November 23, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

2216 बच्चों को कराया गया स्वर्णप्राशन, 300 बच्चों को पांच दवाओं से निर्मित बाल रक्षा किट भी दिए गए
  रायपुर/शौर्यपथ /बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर में गुरुवार को 2216 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। विभिन्न रोगों से रोकथाम एवं इम्युनिटी बढ़ाने के लिए 300 बच्चों को पांच दवाईयों से बने बाल रक्षा किट भी वितरित किए गए। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉ. लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया।  
शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में आयुष विभाग की संचालक सुश्री इफ्फत आरा, प्राचार्य प्रो. डॉ. जी.आर. चतुर्वेदी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रो. डॉ. प्रवीण कुमार जोशी और कौमारभृत्य विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. नीरज अग्रवाल के निर्देशन में स्वर्णप्राशन कराया गया। स्वर्णप्राशन समन्वयक डॉ. लवकेश चन्द्रवंशी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह काफी लाभदायक है। महाविद्यालय के कौमारभृत्य विभाग की व्याख्याता डॉ. सत्यवती राठिया तथा स्नातकोत्तर एवं स्नातक छात्र-छात्राएं हर महीने इसमें महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय द्वारा इस वर्ष की अन्य पुष्य नक्षत्र तिथियों 25 जनवरी को 1235, 21 फरवरी को 1420, 18 मार्च को 1720, 16 अप्रैल को 1410, 13 मई को 1256, 10 जून को 1802, 8 जुलाई को 1342, 3 अगस्त को 1370, 30 अगस्त को 1660 और 26 सितम्बर को 2046 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया था।

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /अधिकतर लोगों को अपने घर पर पेड़ पौधे  लगाना पसंद होता है, यह न सिर्फ घर के वातावरण को शुद्ध करते हैं बल्कि वास्तु के हिसाब से भी फायदेमंद होते हैं और कुछ पौधे तो ऐसे होते हैं, जिनमें वास्तव में देवी देवताओं का वास होता है. जैसे तुलसी को देवी के समान पूजा जाता है, इसी तरह से जेड प्लांट यानी कि क्रासुला को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. दिवाली से पहले अगर आप अपने घर में लक्ष्मी मां की कृपा पाना चाहते हैं, तो इस जेड प्लांट को इन तरीकों से अपने घर पर लगा सकते हैं.
क्रासुला का पौधा लगाने के लिए सामान
मां लक्ष्मी का पसंदीदा क्रासुला पौधा लगाने के लिए आपको पर्याप्त जल निकासी वाले गमले की जरूरत होगी. इसके अलावा आप ऑर्गेनिक मिट्टी, जैविक खाद, वर्मी कंपोस्ट और गोबर की खाद का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और पौधा जल्दी सूखता नहीं है.
इस तरह लगाएं क्रासुला का पौधा
अगर आप घर में जेड का पौधा लगाना चाहते हैं, तो इसकी कलम या फिर बीज की मदद से पौधा उगा सकते हैं. एक गमले में मिट्टी डालें, कम से कम 1 इंच की दूरी पर 3 से 4 बीज बोएं, अब हल्की मिट्टी छिड़कते हुए बीज को ढक दें. मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए थोड़ा-थोड़ा पानी डालते रहे, इससे बीज में से जल्द ही पौधा उग जाएगा. इसके अलावा आप जेड प्लांट की कलम या नर्सरी से छोटा सा पौधा लाकर भी गमले में इसे लगा सकते हैं. इसकी जड़ को मिट्टी में अच्छी तरह से लगाएं, ऊपर से और मिट्टी डाल दें, रोज थोड़ा-थोड़ा पानी छिड़कते रहें.
इस तरह हरा भरा रखें क्रासुला का पौधा
क्रासुला पौधे को हरा भरा रखने के लिए धूप और पानी की जरूरत होती है. इसे दिन में कुछ घंटे के लिए धूप में जरूर रखें, इससे प्लांट के पत्ते हरे रहते हैं. क्रासुला को जरूरत के हिसाब से पानी देना चाहिए, जब आपको मिट्टी सूखी दिखें, तो इसकी मिट्टी को थोड़े से पानी से गिला कर लें. इसके अलावा कीड़ों से बचाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक स्प्रे बोतल में पानी और 1-2 चम्मच नीम तेल की मिलाकर स्प्रे करें, इससे कीड़ों से बचा जा सकता है.

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /हिंदू धर्म में दिवाली सबसे प्रमुख त्योहारों में शामिल है. कार्तिक अमावस्या को मनाए जाने वाले त्योहार दिवाली के दो दिन पहले कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस  मनाया जाता है. धनतेरस से दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार शुरू हो जाता है. धनतेरस को भगवान धन्वंतरी, भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि धनतेरस को विधि विधान से पूजा करने और खरीदारी करने से जीवन में सुख और समृद्धि में वृद्धि होती है और देवी लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कब है धनतेरस और धनतेरस को पूजा और खरीदारी का मुहूर्त .
कब है धनतेरस
इस वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अकटूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. 29 अक्टूबर मंगलवार को धनतेरस की पूजा की जाएगी.
धनतेरस पूजा का मुहूर्त
29 अक्टूबर मंगलवार को शाम को 5 बजकर 38 मिनट से रात के 8 बजकर 13 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा और शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8 बजकर 31 मिनट तक गोधुली रहेगा. धनतेरस की पूजा शाम 6 बजकर 31  से रात के 8 बजकर 13 मिनट तक किया जा सकता है.
 धनतेरस को खरीदारी का मुहूर्त
इस बार धनतेरस पर अति शुभ  योग त्रिपुष्कर बन रहा है. इस योग में खरीदारी बहुत शुभ मानी जाती है. पहला मुहूर्त 29 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 31 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक है. दूसरा मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मकनट से 12 बजकर 27 मिनट तक है. धनतेरस को सोना चांदी जैसे धातु से लेकर बरतन, आभूषण, वाहन की खरीदारी शुभ होती है.
धनतेरस को क्या करें क्या न करें
धनतेरस को भगवान धन्वंतरी, भगवान कुबेर और देवी लक्ष्मी  की विधि विधान से पूजा करने के साथ साथ खरीददारी करनी चाहिए. इस दिन कर्ज लेने और देने से बचना चाहिए. पूजा के पहले पूरे घर और पूजा घर की अच्छे से साफ सफाई करना चाहिए. धनतेरस के दिन कोध्र और नकारात्मकता से भी दूर रहना चाहिए.

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /रमा एकादशी का बेहद खास महत्व होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और दान करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है यानी इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. रमा एकादशी कार्तिक महीने में मनाई जाती है जोकि 18 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. इस साल रमा एकादशी का व्रत 28 अक्टूबर के दिन रखा जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को कई तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. इस एकादशी पर दान-पुण्य का भी अत्यधिक महत्व होता है. यहां जानिए रमा एकादशी पर किन चीजों को दान में दिया जा सकता है.
रमा एकादशी पर किन चीजों का करें दान
रमा एकादशी के दिन आप अपनी क्षमता के अनुसार पीले वस्त्र, पीले फल, तुलसी के पौधे, मुरली, धन, कामधेनु गाय या अन्न का दान कर भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं. इसके अलावा इस दिन गरीबों के लिए कंबल दान कर सकते हैं. साथ ही, एकादशी पर सरसों के तेल का दान करना शुभ होता है. कहते हैं इससे भगवान शिव की कृपा आप पर बनी रहेगी. इसके अलावा आप बच्चों के लिए पढ़ने-लिखने की चीजों का भी दान कर सकते हैं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी और माता सरस्वती की भी कृपा आप पर बनी रहेगी .
जानिए रमा एकादशी का मुहूर्त
इस बार रमा एकादशी  28 अक्टूबर को मनाई जाएगी. एकादशी तिथि की शुरूआत 27 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 23 मिनट पर होगी और वहीं 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर इसका समापन होगा. यानी 28 अक्टूबर को व्रत रखा जाएगा और 29 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 31 मिनट से लेकर 08 बजकर 44 मिनट के बीच व्रत का पारण किया जाएगा .

  रायपुर /शौर्यपथ /समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार गुप्ता ने कहा कि, जब से विष्णु देव साय की सरकार सत्ता में आई है, तब से महिलाओं के ऊपर अपराध बढ़ गए हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष ही बलात्कार कर रहे हैं। कानून व्यवस्था बहुत खराब हो गया है, ग्राम सरसीवा, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निवासी महिला के साथ 19 /4/24 को दोपहर के 2:00 बजे उनके पति की नौकरी से निकाले जाने की सूचना पाकर हाथ-पाव जोड़ने निवेदन करने सरसीवा सोसाइटी गई महिला के साथ समिति प्रबंधक मोतीलाल प्रधान एवं माखनसिंह कंवर, बलौदाबाजार वाले प्रतीक प्रधान, बिलाईगढ़ निवासी जो मतदाता जागरूकता अभियान पवनी  से आया हुआ था। ऐसा पीड़िता द्वारा बताया गया। और सरसीवा के स्थानीय का बड़ा नेता मिलकर मुझे धमकी दिए ऐसा कहना है, कि तुम हमारे साथ शारीरिक संबंध बनाओ नहीं तो तुम्हारे पति को नौकरी से निकाल देंगे, बोले और सामने में कार्यवाही रजिस्टर में सफेदा लगा दिये। मैंने मना किया ऐसा मत करो तो उन्होंने मुझे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। और जबरन बारी-बारी से चारों लोग महिला के साथ बलात्कार किया। उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। और पीड़िता के घर जाके जान से मारने की धमकी दी जाती है। और वीडियो बनाके  रखे हैं। और ब्लैकमेल करते थे। थाना टी आई को सस्पेंड किया जाए, एसपी को सस्पेंड एवं कलेक्टर को तत्काल हटाया जाए। अगर थोड़ी सी भी इंसानियत है।  तो गृह मंत्री विजय शर्मा अपने पद से इस्तीफा दे। और दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

राजनांदगांव /शौर्यपथ /कलेक्टर  संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में विशेष ग्राम सभा के अवसर पर जिले के समस्त ग्रामों तथा ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में एनीमिया रोकथाम शपथ का आयोजन किया गया। एनीमिया रोकथाम शपथ कार्यक्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, मितानीन प्रशिक्षक,मितानीन की उपस्थिति में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, ग्रामवासियों द्वारा एनीमिया रोकथाम हेतु शपथ ली गई।
उल्लेखनीय है कि 0 से 59 माह के बच्चों को नि:शुल्क विफएस सीरप, किशोर बालक बालिका को आईफए टेब, गर्भवती माताओं को रेड आईफए टेब का सेवन करने से शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है। समय पर एनीमिया जांच करने से आवश्यक उपचार नि:शुल्क नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध हैं। जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए पोट्ठ लईका पहल अभियान चलाये जाने से कुपोषण में कमी आयी है। एनीमिया मुक्ति हेतु जन भागीदारी का विशेष महत्व है। निरंतर जागरूकता कार्यक्रम करने से लोगों में एनीमिया रोकथाम में विशेष कमी आयी है। आयरन युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है।

-आयुष्मान कार्ड अपडेट एवं नवीन आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी शिविर में किया जाएगा:
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने नगर निगम द्वारा वार्ड 54 यादव भवन में एक दिवसीय शिविर लगाया जायेगा। दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सोमवार को एक दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन दिनाँक 28 अक्टूबर 2024 को यादव भवन वार्ड क्रमांक 54 में किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एपीएल राशनकार्डधारी को 50 हजार रूपये तक तथा बीपीएल कार्डधारी को 5 लाख तक इलाज कराने की सुविधा है। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।वार्ड नगरिक पहुंच कर आयुष्मान कार्ड अपडेट करा सकते है  एवं नवीन आयुष्मान कार्ड  बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

- स्वच्छता त्यौहार की गतिविधि के तहत ग्राम के सभी स्थानों की साफ-सफाई, बॉटल ब्रिक्स, कचरा संग्रहण, दुकानदारों के साथ अनुबंध, यूजर चार्ज, घरेलू स्तर पर गीले कचरे का निपटान, शोकपिट का निर्माण, कबाड़ से जुगाड़ के बारे में दी गई जानकारी
- स्वच्छता के प्रति जनसमुदाय को किया गया प्रोत्साहित एवं जागरूक
राजनांदगांव/शौर्यपथ / स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को आयोजित किये जा रहे स्वच्छता त्यौहार कार्यक्रम अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीबोड में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। व्यवहार परिवर्तन प्रमुख यूनिसेफ के श्री डेनिस, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के श्रीमती लोपामुद्रा, एसबीसी स्पेशलिस्ट श्री अभिषेक सिंह ने स्वच्छता त्यौहार अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं विभिन्न गतिविधियों को देखा। स्वच्छता त्यौहार के तहत स्कूली बच्चों एवं युवोदय वॉलिंटियर्स द्वारा स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डोर टू डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक प्रतिबंध, यूजर चार्ज, ग्रे वॉटर प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, ओडीएफ प्लस मॉडल ग्राम बनाने के लिए जनसमुदाय को प्रोत्साहित एवं जागरूक किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से स्वच्छता के कार्यों को गति मिली है और जनसामान्य में स्वच्छता के लिए जागृति भी आ रही है। इसी कड़ी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण  जिला पंचायत राजनांदगांव के जिला समन्वयक श्री छोटेलाल साहू द्वारा जिले में चल रही गतिविधि एवं कार्ययोजना तथा प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग थीम पर किए जा रहे स्वच्छता त्यौहार की गतिविधि जैसे ग्राम के सभी स्थानों की साफ-सफाई, बॉटल ब्रिक्स, कचरा संग्रहण, दुकानदारों के साथ अनुबंध, यूजर चार्ज, घरेलू स्तर पर गीले कचरे का निपटान, शोकपिट का निर्माण, कबाड़ से जुगाड़ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए जनसामान्य को अवगत कराया गया। इस दौरान श्रीमती निर्मला सिंह, श्रीमती भुवनेश्वरी साहू जनपद सदस्य श्री मदन साहू पूर्व जनपद उपाध्यक्ष द्वारा स्वच्छता के आयाम तथा प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता त्यौहार से ग्राम के बदलते परिवेश से अवगत कराया गया। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन से जनसमुदाय में अभूतपूर्व व्यवहार परिवर्तन हुआ है, पहले खुले में शौच एवं घरों से निकलने वाले कचरों को गली एवं नालियों में फेंका जाता था। जिससे गांव में अत्यधिक कचरा दिखाई पड़ता था। परंतु अब गांव-गांव साफ और सुंदर दिखने लगा है। एसबीसी स्पेशलिस्ट यूनिसेफ श्री अभिषेक सिंह द्वारा पर्यावरण स्वच्छता के विषय में संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि हम पृथ्वी से जितना लेते हैं, उसे हमें ब्याज सहित वापस करना पड़ेगा तब हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। व्यवहार परिवर्तन प्रमुख यूनिसेफ श्री डेनिस द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिला स्तर पर किए जा रहे समस्त स्वच्छता सम्बंधित कार्यों की प्रशंसा की गई। उन्होंने बताया कि यूनिसेफ बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा के लिए कार्य करती है। कार्यक्रम के अंत में सरपंच तुमड़ीबोड़ श्री टीकम पटेल ने स्वच्छता के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य, श्रीमती भुनेश्वरी साहू, जनपद सदस्य श्रीमती निर्मला जितेंद्र सिंह, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री मदन साहू, एसबीसी स्पेशलिस्ट यूनिसेफ श्री अभिषेक सिंह, राज्य सलाहकार यूनिसेफ श्री चंदन कुमार, राज्य सलाहकार यूनिसेफ श्री अभिषेक त्रिपाठी, सीईओ जनपद पंचायत डोंगरगांव श्री नवीन कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री छोटेलाल साहू, जिला समन्वयक वल्र्ड विजन इंडिया यूनिसेफ श्री बसंत मारकंडे, जिला समन्वयक यूनिसेफ सुश्री दिव्या राजपूत, विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्रीमती मेघा कुर्रे, ग्राम पटेल श्री अमरोतन साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, हायर सेकेंडरी स्कूल के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी, स्वेच्छाग्राही दीदी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

रायपुर / शौर्यपथ / राष्ट्रपति श्रीमती द्रुपति मूर्मू पिछले दो दिन छतीसगढ़ के प्रवास पर रहीं। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति के सम्मान में अपने नया रायपुर के नये निवास पर दोपहर भोज रखा था । तरह तरह के छत्तीसगढ़ी- उड़िया व्यंजन रखे गये। राष्ट्रपति की गरिमा के मुताबिक़ सभी इंतज़ाम रहे। राष्ट्रपति ने इस मेहमाननवाज़ी को सराहा, पर जब मुख्यमंत्री ने पत्नी श्रीमती कौशल्या के साथ उन्हें उनके दो दिन के प्रवास से जुड़ी स्मृतियों वाला प्रिंटेड फोटो एल्बम और फोटो फ़्रेम भेंट किया तो वे सबसे ज़्यादा ख़ुश हुईं। पूरे दो दिन के प्रवास की जो फोटो मीडिया और अन्य संचार माध्यमों      में वायरल है,उनमें फोटो फ़्रेम लेते वायरल फोटो में राष्ट्रपति की मुस्कान सबसे सहज और भावपूर्ण रही।
फोटो एल्बम और फ़्रेम में लगी तस्वीरों को देख राष्ट्रपति के चेहरे पर आश्चर्य मिश्रित ख़ुशी का भाव था, जो वायरल फोटो में साफ़ देखा जा सकता है। फोटो एल्बम और फ्रेम में लगी फ़ोटोज़ को देखकर उन्होंने मुख्यमंत्री और श्रीमती कौशल्या देवी की ओर आश्चर्य से देखा और कहा कि आज के डिजिटल युग में जब लोग व्हाट्सअप, ई मेल पर फोटो वीडियो शेयर करते है, ऐसे में इतनी जल्दी इंस्टेंट टाइम पर फोटो प्रिंट करना, एल्बम बनाना और फ़्रेम करना बहुत ही ख़ुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि दो दिन की फोटो के साथ मुख्यमंत्री के परिवार के साथ भेंट की फ़ोटोज़ भी इस एल्बम में शामिल है , जो आज के डिजिटल दौर में भी परंपरागत नैतिक मूल्यों में विश्वास को बताता है । उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ और इस प्रवास का यह विशेष अनुभव है । दो दिन मैं जिन कार्यक्रमों में शामिल हुई उनकी स्मृतियाँ इसमें अब चिर स्थाई हो गई है ।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति को नवा रायपुर के निवास में भेंट किए गए फोटो एल्बम और फ्रेम में फ़ोटोज़ का चयन,विद्यार्थियों के साथ कम्यूनिकेशन की फोटो, भगवान जगन्नाथ के मंदिर दर्शन की भाव पूर्ण फोटो, मुक्तांगन में जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी फ़ोटोज़ के साथ मुख्यमंत्री जी के परिवार के साथ वाली फ़ोटोज़ भी इंस्टेंट रूप से शामिल की गई थी।

दुर्ग। शौर्यपथ । दुर्ग जिले में कबाड़ के व्यवसाय पर हमेशा पुलिस प्रशासन की कार्यवाही जारी रहती है चाहे वह ललित कबाड़ी हो , साबिर कबाड़ी हो, सोनी कबाड़ी हो , लल्लू कबाड़ी हो या अन्य कबाड़ी परंतु शहर में एक ऐसा कबड्डी भी मौजूद है जो पुलिस प्रशासन पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाने के बाद भी अपने व्यापार को संचालित कर रहा है और पुलिस प्रशासन है कि इस कबाड़ी के ऊपर कार्यवाही नहीं कर रही जबकि यह कबाड़ी जिला मुख्यालय के सबसे पास इलाके पद्मनाभपुर में अपने व्यापार को संचालित कर रहा है ।
  बता दें कि लगभग 2 साल पहले पद्मनाभपुर के रहवासी क्षेत्र में कबाड़ का व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ी ( मोहम्मद आमीर) ने पद्मनाभपुर पुलिस चौकी में कार्यरत आरक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उक्त आरक्षक पर कार्यवाही करते हुए लाइन अटैच कर दिया था वही चोरी की सेंटरिंग खरीदने के मामले में हुई कार्यवाही से यह तो स्पष्ट हो गया कि बिट्टू कबाड़ी वाला चोरी के समान खरीदना है पद्मनाभपुर जैसे पाश इलाके में निर्माण अधीन आवास से सामान चोरी होने की घटना आम हो गई है चुकी निर्माण करने वाले व्यक्ति अक्सर धनाढ्य वर्ग से आते हैं इसलिए छोटे-मोटे सामान चोरी होने पर वह इस मामले की लिखित में शिकायत नहीं करते यही हाल सरकारी ठेकेदारों की भी हैं ऐसे में पाश इलाके में कबाड़ का व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ी द्वारा जो सामान लिया जाता है वह चोरी का है या फिर किसी ने बेचा क्त हो यह ज्ञात नहीं हो पता परंतु यह सत्य है कि अगर उक्त आरक्षक को रिश्वत के मामले में लाइन अटेच किया गया तो दूसरा मामला यह भी बनता है कि बिट्टू कबाड़ वाला चोरी के सामान खरीदना है ऐसे में पद्मनापुर पुलिस द्वारा शहर के पाश इलाके में व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं करती जबकि आज भी वर्तमान समय तक बिट्टू कबाड़ वाला रद्दी की आड़ में लोहे के सामान भी खरीदता है ।
मोहल्लेवासी है परेशान परंतु नहीं कर पा रहे शिकायत ...
पद्मनापुर के जिस इलाके में बिट्टू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद आमीर व्यापार करता है वहां उसकी दबंगई इस तरह चलती है कि पूरे मार्ग को घेर कर अपने व्यापार को संचालित कर रहा है जिसके कारण मोहल्ले वासियों एवं सार्वजनिक शौचालय में  आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु परेशानियों के बावजूद भी मोहल्लेवासी इस बात की शिकायत नहीं कर पाते वही मोहल्ले के एक-दो निवासियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि अगर कभी बिट्टू कबाड़ वाले को मार्ग अवरुद्ध न करने की बात कहते हैं तो वह उल्टी सीधी बातें करता है एवं धमकी देता है कि अगर मुझे उलझे तो ठीक नहीं होगा देखा नहीं कैसे एक पुलिस वाला मुझसे उलझा और मैंने उसे रिश्वत मामले में फंसा दिया इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है परंतु यह बात भी सच है कि आरक्षक को रिश्वत के मामले में शिकायत करने वाला बिट्टू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद आमीर था और रिश्वत देने की नौबत चोरी के सेंटरिंग खरीदने की बात पर आई थी ऐसे में बिट्टू कबाड़ उर्फ मोहम्मद आमीर के मनमानी से वहां के निवासी भी परेशान है पूरे मार्ग पर गए बगाहे कबाड़ की गाड़ियों को खड़ा कर बिट्टू कबाड़ी उर्फ मोहम्मद आमीर ने अपरोक्ष रुप से वहां के रहवासियों को परेशान कर रखा है ।
पद्मनाभपुर पुलिस क्यों है मौन...
   आश्चर्य की बात यह है कि शहर के इस पाश इलाके में खुलेआम कबाड़ का व्यापार कर रहे बिट्टू कबाड़ पर पद्मनाभपुर पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ रही है जबकि इसी बिट्टू कबाड़ी वाले ने उनके ही थाना के एक आरक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसका सीधा अर्थ है कि पद्मनाभपुर थाना के में कार्यरत पुलिस जवानों को बिट्टू कबाड़ के इस व्यापार की जानकारी होगी ऐसे में बिट्टू कबाड़ी वाले के रिश्वत देने के मामले एवं आरक्षक के लाइन अटैच होने के बाद क्या पद्मनाभपुर पुलिस द्वारा बिट्टू कबाड़ी वाले को बक्सा जा रहा है या फिर बड़ी सेटिंग के जरिए बिट्टू कबाड़ी वाला शहर के रहवासी इलाके के मध्य खुलेआम पुराने लोहे की खरीदी बिक्री कर रहा है ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)