर रही है, वह सेवा का कार्य है, जिसमें आप सबकी सहभागिता जरूरी है। विवाह योग्य युवक युवतियों के रजिस्टे्रशन फार्म सभी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटियों के कार्यालयों में उपलब्ध है, जो भी जरूरतमंद है वह वहां से फार्म लेकर उसे भरकर जमा करें, उसके बाद कोर कमेटी उसके विषय में निर्णय करेगी और बैशाखी पर्व के बाद विवाह तिथि की घोषणा करके दस से लेकर 50 जोडों का विवाह समिति करायेगी। विवाह में उन्हें किन सामानों को देना है, उसको भी कोर कमेटी इस संबंध में अपना निर्णय लेगी, वही लंगर का पूरा खर्चा समिति करेगी और नवविवाहिता को समिति अपनी ओर से सिलाई मशीन भी देगी।
इसके अलावा खेल में राष्ट्रीय, अंर्तराष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय के साथ ही जिला स्तरीय खेलों में अपनी अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है, उनको चिन्हांकित करना है, जो प्रतिभावान तो हैं लेकिन आर्थिक आभाव के कारण वह खेल में आगे नही बढ़ पा रहे है, उन्हें चिन्हांकित करके उनकी मदद करके उन्हें आगे बढाना है, उनको जूते, ट्रेकसूट व जो भी खेल सामग्री है वह समिति उनको उपलब्ध करायेगी।
इसी तरह समाज के ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर है, उनके शिक्षा का खर्च भी समिति वहन करेगी उनको कपडे, कॉपी पुस्तकों से लेकर सभी प्रकार की सामग्री समिति प्रदान करेगी। वहीं उच्च शिक्षा के लिए जिसमें आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग जैसे बड़े कोर्स के लिए भी समिति पहल कर जरूरत मंद छात्रों को चिन्हांकित करके उन्हें भी आर्थिक मदद प्रदाय किया जायेगा ताकि ऐसे होनहार छात्र ऊंचे स्तर पर पहुंचकर समाज का नाम रौशन कर सके और समाज को कुछ दे सके।
नशा मुक्ति के लिए भी समिति कार्य करेगी और ऐसे लोगों को भी चिन्हांकित करेगी, जिससे वह नशा छोड़कर समाज के मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने अपील किये कि लोग लाईफ टाईम मेंबर बने। साधारण सदस्य बने, अब तक समिति में एक हजार से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं।
सिक्ख समाज से जुडा हर व्यक्ति हर महिने दो सौ एवं अपनी क्षमता के अनुसार उससे अधिक राशि समिति को प्रदान कर सकते है। पूरी पारदर्शिता के साथ हमारी समिति कार्य कर रही है, किसी भी प्रकार का लेन देन बैंक के माध्यम से उसका ट्रांस्जेक्शन एवं चेक के माध्यम से होगा। दुर्ग भिलाई में गुरूद्वारों के डेव्हलपमेंट पर भी समिति अपना सहयोग प्रदान करेगी। अभी हाल ही में केम्प एक व खुर्सीपार में बेबे नानकी गुरूद्वारा में भी कारसेवा कर सहयोग किया गया है। बच्चों में गुरूमुखी का अधिक से अधिक
प्रचार और ज्ञान हो इसके लिए समर केम्प लगाये जायेंगे। समिति अपने पाँच उद्देश्यों को लेकर जिस प्रण के साथ आगे बढ रही है, उसे आगे बढाने में सभी के सहयोग एवं मदद की अपेक्षा करता हूं।
बैठक में अध्यक्ष इंदरजीत सिंघ छोटू , जसवंत सिंघ सैनी, मलकीत सिंघ, रंजित सिंघ,हरनेक सिंघ सैनी, करमजीत सिंघ बेदी, पवितर सिंघ, सरवन सिंघ सम्मी, विक्रम सिंघ, सोम सिंघ, मनमीत सिंघ बेदी, हरपाल सिंघ, गुरप्रीत सिंघ हंस, मंजीत सिंघ, अवतार सिंघ, जसदेव सिंघ जब्बल, निर्मल सिंघ धारीवाल, इंदरजीत सिंघ सैनी, जसबीर सिंघ वेगल, तरलोचन सिंघ सिद्धू , मनजीत सिंघ , मनीष सहरन , हरप्रीत भाटिया, जसविंदर सिंघ, एच.पी. सिंघ उप्पल, गुरमित सिंघ, परमजीत सिंघ गिल, निशांत सिंघ, रानी कौर जी , सरवजीत कौर जी , निर्मल सिंघ जी, सलबिंदर कौर जी, मेरिक सिंघ जी, दलबीर कौर जी, संतोष कौर जी, कमलजीत कौर जी, कुलवंत कौर जी, परमजीत कौर जी,रसपाल कौर जी ,अमन सिंघ जी, अर्चना कौर जी, परमजीत सिंघ जी,धरमवीर सिंघ जी, हरजिंदर सिंघ जी, कपिल देव संगोत्रा जी और समिति के अन्य सभी सदस्य शामिल थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला चिकित्सालय दुर्ग की जीवनदीप समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में 19 नवम्बर 2024 को शाम 4 बजे जिला चिकित्सालय दुर्ग के टेलीमेडिसीन कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की एजेण्डानुसार विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। समिति से संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।