
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव /शौर्यपथ /लालबाग स्थित रॉयल किड्स कान्वेंट, जो कि शहर का एकमात्र CISCE बोर्ड स्कूल है ने अपनी वार्षिक परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा की। इस बार कक्षा पांचवीं के छात्र दक्ष चौबे ने 99.22 % प्रतिशत अंक प्राप्त किया, जबकि कक्षा चौथी के छात्र अमल चौबे ने 95.68 % प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
चौबे बंधु दक्ष और अमल ने न केवल अपनी शैक्षिक उपलब्धियों से स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं। बड़े भाई दक्ष चौबे ने शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और इसके अलावा, वह हाँकी में छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने बेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार भी जीता है और गोलकीपर की भूमिका में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
छोटे भाई अमल चौबे भी शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और खेल के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके है। अमल को स्कूल में 'बेस्ट प्लेयर इन प्राइमरी' के अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा, क्रिकेट में राजनांदगांव प्रिमियर लीग U-14 ड्यूस बाल (50 ओवर) में इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड प्राप्त किया। हाँकी में स्टेट लेवल टूर्नामेंट में उन्हें 'मोस्ट इंटेलिजेंट प्लेयर ' का पुरस्कार अपने नाम किया।
दक्ष और अमल चौबे की यह शानदार सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन ने न केवल अपने परिवार, बल्कि स्कूल और समुदाय का भी गौरव बढ़ाया है।
दक्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ि एवं nis कोच मृणाल चौबे का भतीजा एवं अमल चौबे पुत्र है l
राजनांदगांव/शौर्यपथ / गर्मियों का मौसम आते ही तापमान में बढ़ोतरी, धूप की तेज़ी और नमी का असर हमारी सेहत पर भी पड़ने लगता है। गर्मी के साथ कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जो अक्सर हमारी लापरवाही के कारण होती हैं। अचानक ठंडी चीजें खाने या पीने से लेकर पाचन संबंधी समस्याओं तक, कई परेशानियाँ गर्मी में सामने आ सकती हैं। इस मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना और कुछ सावधानियाँ बरतना बेहद जरूरी है।
मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव के एसोसिएट प्रोफेसर तथा शहर के जाने माने डॉक्टर प्रकाश खुटे ने शौर्यपथ को बताया की अप्रैल के महीने में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जाता है, जो शरीर के लिए आसान नहीं होता। बदलते मौसम में शरीर को नए वातावरण के साथ तालमेल बिठाने में समय लगता है, जिससे इम्यून सिस्टम पर दबाव पड़ता है। इस दौरान शरीर की बैक्टीरिया और वायरस से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है। गर्मियों में हवा में नमी भी बढ़ जाती है, जिससे बैक्टीरिया के पनपने का खतरा और अधिक बढ़ जाता है। इसके अलावा, इस मौसम में वायरल इन्फेक्शन, जैसे सर्दी, खांसी और फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। गर्मियों में भोजन जल्दी खराब होता है, जिससे डायरिया, पेट दर्द और अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं
O गर्मी में बढ़ जाता है लू का खतरा
डॉ खूंटे ने कहा की बढ़ती गर्मी के साथ सावधानी बरतने की जरूरत है, लापरवाही से 'लू' लगने का ख़तरा होता है। यदि तेज़ बुखार के साथ मुंह सूख रहा हो,सर में भारीपन और दर्द हो,चक्कर,उल्टी ,कमज़ोरी ,तापमान अधिक होने के बाद भी पसीना न आ रहा हो तो ऐसा 'लू' लगने के कारण होता है। कुछ केस में बेहोशी भी आ सकती है। ज्यादा समय तक तेज गर्मी में रहने से शरीर में पानी तथा खनिज की कमी के कारण 'लू' लग जाती है । इससे बचाव हेतु बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें।बाहर जाने की स्थिति में पूरी बाँह के नरम मुलायम सूती कपड़े पहनें, सिर और चेहरे को अच्छी तरह से ढंकें, ठंडा तरल पदार्थ तथा पानी का सेवन करते रहें । भोजन साफ और ताज़ा करें।
O गर्मी में डिहाइड्रेशन और पानी की कमी
डॉ खूंटे ने बताया की गर्मी में शरीर को अधिक पानी की जरूरत होती है। पानी की कमी से डिहाइड्रेशन, सिरदर्द, चक्कर आना और थकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस दौरान शरीर की पाचन क्रिया भी धीमी हो जाती है, जिससे भोजन का पाचन सही से नहीं हो पाता। इससे अपच, गैस, भारीपन और पेट की समस्याएं हो सकती हैं।
O गर्मी में क्या खाएं और किससे बचें
गर्मी में तला-भुना और मसालेदार खाना से बचना चाहिए क्योंकि यह शरीर में भारीपन और पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। फास्ट फूड और जंक फूड से भी बचना चाहिए, क्योंकि इनसे पेट की समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके बजाय हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक भोजन जैसे ताजे फल, सलाद, दही, और पानी वाले खाद्य पदार्थ खाना चाहिए। यह पाचन तंत्र को ठीक रखने और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।
O ठंडी चीजों से बचें
गर्मियों में कुछ लोग अचानक गर्म चाय, कॉफी या सूप से ठंडे पेय पदार्थों जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम और ठंडा पानी की ओर शिफ्ट कर लेते हैं। यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अचानक ठंडा पानी या ठंडी चीजें पीने से पाचन तंत्र पर नकारात्मक असर पड़ता है और गले में खराश या इन्फेक्शन हो सकता है। इसलिए ठंडे पदार्थों का सेवन धीरे-धीरे करें और अपने शरीर को पूरी तरह से शांत और ठंडा होने का समय दें।
O बीमारियों से बचाव के उपाय
O गर्मी में बाहर निकलते समय हेड कवर और सनस्क्रीन का उपयोग करें।
O पानी अधिक मात्रा में पिएं, ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे।
O ताजे फल और हल्के, सुपाच्य भोजन का सेवन करें।
O मौसम बदलते समय इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए पौष्टिक आहार लें।
O सर्दी, खांसी और फ्लू जैसे वायरल इन्फेक्शन से बचने के लिए खांसी और जुकाम से बचाव के उपाय अपनाएं।
डॉ खुटे ने कहा की गर्मी में स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए छोटी-छोटी सावधानियाँ अपनाकर हम इन बीमारियों से बच सकते हैं और एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ पुलिस ने ‘‘मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए इंटरनेशनल साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को मुंबई से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह भारतीयों से ठगी कर क्रिप्टोकरेंसी (USDT) खरीदकर उसे कम्बोडिया स्थित चीनी ठगों तक भेजता था। आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी को पुलिस ने मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने भारतीय बैंक खातों का उपयोग कर 60 से अधिक खातों में करीब 5 करोड़ रुपए का लेन-देन किया। आरोपी रोहित महेश कुमार वीरवानी ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर भारत में विभिन्न बैंक खाते उपलब्ध कराए और उन खातों में ठगी की रकम प्राप्त होने के बाद, उसे एटीएम से निकालकर क्रिप्टोकरेंसी (USDT) खरीदी। फिर, इस क्रिप्टोकरेंसी को अपने भारतीय और चीनी साथियों तक कम्बोडिया भेजा। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी को 10 फरवरी 2025 को मुंबई से गिरफ्तार किया गया और 11 फरवरी को राजनांदगांव लाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने भारतीयों से ठगी के लिए फर्जी निवेश कंपनियों जैसे SHADI.COM, ADONI One ग्रुप और CISCO के नाम से काम किया। पुलिस ने पहले भी इस गिरोह के चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें श्रेणिक कुमार सांघवी, शुभम तिवारी और दीपक नरेडी शामिल हैं। आरोपियों के अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां होंगी। राजनांदगांव पुलिस का कहना है कि ‘‘मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत ऐसी कार्यवाहियां जारी रहेंगी, ताकि साइबर अपराधों पर कड़ी नकेल कसी जा सके।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/आज शहर जिला कांग्रेस के तत्वावधान में महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी की जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला, और महिलाओं एवं युवाओं का भारी समर्थन उमड़ा। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकली, जिसमें कांग्रेसजन हाथ जोड़कर प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस का झंडा लहराते हुए पार्टी घोषणापत्र, नकली मतपत्र और पम्पलेट का वितरण भी किया गया।
प्रत्याशी निखिल द्विवेदी जीप से हाथ जोड़कर और पैदल चलकर लोगों से मिलते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील करते रहे। इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, महिलाएं और युवा जोश से भरे हुए थे। यात्रा में घोड़े, डीजे, धूमाल और छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी भी साथ में चल रहे थे। यात्रा का रूट कांग्रेस भवन से मानव मंदिर, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, शनि मंदिर रोड, कामठी लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, रामाधीन मार्ग, अग्रसेन भवन, काली माई मंदिर, गंज चौक होते हुए, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना, दुर्गा चौक, ब्राह्मण पारा, गांधी चौक, जयस्तंभ चौक और कांग्रेस भवन तक पहुँचा। पूरे यात्रा में महिलाओं ने प्रत्याशी निखिल द्विवेदी का तिलक करके, आरती उतारकर और माला पहनाकर सम्मानित किया, जबकि बुजुर्गों ने आशीर्वाद प्रदान किया।
इस यात्रा में प्रमुख रूप से विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन,कार्यवाहक शहर अध्यक्ष रमेश डाकलिया,हेमा देशमुख धनेश पाटीला दिनेश शर्मा(मतदान अभिकर्ता) जितेंद्र मुदलियार, पंकज बांधव सुदेश देशमुख शारदा तिवारी श्रीकिशन खंडेलवाल कुतुबुद्दीन सोलंकी बृजेश शर्मा शाहिद भाई डॉ आफताब आलम मेहुल मारू पदम कोठारी रईस अहमद शकील अमित चंद्रवंशी आसिफ अली सूर्यकांत जैन विवेक वासनिक नरेश शर्मा योगेन्द्र प्रताप सिंह रूबी गरचा झम्मन देवांगन नारायण कन्नौज पंकज बांधव बबलू कसार फिरोज अंसारी मामराज अग्रवाल मानव देशमुख शरद खंडेलवाल नीरज कन्नौजे डॉ गंभीर कोटड़िया इकरामुद्दीन सोलंकी चंद्रभान बाजपेई अभिमन्यु मिश्रा ,मोहम्मद इब्राहिम मुन्ना, चेतन भानुशाली राजिक सोलंकी अमित खंडेलवाल माया शर्मा जलालुद्दीन निर्वाण रज्जू जॉन वीरेंद्र चौहान शुभम शुक्ला विप्लव शर्मा कुबेर वैष्णव संदीप जायसवाल राहुल देवांगन शैलेश रामटेके विजय अग्निहोत्री प्रवीण मेश्राम विनय झा गणेश पावर शरद पटेल ऋषि शास्त्री जितेंद्र शर्मा प्रज्ञा गुप्ता भोला यादव तारेंद्र अहिरवार हेमू सोनी जयनारायण सिंह राजेश चौहान प्रतिमा बंजारे विशु आजमानी संदीप सोनी मुस्तफा जोया नासिर खान संजय साहू विवेक बहादुर सिंह दिगंत अवस्थी सूरज शर्मा कादिर बडगूजर रईस अहमद गोरी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन इस रैली में उपस्थित थे।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ राजनांदगांव पुलिस ने साइबर अपराधों के खिलाफ 'मिशन साइबर सुरक्षा' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्यवाही में थाना घुमका और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया,पुलिस ने जयप्रकाष वर्मा पिता रूपेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बरबसपुर,टिकेन्द्र कुमार पिता राज कुमार सिंघारे उम्र 20 वर्ष निवासी सलौनी ,मानस पटेल पिता सुरेन्द्र पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी सलौनी , इंद्र कुमार वर्मा पिता सेवक राम वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी सलौनी , देवव्रत निषाद पिता श्री दीपचंद निषाद उम्र 27 वर्ष सा. सिंगारघाट , संजय कुमार साहू पिता सुदर्षन साहू उम्र 25 वर्ष सा. खुर्सीपार , मंगलम सोनी पिता श्याम नारायण सोनी उम्र 20 वर्ष सा. खुर्सीपार ,सद्दाम खान पिता जहॉगीर खान उम्र 33 वर्ष निवासी हरडुवा , मोसीम खान पिता जहीर खान उम्र 25 वर्ष निवासी हरडुवा थाना घुमका जिला राजनांदगांव, सेवन्त वर्मा पिता कन्हैया लाल वर्मा उम्र 24 निवासी बहेराभांठा ,देवेन्द्र दास मानिकपुरी उर्फ सोनू पिता केजू दास मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई तथा विषाल कुमार सोना पिता राजू कुमार सोना उम्र 24 वर्ष निवासी पावर हाऊस को गिरफ्तार किया है l जिनमें 7 म्यूल बैंक खाताधारक और 5 सप्लायर शामिल हैं।
इन आरोपियों के खिलाफ साइबर ठगी के आरोप में कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के 11 बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर ठगों ने 958718/- रूपये की ठगी की थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 317(5), और 111 (3)(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के बैंक खातों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन के 2,37,49,519/- (दो करोड़ सत्तासी लाख) रूपये का भी पता चला है, जिनकी जांच चल रही है।
पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के लिए जन जागरूकता फैलाने की अपील की है। पुलिस ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने व्यक्तिगत बैंक खाते, एटीएम कार्ड, चेकबुक और रजिस्टर्ड सिम कार्ड को किसी के साथ साझा न करें। अगर उनके खातों में कोई संदिग्ध लेन-देन हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
राजनांदगांव पुलिस का संदेश: "अपने बैंक खाते और व्यक्तिगत विवरण की सुरक्षा करें, और किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त होने से बचें।"
राजनांदगांव/शौर्यपथ / डोंगरगढ़ के गगन मोटर्स शो-रूम में हुई 7 लाख रुपये की चोरी का खुलासा डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया। पुलिस ने आरोपी रितेश उके, आकाश उर्फ लल्ला लाउत्रे, शाहिद खान सभी निवासी इंदिरा नगर डोंगरगढ़ और दो विधि से संघर्षरत बालकों को गिरफ्तार किया। चोरी की रकम में से 4 लाख 73 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला में खर्च किए थे।
0 चोरी के बाद आरोपी प्रयागराज कुंभ मेला गए थे
पुलिस द्वारा जांच में सामने आया कि आरोपी चोरी के बाद प्रयागराज कुंभ मेला गए थे और फिर नागपुर में शराब, नशाखोरी, खाने-पीने एवं अय्याशी में चोरी की रकम खर्च कर दी थी।
0 11 दिन में 300 सीसीटीवी कैमरों का किया निरीक्षण
घटना के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने शहरभर में लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की। रेलवे स्टेशन के हाईटेक कैमरे से महत्वपूर्ण सुराग मिला, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
0 चोरी का मास्टरमाइंड शो-रूम कर्मचारी रितेश उके
जांच में पता चला कि शो-रूम कर्मचारी रितेश उके ने अपने दोस्तों आकाश लाउत्रे और शाहिद खान को शो-रूम में रखे पैसे के बारे में बताया और तीनों मिलकर चोरी की योजना बनाई। इसके बाद दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी इसमें शामिल किया और चोरी को अंजाम दिया।
0 पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5000 रुपये का इनाम दिया
पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए डोंगरगढ़ पुलिस और साइबर सेल की टीम को 5000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त स्कूटी, रॉड और पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए जारी किया जन घोषणा पत्र...
0 तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्याकरण की विषेश पहल की जायेगी।
•0 घाटो एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे।
0 शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था ।
0• महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सी.सी. कैमरा लगाने की व्यवस्था।
0 सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था।
0• श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000रू. से बढ़ाकर 5000रू. किया जाएगा।
0 निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।
0 सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी।
0 आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाईन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी।
0 मकान आबंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा।
0 प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी।
0 प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा।
0 नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा।
0• यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा।
0 शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जायेगे।
0 पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा।
0 चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा।
0 विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा।
0 कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःषुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
0 सामुदायिक भवन की ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम लागु करेगें।
0 शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा।
0 सभी को पात्रतानुसार वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा।
0 समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा।
0 सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण ।
0 स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे।
0 जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा।
0 युवाओ को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जायेगा।
0• महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विषेष पहल ।
0 सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे।
0 कांग्रेस शसित सभी निकायो में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा।
0 संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छुट प्रदान की जायेगी। 0 सभी नगर निगमों में पत्रकारो के लिये हाई
टेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा। 0 प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा। 0 नगरो को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाया जायेगा।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/भारतीय जनता पार्टी, महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव व विभिन्न वार्डों में भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशियों के प्रचार अभियान को गति प्रदान करने के लिये पार्टी कल 04 फरवरी, मंगलवार को शहर में मेगा-शो करने जा रही है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव व छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार साव दोपहर 04 बजे वार्ड नं. 1 व 2 की सभा बजरंगपुर 2 नवागांव के गौठान में लेंगे इसके बाद श्री साव सिन्धु भवन लालबाग में शाम 05 बजे साहू समाज की बैठक में उपस्थित रहेंगे फिर वे नंदई चौक आकर वार्ड नं. 37, 39,41,42,43,46 व 48 के वार्ड प्रत्याशियों के साथ नंदई में सभा को संबोधित करेंगे इसी तरह लोकप्रिय फिल्म कलाकार विधायक अनुज शर्मा शाम 06 बजे अपना प्रचार अभियान हल्दी वार्ड के बाजार चौक से प्रारंभ करेंगे, यहाँ वे वार्ड नं. 49,50 व 51 के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे, फिर वे कौरिन भांठा वार्ड में श्री राधा कृष्ण मंदिर के पास वार्ड नं. 44 व 45 के नागरिकों व कार्यकर्ताओं को शाम 07 बजे संबोधित करेंगे तथा रात्रि 08 बजे शंकरपुर तालाब के किनारे वार्ड नं. 07,09 व 10 की सभा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता मुस्तैदी से जुटे हुये है। उल्लेखनीय कि इसके पश्चात् प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी का कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ थाना बसंतपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रार्थी से मोबाइल छीन कर भागने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही, एक विधि के संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।
बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार चन्द्रप्रकाश सोनवानी ने 1 फरवरी को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने मोहारा शराब भठ्ठी के पास उसका विवो कंपनी का मोबाइल छीन लिया था, जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपये थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राहुल कैवर (19 वर्ष), निवासी संजय नगर लखोली, को हिरासत में लिया। आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में अपराध स्वीकार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी और मोहसिन खान की सराहनीय भूमिका रही।
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के दिशा-निर्देश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को सकुशल बरामद किया गया। इस अभियान का उद्देश्य गुम हुए बच्चों को तलाश करना और उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाना था, जो कि पूरी तरह से सफल रहा।
पुलिस महानिरीक्षक ने राजनांदगांव रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को गुम बालकों और बालिकाओं की बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। इसके तहत राजनांदगांव, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों में विशेष टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने अभियान के दौरान गुम बच्चों की खोजबीन की और उन्हें छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और अन्य राज्यों से बरामद किया।
अभियान के परिणामस्वरूप, राजनांदगांव जिले से 25 गुम बच्चे (4 बालक और 21 बालिका), कबीरधाम जिले से 12 गुम बच्चे (1 बालक और 11 बालिका), मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी से 1 गुम बालिका, और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से 8 गुम बालिकाओं को ढूंढ निकाला गया। इस प्रकार, कुल मिलाकर राजनांदगांव रेंज के चार जिलों से 46 गुम बालक/बालिकाओं को एक माह के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिवारों के सुपुर्द किया गया।