
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने ओडिशा के कंधमाल-गंजाम सीमावर्ती वन क्षेत्रों में संचालित संयुक्त सुरक्षा अभियान में सीपीआई (माओवादी) संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल गणेश उइके के न्यूट्रलाइज किए जाने को नक्सलवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई नक्सल तंत्र की रीढ़ पर सीधा प्रहार है तथा स्पष्ट संदेश है कि अब नक्सल हिंसा के लिए देश में कहीं भी सुरक्षित ठिकाना शेष नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सल उन्मूलन के राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने की दिशा में यह एक ठोस और निर्णायक कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के सशक्त मार्गदर्शन में देश नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। एक-भारत श्रेष्ठ-भारत की भावना के साथ केंद्र और राज्य सरकारों के समन्वित प्रयासों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति एवं विकास की नई धारा प्रवाहित हो रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा बलों के जवानों और अधिकारियों के अदम्य साहस, पराक्रम और पेशेवर दक्षता को नमन किया तथा उनके उत्कृष्ट मनोबल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है—"हिंसा का रास्ता छोडि़ए, मुख्यधारा से जुडि़ए; अन्यथा कानून अपना कार्य करेगा।"
उन्होंने कहा कि शांति, विकास और विश्वास ही नए भारत की पहचान है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास के नए अवसर निरंतर सृजित किए जा रहे हैं। साथ ही हिंसा के मार्ग पर भटके युवाओं के पुनर्वास और मुख्यधारा में सम्मानजनक वापसी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि जनता-जनार्दन के सहयोग, सुरक्षा बलों के साहस तथा स्पष्ट नीतिगत प्रतिबद्धता के बल पर नक्सल-मुक्त भारत का संकल्प शीघ्र ही पूर्णत: साकार होगा।
रायपुर / शौर्यपथ /
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर राज्य के 115 नगरीय निकायों में बने अटल परिसरों का लोकार्पण किया। रायपुर के फुंडहर चौक स्थित अटल एक्सप्रेस-वे पर वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में वर्चुअल रूप से जुड़े कार्यक्रमों में परिसरों का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे। फुंडहर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम क्षेत्र के 186.98 करोड़ रुपये के 23 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। साथ ही नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा प्रकाशित 'अटल परिसरÓ आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ। पीएम आवास योजना (शहरी) 2.0 के पाँच हितग्राहियों को भवन निर्माण अनुज्ञा-पत्र तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत पाँच महिला लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री ने अटल वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से उन्होंने गांवों को बारहमासी सड़कों से जोडऩे का ऐतिहासिक कार्य किया। किसान क्रेडिट कार्ड, आदिवासी कल्याण मंत्रालय जैसे कई फैसलों ने देश के ग्रामीण और कमजोर वर्गों को मजबूत किया। उन्होंने बताया कि जन्म–शताब्दी वर्ष में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाए जा रहे हैं, जिससे अटलजी की स्मृतियाँ चिरस्थायी रहें।
विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि अटल वाजपेयी ने अपना वादा निभाते हुए छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का स्वरूप दिया। विधायक मोतीलाल साहू ने बताया कि रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में दो वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये के कार्य स्वीकृत हुए हैं। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर का सर्वांगीण विकास तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, इंद्रकुमार साहू, अनुज शर्मा, नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, आरडीए अध्यक्ष नंदकुमार साहू सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
दुर्ग भिलाई (शौर्यपथ )
भिलाई के जयंती स्टेडियम में श्री हनुमंत कथा और दिव्य दरबार का भव्य पांच दिवसीय आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हो गया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज भिलाई पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंदू एकता, राष्ट्रवाद और सनातन धर्म की रक्षा का प्रबल संदेश दिया।
सनातन धर्म के ध्वजवाहक बाबा बागेश्वर धाम ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि हिंदुओं को जोडऩा, हनुमान जी की भक्ति जगाना और राष्ट्रवाद की जागृति यदि किसी को 'अंधभक्तिÓ लगे, तो उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।यह आयोजन 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 27 दिसंबर को विशेष रूप से देवी दरबार का आयोजन होगा।
आयोजको द्वरा सुबह 10 बजे सिविक सेंटर चौक से कलश यात्रा प्रारंभ हुई , जिसमें मातृ शक्तियां पीला वस्त्र धारण कर कलश सजाया गया । प्रथम दिवस की कथा में लाखों श्रद्धालुओं के सम्मिलित हुए , जिन्होंने हनुमान भक्ति में डूबकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की ।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रेस कॉन्फ्रेंस:
हिंदू एकता का अलख जगाया -प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश में हिंदू युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि भारत के सनातनियों को कान खोलकर सुन लेना चाहिए—बांग्लादेश में हिंदू होना अपराध है, तो भारत में भी वह दिन दूर नहीं। उन्होंने जोरदार अपील की, "अभी नहीं तो कभी नहीं!" यही समय है जब हिंदू एकजुट होकर हिंदू राष्ट्र बनाएं। बाबा ने स्पष्ट कहा कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र न बनेगा, उनकी यात्रा जारी रहेगी। जातिवाद को त्यागकर राष्ट्रवाद से ही देश की उन्नति होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अंधविश्वास वाले बयान पर बाबा बोले, "हम नेता नहीं, संत हैं। जिन्हें हिंदू धर्म में विश्वास न हो, उन्हें यहां रहने की जरूरत नहीं।" छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के तीन प्रमुख कारण—आर्थिक तंगी, अशिक्षा और अंधविश्वास—को समाप्त करने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने पदयात्रा की घोषणा की, जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं: 600 पुलिसकर्मी, ड्रोन और सीसीटीवी से किलेबंदीसुरक्षा के मद्देनजर दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर जयंती स्टेडियम में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों और विशेष मॉनिटरिंग कक्ष से पूर्ण निगरानी सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सफाई, पार्किंग, भोजन और अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण हैं।
आयोजक राकेश पांडेय ने अपील की कि सभी अनुशासित भाव से भाग लें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।यह कथा न केवल धार्मिक, अपितु सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बनेगी, जो छत्तीसगढ़वासियों के हृदय में हनुमान भक्ति की ज्योति प्रज्वलित करेगी।
दुर्ग। शौर्यपथ
दुर्ग की राजनीति में एक नया ट्रेंड चल पड़ा है—नेता बनने से पहले सरोज पांडे का वर्ज़न अपडेट बनना। लेकिन अफसोस, शहर की वर्तमान महापौर अलका बाघमार इस अपडेट में कहीं सिस्टम क्रैश का शिकार हो गई लगती हैं। चुनाव में मिली भारी जीत शायद इतना भारी पड़ गई कि प्रशासन पर पकड़ हल्की पड़ती चली गई।
बीते छह महीनों में दुर्ग नगर निगम की हालत ऐसी हो गई है कि लोग धीरज बाकलीवाल के समय को “गोल्डन एरा” की तरह याद करने लगे हैं। शहर के विकास काम अपनी ही बदहाली देखकर खुद को सांत्वना देते मिल जाते हैं।
कपड़ा लाइन—वादा हाई, एक्शन डाई
अतिक्रमण हटाने का ऐलान ऐसे किया गया मानो शहर अगले ही दिन क्लीन-सिटी अवार्ड लेने वाला हो। लेकिन न हटे व्यापारी, न बना विस्थापन, और देखते ही देखते मुद्दा महापौर की फाइलों में “फॉरवर्डेड टू नेक्स्ट ईयर” मोड में चला गया।
अब “मोर शहर मा जिम्मेदारी” के लोग सड़क पर ज्यादा जिम्मेदार दिख रहे हैं, सरकार में नहीं।
धनवानों के अतिक्रमण पर ‘एयरप्लेन मोड’
समृद्धि बाजार के सामने अवैध कब्जा?
शहर के चौक-चौराहों पर मनमानी?
सभी का जवाब—महापौर की मौन साधना।
जनता को समझ नहीं आ रहा कि यह प्रशासन है या किसी बड़ी कंपनी का VIP कस्टमर सपोर्ट, जहां अमीरों की शिकायतों पर ही रिस्पॉन्स मिलता है।
सड़कों पर मवेशी—शहर का असली ‘ट्रैफिक मैनेजर’
गाय, बैल, भैंस—सभी ने शहर के यातायात पर ऐसा कब्जा किया है कि लगता है मानो यही ऑफिशियल रोड सेफ्टी एडवाइजर्स हों। महापौर कार्यालय के बगल में चल रहा अवैध बाजार देखकर तो ऐसा लगता है कि प्रशासन ने इसे “सांस्कृतिक धरोहर” घोषित कर दिया हो।
निगम में गुटबाजी: ‘टीम महापौर बनाम टीम बाकी सब’
भाजपा के पार्षदों में भी अब चर्चा यही है कि महापौर अपने ही संगठन से दूर और चंद प्रशंसकों के करीब हो गई हैं। प्रेस रिलीज़ और सोशल मीडिया रीलों से शहर को सजाने-संवारने की कोशिश में असली शहर कहीं पीछे छूट गया है।
राजनीतिक भविष्य—रेड अलर्ट
यदि दुर्ग के विधायक और मंत्री गजेंद्र यादव दोबारा टिकट की तैयारी में हैं, तो वर्तमान शहरी अव्यवस्था उनके लिए भी “बोनस” नुकसान लेकर आ सकती है। दो साल बीत गए, कुछ नहीं बदला—अब बचे दो साल शहर की किस्मत लिखेंगे या गुटबाजी का अगला अध्याय, यह देखना दिलचस्प होगा।
दुर्ग में ट्रिपल इंजन की सरकार फिलहाल तीन दिशाओं में दौड़ रही है और शहर बीच में धूल फांक रहा है।
नकल की राजनीति + निष्क्रिय प्रशासन + प्रोटोकॉल प्रेम
एक ऐसा महापौर कार्यकाल, जिसे भविष्य में लोग कह सकते हैं—
“ये रहा दुर्ग का सबसे अवसरवादी और सबसे कमज़ोर शहरी शासन।”
बालोद / शौर्यपथ /
भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला पंचायत बालोद में 26 दिसंबर को जिला स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दसवें सिक्ख गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके साथ ही वीर बाल दिवस 2025 का राष्ट्रीय स्तर का मुख्य कार्यक्रम 26 दिसंबर को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बच्चों और युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका और योगदान को रेखांकित करेंगे।
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जिला स्तरीय बाल हृदय रोग स्वास्थ्य जांच शिविर में हुए शामिल
- शिविर में नन्हें बच्चों की जांच हो जाने से सर्जरी होने के बाद बच्चे होंगे स्वस्थ : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह
- चिन्हांकित लगभग 45 बच्चों का होगा नि:शुल्क उपचार
- श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर में 22 देशों के लगभग 21 हजार से अधिक मरीजों का किया गया नि:शुल्क इलाज
- चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान एवं तकनीक से गंभीर बीमारियों का उपचार हो रहा संभव
- प्रोजेक्ट निरामया नव्या के वेबसाईट से किशोरी बालिकाओं को मिलेगी स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं परामर्श
- जनमानस के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मजबूती से करें कार्य
राजनांदगांव / शौर्यपथ / भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंद्ध चिकित्सालय राजनांदगांव में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के सहयोग से आयोजित जिला स्तरीय बाल हृदय रोग स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर स्मरण किया। उन्होंने कहा कि श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में नन्हें बच्चों के हार्ट की स्क्रीनिंग की जा रही है। इको एवं ईसीजी के माध्यम से जांच करने पर यह पता चला है कि लगभग 45 बच्चों को सर्जरी करना जरूरी है। यह स्क्रीनिंग होने से यह पता चल पाया कि उन्हें जन्मजात हृदय की बीमारी है, जिससे बच्चों का विकास बाधित होता। शिविर में नन्हें बच्चों की जांच हो जाने से सर्जरी होने के बाद बच्चे स्वस्थ हो जाएंगे। प्रारंभिक स्तर पर बच्चों की बीमारी का पता चलने पर शत-प्रतिशत इलाज होगा तथा कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि बच्चों के उपचार में मदद मिलेगी तथा उनके इलाज का लगातार फॉलोअप लिया जाएगा। चिन्हांकित लगभग 45 बच्चों का नि:शुल्क उपचार होगा। उन्होंने कहा कि श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर ने 22 देशों के लगभग 21 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया है। यह रायपुर में एक ऐसा अस्पताल है, जो ऐसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के लिए भूमि प्रदान की गई थी तथा एक वर्ष में यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऐसे आपरेशन किए जा रहे हैं, जो दिल्ली, चेन्नई जैसे महानगरों में होते है। देश-विदेश के मरीज दूर-दूर से यहां इलाज कराने आते हंै तथा कुछ माह रहकर स्वस्थ होकर चले जाते है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट निरामया नव्या का शुभारंभ किया गया है। किशोरी बालिकाओं को इस वेबसाईट के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं परामर्श मिलेगा। किशोरी बालिकाएं माहवारी, हार्मोंस में आने वाले परिवर्तन, एनीमिया सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को बिना किसी संकोच के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगी और उनकी काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है, इसके लिए किशोरी बालिकाओं को अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें। उन्होंने श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. योगेश साठी, डीन मेडीकल कालेज डॉ. पंकज लुका एवं पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी। उन्होंने कहा कि सभी स्वयं सेवी संस्थाएं स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनमानस के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए मजबूती से कार्य करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान एवं तकनीक से गंभीर बीमारियों का उपचार संभव हो सका है। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी केवल राजनेता ही नहीं थे वह एक लेखक, साहित्यकार, संपादक एवं कुशल वक्ता भी थे। उन्होंने उत्कृष्ट कविताओं की रचना की है। उनके कार्यकाल मेें पोखरण में परमाणु परीक्षण किया गया। गांव-गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया गया तथा गांवों को शहरों से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में गरीब एवं जरूरतमंद परिवार से अपने नन्हें बच्चों को लेकर जनसामान्य आए हैं। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के ईलाज के लिए नया रायपुर में श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल स्थापित किया गया है। यहां कई देशों से ईलाज कराने के लिए लोग आते हैं। छत्तीसगढ़ में एम्स की स्थापना हुई है और स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। विकसित भारत 2047 का संकल्प सभी के सहयोग से पूरा होगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी फलीभूत होगी जब हम सभी मिलकर अन्त्योदय तक पहुंचाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शिविर में चिरायु टीम द्वारा कुल 126 संभावित बच्चों का पंजीयन किया गया। जिसमें सभी बच्चों का नि:शुल्क ईसीजी एवं ईको टेस्ट किया गया। नन्हे बच्चों का ऑपरेशन चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर में किया जाएगा। इस दौरान श्री सत्य सांई संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर के मुख्य ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश साठे, शिशु ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. दीनदयाल नागर, ट्रस्ट ऑफिसर श्री एस जगदीश राव वेंकट कोमपेला, कॉडिनेटर मेंडिकल सर्विसेस डॉ. निखिल शुक्ला सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिता मंडावी, श्री खूबचंद पारख, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, श्री भरत वर्मा, श्री कोमल जंघेल, श्री संतोष अग्रवाल, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री सौरभ कोठारी, श्री तरूण लहरवानी, श्री गोलू गुप्ता, श्री सुमित भाटिया, श्री मोनू बहादुर, श्री प्रखर श्रीवास्तव, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अधिष्ठाता मेडिकल कालेज डॉ. पीएम लुका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, संयुक्त संचालक सह अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर, डॉ. पवन जेठानी, डॉ. मीना आरमो, श्री संदीप ताम्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
शौर्यपथ राशिफल
2025 का आखिरी सप्ताह (22-28 दिसंबर) ग्रहों के गोचर से विभिन्न राशियों के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा, जहां सूर्य, शुक्र और बुध का प्रभाव करियर, धन और रिश्तों को प्रभावित करेगा।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, कुछ राशियों को अप्रत्याशित लाभ मिलेगा, जबकि अन्य को सावधानी बरतनी होगी।
मेष से वृषभ: मेष राशि वालों को ऊर्जा और साहस मिलेगा, आय के नए स्रोत खुलेंगे, लेकिन जल्दबाजी में निवेश से बचें; सिरदर्द से सावधान रहें।
वृषभ में पैतृक संपत्ति से लाभ होगा, रिश्तों में मधुरता आएगी, पेट संबंधी समस्या से बचाव के लिए खान-पान नियंत्रित रखें।
मिथुन से कर्क : मिथुन राशि में खर्च नियंत्रण जरूरी है, भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा, मानसिक तनाव कम करने हेतु योग करें।
कर्क को भावनाओं पर काबू रखना होगा, आर्थिक लाभ संभव, आंखों की जलन से बचें और दान करें।
सिंह से तुला: सिंह राशि में मान-सम्मान बढ़ेगा, पदोन्नति के योग, पीठ दर्द से सावधान; योजनाएं गुप्त रखें।
कन्या में निवेश फायदेमंद, रिश्तों में संवाद बढ़ाएं, मौसमी बीमारियों से बचाव करें।
तुला को संतुलन बनाए रखना होगा, धन लाभ पार्टनरशिप से, कानूनी मामलों में सतर्क रहें।
वृश्चिक से मीन : वृश्चिक में आकस्मिक धन लाभ, जोड़ों का दर्द संभव, शेयर बाजार से दूर रहें।
धनु को यात्रा और नए रिश्ते मिलेंगे, ओवर कॉन्फिडेंस न करें।
मकर में मेहनत का फल, हड्डी समस्या से बचाव।
कुंभ को निवेश सोच-समझकर करें, अनिद्रा से राहत के लिए मोबाइल कम इस्तेमाल करें।
मीन में आध्यात्मिक शांति, पैरों की थकान से सावधान।
सामान्य उपायसभी राशियों के लिए शिवलिंग पर जल, बेलपत्र या चंदन चढ़ाएं; शुभ रंग पहनें जैसे मेष के लिए लाल, धनु के लिए पीला।
खर्च और स्वास्थ्य पर नियंत्रण रखकर वर्ष का शुभ समापन करें।
दुर्ग । शौर्यपथ । न्यायपालिका की भाषा में प्रयुक्त प्रत्येक शब्द का अपना संवैधानिक और कानूनी महत्व होता है। इनमें से दो शब्द—“आरोपी” और “दोषी”—ऐसे हैं, जो किसी व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा, कानूनी स्थिति और पूरे जीवन की दिशा बदल सकते हैं। अक्सर सार्वजनिक विमर्श, मीडिया रिपोर्टिंग और राजनीतिक बयानबाज़ी में इन शब्दों का गलत या लापरवाह प्रयोग देखा जाता है, जो न केवल व्यक्ति के अधिकारों का हनन करता है, बल्कि संविधान की मूल भावना के भी विरुद्ध जाता है।
आरोपी कौन होता है?
किसी व्यक्ति के विरुद्ध जब पुलिस या जांच एजेंसी किसी मामले में उसका नाम दर्ज करती है, तब वह व्यक्ति आरोपी कहलाता है। इसका सीधा और स्पष्ट अर्थ है कि वह व्यक्ति जांच की प्रक्रिया में है। आरोपी होने का अर्थ यह कदापि नहीं है कि उसने अपराध किया ही है।
संविधान और कानून की दृष्टि में आरोपी के संबंध में यह मान्यता सर्वोपरि है कि—जब तक माननीय न्यायालय द्वारा सभी तथ्यों, साक्ष्यों और दलीलों की जांच के बाद कोई अंतिम निर्णय नहीं दिया जाता, तब तक उस व्यक्ति को दोषी नहीं कहा जा सकता। यही कारण है कि संविधान की भाषा में उसे केवल और केवल आरोपी कहा जाता है।
दोषी कब कहलाता है व्यक्ति?
दोषी शब्द का प्रयोग तब होता है, जब न्यायपालिका यह तय कर देती है कि संबंधित व्यक्ति ने भारत के संविधान और कानून व्यवस्था की अवहेलना की है और वह कानून के विरुद्ध अपराध का दोषी पाया गया है।
दोषी करार दिए जाने से पहले न्यायालय:
उपलब्ध सभी साक्ष्यों की गहन जांच करता है,अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनता है,कानून की कसौटी पर तथ्यों को परखता है। इन सभी प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के बाद यदि न्यायालय सजा देता है, तभी व्यक्ति दोषी कहलाता है। यदि सजा नहीं दी जाती, तो वही व्यक्ति निर्दोष माना जाता है।
निर्दोषता की संवैधानिक धारणा
भारतीय संविधान और न्यायिक प्रणाली का एक मूल सिद्धांत है—निर्दोषता की धारणा (Presumption of Innocence)। इसका अर्थ है कि जब तक अपराध सिद्ध न हो जाए, तब तक प्रत्येक व्यक्ति निर्दोष माना जाता है। यह सिद्धांत नागरिक स्वतंत्रता की रक्षा करता है और किसी भी व्यक्ति को जल्दबाज़ी में अपराधी ठहराए जाने से रोकता है।
शब्दों की लापरवाही और उसके दुष्परिणाम
आरोपी को दोषी कह देना केवल शब्दों की गलती नहीं, बल्कि यह व्यक्ति की सामाजिक छवि को अपूरणीय क्षति पहुंचा सकता है,निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकता है,न्यायालयीन प्रक्रिया पर दबाव बना सकता है और संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों का उल्लंघन कर सकता है।
इसीलिए मीडिया, राजनेताओं और सार्वजनिक मंचों पर बोलने वालों से अपेक्षा की जाती है कि वे न्यायपालिका की भाषा का सम्मान करें और निर्णय आने से पहले किसी को दोषी घोषित न करें।
हाल ही देखा गया है कि बलोदा बाजार आगजनी की घटना जो अभी माननीय न्यायालय में विचाराधीन है इस पर माननीय न्यायालय का कोई फैसला नहीं आया है ऐसे में मिडिया संस्था/ संस्थाओ द्वारा विधायक देवेन्द्र यादव को दोषी करार देना कही ना कही संविधान से प्राप्त अधिकारों का हनन माना जा सकता है
न्याय, भाषा और जिम्मेदारी
आरोपी और दोषी के बीच का अंतर केवल कानूनी नहीं, बल्कि संवैधानिक, नैतिक और मानवीय भी है। आरोपी वह है, जिस पर अभी निर्णय आना बाकी है; दोषी वह है, जिसे न्यायपालिका ने अपराध सिद्ध होने के बाद सजा दी है। एक जिम्मेदार समाज वही होता है, जो न्यायालय के फैसले का इंतजार करता है, कानून की प्रक्रिया में विश्वास रखता है और शब्दों के प्रयोग में संयम बरतता है। यही लोकतंत्र की मजबूती और संविधान के सम्मान की सच्ची पहचान है।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
