November 22, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में बीएलएस एवं एसीएलएस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ समापन
छात्रों ने विशेषज्ञों से हाई क्वालिटी सीपीआर, डिफिब्रिलेशन, कार्डियोवर्शन एवं पेसिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया
 
   रायपुर / शौर्यपथ / कार्डियक अरेस्ट के केस में सही समय पर कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन ( सीपीआर) नहीं मिलने पर रोगी की मृत्यु हो जाती है। कार्डियक अरेस्ट के केस में यह देखने को मिला है कि सही समय पर सीपीआर मिलने से व्यक्ति के जीवित रहने की संभावना 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। वहीं सही समय पर सीपीआर नहीं मिलने पर हर एक मिनट में मृत होने की संभावना बढ़ती जाती है और लगभग 6 से 8 मिनट में मरीज की पूर्णतः मस्तिष्क क्षति हो जाती है जिसे मेडिकल भाषा में हाइपोक्सिक ब्रेन डैमेज कहते हैं। यह स्थिति तब निर्मित होती है जब मस्तिष्क को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलता है।’’ यह जानकारी बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट की कार्यशाला के अंतिम दिन प्रशिक्षण देते हुए कोर्स इंस्ट्रक्टर डॉ. प्रतिभा जैन शाह ने प्रतिभागी चिकित्सा छात्रों को दी। पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के चौथी मंजिल स्थित स्किल लैब में आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को आज हाई क्वालिटी सीपीआर, डिफिब्रिलेशन, कार्डियोवर्शन एवं पेसिंग की प्रैक्टिस करवाई गई।
    पं. नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल के एनेस्थेसिया एवं पेन मैनेजमेंट विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला की कोर्स कोऑर्डिनेटर एवं इंस्ट्रक्टर विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिभा जैन शाह एवं इमर्जेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शिवम पटेल हैं। इनके साथ ही श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर की डॉ. अनीषा नागरिया, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के इमरजेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. बालाजी शाह, गुजरात के डॉ. जनक खम्बोल्झा और एम्स जोधपुर की डॉ. भारती गिंडलानी ने छात्रों को बीएलएस एवं एसीएलएस कोर्स का प्रशिक्षण दिया।
       आपात स्थितियों में लोगों की जीवन रक्षा करने के लिए आयोजित इस कार्यशाला की सराहना करते हुए अधिष्ठाता डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट कहीं भी, किसी भी जगह हो सकता है ऐसे में बेसिक लाइफ सपोर्ट कोर्स से प्राप्त प्रशिक्षण की मदद से हम लोगों का बहुमूल्य जीवन बचा सकते हैं। यह कोर्स हमें सिखाता है कि विपरीत पस्थितियों में बिना घबराये नाड़ी और श्वसन गति का परीक्षण करके हम व्यक्ति की जान बचा सकते हैं।
     इमर्जेंसी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. शिवम पटेल ने हाई क्वालिटी सीपीआर का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि 30 बार चेस्ट कंप्रेशन के बाद 2 बार ब्रेथ देना होता है। सीपीआर कोई भी कर सकता है इसके लिए डॉक्टर या मेडिकल टीम होना जरूरी नहीं है। आजकल स्कूल-कॉलेज में भी बेसिक कार्डियक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है। लोगों की अधिक से अधिक जीवन रक्षा के लिए इस प्रशिक्षण पर और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है और ऐसे प्रोग्राम को सपोर्ट करने की जरूरत भी है।
   विशेषज्ञों ने बेसिक लाइफ सपोर्ट के अंतर्गत छात्रों को चेस्ट कंप्रेशन (जीवन रक्षा के लिए छाती पर दबाव डालने की विधि) की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और मैनकिन (डमी) में बारी-बारी से सबको अभ्यास करवाया। एडवांस कार्डियक लाइफ सपोर्ट के बारे में पढ़ाते हुए विशेषज्ञ डॉ. जनक खम्बोल्झा ने कार्डियक अरेस्ट के पहले मरीज में होने वाले साइन और सिम्पटंम्स के बारे में पढ़ाया। उन्होंने  कार्डियक अरेस्ट को रोकने के उपाय बताये। मरीज को कब, कितने एनर्जी से शॉक देना है और हार्ट रेट एवं रिदम को नॉर्मल लाने की प्रैक्टिस करवायी गई। सभी छात्रों को ग्रुप में बांट कर, बारी-बारी सबको टीम लीडर बनाकर रियल टाइम केस सिनेरियो देकर प्रैक्टिस करवाई गई। सभी की लिखित और प्रायोगिक परीक्षा ली गई जिसमें उत्तीर्ण होने का अंक 84 प्रतिशत था। सभी छात्र इस परीक्षा में शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

   रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को आंवला नवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म में आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। इस दिन को अक्षय नवमी भी कहा जाता है। मान्यता है अक्षय नवमी के दिन किए जाने वाले पुण्‍यकार्य का अक्षय फल सभी को प्राप्‍त होता है और मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है। मुख्यमंत्री साय ने राज्य के सभी नागरिकों  की सुख समृद्धि बढ़े, यह कामना की है।

   रायपुर / शौर्यपथ / केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें अधिवेशन के तहत आयोजित तकनीकी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी का भ्रमण कर सड़क निर्माण, सड़क सुरक्षा, निर्माण सामग्री और सड़कों के रखरखाव से जुड़ी मशीनरी व उपकरणों की निर्माता तथा आपूर्तिकर्ता कंपनियों के प्रतिनिधियों से इनकी जानकारी ली। विभिन्न कंपनियों द्वारा यहां लगाए गए स्टॉल्स पर सड़क निर्माण से संबंधित तकनीकी मटेरियल्स, डिजाइन, टेक्नोलॉजी इत्यादि का प्रदर्शन आगामी चार दिनों तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री श्री अजय टम्टा और उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने भी श्री गडकरी के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

   रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद गठित कर दी गई है। इसकी अधिसूचना का प्रकाशन आज आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा किया गया है। आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम इस परिषद के उपाध्यक्ष बनाये गए है।
    इस परिषद कुल 18 सदस्य है, जिसमें वन मंत्री सहित 13 विधायक और 4 सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। आदिम जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव इस परिषद के सचिव होंगे। इस परिषद के विधानसभा में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों से मनोनीत सदस्य उस समय तक सदस्य रहेंगे जब तक कि वे विधानसभा के सदस्य रहेंगे। अन्य सदस्य परिषद् में उनके मनोनयन की तारीख से एक वर्ष की अवधि तक परिषद् के सदस्य रहेंगे।
    छत्तीसगढ़ जनजातीय सलाहकार परिषद में वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक सुश्री लता उसेण्डी, श्रीमती रेणुका सिंह, श्रीमती शंकुतला सिंह पोर्ते, श्रीमती उद्देश्वरी पैकरा, श्रीमती रायमुनी भगत, श्रीमती गोमती साय, विधायक सर्वश्री रामकुमार टोप्पो, प्रणव कुमार मरपची, विक्रम उसेण्डी, आशाराम नेताम, नीलकंठ टेकाम, विनायक गोयल, चैतराम अटामी सदस्य के रूप में शामिल हैं।  रामनाथ कश्यप,  रघुराज सिंह उईके,  वेदप्रकाश भगत, कृष्ण कुमार वैष्णव भी इस समिति के सदस्य होंगे।

नई दिल्ली / एजेंसी /आज देश भर में राष्‍ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जा रहा है। लोगों में कानूनी जागरूकता लाने और सभी नागरिकों विशेषकर हाशिये पर रह रहे समुदायों के लोगों के लिए न्‍याय तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। एक समान समाज के निर्माण के लिए कई परियोजनाओं और गतिविधियों के माध्‍यम से विवादों के समाधान के लिए तंत्र को बढ़ावा देने तथा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में शिक्षित करने के लिए यह दिन मनाया जाता है। 

    वंचित और हाशिये पर रह रहे लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के उद्देश्‍य से आठ नवम्‍बर 1995 को विधिक सेवा प्राधिकार अधिनियम बनाया गया था। इस ऐतिहासिक कानून के परिणामस्‍वरूप उसी वर्ष पांच दिसम्‍बर को राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्‍थापना की गई, तब से राष्‍ट्रीय विधिक सेवा दिवस हर वर्ष मनाया जाता है।

  नई दिल्ली / एजेंसी /  सरकार ने हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे में महत्‍वपूर्ण सुधार कर कई कदम उठाए हैं। इन कदमों के माध्‍यम से महिलाओं की समानता को बढ़ावा दिया गया है, जिससे कि अधिक महिलाएं स्‍वतंत्र रूप से हज यात्रा पर जा सकती हैं। विशेषकर कम आय वाले लोगों के लिए हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रावधान किये गए हैं।    विशेषकर महिलाओं के लिए सुगम्यता को बेहतर बनाने के वास्ते हज यात्री सहायता कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। इस वर्ष जनवरी में एक द्विपक्षीय हज समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। उसके अनुसार इस वर्ष भारत से एक लाख 75 हजार से अधिक हज यात्रियों का कोटा निर्धारित किया गया था।

    इसमें से लगभग एक लाख 40 हजार हज यात्री हज कमेटी के माध्यम से हज पर गए थे। इस वर्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 60 वर्ष से अधिक आयु के हज यात्रियों के स्वास्थ्य की व्यापक देखभाल के लिए कई कदम उठाए थे।

नई दिल्ली / एजेंसी / भारतीय सेना ने कल अरुणाचल प्रदेश में वालोंग की लड़ाई की याद में दिबांग घाटी जिले से मोटर साइकिल अभियान को रवाना किया। तीन दिवसीय अभियान को दाओ डिवीजन के जनरल कमांडिंग ऑफिसर, मेजर जनरल वी.एस. देशपांडे ने हरी झंडी दिखाई। यह अभियान सोमवार को ऐतिहासिक वालोंग युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा।
    अरुणाचल प्रदेश में इस अभियान का उद्देश्य राज्य के सीमावर्ती इलाकों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। अभियान के माध्यम से सवार क्षेत्र के स्थानीय समुदायों से जुड़कर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देंगे।  यह अभियान वालोंग की लड़ाई के 62 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को शुरू हुआ था।

नई दिल्ली / एजेंसी / उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि विकसित राष्‍ट्र का लक्ष्‍य हासिल करने में शोध और नवाचार मुख्‍य तत्‍व हैं। श्री धनखड़ ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान एन आई टी के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शोध और नवाचार के क्षेत्र में राष्‍ट्र का उच्‍च स्‍तर वैश्विक समुदाय के बीच उसकी स्थिति परिभाषित करता है। उन्‍होंने कहा कि शैक्षिक संस्‍थानों को शोध और नवाचार के लिए अपनी क्षमता का प्रयोग करना चाहिए। श्री धनखड़ ने  कॉर्पोरेट से इस क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण योगदान करने को भी कहा। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापार, उद्योग, कारोबार और वाणिज्‍य संगठनों को शोध और नवाचार के लिए उदारता से वित्‍तीय योगदान करना चाहिए।

    उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि शिक्षा में निवेश समाज सेवा का महत्‍वपूर्ण उपकरण है जिससे मानव संसाधन समृद्ध होता है और वर्तमान तथा भविष्‍य सुरक्षित बनता है। उन्‍होंने कहा कि शिक्षा वास्‍तव में समाज सेवा है। उन्‍होंन जोर देकर कहा कि शिक्षा को व्‍यापार के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि यह एक कर्त्‍तव्‍य है।

नई दिल्ली / एजेंसी / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की कर नीतियों की आलोचना की और भाजपा पर गरीबों के बजाय पूंजीपतियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। धनबाद जिले के बाघमारा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए, श्री गांधी ने आरोप लगाया कि देश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग की जनसंख्‍या ज्‍यादा है, लेकिन सरकारी संस्थानों में उनका पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है।

  नई दिल्ली / एजेंसी / जापान में इन्फ्लूएंजा के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 3 नवम्‍बर को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में इन्फ्लूएंजा के पांच हजार एक सौ 27 मामले दर्ज किए गए। पिछले हफ्ते के मुकाबले आठ सौ 29 मामलों की वृद्धि हुई है। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों से बार-बार हाथ धोने और मास्‍क का प्रयोग करने जैसे नियामक उपायों का पालन करने का आग्रह किया है। अधिक जोखिम वाले समूहों के लिए टीकाकरण पर विचार करने के लिए कहा गया है। 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)