October 23, 2025
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (820)

  मनोरंजन /शौर्यपथ /अमिताभ बच्चन की शख्सियत और मुकाम हासिल करना कई लोगों के लिए नामुमकिन है तो कई लोगों के लिए सपना. एक बार मौका मिलने के बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बहुत तेजी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ीं. वो करियर में तो ऐसी बुलंदियों पर पहुंचे ही जहां पहुंच पाना आसान नहीं है. इस दौरान उनके कथित अफेयर्स भी खूब हुए. जया भादुड़ी से इश्क हुआ उसके बाद उन्होंने शादी भी हुई. रेखा से उनका कथित अफेयर काफी लंबा चला और काफी चर्चाओं में भी रहा. कुछ और भी हीरोइन्स थीं जिनके साथ अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ता रहा. एक हीरोइन तो उनके प्यार में इस कदर दीवानी हुई कि बिछड़ने पर डिप्रेशन का ही शिकार हो गई. आपको बताते हैं किन हीरोइन्स से अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ा.
जीनत अमान
  अमिताभ बच्चन और जीनत अमान ने लावारिस, डॉन जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की जोड़ी भी एक साथ शानदार लगती थी. दोनों की फिल्म में उनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखकर अक्सर ये अटकलें लगा करती थीं कि दोनों का एक दूसरे के साथ अफेयर चल रहा है.
हेमा मालिनी
   वैसे तो हेमा मालिनी का नाम धर्मेंद्र के साथ जुड़ने लगा था. दोनों के मोहब्बत के चर्चे खुलेआम पूरी इंडस्ट्री में हुआ करते थे. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी भी कुछ फिल्म में साथ दिखे. जिसके बाद उनके अफेयर की बातें होती रहीं. हालांकि दोनों ने कभी इस बारे में कुछ बात नहीं की.
परवीन बॉबी
  परवीन बॉबी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी एक समय में फिल्मी पर्दे पर खासी पसंद की जाती थी. दोनों ने साथ में खूब काम भी किया. लेकिन धीरे धीरे रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई. पुष्टि तो नहीं की जा सकती लेकिन परवीन बॉबी के डिप्रेशन की वजह हमेशा अमिताभ बच्चन से दूरी ही बताई जाती रही.

    मनोरंजन /शौर्यपथ / साउथ की एक्शन फिल्म 'अखंडा' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर एक्शन पेश किया था. फिल्म सुपरहिट रही. उसके बाद डायरेक्टर बोयापति श्रीनु लेकर आए स्कंदा जो 28 सितंबर को रिलीज हुई थी. इसमें राम पोथिनेनी का जोरदार एक्शन था. लेकिन इस बार बोयापति का तीर निशाने पर नहीं लगा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमत्कार नहीं कर सकी. लगभग 90 करोड़ रुपये के बजट वाली स्कंदा बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 57 करोड़ रुपये ही कमा सकी. लेकिन अब स्कंदा की ओटीटी रिलीज डेट आ गई है. इस तरह फैन्स अब घर बैठे हुए फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं.
  बताया जा रहा है कि स्कंदा 27 अक्तूबर ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. फिलहाल अभी तक कुछ भी ऑफिशल नहीं हुआ है लेकिन खबर है कि इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. इस तरह फिल्म अपनी रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर दस्तक दे देगी. 'स्कंदा' को जी स्टूडियो साउथ और पवन कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 'स्कंदा' तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई.
    राम पोथिनेनी ने 2006 में देवादासु फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद राम रेडी (2008), कांदीरीगा (2011), पंदागा चेस्को (2015), नेनू शैलजा (2016), वन्नाधि ओकाते जिंदगी (2017), हैलो गुरु प्रेमा कोसामे (2018) और आईस्मार्ट शंकर (2019) में नजर आए और ये फिल्में पसंद भी की गईं. अब उनकी आईस्मार्ट शंकर का पार्ट 2 बन रहा है और इसमें एक बार फिर राम को तगड़ा एक्शन करते हुए देखा जा सकेगा.

     मनोरंजन /शौर्यपथ /इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं,  जी हां आज हम बॉलीवुड की जिस खूबसूरत अदाकारा की बात कर रहे हैं,  उनके लिए ये बात बिल्कुल सटीक बैठती है.69 साल की उम्र में भी ना तो उनकी खूबसूरती कम हुई है और ना ही उनके चाहने वालों की दीवानगी. हम बात कर रहे हैं रेखा की.वो शख्सियत हैं  ही कुछ ऐसी कि आज की जनरेशन भी उनकी हर अदा पर फिदा है. 10 अक्टूबर साल 1954 को  तमिल एक्टर जेमिनी गणेशन और तेलुगू एक्ट्रेस पुष्पवली के घर हुआ था. रेखा के जन्म के वक्त उनके माता-पिता की शादी नहीं हुई थी. यही वजह है कि उनके पिता ने बचपन में रेखा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं किया. रेखा ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड का एक दौर ऐसा भी था जब रेखा हर फिल्म मेकर की पहली पसंद हुआ करती थीं. उस वक्त जितना लोग उनकी अदायगी के दीवाने थे उतना ही रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी के भी चर्चे हुआ करते थे. आज भी रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं.
 रेखा अमिताभ के इश्क के चर्चे
     रेखा के सामने आज भी जब अमिताभ बच्चन का जिक्र होता है तो उनके चेहरे पर शर्मो हया साफ नजर आती है. ऐसे में उस दौर में जब रेखा का नाम जब अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ना शुरू हुआ था तब अमिताभ की शादी को 3 साल हो चुके थे. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते की बात खुलकर नहीं की लेकिन दबी जुबान में लोग हमेशा इनके इश्क के चर्चे हुआ करते थे. उड़ती उड़ती खबर जब जया बच्चन के कानों तक पहुंची तो दोनों की तरह जया बच्चन ने भी खुलकर इस रिश्ते पर कभी रिएक्ट नहीं किया.
 दोनों के अफेयर ने बटोरी सुर्खियां
    फिल्मों में ऑन स्क्रीन रोमांस से तालियां बटोरने वाली ये जोड़ी गॉसिप मैगजीन की हेडलाइन बन रही थी. वैसे तो जया बच्चन ने कभी खुलकर इस रिश्ते पर कुछ नहीं कहा लेकिन उस वक्त रेखा के साथ अपनी नाराजगी जया बच्चन सार्वजनिक मंचों पर अपने व्यवहार से जाहिर कर दिया करती थीं.
 जब जया बच्चन के निकले आंसू
   मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक किस्सा ऐसा भी है जब अमिताभ बच्चन और रेखा को ऑन स्क्रीन रोमांस करता हुआ देख जया बच्चन का दिल भर आया था और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे. ये किस्सा फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का है. उस फिल्म में अमिताभ और रेखा ने लीड रोल निभाया था.
 खुद रेखा ने किया था खुलासा
      रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुकद्दर का सिकंदर रिलीज होने पर पूरा बच्चन परिवार फिल्म का ट्रायल शो देखने के लिए पहुंचा था. इस दौरान जब अमिताभ और रेखा को रोमांटिक सीन शुरू हुआ तो जया बच्चन की आंखों में आंसू आ गए. पीछे बैठे अमिताभ बच्चन ने जया की आंखों में आंसू देख लिया था. आपको बता दें की फिल्म दो अनजाने से अमिताभ बच्चन और रेखा ने साथ काम करने की शुरुआत की थी. खून पसीना और सुहाग जैसी फिल्मों में भी अमिताभ और रेखा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. फिल्म सिलसिला में रेखा और अमिताभ की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. हालांकि इस फिल्म के बाद दोनों के साथ काम करने का सिलसिला थम गया. 

 मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड सितारों के बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. इसी क्रम में आपके लिए हम एक बार फिर एक जाने-माने एक्टर की फोटो लेकर आए हैं. आप इस ब्लैक एंड व्हाइट में एक बच्चे को देख सकते हैं, जो अपनी बहन की गोद में नजर आ रहा है. क्या आप बता सकते हैं कि ये कौन हैं? अगर नहीं तो बता दें कि ये बच्चा बॉलीवुड के सबसे खूंखार विलेन का दामाद है, जो 3 Idiots फिल्म में आमिर खान का दोस्त भी बना था. हमें यकीन है अब तो आपने गेस कर ही लिया होगा.
  जी हां, बहन की गोद में नजर आ रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि शरमन जोशी हैं. शरमन ने अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी से शादी की है. बता दें, शरमन जोशी का नाता एक गुजराती परिवार से है. 28 अप्रैल 1979 में शरमन जोशी का जन्म हुआ था. शरमन एक थिएटर आर्टिस्ट भी रह चुके हैं और शुरूआती दिनों में एक्टर ने काफी शो भी किए हैं. शरमन ने 1999 में फिल्म गॉडमदर से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में देने के बाद शरमन के हाथ रंग दे बसंती और गोलमाल जैसी फिल्में लगी. हालांकि असल मायने में उन्हें पहचान 2009 में आई फिल्म 3 इडियट्स में काम करके मिली, जिसमें उन्होंने राजू रस्तोगी का किरदार निभाया था.
    आपको जानकर हैरानी होगी कि शरमन जोशी और 3 इडियट्स के डायरेक्टर राजू हिरानी की पहली मुलाक़ात थिएटर के बाथरूम में हुई थी. और यही पर शरमन को राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था. बात करें पर्सनल लाइफ की तो शरमन जोशी की शादी प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से हुई है. दोनों का कॉलेज टाइम से अफेयर था, जिसके बाद दोनों ने 2000 में शादी कर ली.

 मनोरंजन /शौर्यपथ /रामानंद सागर की रामायण, लव कुश, साई बाबा और श्री कृष्ण टीवी सीरियल अपने समय के हिट सीरियल्स में से एक हैं. वहीं बात की जाए साल 1993 से 1997 तक चले श्री कृष्ण सीरियल तो कृष्ण से लेकर रुकमणि तक सभी को दर्शकों का प्यार मिला. लेकिन अब इस सीरियल को 30 साल बीत चुके हैं, जिसके चलते स्टारकास्ट का भी ट्रांसफॉर्मेशन होना लाजमी है. इन्हीं में से श्रीकष्ण की रुक्मणि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पिंकी पारेख का बदला लुक देख फैंस हैरान रह जाएंगे.
फिल्मी दुनिया से गायब हो चुकीं एक्ट्रेस पिंकी पारेख ने साल 2021 में एक गुजराती टीवी शो किया था, जो अभी तक चल रहा है. हालांकि वह इतनी पॉपुलर नहीं हैं.
बता दें, 221 एपिसोड के सीरियल कृष्णा को रामानंद सागर ने डायरेक्ट किया था, जिसमें लीड रोल में सर्वदमन डी बनर्जी कृष्ण का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. वहीं राधा के किरदार में रेशमा मोदी ने निभाया था. जबकि पिंकी पारेख रुकमणि के किरदार में नजर आईं थीं, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. 

  मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के सितारों के रिश्ते कभी खट्टे तो, कभी मीठी होते हैं. कोई स्टार, किसी का जिगरी होता है, तो वहीं किसी दो स्टार्स में जानी दुश्मनी भी होती है. बॉलीवुड के मशहूर और दिग्गज सितारे शशि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आज हम आपको बता रहे हैं, जब शशि ने एक खूबसूरत अभिनेत्री को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद वह एक्ट्रेस पूरी तरह दंग रह गई थीं, हालांकि बाद में शशि कपूर ने उनसे माफी भी मांगी. आइए जानते हैं कि वो एक्ट्रेस कौन थी और शशि के थप्पड़ मारने की ऐसी क्या वजह रही होगी.
पूनम ढिल्लों को शशि कपूर ने मारा था थप्पड़
   ये किस्सा बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा पूनम ढिल्लों से जुड़ा है. पूनम अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रहती थीं. उन्हें हिंदी फिल्मों की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही मिस इंडिया का खिताब जीता था. पूनम ढिल्लों ने ढेरों हिट फिल्में दीं और लाखों दिलों पर राज किया, लेकिन एक बार शूटिंग के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह दंग रह गईं, जब शशि कपूर ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.
फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ ये वाकया
  एक फिल्म में शशि कपूर और पूनम ढिल्लों साथ में काम कर रहे थे. इस फिल्म के एक सीन में शशि को पूनम को थप्पड़ मारना था. सीन की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन इस बात की जानकारी पूनम को नहीं थी कि शशि उन्हें थप्पड़ मारेंगे. सीन को रियल बनाने के लिए एक्टर ने पूनम ढिल्लों को जोर से एक थप्पड़ जड़ दिया. चूंकि एक्ट्रेस को इस बात की जानकारी नहीं थी, वह पूरी तरह से बौखला गईं और हैरान हो गईं. हालांकि बाद में शशि कपूर ने उनसे माफी मांगी, क्योंकि उन्हें अहसास हुआ कि उनका हाथ काफी तेजी से चला था. 

 मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड में यूं तो हमेशा कोई ना कोई सुपरस्टार रहा है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि बॉलीवुड में सुपरस्टार का पहला दर्जा किसे मिला होगा. अगर आप सोच नहीं पा रहे हैं तो हम बताए देते हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की जिसने अपने दौर में सुपरहिट फिल्मों का तांता लगा दिया था कि फिल्म मेकर्स उनको साइन करने के लिए रात दिन उनके घर के बाहर खड़े रहते थे. इस फोटो में दिख रहा ये बच्चा आगे जाकर वही स्टार बना. बॉलीवुड के इस स्टार की लड़कियों में दीवानगी इस कदर छाई थी कि वो खून से खत लिखा करती थीं. उनकी गाड़ी की धूल से अपनी मांग भर लिया करती थीं. इतने दिन के बाद तो यकीनन आपने पहचान ही लिया होगा हम किस फ़िल्मी सितारे की बात कर रहे हैं.
टैलेंट हंट में विनर बनने के बाद मिली पहली फिल्म       
    जी हां बात हो रही है राजेश खन्ना की, जिन्हें प्यार से लोग काका कहते थे. राजेश खन्ना जब फिल्मों में आए तो आते ही छा गए, उनका रोमांटिक अंदाज, काबिलेतारीफ एक्टिंग और उनके लुक्स ने उनकी फिल्मों को ऐसा हिट कराया कि लोग उनके दीवाने हो गए. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि राजेश खन्ना को बॉलीवुड में एंट्री मिली टैलेंट हंट के जरिए. दरअसल 1965 में जब राजेश खन्ना फिल्मों में हाथ आजमाने मुंबई आए तो फिल्मफेयर ने एक टैलेंट हंट आयोजित किया था जिसमें दस हजार लोगों ने भाग लिया था. इस हंट में राजेश खन्ना विनर बने और उनको उस समय की स्टार एक्ट्रेस बबीता के साथ फिल्म राज का ऑफर मिला. लेकिन इससे पहले के कुछ साल संघर्ष के बीते, वो काम के लिए स्टूडियो के चक्कर लगाते थे.
लग्ज़री कार में काम मांगने जाते थे
   राजेश खन्ना के शौक निराले थे. वो अपनी लग्ज़री कार में काम मांगने जाते थे और ऐसी कार उस दौर के हीरोज़ के पास भी नहीं हुआ करती थी. 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ राजेश खन्ना की फिल्म आराधना ने सफलता के झंडे गाड़ दिए और उसके तुरंत बाद आई दो रास्ते से वो स्टार बन गए. सच्चा झूठा, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, आन मिलो सजना, आपकी कसम, आनन्द और मेहबूब की मेहंदी जैसी फिल्मों ने उन्हें रातों रात इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया.
 इनकी एक ना ने अमिताभ बच्चन को बनाया स्टार
      कहते हैं कि राजेश खन्ना ने अपनी व्यस्तता के चलते यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म दीवार का ऑफर ठुकरा दिया था. जब दीवार बनाने की बात उठी तो यश चोपड़ा को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और उन्होंने कहा कि वो राजेश खन्ना को लेकर इस फिल्म को बनाएंगे. लेकिन तब राजेश खन्ना बिजी थे. ऐसे में राइटर सलीम और जावेद ने यश चोपड़ा को अमिताभ बच्चन का नाम सजेस्ट किया. अमिताभ इस फिल्म में विजय वर्मा बनने के लिए तुरंत तैयार हो गए और इस तरह अमिताभ बच्चन के करियर में एक बड़ा और अच्छा मोड़ आया.

 मनोरंजन /शौर्यपथ /किस्मत को आज तक कोई समझ नहीं पाया है. अब फोटो में दिख रही इन दोनों मासूम बच्चियों को ही ले लीजिए. ये दोनों बच्ची एक ही परिवार से आती हैं और नामी सिस्टर्स हैं, लेकिन जहां एक के कामयाबी ने कदम चूमे, जबकि दूसरी को एक्टिंग रास नहीं आई. आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों बहनों ने बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना और ऋषि कपूर के साथ डेब्यू किया, लेकिन सफलता केवल एक को हासिल हुई. क्या आप बॉलीवुड की इन पॉपुलर बहनों के नाम बता सकते हैं?
  अगर आप फोटो देखकर नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये फोटो डिंपल कपाड़िया और सिंपल कपाड़िया की है. डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी और रातोंरात स्टार बन गईं. आज डिंपल फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में काम कर रही हैं. वहीं सिंपल कपाड़िया की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. फिल्मों में मिली नाकामयाबी के बाद सिंपल ने फैशन डिजाइनिंग में हाथ आजमाया और यहां उनकी किस्मत चमक गई.
 डिंपल ने करियर के शुरुआत में ही राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. हालांकि शादी के 9 साल बाद दोनों अलग भी हो गए. वहीं सिंपल कपाड़िया ने अपने करियर की पहली फिल्म राजेश खन्ना के साथ की थी. साल 1977 में आई सिंपल की फिल्म अनुरोध दर्शकों को सिनेमाघरों तक ला नहीं पाई. इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नाम कमाने का सोचा. उनका ये काम चला जरूर, लेकिन कैंसर के चपेट में आने से 10 नवंबर 2009 को एक्ट्रेस की मौत हो गई.

 मनोरंजन/शौर्यपथ /'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा...', यह डायलॉग सुनकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है. फोटो में दिख रहे इस छोटे बच्चे ने बड़े होकर जब यह डायलॉग बोला तो बच्चा-बच्चा उनसे डरने लगा. आप पहचान तो गए ही होंगे कि हम किस सितारे की बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक बच्चे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग उसे पहचानने की जद्दोजहद में लग गए हैं. अगर आपको अब तक नहीं समझ आया तो बता दें कि ये बच्चा बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन अमजद खान है.
गांव के एक शख्स की वजह से बना 'गब्बर'
       अमजद खान का गब्बर वाला किरदार बहुत फेमस हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें डायलॉग डिलीवरी की प्रेरणा किससे मिली? एक्टर के डायलॉग डिलीवरी का जो अंदाज था, वो न तो फिल्म डायरेक्टर और न ही किसी स्क्रिप्ट राइटर ने उन्हें बताया था. दरअसल, एक्टर के गांव में एक कपड़े धोने वाला शख्स था, जिसके बात करने का अंदाज बहुत अलग था. अमजद खान उसके स्टाइल से बहुत प्रभावित थे और उसे गौर से सुनते थे. ऐसे में जब उन्हें गब्बर का रोल मिला तो उसे उन्होंने उसी के अंदाज में ही बोला, जिसके बाद रमेश सिप्पी ने भी उनकी तारीफ की. इस तरह से गब्बर के बोलने का स्टाइल भी फेमस हो गया.
अमजद खान से प्यार करती थीं ये एक्ट्रेस
         आपको बता दें कि अमजद खान ने शैला खान से शादी की थी, जो कॉलेज टाइम में उन्हें भैया कहा करती थीं. जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमजद खान से एक एक्ट्रेस बेइंतहा प्यार करती थीं और उनके लिए ताउम्र अकेली रह गईं. फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने परदेसी परदेसी में बंजारन के रोल में नजर आईं कल्पना अय्यर अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस थीं. कल्पना अय्यर अमजद खान से बहुत प्यार करती थीं. वे उनके प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उनकी मौत के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)