January 23, 2026
Hindi Hindi
मनोरंजन

मनोरंजन (821)

    मनोरंजन /शौर्यपथ /सोशल मीडिया पर अब तक आपने न जाने कितने ही सितारों के हमशक्ल देखे होंगे. करिश्मा कपूर, करीना कपूर, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, मिथुन चक्रवर्ती और अजय देवगन जैसे न जाने कितने ही सितारों के हमशक्ल सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इसी क्रम को आगे बढाते हुए हम आपके लिए एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता के हमशक्ल को लेकर आए हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. इतना ही नहीं, इस एक्टर को बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग एक्टर का भी खिताब मिला है.
      जी हां, सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के एक हमशक्ल ने इन दिनों धूम मचाई है. ऋतिक रोशन के इस हमशक्ल के वीडियो को आदित्य सिंह नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप एक लड़के को 'मोहब्बत एक से होती है हजारों से नहीं' गाने पर शीशे में देख बड़े ही कमाल का एक्सप्रेशन देते हुए देख सकते हैं. इस लड़के के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी ढेरों रिएक्शन आए हैं. जहां कुछ लोग इस लड़के को ऋतिक रोशन की हूबहू कॉपी बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ये उनका सस्ता कॉपी है.
   ऋतिक रोशन की तरह दिखने वाले इस लड़के के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "कोई इससे ज्यादा ऋतिक नहीं मिल सकता". तो एक अन्य ने लिखा है, "आप ऋतिक रोशन सर जैसे लग रहे हो". एक और लिखते हैं, "जल्दी जल्दी में पैदा हुआ ऋतिक रोशन". एक और यूजर ने लिखा है, "आप कॉपी नहीं सेम टू सेम ऋतिक रोशन लग रहे हैं".

   मनोरंजन /शौर्यपथ /वर्दी में नजर आ रहे इस युवक का ये सिर्फ शौक ही नहीं बल्कि सपना भी था कि वो सेना का हिस्सा बने और देश की सेवा करे. लेकिन एक रिजेक्शन ने ये सपना ही बदल दिया और लाइफ को दूसरे ही ट्रैक पर शिफ्ट कर दिया. सेना में नहीं जा सके तो फिल्मी दुनिया का रुख कर लिया. पर अफसोस की शुरुआत में यहां भी रिजेक्शन ही मिला. लेकिन मजबूत इरादों वाले इस युवक ने यहां हार नहीं मानी और अपने दम पर ऐसी पहचान बना ली कि अब पूरी दुनिया इनके हुनर के लोहे को मान चुकी है. इस वीगन स्टार को क्यूटेस्ट मेल वेजिटेरियन का खिताब भी मिल चुका है. क्या आपने पहचाना कौन है ये स्टार.
    ये युवक है आर माधवन जो अब हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक का जाना माना नाम है. आर माधवन बचपन से ही होनहार स्टूडेंट रहे हैं. उनकी हमेशा से ख्वाहिश रही कि वो बड़े होकर आर्मी में जाएं. इसी मकसद को पूरा करने के लिए उन्होंने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की ट्रेनिंग भी ली. वो इस कदर काबिल थे कि उन्हें महाराष्ट्र के बेस्ट कैडेट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. जिसके बाद उन्हें शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग पर इंग्लैंड जाने का मौका भी मिलने वाला था. लेकिन उम्र ने मात दे दी. इस ट्रेनिंग के लिए उनकी उम्र छह माह कम थी. जिसके चलते आर माधवन का आर्मी ज्वाइन करने का सपना अधूरा ही रह गया.
     आर्मी से रिजेक्शन के बाद आर माधवन ने अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स पर काम शुरू किया. मुंबई में रहते हुए धीरे धीरे मॉडलिंग का भी रुख किया. वो एक्टिंग की दुनिया में और आगे बढ़ना चाहते थे. इसलिए टीवी और फिल्मों में भी किस्मत आजमाई. आर माधवन ने अपना पोर्टफोलियो भी बनवाया. जिसके दम पर उन्हें मणिरत्नम की फिल्म के लिए ऑडिशन देने का मौका भी मिला. लेकिन स्क्रीन टेस्ट में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. हालांकि आर माधवन सघर्ष करते रहे और आखिरकार फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से उन्हें कामयाबी भी मिल गई.

      मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के गाने देश ही दुनिया में मशहूर हैं. वहीं शादियों में इंडियन गाने ना बजे ऐसा हो नहीं सकता. इसी बीच पाकिस्तान की वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान संग रईस फिल्म में नजर आ चुकीं माहिरा खान, एक्ट्रेस कुबरा खान और मोमल शेख बॉलीवुड गाने बंदूक मेरी लैला पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो umair mirza के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया है, जिसमें सुपरस्टार माहिरा खान, कुबरा खान, मोमल शेख, एरिका रॉबिन, बाबर जहीर और मानाहिल खान नजर आ रही हैं. जबकि बैकग्राउंड में  अ जेंटलमैन का गाना बंदूक मेरी लैला सुना जा सकता है.
   बता दें, माहिरा खान, शाहरुख खान संग फिल्म रईस में नजर आईं थीं. जबकि पाकिस्तान में वह पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. कुबरा खान और मोमल शेख की बात करें तो दरारा, सिलसिले, हम कहां के सच्चे और संग ए माह जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं.

      मनोरंजन /शौर्यपथ /साल 1999 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन फिर भी इस फिल्म को लेकर खूब चर्चा हुई. सूर्यवंशम टीवी पर सबसे अधिक बार दिखाई जाने वाली फिल्म है. फिल्म में अमिताभ डबल रोल में नजर आते हैं और उनकी पत्नी का किरदार साउथ की एक्ट्रेसेस सौंदर्या और जया सुधा ने निभाया है. फिल्म में अनुपम खेर और मुकेश ऋषि जैसे कलाकार भी थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई और इसके पीछे फिल्म में एक्टर्स की गलत कास्टिंग को वजह माना जाता है.
फिल्म के फ्लॉप होने की ये बताई जाती है वजह
      फिल्म में अमिताभ ने पिता यानी ठाकुर भानु प्रताप और बेटे हीरा ठाकुर का डबल रोल निभाया है. फिल्म में हीरा की पत्नी बनीं राधा का किरदार सौंदर्या ने निभाया था और भानु प्रताप की पत्नी शारदा का किरदार जया सुधा ने निभाया था. माना जाता है कि इस फिल्म के लिए पहले मेकर्स पिता और पुत्र की रियल लाइफ जोड़ी यानी अमिताभ और अभिषेक को कास्ट करना चाहते थे. फिल्म में कास्टिंग ठीक न हो पाने को ही इसके फ्लॉप होने की बड़ी वजह माना जाता है.
40 साल की जया सुधा बनी थीं 57 साल के अमिताभ की मां
     फिल्म की रिलीज के वक्त अमिताभ 57 साल के थे जबकि उनके अपोजिट काम कर रही सौंदर्या उम्र में उनके काफी छोटी थीं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को उतनी पसंद नहीं आई. वहीं 40 साल की जया सुधा फिल्म 57 साल के अमिताभ की मां के रोल में नजर आती हैं. सिनियर अमिताभ के अपोजिट राखी या वहीदा रहमान जैसी एक्ट्रेसेस की जोड़ी अच्छी नजर आती. इसके अलावा अमिताभ को यंग कॉलेज जाने वाले लड़के के रूप में दिखाना भी दर्शकों को कुछ रास नहीं आया.
फिल्म में रेखा ने दी थी अपनी आवाज
     फिल्म में रेखा कहीं नजर नहीं आती लेकिन उनकी आवाज जरूर सुनाई देती है. फिल्म में जया सुधा और सौन्दर्या की आवाज रेखा ने दी थी. रेखा ने इस फिल्म में वॉयस ऑवर दिया था.

     मनोरंजन /शौर्यपथ /साल 2023 में कई बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. लेकिन पठान के बाद कोई फिल्में अपना रुतबा फैंस के बीच नहीं बना पाई. इसी बीच आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और दिग्गज सितारे धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक नया मुकाम हासिल किया है, जिसके चलते फैंस को खुशी होने वाली है. दरअसल, पहले हफ्ते में पठान के बाद सबसे ज्यादा दुनियाभर में कमाई करने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बन गई है. आइए आपको बताते हैं अब तक फिल्म ने कितनी कमाई की है.
     बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने नौंवे दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 90.58 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने 146.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जबकि फिल्म का बजट 160 करोड़ का है.
    कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 11.1 करोड़, दूसरे दिन 16.05 करोड़, तीसरे दिन 18.75 करोड़, चौथे दिन 7.02 करोड़, पांचवे दिन 7.3 करोड़, छठे दिन 6.21 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद पहले हफ्ते की कुल कमाई 73.33 करोड़ हो गई है. वहीं आठवे दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो 6.75 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है. जबकि दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने के आसार है.  
   गौरतलब है कि रॉकी और रानी की प्रेम को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. जबकि फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन शहरों में करते हुए लीड स्टार्स धर्मेंद्र, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और शबाना आजमी को देखा गया था.

     मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के गाने देश ही दुनिया में मशहूर हैं. वहीं शादियों में इंडियन गाने ना बजे ऐसा हो नहीं सकता. इसी बीच पाकिस्तान की वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान संग रईस फिल्म में नजर आ चुकीं माहिरा खान, एक्ट्रेस कुबरा खान और मोमल शेख बॉलीवुड गाने बंदूक मेरी लैला पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
     वायरल वीडियो umair mirza के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया है, जिसमें सुपरस्टार माहिरा खान, कुबरा खान, मोमल शेख, एरिका रॉबिन, बाबर जहीर और मानाहिल खान नजर आ रही हैं. जबकि बैकग्राउंड में  अ जेंटलमैन का गाना बंदूक मेरी लैला सुना जा सकता है.
     बता दें, माहिरा खान, शाहरुख खान संग फिल्म रईस में नजर आईं थीं. जबकि पाकिस्तान में वह पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. कुबरा खान और मोमल शेख की बात करें तो दरारा, सिलसिले, हम कहां के सच्चे और संग ए माह जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /रुस्तम एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के कारण सुर्खियों में रही हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है. इसी बीच उन्होंने फैंस को अपने मां बनने की खबर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए दे दी है. जबकि उन्होंने बेटे का चेहरा और स्पेशल नाम भी फैंस को बता दिया है, जिसके बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और जमकर एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं इलियाना डिक्रूज के बेटे की पहली झलक...
    कुछ घंटे पहले इलियाना डिक्रूज ने एक पोस्ट शेयर किया है, दरअसल, 1 अगस्त को अपने बच्चे का एक्ट्रेस ने स्वागत किया और उन्होंने उसका नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है. पोस्ट में बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है, जिसमें न्यू बॉर्न को सोते हुए देखा जा सकता है. वहीं फोटो ब्लैक एंड वाइट दिख रही है. इस पोस्ट को शेयर करते ही अथिया शेट्टी, नरगिस फाकरी और डब्बू रतनानी जैसे सेलेब्स ने बधाई हो के मैसेज कमेंट में शेयर किया हैं. जबकि फैंस दिल की इमोजी शेयर कर रहे हैं.
  इस पोस्ट को शेयर करते हुए इलियाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शब्दों में यह नहीं बताया जा सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं. दिल भर गया है." हालाँकि, अभी तक इलियाना ने अपने पार्ट्नर का जिक्र नहीं किया है. लेकिन कुछ हफ्ते पहले उन्होंने अपनी डेट नाइट की तस्वीर शेयर करते हुए बॉयफ्रेंड का चेहरा फैंस के सामने दिखाया था.
     गौरतलब है कि 36 साल की एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो रुस्तम, मैं तेरा हीरो और बर्फी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जबकि वह साउथ की पिल्मों में भी दिख चुकी हैं.

मनोरंजन /शौर्यपथ /अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर की हिट फिल्मों में से एक कभी खुशी कभी गम का हर किरदार आज भी फैंस को याद है तो क्या आप छोटी पू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज को भूल गए हैं. अगर नहीं तो हम आपको बताने वाले हैं कि मालविका की सगाई हो गई है, जिसका ऐलान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ किया है. वहीं इन फोटो पर फैंस अपना जमकर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं.
    करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में युवा पू की भूमिका निभाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस मालविका राज ने शुक्रवार को बिजनेसमैन प्रणव बग्गा के साथ अपनी सगाई की घोषणा एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ की है, जिसमें उन्होंने लिखा, "यहां हम हैं, हमने अभी शुरुआत की है, और इतने समय के बाद, हमारा समय आ गया है, हम यहां हैं, अभी भी मजबूत बने हुए हैं, ठीक है." यहां उस जगह पर जहां हम हैं       #IvBeenWaitingForYou #ILoveYou." पोस्ट शेयर करते ही एक्ट्रेस के दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने कमेंट में हार्ट इमोजी और फायर इमोटिकॉन से भर दिया. जबकि एक्ट्रेस भाग्यश्री ने लिखा, "बधाई हो." वहीं सिंगर एक्ट्रेस शर्ली सेतिया ने लिखा, "बहुत प्यारा!! आप दोनों को बधाई." एक्टर सूरज पंचोली ने लिखा, "आखिरकार." जबकि फैंस ने एक्ट्रेस को खूब बधाई दी है.
        बता दें, कभी खुशी कभी गम में छोटी करीना कपूर के किरदार पू के अलावा एक्ट्रेस मालविका राज एक्शन फिल्म 'स्क्वाड' में भी नजर आईं थीं, जिसमें अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिनज़िन डेन्जोंगपा भी थे.

    मनोरंजन /शौर्यपथ /आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने भले ही भारत के बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और साईं धरम तेज की फिल्म ब्रो को पछाड़ दिया हो. लेकिन दुनियाभर में अभी ब्रो का ही डंका है. वहीं इस फिल्म ने अपने बजट की दोगुनी कमाई कर ली है, जो कि फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. वहीं दूसरे वीकेंड पर फिल्म कितना कमाती है. यह देखना भी फैंस के लिए दिलचस्प होने वाला है.
    बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ब्रो ने भारत में आठवें दिन केवल 1 करोड़ की कमाई की है. जबकि फिल्म का आंकड़ा 75.20 करोड़ हो गया है. वहीं दुनियाभर में कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 101. 08 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जो कि 50 करोड़ के बजट से दोगुना है. हालांकि वर्ल्डवाइड रॉकी और रानी भी 146.5 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जिसका बजट 160 करोड़ दूर है.
    कमाई की बात करें तो पहले दिन 30.05 करोड़, दूसरे दिन 17.05 करोड़, तीसरे दिन,16.9 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 2.95 करोड, छठे दिन 2.10 करोड़ और सातवें दिन डेढ करोड़ की फिल्म ने कमाई की थी. वहीं देखना होगा कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म कितना कलेक्शन करती है.
      गौरतलब है कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ब्रो के अलावा बॉक्स ऑफिस पर ओपेनहाइमर और मिशन इम्पॉसिबल 7 जैसी हॉलीवुड फिल्में भी हैं, जो लगातार कलेक्शन कर रही है.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)