November 21, 2024
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (818)

    मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ के इस एक्टर के कहने ही क्या. हाल ही में जेलर में सिर्फ कैमियो में नजर आया था और रजनीकांत के साथ इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी एक्टिंग और हर फिल्म में कुछ हटकर कैरेक्टर इस साउथ सिनेमा में खास बनाते हैं. इनकी फिल्म दृश्यम के रीमेक ने तो अजय देवगन को उनके करियर की दो शानदार हिट फिल्में भी दीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मलयालम एक्टर मोहनलाल की. मोहनलाल हाल ही में जेलर में एक कैमियो में दिखे थे. मोहनलाल को फैन्स प्यार लालेतन और लालू भी कहते हैं. यही नहीं, उन्हें यूनिवर्सल स्टार भी कहा जाता है. उनका गैंगस्टर अंदाज काफी पसंद किया गया था और मलयालम दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया था.अब उनकी अगली फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसे देखकर बेशक बॉलीवुड की नींद हराम हो जाएगी क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म है. मोहनलाल उर्फ लालू की अगली फिल्म 'मलैकोटै वालिबन' है. इस फिल्म का ऐलान 2022 में हुआ था और इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अभ ऐलान कर दिया गया है कि फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है. मोहनलाल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है और ट्वीट किया है, 'काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वालिबन 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' इस तरह मोहनलाल के फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ गई है क्योंकि इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
बताया जाता है कि 63 वर्षीय मलयालम एक्टर की फिल्म 'मलैकोटै वालिबन' की शूटिंग लगभग 130 दिनो तक राजस्थान, चेन्नई और पुदुचेरी में हुई है. फिल्म को लीजो जोस पेलिसरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मोहनलाल के अलावा सोनाली कुलकर्णी, दानिश सैत, हरीश पेरादी, मणिकंदन अचारी, राजीव पिल्लई और हरीप्रशांत नजर आएंगे. इस तरह फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.

   मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ की कई फिल्में अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को मात देती हैं. साउथ की इन एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं. इस बीच अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनका यह एक थ्रोबैक वीडियो है, जिसमें साई पल्लवी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
       साई पल्लवी का यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म गुरु के बरसो से मेघा बरसो गाने पर डांस कर रही हैं. साई पल्लवी का यह वीडियो एक डांस रियलिटी शो का है. वीडियो में उन्हें ब्लू कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. वह बरसो से मेघा बरसो पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके डांस स्टेप्स देख आप ऐश्वर्या राय बच्चन को भूल जाएंगे. सोशल मीडिया पर साई पल्लवी के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
      एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर साई पल्लवी की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि साई पल्लवी साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वह साउथ के कई टॉप एक्टर के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. साई पल्लवी को आखिरी बार फिल्म गार्गी में देखा गया था. उनकी यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म गार्गी के साई पल्लवी को पुरस्कार भी मिल चुका है. 

  मनोरंजन /शौर्यपथ /हर महिला का प्रतिबिंब है 'प्यारी' क्योंकि वास्तव में 'हर नारी है प्यारी'. ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस असाधारण पिक्चर की पहली झलक आज आउट कर दी गई है. इस फर्स्ट ग्लिम्पस में डॉली तोमर का अलग सा अवतार और रूप देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हैं. इस पहली झलक में डॉली तोमर दौड़ती हुई दिख रही हैं, अब तो यह रहस्य 27 अक्टूबर को खुलेगा कि वह क्यों भाग रही हैं. मगर इस पहली झलक ने दर्शकों के बीच फ़िल्म को लेकर एक उत्सुकता और रोमांच पैदा कर दिया है.
    सदियों से भारतीय महिलाएं समाज और दबंग पुरुषों के सख्त सुलूक की वजह से पिंजरे में कैद पक्षी की तरह ज़िंदगी गुजारती आ रही हैं. लेकिन तेजी से हो रहे सामाजिक परिवर्तन के कारण अब महिलाओं का विद्रोह उतना मुश्किल नहीं रह गया है जितना पहले हुआ करता था. आज की औरत झूठे रीति-रिवाजों की सभी जंजीरों को तोड़कर अपने सपने, चाहत और सम्मान के साथ जीने के लिए उड़ान भरने को तैयार है. ऐसी ही एक विद्रोही और बागी महिला की कहानी है 'प्यारी तरावाली द ट्रू स्टोरी'. यह दिल को छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म हर महिला के छिपे हुए और अनकहे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है. डॉली तोमर ने इसमें शीर्षक भूमिका निभाई है. फ़िल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
     कई टीवी धारावाहिकों और म्युज़िक वीडियो में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुकी एक्ट्रेस डॉली तोमर ने इस महिला प्रधान फ़िल्म में प्यारी का टाईटल रोल बड़ी शिद्दत से निभाया है. यही वजह है कि यह फ़िल्म दुनिया भर के कई फ़िल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की गई है, जहां इसे अवार्ड्स से नवाजा गया है. इस चुनौतीपूर्ण किरदार को जीने वाली अदाकारा डॉली तोमर का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर बेस्ड इस फ़िल्म की शूटिंग का भोपाल में अनुभव बड़ा प्रभावी और यादगार रहा.
      फीचर फिल्म 'प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी' सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक नॉवेल पर बेस्ड है. इस फिल्म को रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कल्पना राजपूत, अमित गुप्ता और सह निर्माता रहमान अली, राजाराम पाटीदार और खुर्रम सय्यद हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर सय्यद हुसैन हैं. फिल्म के प्रमुख कलाकारों में डॉली तोमर, बॉबी वत्स, उदय अतरौलिया, रजनीश दुबे और सत्या अग्निहोत्री हैं.

  मनोरंजन /शौर्यपथ /इन दिनों हर जगह शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के ही चर्चे हैं. 7 सितंबर को रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर जितनी शाहरुख खान और नयनतारा की तारीफ हो रही है उतना ही फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार के भी लोग कायल हो रहे हैं. फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है और सिर्फ 4 दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म बनने की उपलब्धि भी हासिल कर चुकी है. अब जवान की जबरदस्त सफलता के बीच डायरेक्टर एटली कुमार इंडियन ऑडियंस के लिए कुछ नया और ताजा लाने की तैयारी में हैं.  इसके लिए उनके दिमाग में पहले से ही कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के नाम हैं.  जी हां बॉलीवुड में  किंग खान के साथ धमाकेदार एंट्री करने के बाद अब एटली बॉलीवुड के इन धुरंधरों के साथ काम करना चाहते हैं.
सलमान और आमिर के लिए एटली ने कह दी ये बात
     बॉलीवुड में आज से नहीं बल्कि कई सालों से तीन Khan's का दबदबा रहा है. आज भी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का जलवा इंडस्ट्री में बरकरार है.  शायद यही वजह है कि बॉलीवुड के किंग खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान करने के बाद अब एटली कुमार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं. यही नहीं इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के साथ भी एटली कुमार ने काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनका मानना है कि आमिर बेहतरीन अभिनेता हैं और वो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
 कौन है वो तीसरा एक्टर
     बॉलीवुड के तीनों खान के अलावा जवान डायरेक्टर ऋतिक रोशन को हीरो मटीरियल मानते हैं. उनका कहना है कि अगर भविष्य में मौका मिला तो वो ऋतिक रोशन के साथ जरूर काम करना चाहेंगे. आपको बता दें कि फिल्म जवान ने सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साथ ही फिल्म सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. जवान हर दिन सफलता के नए आयाम हासिल कर रही है. जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में ही दुनिया भर में 520 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

   मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है, लेकिन उन्होंने बड़े पर्दे पर आकर ऐसा धमाल मचाया की उनका नाम आज भी बॉलीवुड की सबसे सिजलिंग और बेबाक एक्ट्रेस में लिया जाता है. उन्हीं में से एक है स्कूल यूनिफॉर्म में अवार्ड लेते हुए नजर आ रही है बच्ची जिन्हे उनके बेहतरीन एकेडमिक्स के लिए सम्मानित किया जा रहा है. पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक बच्ची ने ग्लैमर और बेबाकी का एक अलग ही आयाम सेट कर दिया.
     पढ़ाई में इंटेलिजेंट इस बच्ची के पिता ने इसे आईएएस अफसर बनाने का सपना देखा लेकिन बेटी को तो कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने बड़े पर्दे पर आकर अपने सिजलिंग अवतार से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. तो चलिए इस स्कूल की तस्वीर को ध्यान से देखिए और पहचान की कोशिश करें कि ये सिजलिंग एक्ट्रेस कौन है.
स्कूल में ट्रॉफी लेती ये बच्ची कौन
     इस थ्रोबैक पिक्चर को जरा गौर से देखिए अपने स्कूल के दौरान ट्रॉफी रिसीव करती ये बच्ची कौन है? अगर ध्यान से देखने के बाद भी आप गैस नहीं कर पाए हैं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत हैं, जो तस्वीर में बहुत ही यंग और मासूम लग रही हैं. ये फोटो खुद मल्लिका शेरावत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
पापा चाहते चाहते थे IAS बने बेटी
   हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में पैदा हुईं मल्लिका शेरावत एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता मुकेश लांबा चाहते थे कि उनकी बेटी बड़े होकर एक आईएएस अफसर बने, लेकिन मल्लिका की दिलचस्पी मॉडलिंग और एक्टिंग में थी. मल्लिका के पिता इस बात से खूब नाराज भी हुए, इसलिए उन्होंने अपने पिता का सरनेम तक हटाकर अपनी मां का सरनेम शेरावत अपने नाम के आगे लगाया. हालांकि, बाद में पिता और बेटी के रिश्ते सुधर गए. लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले वह शादी कर चुकी थीं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
   मल्लिका शेरावत के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 2004 में आई मर्डर से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसमें उनके सिजलिंग अवतार को पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. मर्डर के अलावा मल्लिका शेरावत ने डर्टी पॉलिटिक्स, हिस्स, वेलकम, ख्वाहिश, डबल धमाल, प्यार के साइड इफेक्ट, पॉलिटिक्स ऑफ लव जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

   मनोरंजन /शौर्यपथ / मेगास्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुआ 18 दिन हो चुके हैं, जिसे लगातार दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रजनीकांत की फिल्म ने कमाई के मामले में भी बहुत से रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब दिग्गज एक्टर की इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं फिल्म जेलर ने इंडिया में भी शानदार कमाई की है. जेलर रजनीकांत की एक एक्शन फिल्म है.
      ताजा आंकड़ों की मानें तो फिल्म जेलर ने दुनियाभर में 607.29 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इस फिल्म ने इंडिया में 315.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते जेलर ने 235.85 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे हफ्ते केवल 62.95 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया था. वहीं 18वें दिन फिल्म ने 3.4 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि जेलर के ओवरऑल कलेक्शन में हिंदी से ज्यादा तमिल भाषा का कलेक्शन सबसे ज्यादा देखने को मिला है.
       इसके साथ  रजनीकांत की फिल्म जेलर दूसरी फिल्म बन गई है, जिसे 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जेलर ने दुनियाभर में अपने पहले हफ्ते 450.8 करोड़, दूसरे हफ्ते 124.18 करोड़ और तीसरे हफ्ते कुल 10.25 रुपये की कमाई की है. जिसके बाद रजनीकांत की फिल्म ने कुल 607.29 रुपये कमाए हैं. जेलर रजनीकांत की तमिल फिल्म है, जिसमें शिवकुमार, मिरना मेनन और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आए हैं. वहीं इस फिल्म को दर्शकों ने काफी आ रही है.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ इंडियन फिल्मों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. बाहुबली से लेकर पुष्पा और RRR जैसी जबरदस्त फिल्मों का जलवा दुनियाभर में देखने को मिला है. साउथ की हर फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जाता है. सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की ऑडियंस ही नहीं बल्कि अब तो बॉलीवुड के दर्शकों को भी साउथ की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्शन फिल्मों की तरह अब साउथ की हॉरर मूवीज को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इन फिल्मों को देखकर डर के मारे पसीने छूट जाएंगे. अगर आप भी डरावनी फिल्में देखने का शौक हैं तो साउथ की टॉप 5 हॉरर मूवीज आपको जरूर देखनी चाहिए, यकीन मानिए आपकी रूह तक कांप जाएगी.
'अरुंधति एक अनोखी कहानी'
    ये फिल्म एक राज़ पर आधारित है. जिसको लेकर कहा जाता है कि अगर ये भेद खुल गया तो कयामत आ सकती है. एक दिन बक्से में बंद ये पुराना राज अचानक से खुल जाता है और शैतानी ताकत आजाद हो जाती है. 'बाहुबली' फेम अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग ने इस फिल्म को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है. फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.
चंद्रमुखी
   साउथ की सबसे हॉरर मूवीज की बात करें तो थलाइवा रजनीकांत की 'चंद्रमुखी' का नाम भी आता है. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म से जुड़ी है. अक्षय कुमार और विद्या बालन की 'भूल भुलैया' भी इसी फिल्म की हिंदी रिमेक है. रजनीकांत की ये हॉरर मूवी यूट्यूब पर देखी जा सकती है.
गेम ओवर
    साइकोलॉजिकल थ्रिलर के साथ ये फिल्म पैरानॉर्मल और हॉरर एक्टिविटी पर आधारित है. तापसी पन्नू के लीड रोल ने इस फिल्म को और भी ज्यादा दमदार बना दिया है. तमिल में बनी इस डरावनी फिल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
काशमोरा
   इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो लोगों से किसी तरह पैसे ऐंठ लेता है. एक बार वो एक भुतहे महल में फंस जाता है. हॉरर होने के साथ फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा है. फिल्म को देखते हुए हंसी ठहाके तो लगाएंगे लेकिन डर भी खूब लगेगा. फिल्म हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
भागमती
   सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म में अनुष्का शेट्टी की 'भागमती' का भी नाम आता है. इस फिल्म ने दर्शकों के चेहरे पर पसीना तक ला दिया है. डर की कहानी की शुरुआत एक करप्ट पॉलिटिशियन से शुरू होती है. उसके चेहरे से नकाब उतारने के लिए कुछ भूतिया साजिश रची जाती है. फिल्म धीरे-धीरे आगे बढ़ती है और खूब डराती है. फिल्म के कई ऐसे सीन हैं, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. बॉलीवुड में इस फिल्म का रीमेक 'दुर्गामती' बनी है, जिसमें भूमि पेडनेकर हैं. अनुष्का शेट्टी की 'भागमती' यूट्यूब पर देख सकते हैं.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. अब तक फिल्म का प्रीव्यू वीडियो और गाने रिलीज हुए हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इतना ही नहीं विदेशों में जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसे शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसको देखते हुए लग रहा था कि फिल्म जवान अपने पहले दिन सनी देओल की गदर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ेगी. लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लगा रहा है.
    दरअसल दिल्ली में जवान की रिलीज के आसपास जी 20 समिट होगा. जिसके चलते केंद्र सरकार ने दिल्ली में मॉल, बाजार, स्कूल और ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे. साथ ही लोगों को बेवजह रास्तों पर भीड़ न लगाने के निर्देश दिए हैं. जाहिर है कि सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे. जी 20 समिट के चलते 8, 9 और 10 सिंतबर के लिए दिल्लीवालों के इन निर्देशकों का पालन करना होगा. वहीं शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में जाहिर है कि फिल्म का दिल्ली के बॉक्स ऑफिस पर असर देखने को मिलेगा.
      आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होगी. इसमें शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनमेंट फिल्म मानी जा रही है और इसमें किंग खान डबल रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई थी. 

    मनोरंजन /शौर्यपथ /इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में एवरग्रीन रेखा के साथ नजर आ रही इस लड़की ने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से बॉलीवुड में अपना झंडा बुलंद किया. इनकी खूबसूरती की चर्चा आज भी होती है. महज 16 की उम्र में उन्होंने मिस यंग इंडिया का खिताब जीता और इसी उम्र में फिल्मों में डेब्यू भी किया. एक से बढ़ एक फिल्में देकर वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. क्या आपने इन्हें पहचाना? तस्वीर में रेखा के साथ ये पूनम ढिल्लों हैं.
डॉक्टर बनना चाहती थीं पूनम ढिल्लों
      पूनम ढिल्लों कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, बल्कि वह डॉक्टर बनने का सपना देखती थीं और पढ़ाई में काफी अच्छी थी. उनके पिता एयरफोर्स में एयरक्राफ्ट इंजीनियर थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, इसलिए तो डॉक्टरी करने का सपना देखने वाली पूनम फिल्मों में आ गईं और फिर इस इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगीं.
इन फिल्म मेकर्स से जुड़ा नाम
    पूनम ढिल्लो ने अपने करियर में रेड रोज, सोनी महिवाल, तेरी मेहरबानिया, नूरी, कर्मा और नाम जैसी ढेरों हिट फिल्में दी हैं. उनका नाम फिल्म जगत की कई हस्तियों से भी जुड़ा. फिल्म मेकर रमेश सिप्पी के साथ पूनम का नाम जुड़ा, हालांकि ये रिश्ता मुकम्मल नहीं हुआ. पूनम ने फिल्म निर्माता अशोक थकेरिया के साथ शादी रचा ली, लेकिन कुछ सालों बाद ही उनका रिश्ता टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूनम के पति का किसी और महिला के साथ संबंध था, जिसका पता लगने की वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)