
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. एस. एल्मा ने जिले के नगर पालिका परिषद मुंगेली के तिलक वार्ड क्रमांक 17 स्थित रेम्बो हायरसेकेण्डरी स्कूल परिसर के मरीज की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद मुंगेली के तिलक वार्ड क्रमांक 17 स्थित रेम्बो हायरसेकेण्डरी स्कूल परिसर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
इनमे पूर्व दिशा मे मुंगेली चर्च, पश्चिम मे नदी पहुॅच मार्ग, उत्तर दिशा मे मुंगेली लोरमी रोड़ और दक्षिण मे आगर नदी तक के क्षेत्र शामिल है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे । कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तु की आपूर्ति उचित दरो पर किया जाएगा। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा ।
मेडिकल इमरजेंसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा मे विभिन्न विभागो की जिला स्तरीय अधिकारियो की बैठक लेकर विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य शासन द्वारा नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है और यह योजना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने इन योजनाओ के तहत गोठानो की स्वीकृति पूर्ण और अपूर्ण गोठान की जानकारी प्राप्त की । उन्होने गोठान परिसर मे पशुओ के लिए चारागाह , फैसिंग, पेयजल के साधन सहित गोठान के माध्यम से स्वसहायता समूह की महिलाओ को दी जा रही रोजगार, गोठान मे वर्मी कम्पोस्ट और नाफेड टंकी के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण आदि की जानकारी प्राप्त की ।
बैठक मे कलेक्टर एल्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुडी़ स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओ और बाजार की उपलब्धता के बारे मे जानकारी प्राप्त की । बैठक मे उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुडे़ स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादो यथा साबुन, हल्दी मिर्च, आदि की आपूर्ति जिले मे आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासो, आश्रम शालाओ सहित जेल , स्कूल, मुकबधिर शालाओ और वृद्धाआश्रमो मे किया जाएगा। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियो को सख्त और आवश्यक निर्देश दिये । बैठक मे उन्होने खरीफ फसल के संबंध मे की जा रही तैयारियो की समीक्षा की। बैठक मे उन्होने कहा कि मुंगेली जिला कृषि प्रधान जिला है ।
खरीफ फसल के लिए कृषको को उनके मांग के अनुरूप खाद बीज उपलब्ध होनी चाहिए । खाद बीज की उपलब्धता मे किसानो को किसी भी प्रकार की परेशानी नही आनी चाहिए। इस अवसर पर उन्होने खरीफ फसल हेतु खाद बीज का भंडारण और वितरण की जानकारी प्राप्त की। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने जिले मे स्वीकृत शासकीय इंग्लिश मिडियम स्कूल की जानकारी प्राप्त की । उन्होने इंग्लिश मिडियम स्कूल मे दर्ज संख्या और पंजीकृत बच्चो की भी जानकारी प्राप्त की और इंग्लिश मिडियम स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये । बैठक मे उन्होने मुख्यमंत्री कुपोषण अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृ वंदना योजना, चिरायु योजना, आंगनबाडी केंद्रो आदि की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने महतारी जतन योजना के तहत एनीमिक महिलाओ को दी जा रही राशन के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे कलेक्टर श्री एल्मा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति की समीक्षा की ।
उन्होने कहा कि जिले के शत प्रतिशत किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे मे लाया जाएगा और दायरें में आने वाले सभी हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) कार्ड जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि किसान के्रडिट कार्ड से ऋण लेने वालो को कृषि तथा उधानिकी कार्य के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर तीन लाख और मछली पालन हेतु एक प्रतिशत ब्याज पर दो लाख रूपये की ऋण स्वीकृत किये जाएगें। ऋण राशि की स्वीकृति व्यवसायिक बैको के माध्यम से किये जाएगे। इसी तरह किसान के्रडिट धारको को मुर्गी पालन , बकरी पालन , सुअर पालन , आदि कार्य के लिए तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण स्वीकृत किये जाएगें। इस हेतु उन्होने संबंधित अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये । बैठक मे उन्होने निर्माण कार्यो के भी समीक्षा की । उन्होने निर्माणाधीन कार्यो को वर्षा ऋतु के पूर्व पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने नुजूल पट्टे का नवीनीकरण, मोर जमीन मोर मकान , जाति प्रमाण पत्र , संगठित और असंगठित क्षेत्रो मे कामगारो का पंजीयन , नल जल योजना आदि के संबंध मे जानकारी प्राप्त की और संबंधितो को आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, वनमंडलाधिकारी कुमार निशांत, अपर कलेक्टर राजेश नशीने सहित विभिन्न विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
*अवधेश टंडन की रिपोर्ट* जांजगीर चांपा । शौर्यपथ । हसौद पुलिस की बड़ी कारवाई जानकारी के मुताबिक रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लोगो से 9-9 लाख रुपये ठगी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है वही एक आरोपी फरार है। मामला हसौद थाने की है जहाँ ग्राम पंचायत मिरौनी के अशोक कुमार कश्यप ने थाने में शिकायत की थी कि उससे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ग्राम पंचायत हसौद के ही भरत कश्यप,अर्जुन बर्मन,दीपक कश्यप,दिलीप कश्यप,पन्नालाल कश्यप ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम से उससे और उसके रिस्ते दरों से नौ नौ लाख रुपये लिए थे।और उसे दिल्ली ले जाकर फर्जी ज्वांइन लेटर,फ़र्ज़ी आईडी कार्ड देकर उससे धोका धाड़ी की है।जब इस बात की जानकारी उसे हुई तो उसने थाने में आरोपियों के विरुद्ध धोखाधाड़ी का आरोप दर्ज करवाया । जिसके आधार पर हसौद पुलिस ने कल दिनांक 01/06/2020 को पांचो आरोपि भरत कश्यप पिता गेंदराम कश्यप,अर्जुन बर्मन पिता दुजराम बर्मन,दीपक कश्यप पिता भरत कश्यप, दिलीप कश्यप पिता भरत कश्यप,पन्नालाल कश्यप पिता होरीलाल कश्यप के विरुद्ध 420,120ब,468,471 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया । वही एक आरोपी पन्नालाल कश्यप फरार बताया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत हसौद के भरत कश्यप भोजनालय दुकान का संचालन करता था जिससे मोटी रकम नही आता था जिससे ओ लोगो को रेलवे में नौकरी लगाऊंगा बोल के लोगो से पैसे का मांग करता था। तथा अपने दोनों बेटे दीपक कश्यप और दिलीप कश्यप का नौकरी लगा दिया हूँ जो दिल्ली और कोलकत्ता में नौकरी करते है बोल के लोगो से पैसे की मांग किया करते थे ।वही अर्जुन बर्मन ट्रेडर्स का बिजनेस करता था और हसौद व्यपारी संघ का अध्यक्ष हूँ बोल के लोगो से पैसे का मांग किया करते थे । जानकारी के अनुसार ये लोग हसौद क्षेत्र के लग भाग 50 लोगो से नौकरी के नाम से पैसे की ठगी किये है ।इस लिए इस गिरोह को अंतरराष्ट्रीय गिरोह माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस गिरोह में कई बड़े बड़े लोगो का भी नाम सामने आ रहा है जो भाजपा के नेता और नेत्री है । जल्द ही इस केस में और भी कई लोगो के नाम आने की संभावना है । अब देखना यह होगा कि उन पर भी क्या कार्यवाही होता है ।
खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन्हें खुलकर बल्लेबाजी करने की इजाजत देते थे। रैना धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तथा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काफी समय तक खेले हैं। स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में उन्होंने धोनी के साथ बल्लेबाजी करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, “हम जब भी साथ में खेलने उतरे तो धोनी ने मुझे खुलकर बल्लेबाजी करने की इजाजत दी। उन्हें पता था कि मेरी क्षमता क्या है।”
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने कहा, “मेरे खेल में जो मजबूती थी या मुझे जब संभलने की जरुरत होती थी तो धोनी मुझे चेतावनी देते थे और कहते थे कि रणनीति बदलने पर नतीजे क्या हो सकते हैं और ऐसे वक्त वह आखिरी फैसला मेरे ऊपर छोड़ देंगे।”
धोनी आपको खेल में बदलाव लाने के लिए नहीं कहते
उन्होंने कहा, “वह आपको खेल में बदलाव लाने नहीं कहते थे, लेकिन वह बल्लेबाज को इस बात से अवगत कराते थे कि टीम की स्थिति के हिसाब से नतीजे कैसे हो सकते हैं। वह मेरी बल्लेबाजी को कवर कर देते थे और बताते थे कि टीम कहां जा सकती है। इससे मुझे फैसले लेने में आसानी होती थी।”
धोनी की फिटनेस लाजवाब, वह जल्दी नहीं थकते
शिविर के दौरान आईपीएल की तैयारियों पर रैना ने कहा, “पहले कुछ दिनों तक उन्होंने इसे हल्के में लिया और अपने जिम पर ध्यान केंद्रित करते रहे। लेकिन इस दौरान वह शानदार शॉट खेलते थे। उनकी फिटनेस लाजवाब है और वह जल्दी थकते नहीं है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन इस बार वह बल्लेबाजी करते वक्त थक नहीं रहे थे। वह सुबह जिम में समय बिताते थे और शाम को तीन घंटे तक बल्लेबाजी अभ्यास करते थे। जब आप जिम के बाद नेट्स पर वर्कआउट करते हैं और फील्डिंग के बाद अगले दिन सुबह बल्लेबाजी अभ्यास करते हैं तो आपके शरीर में थोड़ी थकान महसूस होती है।”
कुछ ऐसी चल रही थी आईपीएल की तैयारी
रैना ने कहा, “हम सुबह नौ बजे जिम जाते थे और दोपहर बाद स्विमिंग करते थे और शाम को वापस लौटते थे। इस बार उनकी तैयारी कुछ अलग थी। मैं उनके साथ कई सालों से राष्ट्रीय टीम और चेन्नई के लिए खेला हूं लेकिन इस बार उनकी तैयारी कुछ अलग थी।
भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जल्द ही मैच शुरु हो, जिससे लोग यह देख पाएं कि वह कितने तैयार हैं। दो महीने शिविर में बिताने के बाद मैं अपने प्रदर्शन को देखना चाहता हूं। जब कोई काफी मेहनत करता है तो खिलाड़ी के लिए दुआएं खुद रास्ते तय कर देती हैं।”