
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जो अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब लाइमलाइट में रहते हैं. उन्हीं में से एक है तस्वीर में नजर आ रहा है ये क्यूट सा बच्चा, जो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और लविंग एक्टर में से एक है और बड़े पर्दे से लेकर पर्सनल लाइफ में भी ये अपने रोमांस को लेकर खूब चर्चा में रहे हैं. इन्होंने अपने से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ भी रोमांस किया है और अपने से 9 साल छोटी एक्ट्रेस को भी डेट किया है. तो जरा तस्वीर को गौर से देखिए और बताइए करिश्मा कपूर के साथ दिख रहा कौन है बॉलीवुड का ये डैशिंग एक्टर.
करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रहा बच्चा कौन
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस लोलो यानी कि करिश्मा कपूर के साथ पोज देता है ये बच्चा कौन है? अगर समझ नहीं पा रहे हैं तो आपको बता दें डेनिम जैकेट और जींस पहना ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे और बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ही है, जो तस्वीर में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. ये तस्वीर खुद करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहा एक्टर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. इनका नाम फेमस फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से लेकर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ चुका है. कभी इन्होंने दीपिका पादुकोण को डेट किया, तो कभी कैटरीना कैफ को, इसके बाद लंबे समय तक इन्होंने अपने से 9 साल छोटी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस गंगूबाई उर्फ आलिया भट्ट को डेट किया और इसी साल अप्रैल के महीने में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए, उनकी एक छोटी बेटी राहा भी है.
फिल्म में अपने से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस को किया डेट
28 सितंबर 1982 को कपूर खानदान में जन्मे रणबीर कपूर ने साल 2007 में आई फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने वेक अप सिड, बर्फी, तमाशा, संजू, यह जवानी है दीवानी, रॉकस्टार, तू झूठी मैं मक्कार और ब्रह्मास्त्र जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम किया. 2016 में आई फिल्म ए दिल है मुश्किल में उन्होंने खुद से 9 साल बड़ी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रोमांस भी किया था और जल्द ही रणबीर की फिल्म एनिमल साउथ सुपरस्टार रश्मिका मंदाना के साथ आने वाली है.
मनोरंजन /शौर्यपथ /सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन न जाने कितनी ही चीजें वायरल होती हैं. उन्हीं में से एक बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें होती हैं, जिसे देखना लोग बहुत पसंद करते हैं. अब तक आपने न जाने कितने ही सेलेब्स के बचपन की फोटो को देखा होगा. ऐसी ही एक मशहूर सितारे की फोटो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये बच्चा आज के टाइम में बॉलीवुड का सबसे बड़ा एंटरटेनर कहलाता है. फोटो में दिख रहे इस मासूम बच्चे को पैदा होने पर पिता ने गोद लेने से इनकार कर दिया था. क्या आप इन्हें पहचान पाए?
इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अपनी मां और भाई-बहन के साथ नजर आ रहा ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि हम सबके प्यारे गोविंदा हैं, जिन्हें प्यार से चीची नाम से भी जाना जाता है. गोविंदा के बारे में कहा जाता है कि जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया था. दरअसल, जब वे अपनी मां के गर्भ में थे तो उनकी मां साध्वी बन गई थीं, और जब वे पैदा हुए तो उनके पिता ने उन्हें अपनाया नहीं. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था, "उन्हें ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साध्वी बनी है. कुछ समय बाद जब लोगों ने उन्हें मेरे बारे में कहा कि कितना खूबसूरत बच्चा है, कितना अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया".
वहीं गोविंदा अपनी मां से बहुत प्यार करते थे. वे अपनी मां को किसी देवी की तरह पूजते थे. गोविंदा कई बार बता चुके हैं कि वे अपनी मां के पैरों को धोकर उसका पानी पिया करते थे. बात करें गोविंदा की तो वे 90 के दशक के सबसे पॉपुलर हीरो रह चुके हैं. उन्होंने माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, ऐश्वर्या राय जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ काम किया है.
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कर चुकीं पद्मिनी कोल्हापुरे आज भी फैन्स की फेवरेट एक्ट्रेस हैं. पद्मिनी ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्में दी हैं. 'दाता', 'स्वर्ग', 'नया कदम', 'सौतन', 'स्टार' जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से अपनी सबसे अलग पहचान बनाई है. पद्मिनी भले ही इन दिनों पर्दे से दूर हों, लेकिन उनके बेटे प्रियांक शर्मा एक पॉपुलर एक्टर और आर्टिस्ट हैं. बता दें कि प्रियांक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और उनकी कई तस्वीरें इस समय वायरल हो रही हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. प्रियांक बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटो से वे फैन्स को हैरान कर देते हैं. हाल ही में शेयर की गई उनकी एक फोटो फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. इस फोटो में वे ब्लू कलर के कढ़ाईदार इंडो वेस्टर्न कुर्ता पजामा में फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में उनका लुक किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लग रहा है. वहीं कुछ लोग तो प्रियांक को देखने के बाद वेटरन एक्ट्रेस ऋषि कपूर को याद करने लगे हैं.
प्रियांक की तस्वीरें देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मां के ऊपर गया हैं प्रियांक फेस काफी मिलता है'. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'मानना पड़ेगा आपको सर'. प्रियांक शर्मा को उनके ऑन स्क्रीन नेम पप्पू मिश्रा से भी पहचाना जाता है. सब कुशल मंगल फिल्म में उनका ये किरदार काफी फेमस हुआ था.
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड में जब भी मोहब्बत से जुड़े अफसानों की बात होगी तब-तब अमिताभ बच्चन और रेखा का नाम जरूर आएगा. बेशक उन्होंने अपने रिश्ते को अब पर्दों से ढांक दिया है. लेकिन जो परतें पहले खुल चुकी हैं उन्हें वापस बंद कर पाना आसान नहीं था. अमिताभ बच्चन ने तो खैर शादी के कुछ समय बाद अपनी मोहब्बत के चैप्टर को खत्म कर दिया. लेकिन रेखा उन यादों में लंबे समय तक रहीं, जिसकी झलक कई इंटरव्यूज में मिलती रही. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में रेखा ने ऐसे ही वाक्ये के बारे में बताया था.
सब भूल जाती थीं रेखा
सिमी ग्रेवाल के टॉक शो में रेखा ने खुद ये खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन से सामना होते ही वो सब कुछ भूल जाती थीं. ये बात फिल्म दो अनजाने के समय की है. उस फिल्म में जब-जब रेखा का सामना अमिताभ बच्चन से होता था वो अपने सारे डायलॉग भूल जाती थीं. होता ये था कि अमिताभ बच्चन अपना हिस्सा पूरी संजीदगी से निभाते थे, लेकिन रेखा की वजह से रीटेक करने पड़ते थे और समय जाया होता था.
हिदायत मिली तो बना काम
इसके बाद रेखा ने ये भी बताया कि एक दिन शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने उन्हें हिदायत भी दी थी. बकौल रेखा अमिताभ बच्चन ने अपनी स्टाइल में उनसे कहा था कि देवी जी अपने डायलॉग याद कर लीजिएगा. उनके इस स्टाइल पर रेखा अपना दिल हार बैठी थीं. इस फिल्म के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन लगातार करीब आते गए. ये भी कहा जाता है कि रेखा में आए फिटनेस से जुड़े बदलावों की वजह अमिताभ बच्चन ही थे. अमिताभ उन्हें फिट रहने के लिए मोटिवेट करते थे. इसी इंटरव्यू में रेखा ने ये भी बताया था कि कितना भी दर्द या तकलीफ हो अमिताभ बच्चन शूटिंग में कभी देर नहीं करते थे. ये सिनसियरिटी भी को-स्टार्स को मोटिवेट करती थी.
मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ के इस एक्टर के कहने ही क्या. हाल ही में जेलर में सिर्फ कैमियो में नजर आया था और रजनीकांत के साथ इस फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसकी एक्टिंग और हर फिल्म में कुछ हटकर कैरेक्टर इस साउथ सिनेमा में खास बनाते हैं. इनकी फिल्म दृश्यम के रीमेक ने तो अजय देवगन को उनके करियर की दो शानदार हिट फिल्में भी दीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं मलयालम एक्टर मोहनलाल की. मोहनलाल हाल ही में जेलर में एक कैमियो में दिखे थे. मोहनलाल को फैन्स प्यार लालेतन और लालू भी कहते हैं. यही नहीं, उन्हें यूनिवर्सल स्टार भी कहा जाता है. उनका गैंगस्टर अंदाज काफी पसंद किया गया था और मलयालम दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद भी किया था.अब उनकी अगली फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसे देखकर बेशक बॉलीवुड की नींद हराम हो जाएगी क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म है. मोहनलाल उर्फ लालू की अगली फिल्म 'मलैकोटै वालिबन' है. इस फिल्म का ऐलान 2022 में हुआ था और इसे लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थीं. लेकिन अभ ऐलान कर दिया गया है कि फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है. मोहनलाल ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है और ट्वीट किया है, 'काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वालिबन 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' इस तरह मोहनलाल के फैन्स में एक्साइटमेंट बढ़ गई है क्योंकि इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.
बताया जाता है कि 63 वर्षीय मलयालम एक्टर की फिल्म 'मलैकोटै वालिबन' की शूटिंग लगभग 130 दिनो तक राजस्थान, चेन्नई और पुदुचेरी में हुई है. फिल्म को लीजो जोस पेलिसरी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में मोहनलाल के अलावा सोनाली कुलकर्णी, दानिश सैत, हरीश पेरादी, मणिकंदन अचारी, राजीव पिल्लई और हरीप्रशांत नजर आएंगे. इस तरह फिल्म को रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी.
मनोरंजन /शौर्यपथ /साउथ की कई फिल्में अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को मात देती हैं. साउथ की इन एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं. इस बीच अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उनका यह एक थ्रोबैक वीडियो है, जिसमें साई पल्लवी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
साई पल्लवी का यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म गुरु के बरसो से मेघा बरसो गाने पर डांस कर रही हैं. साई पल्लवी का यह वीडियो एक डांस रियलिटी शो का है. वीडियो में उन्हें ब्लू कलर की साड़ी में देखा जा सकता है. वह बरसो से मेघा बरसो पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके डांस स्टेप्स देख आप ऐश्वर्या राय बच्चन को भूल जाएंगे. सोशल मीडिया पर साई पल्लवी के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर साई पल्लवी की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि साई पल्लवी साउथ सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. वह साउथ के कई टॉप एक्टर के साथ पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. साई पल्लवी को आखिरी बार फिल्म गार्गी में देखा गया था. उनकी यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म गार्गी के साई पल्लवी को पुरस्कार भी मिल चुका है.
मनोरंजन /शौर्यपथ /हर महिला का प्रतिबिंब है 'प्यारी' क्योंकि वास्तव में 'हर नारी है प्यारी'. ओमशील प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस असाधारण पिक्चर की पहली झलक आज आउट कर दी गई है. इस फर्स्ट ग्लिम्पस में डॉली तोमर का अलग सा अवतार और रूप देखकर दर्शक आश्चर्यचकित हैं. इस पहली झलक में डॉली तोमर दौड़ती हुई दिख रही हैं, अब तो यह रहस्य 27 अक्टूबर को खुलेगा कि वह क्यों भाग रही हैं. मगर इस पहली झलक ने दर्शकों के बीच फ़िल्म को लेकर एक उत्सुकता और रोमांच पैदा कर दिया है.
सदियों से भारतीय महिलाएं समाज और दबंग पुरुषों के सख्त सुलूक की वजह से पिंजरे में कैद पक्षी की तरह ज़िंदगी गुजारती आ रही हैं. लेकिन तेजी से हो रहे सामाजिक परिवर्तन के कारण अब महिलाओं का विद्रोह उतना मुश्किल नहीं रह गया है जितना पहले हुआ करता था. आज की औरत झूठे रीति-रिवाजों की सभी जंजीरों को तोड़कर अपने सपने, चाहत और सम्मान के साथ जीने के लिए उड़ान भरने को तैयार है. ऐसी ही एक विद्रोही और बागी महिला की कहानी है 'प्यारी तरावाली द ट्रू स्टोरी'. यह दिल को छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म हर महिला के छिपे हुए और अनकहे दर्द के इर्द-गिर्द घूमती है. डॉली तोमर ने इसमें शीर्षक भूमिका निभाई है. फ़िल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
कई टीवी धारावाहिकों और म्युज़िक वीडियो में अपनी अदाकारी के जौहर दिखा चुकी एक्ट्रेस डॉली तोमर ने इस महिला प्रधान फ़िल्म में प्यारी का टाईटल रोल बड़ी शिद्दत से निभाया है. यही वजह है कि यह फ़िल्म दुनिया भर के कई फ़िल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की गई है, जहां इसे अवार्ड्स से नवाजा गया है. इस चुनौतीपूर्ण किरदार को जीने वाली अदाकारा डॉली तोमर का कहना है कि महिला सशक्तिकरण के विषय पर बेस्ड इस फ़िल्म की शूटिंग का भोपाल में अनुभव बड़ा प्रभावी और यादगार रहा.
फीचर फिल्म 'प्यारी तरावली द ट्रू स्टोरी' सच्ची घटना पर आधारित लिखे एक नॉवेल पर बेस्ड है. इस फिल्म को रजनीश दुबे ने लिखा और निर्देशित किया है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर कल्पना राजपूत, अमित गुप्ता और सह निर्माता रहमान अली, राजाराम पाटीदार और खुर्रम सय्यद हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर सय्यद हुसैन हैं. फिल्म के प्रमुख कलाकारों में डॉली तोमर, बॉबी वत्स, उदय अतरौलिया, रजनीश दुबे और सत्या अग्निहोत्री हैं.
मनोरंजन /शौर्यपथ /इन दिनों हर जगह शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान के ही चर्चे हैं. 7 सितंबर को रिलीज हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर जितनी शाहरुख खान और नयनतारा की तारीफ हो रही है उतना ही फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार के भी लोग कायल हो रहे हैं. फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है और सिर्फ 4 दिनों में वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली सबसे तेज बॉलीवुड फिल्म बनने की उपलब्धि भी हासिल कर चुकी है. अब जवान की जबरदस्त सफलता के बीच डायरेक्टर एटली कुमार इंडियन ऑडियंस के लिए कुछ नया और ताजा लाने की तैयारी में हैं. इसके लिए उनके दिमाग में पहले से ही कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के नाम हैं. जी हां बॉलीवुड में किंग खान के साथ धमाकेदार एंट्री करने के बाद अब एटली बॉलीवुड के इन धुरंधरों के साथ काम करना चाहते हैं.
सलमान और आमिर के लिए एटली ने कह दी ये बात
बॉलीवुड में आज से नहीं बल्कि कई सालों से तीन Khan's का दबदबा रहा है. आज भी सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का जलवा इंडस्ट्री में बरकरार है. शायद यही वजह है कि बॉलीवुड के किंग खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान करने के बाद अब एटली कुमार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ काम करना चाहते हैं. यही नहीं इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान के साथ भी एटली कुमार ने काम करने की इच्छा जाहिर की है. उनका मानना है कि आमिर बेहतरीन अभिनेता हैं और वो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
कौन है वो तीसरा एक्टर
बॉलीवुड के तीनों खान के अलावा जवान डायरेक्टर ऋतिक रोशन को हीरो मटीरियल मानते हैं. उनका कहना है कि अगर भविष्य में मौका मिला तो वो ऋतिक रोशन के साथ जरूर काम करना चाहेंगे. आपको बता दें कि फिल्म जवान ने सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. साथ ही फिल्म सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. जवान हर दिन सफलता के नए आयाम हासिल कर रही है. जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं. फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में ही दुनिया भर में 520 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका बैकग्राउंड फिल्मी नहीं है, लेकिन उन्होंने बड़े पर्दे पर आकर ऐसा धमाल मचाया की उनका नाम आज भी बॉलीवुड की सबसे सिजलिंग और बेबाक एक्ट्रेस में लिया जाता है. उन्हीं में से एक है स्कूल यूनिफॉर्म में अवार्ड लेते हुए नजर आ रही है बच्ची जिन्हे उनके बेहतरीन एकेडमिक्स के लिए सम्मानित किया जा रहा है. पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक बच्ची ने ग्लैमर और बेबाकी का एक अलग ही आयाम सेट कर दिया.
पढ़ाई में इंटेलिजेंट इस बच्ची के पिता ने इसे आईएएस अफसर बनाने का सपना देखा लेकिन बेटी को तो कुछ और ही मंजूर था और उन्होंने बड़े पर्दे पर आकर अपने सिजलिंग अवतार से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. तो चलिए इस स्कूल की तस्वीर को ध्यान से देखिए और पहचान की कोशिश करें कि ये सिजलिंग एक्ट्रेस कौन है.
स्कूल में ट्रॉफी लेती ये बच्ची कौन
इस थ्रोबैक पिक्चर को जरा गौर से देखिए अपने स्कूल के दौरान ट्रॉफी रिसीव करती ये बच्ची कौन है? अगर ध्यान से देखने के बाद भी आप गैस नहीं कर पाए हैं, तो हम आपको बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत हैं, जो तस्वीर में बहुत ही यंग और मासूम लग रही हैं. ये फोटो खुद मल्लिका शेरावत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी.
पापा चाहते चाहते थे IAS बने बेटी
हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में पैदा हुईं मल्लिका शेरावत एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. उनके पिता मुकेश लांबा चाहते थे कि उनकी बेटी बड़े होकर एक आईएएस अफसर बने, लेकिन मल्लिका की दिलचस्पी मॉडलिंग और एक्टिंग में थी. मल्लिका के पिता इस बात से खूब नाराज भी हुए, इसलिए उन्होंने अपने पिता का सरनेम तक हटाकर अपनी मां का सरनेम शेरावत अपने नाम के आगे लगाया. हालांकि, बाद में पिता और बेटी के रिश्ते सुधर गए. लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले वह शादी कर चुकी थीं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
मल्लिका शेरावत के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 2004 में आई मर्डर से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसमें उनके सिजलिंग अवतार को पर्दे पर खूब पसंद किया गया था. मर्डर के अलावा मल्लिका शेरावत ने डर्टी पॉलिटिक्स, हिस्स, वेलकम, ख्वाहिश, डबल धमाल, प्यार के साइड इफेक्ट, पॉलिटिक्स ऑफ लव जैसी कई फिल्मों में काम किया है.