November 08, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
दुर्ग

दुर्ग (4845)

दुर्ग / शौर्यपथ / आजाद वार्ड निवासी कु0 रोशनी साहू द्वारा राम जन्मभूमि के तहत् रामलला स्थल की परिकल्पना कर उन्होनें मेंहदी के माध्यम से रामंदिर की आकृति बनायी। जो भगवान राम की गाथा को उल्लेखित करता है । इसकी जानकारी होने पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल कु0 रोशनी साहू के घर पहुॅचे। उन्होनें दुर्ग निगम के आजाद वार्ड में रहने वाली इस आर्टिस्ट को वार्ड पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी के साथ पुष्प्गुच्छ, साल, श्रीफल भेंट कर इस विभूति का सम्मान किये। विधायक व महापौर ने कहा हमारे दुर्ग शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। दुर्ग में एक से एक बढ़कर प्रतिभाएॅ विद्यमान हैं। उनमें से एक कु0 रोशनी साहू भी है जिन्होनें भगवान राम की गाथा के लिए रामलला स्थल निर्माण की आकृति मेंहदी से बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया हैं यह कार्य भगवान राम के प्रति उनकी आस्था को प्रदर्शित करता है। इस मौके पर एमआईसी प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा, पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री खेमलाल सिन्हा, वार्डवासी राजेश्वरी साहू, मधु सूर्यवंशी, छाया चैधरी, सुखिया यादव, और कुव रोशनी साहू के पिता बालमुकुंद साहू, माता श्रीमती अंजना साहू, व सोनल साहू, पप्पू सिन्हा आदि मौजूद थे।  

दुर्ग ग्रामीण / शौर्यपथ / गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह क्षेत्र रिसाली निगम अंतर्गत गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान किया गया। 44 हितग्राहियों के खाते में कुल 2 लाख 53 हजार 3 सौ 60 रूपए आया है। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में शुरू हुए गोबर खरीदी केन्द्र के हितग्राही रूआबांधा निवासी रोहित राम देवांगन के खाते में सर्वाधिक 39 हजार 714 रूपए आया है। कुमकुम महिला स्व सहायता समुह के माध्यम से अब तक कुल 1 लाख 26 हजार 680 किलो गोबर खरीदा जा चुका है।
कोरोना आपदा का शिकार हर वर्ग हुआ है। इसमें डेयरी उद्योग भी शामिल है। ऐसे समय पर प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना से गोधन मालिक और सेवकों को सीधा लाभ हो रहा है। योजना के तहत हितग्राहियों को समय पर भुगतान हों इसकी तैयारी निगम प्रशासन ने पहले से कर ली थी। यही वजह है कि लॉकडाउन अवधि में खाते में पैसा आने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सर्वाधिक लाभ इसे


डेयरी संचालक रोहित राम देवांगन का कहना है कि 20 वर्ष पहले उसने 1 भंैस से व्यापार शुरू किया था। आज वह 75 मवेशी का मालिक है। कोरोना काल में दूध का धंधा मंदा हो चुका है। जैसे ही निगम अधिकारियों ने उसे योजना के बारे में बताया उसी समय उन्होने पंजीयन कराया। और हर दिन औसतन 1500 किलो गोबर बेच रहा है। गोबर को समय पर सेंटर पहुंचाने के लिए सेकण्ड हैण्ड रिक्शा भी खरीदा है। डेयरी संचालक का कहना है कि पूर्व में वह डेयरी के गोबर को एकत्र करता था। और साल में एक बार 600 रू. प्रति ट्रैक्टर टाली (3000 किलो) की दर से बेचता था। उसे उम्मीद नही थी कि वह गोबर से इतना मुनाफा कमा सकता है।
डेयरी संचालक का कहना है कि पहले वह गोबर एक जगह एकत्र करते थे। खासकर बारिश में गोबर की वजह से आस-पास का क्षेत्र बद्बूदार हो जाता था। मच्छर पनपने से मोहल्लेवासी अलग परेशान होते थे। वर्तमान में यह शिकायत भी लगभग खत्म हो चुकी है। घर के आसपास साफ सुथरा हो गया है।
रोजगार के अवसर
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने गोधन मालिक व सेवकों के लिए शासन की गोधन न्याय योजना को बेहद सार्थक बताया। उन्होने कहा कि यह अतरिक्त आय का साधन है। साथ ही इस योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। उन्होने नागरिकों से योजना का लाभ उठाने कहा है।
जल्द होगा शुरू दूसरा सेंटर
गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि जल्द ही रिसाली निगम क्षेत्र में दूसरा गोबर खरीदी केन्द्र शुरू होगां स्थल चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पंजीयन कराने हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है।

दुर्ग / शौर्यपथ / स्टील कारोबारी आनंद राठी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक युवती व दो युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने सन्तरबाड़ी दुर्ग निवासी जूहिता चावडा और उसके दोस्त रोहन सिंह व सन्नी सिंह के खिलाफ धारा 306,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि इन तीनों के कारण ही आनंद राठी ने आत्महत्या कर ली। जुर्म दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गंजपारा निवासी स्टील कारोबारी आनंद राठी ने शर्म व ग्लानीवश आत्महत्या की थी। जुहिता चावडा ने उस पर छेडछाड़ का आरोप लगाते हुए उसके घर के सामने काफी हंगामा किया था। उसने अपने दो साथियोंं के रोहन सिंह व सन्नी सिंह के साथ मिलकर उसे फंसाने का पूरा प्लान बना लिया था। केस में परिजनों की शिकायत के बाद जब जांच की गई तो सीसी टीवी फुटेज में अहम सुराग मिला। जुहिता चावड़ा मृतक आनंद राठी पर चिल्ला रही थी और केस दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने जब जुहिता चावड़ा का रिकार्ड खंगाला तो ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव में सामने आया जिसमें वह विक्टिम थी। राजनांदगांव में मनीष कुमार टांक के विरूद्ध छेडखानी का मामला 28 जुलाई 2020 को अपराध कायम हुआ था। जूहिता चावडा ने शिकायत वापस लेने के एवज में उससे पैसा की मांग की थी। इसके एवज में कुछ पैसा भी उसे दिया गया था। इसके बाद भी वह लगातार उसे ब्लैकमेलिंग कर रही थी। पुलिस को यकीन हुआ कि जुहिता चावड़ा का इसी प्रकार अमीर लोगों को फंसा कर ब्लैमेलिंग करना था। इसके बाद जुहिता व उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया।
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि स्टील कारोबारी आनंद राठी की आत्महत्या के मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच में लिया। इस दौरान सीसी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें छोडख़ानी वाली कोई बात नही किया गया। बल्कि महिला समेत युवकों ने मृतक के साथ बिना वजह का विवाद कर रहे थे। सीएसपी शुक्ला ने बताया कि उक्त युवती जूहिता चावडा तथा उसके दोनो साथीयों द्वारा झूठे चारित्रीक लांछन तथा गाली गलौच, हंगामें से आनंद राठी भयभीत और परेशान हो गया था। जांच में यह सामने आया कि तीनों के कारण ही स्टील कारोबारी ने आत्महत्या की। मामले में पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

- स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से खुला 60 बिस्तर कोविड अस्पताल
- सेनेटाइजेशन, बैरक की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान, आने-जाने पर रोक

रायपुर / शौर्यपथ  / रायपुर सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का जेल के भीतर ही अब इलाज किया जाएगा। जेल में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अलग कोविड अस्पताल (बैरक बनाकर) कैदियों और बंदियों का इलाज शुरू कर दिया गया है। यह व्यवस्था कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद की गई है, जिससे कैदियों की खास सुरक्षा में परेशानी भी नहीं आएगी और जेल के भीतर ही उनका इलाज भी संभव होगा।
वहीं जेल में कोरोनावायरस रोकथाम के उपायों में विशेष सतर्कता बरती जाने लगी है। पूर्व से ही जेल में रह रहे कैदियों को संक्रमण से बचाने के लिए जेल में एंट्री के समय और फिर बैरक में कैदियों को रखे जाने तक, हर चरण पर स्वच्छता और सावधानी का कड़ाई से पालन भी करवाया जा रहा है।
जेल डीआईजी डॉ.के.के. गुप्ता ने बताया जेल के भीतर ही 60 बिस्तर कोविड विशेष अस्पताल की व्यवस्था की गई है जिसमें कैदियों और बंदी (जो कोवि़ड पॉजिटिव मिले हैं) उनका इलाज किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने बताया कैदियों और बंदियों को किसी अस्पताल में दाखिल कराकर इलाज कराने पर उनकी सुरक्षा को लेकर परेशानी हो सकती थी। इसे देखते हुए जेल प्रशासन के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर के सहयोग से जेल में ही कोविड-19 अस्पताल खोला गया है, जहां पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया सामान्य तौर पर भी बाहर से आने वाले कैदियों को 30 दिन (अलग-अलग बैरक में ) क्वारेंटीन किया जा रहा है और पुनः मेडिकल जांच के बाद ही उन्हें सामान्य बैरक में भेजा जा रहा है। हालांकि जेल में कोविड संक्रमण ना हो इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जेलों में अभियोगाधीन (अंडर ट्रायल) या बाहर से लाए गए कैदियों को 14 दिन तक अलग सेल में रखकर क्वारेंटीन किए जाने का निर्देश दिया था। इसे देखते हुए जेल प्रशासन सेंट्रल जेलों में अतिरिक्त व्यवस्था के तहत तीन बैरक बनाकर बाहर से आने वाले कैदियों को क्वारेंटीन कर रही है। यही व्यवस्था सभी जिला जेलों में भी की गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जेल परिसर में 4 प्रहरी पॉजिटिव मिले थे। उनके प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट में आए लोगों का रैपिड टेस्ट कराया गया, जिसमें कुछ कैदी और बंदी पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद ही जेल प्रशासन ने जेल में ही कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज का फैसला लिया।
ऐसी विशेष सतर्कता व्यवस्था- जेल डीआईजी डॉ.के.के. गुप्ता के अनुसार कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए जेल में स्वच्छता और सतर्कता उपाय बढ़ा दिया है। बाहर से आने वाले कैदियों को बनाए गए तीन बैरक में ( अलग-अलग समय सीमा में अलग- अलग बैरक में ) रखा जा रहा है। इस तरह 30 दिनों तक उन्हें अलग बैरक में रखने के उपरांत उनकी मेडिकल जांच की जा रही। सामान्य होने पर उन्हें सामान्य बैरक में भेजा जाता है। डॉ. गुप्ता के अनुसार बाहर से आने वाले बंदियों की जेल में घुसते समय मे़डिकल ऑफिसर और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा थर्मल स्कैनिंग हो रही हैI उनकी हिस्ट्री और कांटेक्ट डिटेल और संपूर्ण जानकारी ली जा रही है। इसके बाद उन्हें सुरक्षा दृष्टिकोण से सामान्य नहीं बल्कि अलग बैरक ( सेल) में रखा जाता है। सभी बैरक में लिक्विड सोप, सेनीटाइजर की व्यवस्था है और सभी बंदियों को दो-दो वाशेबल मास्क दिए गए हैं। जेल के अंदर सभी बैरक, गेट, दरवाजों में भी सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव नियमित किया जा रहा।
प्रिजन कॉलिंग सिस्टम - बाहरी व्यक्तियों से संक्रमण ना फैले इसका विशेष ध्यान देते हुए जेल प्रशासन ने अलग से व्यवस्था की है। कैदियों और बंदियों को अपने परिजनों और वकीलों से बातचीत कराने के लिए प्रिजन कॉलिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है ताकि बंदी टेलीफोन के माध्यम से अपने परिजनों और अधिवक्ताओं से बात कर सकें और साथ ही कैदियों की मानसिक स्थिति भी ठीक रहे।

रिसाली निगम / शौर्यपथ / रिसाली निगम क्षेत्र के घरों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के उद्देश्य से ओवर हेड टैंक का सफाई कराया गया। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे 80 फीट ऊचे ओवर हेड टैंक पर चढ़कर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। वे लगभग 20 मिनट तक ओवर हेड टैंक के ऊपर रहे। आयुक्त की उपस्थिति में कर्मचारियों ने ओवर हेड टैंक की सफाई कर केमिकल का छिड़काव किया। उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क्षेत्र में 5 ओवर हेड टैंक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
निगम प्रशासन ने शुक्रवार को ओवर हेड टैंक का सफाई करवाया। इसके पूर्व जनवरी 2020 में टैंक के अंदर जमें मलबें को बाहर निकाला गया था। सफाई के दौरान कर्मचारियों ने पहले कंप्रेसर पाइप से ओवर हेड टैंक में जमें काई को निकाला। इसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया। 4 घंटे से भी अधिक समय तक चले सफाई कार्य में टैंक के अंदर जमें कचरे को भी बाहर निकाला गया। सफाई कार्य की वजह से शुक्रवार शाम क्षेत्र में जलप्रदाय प्रभावित रहा। शनिवार सुबह से नियमित पेयजल आपूर्ति होगी।
4812 घरो में पहुंचता है पेयजल
श्याम नगर रिसाली स्थित ओवर हेड टैंक से आशीष नगर, प्रगति नगर, आजाद मार्केट, आशीष नगर पूर्व, रिसाली बस्ती, रिसाली भाठा, मैत्री नगर, इस्पात नगर, व्ही आईपी नगर, हिंद नगर के 4812 घरों में पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें से वृहद पेयजल योजना के तहत 4120 और भागीरथी पेयजल योजना के तहत 692 नल कनेक्शन शामिल है।
पांच ओवर हेड टैंक निर्माणधीन
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू रिसाली निगम क्षेत्र के घरों तक पेयजल पहंचाने पूर्व में निर्देशित कर चुके है। इसके बाद ओवर हेड टैंक निर्माण कार्य में तेजी आई है। वर्तमान में निगम के 40 वार्ड के लिए पुरैना, डुंडेरा, नेवई, टंकी मरोदा और रूआबांधा में ओवर हेड टैंक निर्माण कराया जा रहा है।

भिलाई / शौर्यपथ /  भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल द्वारा मंडल प्रभारी मारकंडेय तिवारी के मार्गदर्शन और मंडल अध्यक्ष एएन पाढी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भूमिका एवं सराहनीय योगदान दिया जो अविस्मरणीय रहेगा। कार्यकर्ताओं ने पार्टी का मूल मंत्र सेवा ही संगठन को दृष्टिगत रखते हुए भोजन के पैकेट, राशन के पैकेट, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, मास्क निर्माण एवं वितरण, धरना प्रदर्शन, पुतला दहन, पार्टी स्थापना दिवस, डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती, पौधरोपण, पीएम केयर्स फंड में योगदान, आरोग्य सेतु एप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चि_ी एवं उपलब्धियों का संदेश का प्रचार-प्रसार, वर्चुअल रैली, ऑडियो वीडियो कांफ्रेंस, प्रवासी श्रमिकों की सहायता आदि सेवा कार्य से अपनी महती सहभागिता दी है। सेवा कार्य में प्रमुख रूप से एएन पाढ़ी, जाकिर हुसैन, रोहित सिंह, कुमुद द्विवेदी, नितेश मिश्रा, सुमन उन्नी आदि थे। कांति वर्मा, रजनीश सिंह, संजय दानी,  सुमित कन्नौजिया, रवि कश्यप, दीपक गौतम, रिसपाल भट्टी, अमरजीत चहल, महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज अग्रवाल, किरण भोंसले, सबिता नाहक, योजना डहाके, संतोष निर्मलकर, दिनेश गौतम, केशव पटेल, भास्कर डाकुआ, वाल्मीकि सिंह, पी राज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

दुर्ग / शौर्यपथ / भारत के हिन्दुओ के लिए ऐतिहासिक दिन ५ अगस्त का रहा जिस दिन सदियों पुरानी हिन्दुओ के इष्टदेव श्री राम जी के मंदिर के निर्माण की पूजा हुई . अयोध्या में राम मंदिर के लिए हुए भूमि पूजन के दिन दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने कुसुम कानन शिव मंदिर में हुए कार्यक्रम में सुरीली आवाज में सुख के सब साथी दुख में ना कोय, गजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञातव्य हो कि अयोध्या में भूमि पूजन के दिन भिलाई के नेहरू नगर के कुसुम कानन शिव मंदिर में संध्या भजन और संगीतमय सुंदरकांड पाठ और महाआरती का आयोजन किया गया था, जिसमें सांसद ने भजन गाया।सांसद बघेल ने जैसे ही मोहम्मद रफी के गए भजन 'सुख के सब साथी, दुख में न कोयÓ को गाना शुरू किया, हर किसी की नजर उनकी ओर हो गई। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग इस भजन में शामिल हो गए। कार्यक्रम के बाद 101111 दीपकों से महाआरती की गई। भगवान को 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया और फिर आतिशबाजी हुई।

दुर्ग / शौर्यपथ / गोधन न्याय योजना का पहला पेमेंट ग्रामीणों को मिल चुका है। पशुपालक काफी खुश हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने बीस हजार रुपए तक कमा लिये हैं। अब समृद्धि का दूसरा दौर गौठानों में तैयार हो रहा है। क्रय किये गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाये जा रहे हैं। वर्मी कंपोस्ट बनने के बाद इसे प्रशासन द्वारा क्रय किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज दुर्ग ब्लाक के तीन गांवों के गौठानों का निरीक्षण किया। इनमें से बासीन, बोड़ेगांव और अरसनारा के गौठान शामिल हैं।
कलेक्टर ने यहां तैयार हो रहे वर्मी कंपोस्ट की स्थिति देखी। कलेक्टर ने कहा कि वर्मी कंपोस्ट का भाव प्रति किलोग्राम आठ रुपए रखा गया है। इसमें से छह रुपए स्वसहायता समूहों का और दो रुपए गौठान समिति का हिस्सा होगा। कलेक्टर ने कहा कि गांव में जितना अधिक गोबर एकत्रित होगा, उतना ही अधिक लाभ समिति को और स्वसहायता समूहों को होगा। अरसनारा पहुंचने पर वहां गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां अब तक 42 हजार किलो गोबर एकत्रित किया जा चुका है और इस पर वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बासीन में गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यहां यह हर दिन पांच सौ से छह सौ किलोग्राम गोबर गौठान में इक_ा हो रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि जहां पर नाडेप के टांके खाली हैं वहां पर वर्मी कंपोस्ट बनाया जा सकता है इसके लिए अतिरिक्त जगह मिल जाएगी। कलेक्टर ने गौठान समिति के सदस्यों और सरपंच से कहा कि आप लोग सभी ग्रामीणों को गोधन योजना के लाभों के संबंध में जानकारी दें। जितना गोबर एकत्रित होगा और वर्मी कंपोस्ट बनेगा, उतना ही अधिक लाभ स्वसहायता समूहों और गौठान समितियों को होगा। उन्होंने गौठान समिति के पदाधिकारियों से कहा कि विक्रय का पचीस फीसदी गौठान समिति को मिलेगा, इसके माध्यम से गौठान की बेहतरी के लिए आवश्यक खर्च गौठान समिति कर सकेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि अपने पशुधन को गौठान भेजें एवं खुले में न छोड़े। गांव के पशुधन के माध्यम से मिलने वाले लाभों को जितना संग्रहित करेंगे, यह उतना ही उपयोगी होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक भी उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि हर गौठान में जरूरत के मुताबिक अतिरिक्त वर्मी टैंक बनाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशिक्षण पूरी तरह से दिया जा चुका है तथा वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर ने गौठान समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आप लोगों पर गौठान के विकास का सर्वाधिक दायित्व है। आपके द्वारा पूरी तरह से लगन से किये गए कार्य से जरूर सफलता मिलेगी और अपने पर्याप्त पशुधन के बूते गांव आर्थिक तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा। इस दौरान स्वसहायता समूहों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी किया। कलेक्टर ने इसकी प्रशंसा की। जिला पंचायत सीईओ ने भी इसे सराहा। इस दौरान सहायक कलेक्टर जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया गया नवनिर्मित अंडर ब्रिज का उद्घाटन रेलवे के अधिकारी के निर्देश पर आज सुबह 11 बजे कर दिया गया। उनके अनुसार आम जनता के लिए बनाया गया यह अंडरब्रिज मैं आज से यातायात के लिए प्रारंभ कर दिया गया है। कोरोना के चलते इस पर उद्घाटन की औपचारिकता की प्रक्रिया नहीं किए जाने का निर्देश उत्तरीय आदेश के तहत दिया गया था। जिसका पालन करते हुए आम जनता के लिए अंडर ब्रिज को आवागमन हेतु प्रारंभ कर दिया गया है।
केवल पॉवर हाउस से सेक्टर जाने के लिए खोला गया है अण्डरब्रिज
भिलाई। नवनिर्मित पावर हाउस अण्डर ब्रिज को आम नागरिकों हेतु प्रारंभ किया गया है लेकिन नेशनल हाईवे 53 पर पावर हाउस चौक में निर्माणाधीन फ्लाई ओव्हर के कारण सड़क की चैड़ाई कम होने एवं वाहन का दबाव अधिक होने से दुर्घटना होने की संभावना है इसलिए दुर्घटना के बचाव हेतु तथा डायवर्सन मार्ग पर जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर एरिया से हाईवे की ओर आने वाले अण्डर ब्रिज मार्ग को पूर्णत: प्रतिबंधित रखा गया है। अत: वर्तमान में अण्डर ब्रिज को हाईवे से सेक्टर की ओर जाने वाले मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको के लिए खोला गया है। चालू रहेगा जबकि सेक्टर से आने वाले वाहन चालक पुराने ओव्हर ब्रिज का उपयोग कर सीएसपी कार्यालय के सामने से यू टर्न लेते हुए हाईवे की ओर गमन कर सकते है।
पावर हाउस अण्डर ब्रिज पर नेशनल हाईव से सेक्टर एरिया की ओर जा सकते है।
पावर हाउस अण्डर ब्रिज पर सेक्टर एरिया से नेशनल हाईवे की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर से दुर्ग व राजनादगांव की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको से ट्राफिक डीएसपी गुरजीत सिंह न अपील की है कि वर्तमान में पावर हाउस चैाक के आगे, चन्द्रा मौर्चा चौक, सुपेला चौक क्षेत्र में फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य चालू होने की वजह से सड़क की चौड़ाई कम है एवं वाहन का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति निर्मित होती है अत: ट्रॉफिक जाम से बचने के पावर हाउस अण्डर ब्रिज के मार्ग से सेन्टर ऐवन्यू एवं गैरेज रोड मार्ग का प्रयोग करें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)