December 09, 2024
Hindi Hindi

विधायक देवेन्द्र को गिरफ्तार करने पहुंची बलौदाबाजार पुलिस, निवास के बाहर समर्थकों का हंगामा, Featured

देवेन्द्र यादव के निवास के बाहर समर्थकों का हंगामा,विधायक निवास के गेट के सामने डंटे हजारों कार्यकर्ता, देवेन्द्र यादव के निवास के बाहर समर्थकों का हंगामा,विधायक निवास के गेट के सामने डंटे हजारों कार्यकर्ता, shouryapath news

देवेन्द्र यादव के निवास के बाहर समर्थकों का हंगामा,विधायक निवास के गेट के सामने डंटे हजारों कार्यकर्ता,
साय सरकार, पुलिस और भाजपा के विरोध में लगाये जमकर नारे 

    दुर्ग / शौर्यपथ / बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने बलौदा बाजार जिले का पुलिस बल पन्द्रह से अधिक वाहनों में उनके निवास पहुंची। बलौदा बाजार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व पुलिस बल बलौदा बाजार पुलिस एमएलए देवेन्द्र को पकड कर बलौदाबाजार ले जाने भिलाई पहुंची हैं। उनके निवास के बाहर उनके निकलने का इंतजार कर रही है। वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद बंगले के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लग गया और भारी हंगामा भी हो रहा है। देवेन्द्र यादव अपने निवास में होने के बावजूद भी साय सरकार की बेबस पुलिस एमएलए देवेन्द्र के समर्थकों के सामने बेबस नजर आई। देवेन्द्र का निवास स्थान कार्यकर्ताओं के साथ साथ बलौदा बाजार पुलिस व दुर्ग पुलिस से घिरा रहा। ये ऐसा माहौल है कि पूर्व में भी ईडी की टीम जब पूछताछ के लिए आई थी, तब जिस तरह का माहौल हो गया था उसी प्रकार का माहौल आज भी कार्यकर्ताओं और देवेन्द्र समर्थकों ने ऐसा ही माहौल आज भी बना दिया है।
  ईडी के अफसर जब आये थे, वह अपने साथ पूछताछ संबंधी सारे दस्तावेज व कागजात अपने साथ लेकर आये थे लेकिन बलौदा बाजार पुलिस ले जाने संबंधी दस्तावेज ना तो दिखाई और ना ही बताई। विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के साथ ही दुर्ग के पूर्व विधायक अरूण वोरा व कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल भी देवेन्द्र निवास पहुंच हुए है।  इस दौरान प्रदेश कांगेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बलौदा बाजार के एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह से चर्चा किये और उसके बाद वे देवेन्द्र निवास में देवेन्द्र के कमरे में जाकर इस संबंध में देवेन्द्र से चर्चा किये।
व्यवस्तता के कारण नही जा पायें होंगे, मैं स्वयं इन्हें बलौदाबाजार थाने लेकर जाउंगा-पीसीसी अध्यक्ष बैज
   इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जनप्रतिनिधि है, यदि पुलिस ने नोटिस दिया भी है तो व्यस्त रहते है, नही जा पायें होंगे। मैं उन्हें स्वयं लेकर जाउंगा। परिवार और पुलिस दोनो पक्षों से बात करूंगा कि इस मामले की वास्तविकता क्या है।
बलौदाबाजार पुलिस उनके निवस में अंदर देवेन्द्र से चर्चा कर रहे है ..
      बता दें बलौदा बाजार बीतें दिनों गिरौदपुरी में जैतखाम को तोड़े जाने को लेकर भारी हंगामा हुआ। इस दौरान यहां हिंसा व आगजनी में करोड़ों की सरकारी संपत्ति स्वाहा हो गई। इस मामले में पुलिस ने कई उपद्रवियों को गिरफ्तार भी किया है। जांच के दौरान सामने आया कि शांति पूर्वक प्रदर्शन करने वालों को कुछ जनप्रतिनिधियों ने हिंसक प्रदर्शन के लिए भड़काया था।
इसमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का भी नाम भाजपा सरकार और पुलिस ले रही है। इसके बाद से विधायक देवेन्द्र यादव से इस मामले में पूछताछ का सिलसिला जारी है। इस मामले में शनिवार को बलौदा बाजार पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव को लेने उनके सेक्टर-5 स्थित बंगले पर पहुंची। सुबह 7 बजे बलौदा बाजार के एएसपी अभिषेक सिंह, सीएसपी व आधा दर्जन थानों के प्रभारियों सहित भारी पुलिस बल विधायक देवेन्द्र यादव के निवास पर जमी हुई है। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक समर्थकों की भीड़ भी मौके पर पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर विधायक समर्थकों व पुलिस के बीच तिखी बहस भी होती रही।
 विधायक यादव के बडे भाई के प्रश्नों का जवाब नही दे पाई बलौदाबाजार पुलिस ...
इस दौरान देवेन्द्र यादव के बडे भाई धर्मेन्द्र यादव ने बलौदा बाजार से आये एएसपी अभिषेक सिंह से पूछा कि मेरे भाई विधायक देवेन्द्र यादव का क्या कुसूर है? यदि एफआईआर है तो उसकी धारा बतायें और यदि कोई नोटिस लाये है तो उसे मुझे उपलब्ध कराये ताकि मैं अपने अधिवक्ता से चर्चा करके इस पर अपन बात रख सकूं। लेकिन बलौदा बाजार पुलिस के अधिकारी धर्मेन्द्र के प्रश्नों पर चुप्पी साधे रहे। धर्मेन्द्र ने कहा कि देश की आजाद के लिए जिस तरह महात्मा गांधी जी जेल गये थे, ठीक उसी तरह देवेन्द्र यादव भी बलौदा बाजार अग्निकांड मामले में उसे जेल में डालना है तो डाल दो और जो धारा लगानी है लगा दो मेरा भाई जेल जाने को तैयार है। युवा सतनामी समाज के निर्दोष लोगों को साय सरकार तंग करना बंद करे। उन्होंने दुर्ग और बलौदा बाजार के पुलिस के सामने ये भी कहा कि समर्थक एवं आम जनमानस जो देवेन्द्र से प्रेम रखते हेै, वह शांति बनाये रखे। किसी तरह का उपद्रव या पत्थरबाजी ना करें। ड्रोन और विडियों फोटोग्राफी के माध्यम से उनके भाई द्वारा निगरानी की जा रही है, साथ ही एक पत्र भी बलौदा बाजार पुलिस को दे रहे हैं कि मेरे भाई को किस जुर्म में के तहत या किस अपराध के तहत ले जाया जा रहा है। जो पूछताछ करनी है, वह यही पर कर लें। हजारेां की संख्या में महिला, पुरूष व युवा साथी  देवेन्द्र यादव संघर्ष करेंा हम तुम्हारे साथ है। गुरूघासीदास के जयघोष के नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने देवेन्द्र निवास पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे है।


  हमारे विधायक को परेशान करने की मंशा है साय सरकार की -सुमित पवार
   वहीं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पवार ने बलौदा बाजार पुलिस के इस कार्य का विरोध करते हुए कहा कि प्रदेष की भाजपा सरकार विपक्ष से डर रही है और एक एक कर कांग्र्र्रेसियों पर पुलिस व ईडी व एसीबी के माध्यम से कार्यवाही करवाने का कार्य कर रही है।  भाजपा कभी इससे पहले भी हमारे विधायक के यहां ईडी का छापा डलवाकर चुनाव के समय इनको हरवाने का कार्य कर चुकी हैं लेकिन यहां की जनता ने देवेन्द्र यादव को जिताकर उनको करारा जवाब दिया है। प्रदेष की साय सरकार की मंषा हमारे विधायक को परेषान करने की है। इसलिए हम सब यहां एकत्रित है कि बलौदा बाजार पुलिस केवल देवेन्द्र यादव को ही नही हम सभी समर्थकों को भी उनके साथ ले चले।
 बलौदा बाजार पुलिस बताये कि किस अपराध व कानून के तहत पकडने आई है-आदित्य सिंह
   प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव एवं भिलाई नगर निगम के एमआईसी सदस्य आदित्य सिंह ने बलौदा बाजार पुलिस द्वारा विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफतार करने आने का विरोध करते हुए कहा कि हम सभी समर्थक व कार्यकर्ता तब तक विधायक निवास के सामने डंटे रहेंगे  जबतक ये पुलिस प्रशासन छग सरकार के इषारे पर जो कार्य कर रही है, वो सार्वजनिक नही कर रही है कि किस कानून के तहत और किस अपराध के तहत वह हमारे विधायक के यहा इतनी बडी संख्या में आकर हमारे विधायक को मानसिक दबाव डाल रही है। जब तक ये स्पष्ट नही हो जाता तब तक हम यहीं पर रहेंगे। पुलिस को कोई भी कार्यवाही करनी है तो उसके पहले उनको साक्ष्य या प्रमाण दिखाना होगा कि विधायक की गलती है तभी हम लोग यहां हटेंगे।
 विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र परगनिहा ने कहा कि बलौदाबाजार में साय....
सरकार न्यूसेंस क्रियेटस करने का कार्य कर रही है। जो कि सरासर गलत है। निर्दोश की बात को कहना और उस दबाना सरकार की नजर में यदि गलत है तो वह इससे निपटले। विधायक प्रतिनिधि आशीष यादव ने कहा कि युवा सतनामी समाज के लोगों की आवाज उठाना यदि एमएलए के द्वारा गलत कदम है तो ये छग के इतिहास में कालादिवस है। आज तक के राजनेतिक  इतिहास में कभी ऐसा नही हुआ कि
निर्दोश लोगों की बातों को उठाने पर सरकार के इशारे पर पुलिस इतनी बर्बरता दिखाये। उन्होंने इसे कालादिवस की संज्ञा दी।
    युकां के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि पुलिस व साय सरकार गुंडागर्दी पर उतारू है। उनसे प्रदेश संभल रहा है ना बलोदाबाजार जिला। एसपी कलेक्टर ऑफिस जल रहा है लेकिन सरकार पुलिस के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ  उन्हें डराने का काम करते हुए युवा सतनामी समाज के निर्दोशों पर कार्यवाही कर रही है। घटना करने वाले बेखौफ  होकर पूरे प्रदेश में घूम रहे है, लेकिन चुन चुन कर पूरे प्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सतनामी समाज के युवाओं को पकडकर जेल में ठूसा जा रहा है। देवेन्द्र की गिरफ्तारी यदि होती है तो बस्तर से लेकर सरगुजा तक और राजधानी से लेकर भिलाई देवेन्द्र निवास तक कार्यकर्ता और आम जनता सडक की लडाई लडेंगी। इस तरह की बर्बरता को बर्दाश्त नही किया जायेगा। सीएम और एच एम से प्रदेश नही संभल रहा है। अपराध लगातार बढ रहे है।
  इस दौरान अपना समर्थन देने वालों में महापौर धीरज बाकलीवाल, लक्ष्मीपति राजू, सीजू एंथोनी,राजेश चौधरी,  अफरोज खान मामू, भोलू श्रीवास्तव,आदित्य सिंह, अजर्य िशवबालीकर, हरीश सिंह, संदीप वोरा, मनीष  तिवारी,पार्षद सेवन ठाकुर, युवक कांग्रेस के जुल्फी, निगम के पूर्व जोन पांच के अध्यक्ष सूर्यकांत सिन्हा, उबारन टंडन, तारन टंडन, र्आशीष मिश्रा, शरद मिश्रा सहित हजारों कीसंख्या में यहां लोग पहुंच गये है।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)