
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सेक्टर 2 निवासी मोहम्मद शाहिद के खिलाफ धोखाधड़ी के एक और मामले में अपराध दर्ज किया गया है। यह मामला युकां नेता अमित जैन की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसके पहले भी शाहिद के खिलाफ खुर्सीपार थाने में धोखाधड़ी का अपराध कायम हो चुका है।
युवा कांग्रेस के वैशाली नगर के पूर्व अध्यक्ष प्रदेश सचिव अमित जैन की शिकायत पर भादवि की धारा 420 के तहत एफआईआर की गई है। मोहम्मद शाहिद ने अमित जैन से व्यापार में भागीदार बनाने के नाम पर 11लाख रूपये लिये थे। काफी मान मुनव्वल के बाद भी रकम नहीं लौटाने पर अमित ने भिलाई भ_ी थाना में शिकायत की थी। मोहम्मद शाहिद के खिलाफ इसके पूर्व भी नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों से लाखों रूपये लेने के मामले में 2 जुलाई को खुर्सीपार थाना मे 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध है ।
वेज तड़का का आलू मिला सड़ा तो 56 भोग मेस का मिर्च पाऊडर में डस्ट और ब्लू हैवन बार का बालाजी चिप्स-मिथ्या छाप ,15 दुकानों से 53 खाद्य सामग्री को ले गये जांच के लिए
रिसाली / शौर्यपथ /
रिसाली निगम और फूड एंड ड्रग कंट्रोल ने एक साथ मिलकर रिसाली निगम क्षेत्र के कई बार और रेस्टारेंटों में एक साथ छापा। इस छापे में जहां वेज तड़का का आलू मिला सड़ा तो 56 भोग मेस का मिर्च पाऊडर में डस्ट और ब्लू हैवन बार का बालाजी चिप्स-मिथ्या छाप था। फुड एंड ड्रग कंट्रोलर ने 15 दुकानों सेकरीब 53 खाने पीने के सामानों को जब्त कर जांच के लिए अपने साथ ले गये। जांच के बाद इन बारों और रेस्टारेंटों में खाद्य सामग्री में मिलावट एवं अमानक स्तर का मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।
निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम प्रशासन व खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर बार, रेस्टोरेंट और मेस में सीधे नागरिकों को परोसे जाने वाला खाद्य सामाग्री अमानक या असुरक्षित तो नहीं इसकी जांच की गई। कृष्णा टॉकिज स्थित रोड, मार्केट और प्रगतिनगर के 15 दुकानों से जांच करने 53 सैंपल लिया गया। जांच के दौरान 2 अमानक व 1 मिथ्या छाप पर नोटिस जारी किया गया।
दरअसल बारिश के मौसम में बीमारी घर करने लगती है। निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने ऐसे स्थानों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए जहां बीमारी का केन्द्र बिन्दु है। यही वजह है कि निगम व खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने रिसाली निगम क्षेत्र के अंगूरी, ब्लू हैवन बार समेत, कान्हा आयोध्या, पुष्पांजली स्वीट्स जैसे बड़े प्रतिष्ठानों के किचन व्यवस्था की जांच की गई। अंगूरी बार के किचन का सीलिंग क्षतिग्रस्त और ब्लू हैवन बार का फ्लोर बेहद गंदा होने पर अधिकारियों ने साफ-सफाई व मरम्मत करने की अंतिम चेतावनी दी गई। टीम में फूड एवं सेफ्टी अफसर पुष्पाराज चैहान, नमूना सहायक दिव्या राजपूत, राजस्व विभाग प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा, प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार आदि शामिल थे।
कार्रवाई से बचने बुलाया जनप्रतिनिधि को
टीम सबसे पहले कृष्णा टाकिज रोड स्थित भिलाई मसाला उद्योग पहुंची थी। यहां पर संचालक ने कार्रवाई न किए जाने की मिन्नत करते क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि को बुला लिया था। बाद में अधिकारियों ने दुकान संचालक को समझाईश दी और वहां से मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला जांच के लिया।
सैंपल के साथ लाइसेंस की भी की गई जांच
निगम व खाद्य विभाग की टीम ने इस दौरान डेयरी से मिठाई, खोवा व नमकीन तथा मेस से बनी हुई सब्जी, दाल भात व फ्रीज में रखे वेजिटेबल का सैंपल लिया। वही अधिकारियों ने फूड लाइसेंस, गुमास्ता व ट्रेड लाइसेंस भी चेक किया। व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे मियाद पूर्ण होने के पहले लाइसेंस नवीनीकरण करा ले।
दो अमानक, 1 मिथ्या छाप मिला
जांच के दौरान 2 अमानक व एक मिथ्या छाप का प्रकरण सामने आया। निगम व खाद्य विभाग की टीम ने वेज तड़का मेस से उबला आलू लिया था वह सड़ा निकला। इसी तरह 56 भोग कैटरिंग एण्ड मेस से लिया लाल मिर्च पाऊडर डस्ट निकला। इसके अलावा ब्लू हैवन बार से लिया गया बालाजी चिप्स पैकेट मिथ्या छाप पाया गया।
यहां से लिया सैंपल
भिलाई मसाला उद्योग, शुभम डेयरी एण्ड स्वीट्स, राज तिलक डेयरी एण्ड स्वीट्स, श्रद्धा डेली निड्स, अंगूरी बार, कान्हाजी स्वीट्स एण्ड रेस्टोरेंट, पुष्पांजली स्वीट्स रिसाली, आयोध्या डेयरी, मैत्री सुपर बाजार, दीदी की रसोई मेस, पूजा मेस, वेज तड़का, 56 भोग केटरिंग एण्ड मेस व ब्लू हैवन बार रिसाली।
बार, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानों में साफ-सफाई का ध्यान रखा जा रहा है कि नहीं इसकी जांच नियमित की जाती है। बारिश को लेकर हमने फूड एण्ड ड्रग कंट्रोल की टीम के साथ दुकानों में बेचे जाने वाले खाद्य सामानों की जांच कराई गयी।
प्रकाश कुमार सर्वे, आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली
15 दुकानों से नमूना लिया गया है। सैंपल जांच हमारी मोबाइल यूनिट करेगी। रिपोर्ट असुरक्षित या अमानक आने पर हम नोटिस देंगे। क्वालिटी में सुधार लाया गया है कि नही इसकी जांच दो माह बाद फिर की जाएगी। सुधार नहीं लाने पर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुष्पाराज चैहान, फूड सेफ्टी ऑफिसर
मंत्री गुरु रुद्रकुमार के सम्मान में जय जय गुरदेव के नारों से गूंज उठा सभा स्थल
दुर्ग / शौर्यपथ /
सोमवार 19 जुलाई को केबिनेट मंत्री गुरु रूद्रकुमार जिले भर के कार्यकर्ताओं से मिलने दुर्ग पहुचे, मंत्री गुरु रूद्रकुमार निजी कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधि जयंत देशमुख के पद्मनाभपुर स्थित निवास पहुंचे मंत्री गुरु रुद्र कुमार के साथ भिलाईनगर के युवा विधायक देवेंद्र यादव , दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आर. एन. वर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण चंद्राकर करीम खान, मौजूद रहे .
इसके पश्चात मंत्री गुरु रूद्रकुमार जेल चौक दुर्ग पहुंचे जहां एकत्रित हजारो युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जयंत देशमुख के नेतृत्व में भव्य रैली की शक्ल में सिविल लाइन स्थित जलाराम भवन पहुचे, जलाराम भवन पहुचते ही मंत्री गुरुरुद्र कुमार का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा अतिशबाजी व फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया .
जलाराम भवन में मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कार्यकर्ताओ से भेंट मुलाकात किये . गुरु रुद्रकुमार को कार्यकर्ता अपने बीच पाकर ख़ुशी से झूम उठे एवं जय जय गुरदेव के नारों से पूरा स्थल गूंज उठा . साथ ही साथ युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग निगम सभापति राजेश यादव, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व पूर्व महापौर आर. एन. वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण चंद्राकर, जिला कांग्रेस महामंत्री करीम खान, ब्लॉक अध्यक्ष हिरा वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा गजभे, जिला पंचायत सभापति श्रीमती पुष्पा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, रामकली यादव, एल्डरमेन रत्ना नारामदेव, भुनेश्वर यादव, जेवरा सरपंच प्रशांत गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सिंग राजपूत, छत्रसाल गायकवाड़, पूर्व पार्षद संजय सिंग, भिलाई जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, जनपद सदस्य चंद्रमणि देशमुख, बासीन सरपंच प्रमोद साहू, पार्षद मनदीप सिंग भाटिया, पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज, व सभी वरिष्ठ नेताओं का पुष्प गुच्छ देकर व शाल पहनाकर सम्मान किया गया.
इस आयोजन में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस नेता अहमद चौहान, गुरदीप सिंग भाटिया, विक्रांत ताम्रकार, निखिल खिचरिया, टीकम भास्कर, हेमंत साहू, अनिल देशमुख, सौगात गुप्ता, सन्नी साहू, गौरव उमरे, अंकित साहू, सिराज खान,सिद्धार्थ चंद्राकर, तुषार वर्मा, लोकेश चंद्राकर, संदीप वर्मा, तरुण राजपूत, जावेद अली, देवा चंद्राकर, पुष्पकान्त चंद्राकर, प्रकाश भारद्वाज, दीपेश वर्मा, सिद्धार्थ देशमुख, एनी पीटर, व युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने मंत्री गुरु रुद्र कुमार का प्रथम नगर आगमन पर आभार व्यक्त किया ।
*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है* -
01. प्रार्थी रामजी ध्रुव पिता मनबोधी निवासी बेंद्रानवागांव थाना रुद्री जिला धमतरी की ग्राम बेंद्रानवागांव में स्थित पैतृक कृषि भूमि को वर्ष 2017 में रुद्री हल्का में पदस्थ रहते हुए पटवारी राम भगत पैकरा ने उनकी 22 एकड़ पैतृक कृषि भूमि को बिना किसी विक्रय, दान व हस्तांतरण किए योजनाबद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ व कूटरचना करते हुए अपने पुत्र आशीष पैकरा के नाम दर्ज कर दिया।
02. इसी प्रकार प्रार्थी संजय शुक्ला पिता स्वर्गीय फणेन्द्र भूषण शुक्ला निवासी रिसाई पारा धमतरी की ग्राम बेंद्रानवागांव पटवारी हल्का नंबर 18/24 में खसरा नंबर 184 रकबा 1.63 हेक्टेयर कृषि भूमि को बिना किसी विक्रय, दान व हस्तांतरण किए योजनाबद्ध तरीके से राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ व कूटरचना करते हुए अपने पुत्र आशीष पैकरा के नाम दर्ज कर दिया।
आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा के पुत्र आशीष पैकरा ने अपराधिक षड्यंत्र पूर्वक उक्त कृषि भूमि को अभनपुर बैंक में बंधक रखकर 3700000/- रुपए का लोन लेकर धोखाधड़ी किया गया। इस संबंध में आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा व उसके पुत्र आशीष पैकरा के विरुद्ध थाना रुद्री में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा एवं उसका पुत्र आशीष पैकरा अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार थे, जिनकी हरसंभव स्थानों में पतासाजी की जा रही थी। विवेचना क्रम में दस्तावेजी साक्ष्य संकलित किया गया, साथ ही साइबर सेल के माध्यम तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर पता तलाश हेतु मुखबिर भी लगाया गया। आरोपियों की उपस्थिति के संबंध मुखबिर सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरुण जोशी के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी विनय कुमार पम्मार ने थाना स्तर पर टीम गठित कर रवाना हुए।
पुलिस टीम के द्वारा दीगर जिला महासमुंद के थाना कसडोल अंतर्गत ग्राम नारायणपुर के पास आरोपी आशीष पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। अपराध जुर्म स्वीकार करने पर *आरोपी आशीष पैकरा पिता राम भगत पैकरा उम्र 21 वर्ष निवासी रुद्री जिला धमतरी* को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक रिमांड हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले में आरोपी पटवारी राम भगत पैकरा फरार है जिसकी हर संभावित स्थानों में पतासाजी की जा रही है।
शौर्यपथ की बातें / निक्की बेटा मेरी जिन्दगी में अब कुछ नहीं रहा है रे ना तो अच्छा पापा बन पाया ना अच्छा बेटा . जब तू दुनिया में आया तब भी तुझसे बहुत दूर था और जब गया तब भी . पर जब तक तू था तेरे लिए ही जीता था पर ये अब पता चला जब तू मुझसे दूर हो गया . जब तू पास था तब बस पैसे कमाने में लगा था पर अब क्या कृ इन पैसो का इन झूठी खुशियों का एक पल हँसता तो तो पल पल रोता हूँ ना कुछ कह सकता हूँ ना कुछ बोल सकता हूँ ना जी पा रहा हूँ ना मर पा रहा हूँ बस जिन्दा लाश बन गया हूँ . निक्की बेटा मै कैसे जियूं रे तेरी बहन को कैसे संभालू तेरी मा को कैसे संभालू . अकेला हो गया रे भीड़ भरी दुनिया में वीरान जिन्दगी जी रहा हूँ .
ऐसी जिन्दगी जिसमे मौत भी नहीं आती और जिन्दा भी रहने की इच्छा नहीं है बस सुबह से शाम और शाम से सुबह दिन गुजर रहा है कहा जाऊ क्या करू ये भी नहीं मालूम बस कुछ न कुछ करता रहता हूँ घुट घुट के जीता रहता हूँ . रोज तेरी बात सुनता हूँ तेरी आवाज़ सुनता हूँ पर देख नहीं पाता गोद में उठा नहीं सकता सीने से लगा नहीं सकता क्या ऐसा ही जीवन जीने के लिए छोड़ गया बेटा तू अब तो भगवान् के साथ है ना तो कह दे ना कि मुझे भी कही दूर भेज दे इस दुनिया से बहुत दूर जहाँ सब भूल जाऊ सिर्फ तेरी याद में ही जिन्दगी गुजार दू मुझे कुछ नहीं चाहिए सिर्फ तू ही चाहिए . तू जहाँ रहे वही मै भी रहू तुझे सीने से लगाये जिन्दगी गुजार दू बस इतना कर बेटा मुझे अपने पास बुला ले अब मुझसे ना तो तेरी मा का दुःख देखा जाता और ना सिद्धि की उदासी और खोखली हंसी देखि जाती अब सहन नहीं होता बेटा . मै अच्छा पापा नहीं हु तो क्या हुआ तू तो मेरा अच्छा बेटा है ना तू तो सब कर सकता है उस दुइय से इस दुनिया आ गया इस दुनिया से दूसरी दुनिया अकेले चला गया तो मुझे भी तो बुला सकता है ना अपने पास मुझे कुछ नहीं चाहिए बस तू ही चाहिए बेटा मेरा बेटा चाहिए भगवान् अगर तू कही है तो मिला दे ना मुझे मेरे बेटे से तू तो अपने लाल को जिन्दा कर लिया जब तू नहीं रह सकता तो बता ना मै कैसे रहूँगा अपने बेटे के बिना सब कहते है तो सबकी सुनता है सबके दुःख हर्ता है अपना दुःख कैसे दूर कर लिया जब मेरी बारी आये तो विधि का विधान बता रहा है क्यों . जब तू अपने बेटे बिना नहीं रह सकता तो मै कैसे रहूँगा . मेरा बेटा दे दे भोलेनाथ चाहे जो लेना हो ले ले पर मेरा लाल मुझे दे मेरा निकी बहुत मासूम है वो अकेले नहीं रह सकता घबरा जाता है उसके पापा उसकी हर बात मानते है उसे अपने पापा के पास आने दे भगवन मेरा निक्की दे दे या मुझे निक्की के पास भेज दे कुछ तो कर दे भोलेनाथ ...
नगरी। नाबालिक से दुष्कर्म व मारपीट के आरोपी युवक को, शिकायत मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
-आरोपी-
देवेंद्र टंडन, पिता स्वर्गीय जगन लाल टंडन, उम्र 21 वर्ष, बेलरगांव,नगरी निवासी को सिहावा पुलिस ने नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर,जबरदस्ती, दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
पीड़िता की शिकायत पर सिहावा पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए।
आरोपी के विरुद्ध अप.क्र.101/21, धारा 376,294,323,506,427 IPC 4,6,पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर जेल भेजने की कारवाई की।
सिहावा थाना प्रभारी नोहार लाल मंडावी, ए. एस. आई. बंजारे, महिला आरक्षक आरती,आरक्षक अजय नेताम, आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव ने कार्रवाई की
दुर्ग / शौर्यपथ /दुर्ग पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है। जिले के नवनियुक्त एसपी प्रशांत अग्रवाल ने 10 थाना प्रभारियों (निरीक्षक) और 2 एसआई (उप निरीक्षक) का तबादला किया है।विभागीय चर्चा है कि यह तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से हुआ है। वहीं यातायात निरीक्षक डी.पी रात्रे को पाटन का पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।
मोहन नगर ताना प्रभारी का तबादला रक्षित केंद्र दुर्ग में ..
मोहन नगर थाना प्रभारी ब्रिजेश कुशवाहा का तबादला रक्षित केंद्र दुर्ग में किया गया तो यातायात निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा को मोहन नगर थाना की कमान सौपी गयी वही मोहन नगर उप निरीक्षक दिनेश लहरे को पद्मनाभपुर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया एवं युवराज देशमुख को मोहना नगर ट्रांसफर किया गया .
भिलाई तीन में तहसील कार्यालय का भूमिपूजन किया- पीएचई मंत्री ने
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में नई तहसीलों के सृजन से राजस्व संबंधी कार्यों के लिए लोगों की सुविधाएं बढ़ेंगी। नई तहसीलों के निर्माण से लोगों की तहसील मुख्यालय तक दूरी कम हो जाएगी। साथ ही राजस्व महकमे में काम का दबाव भी कम होगा और अधिकारियों के पास प्रकरणों को निपटाने के लिए अधिक समय मिल पाएगा। मंत्री श्री गुरु ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि नागरिकों को आवश्यक कार्यो के लिए न्यूनतम समय लगे, साथ ही कार्यालयों तक पहुंचने में उन्हें अधिक दूरी तय न करनी पड़े। राजस्व संबंधी सेवाएं बेहद अहम होती हैं और इनमें अतिरिक्त सुविधा दिए जाने से बड़े पैमाने पर नागरिकों को लाभ होता है क्योंकि नागरिकों की महत्वपूर्ण जरूरतों से संबंधित सुविधाएं राजस्व कार्यालयों से प्राप्त होती है।
मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव कार्य किए जा रहे हैं चाहे अधोसंरचना से संबंधित विषय हो या चाहे शुद्ध पेयजल से संबंधित विषय, नागरिकों द्वारा मिले फीडबैक के अनुरूप कार्य किया जा रहा है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण विकास को आधार बनाकर कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बढ़ती आर्थिक शक्ति से शहर भी आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और सरकार के निर्णय का असर नजर आ रहा है। मंत्री श्री गुरु ने कहा कि कोविड की चुनौती बड़ी चुनौती है इसके लिए वैक्सीनेशन बेहद अहम है। मंत्री ने कहा कि मैंने वैक्सीन लगवाया है। आप सभी से अपील करता हूं कि आप भी वैक्सीन लगाइए। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। तीसरी लहर से बचने के लिए शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करें। टीका जरूर लगाएं। मंत्री ने कहा कि आज भिलाई-3 के तहसील कार्यालय का भूमिपूजन हो रहा है हम तेजी से नागरिक सुविधाओं को इजाफा देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हम संकल्पबद्ध होकर चुनौतियों से निपट रहे हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी पूरी तरह सजगता से रहते हुए लगातार बेहतर कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि भिलाई-3 की नवीन तहसील का निर्माण हाउसिंग बोर्ड द्वारा कराया जा रहा है इसकी लागत 71 लाख रुपये रखी गई है। इसे 5000 स्क्वायर फीट में बनाया जा रहा है। इस मौके पर भिलाई चरौदा निगम के सभापति विजय जैन एवं प्रमुख जनप्रतिनिधि, नगर निगम आयुक्त कीर्तिमान राठौर तथा एसडीएम बृजेश क्षत्री एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
रायपुर / शौर्यपथ / लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार के निर्देश पर रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड को रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की सौगात मिली है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विस्तार के लिए रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड के लिए 5 करोड़ 92 लाख 78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खण्ड रायपुर से इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत रायपुर जिले के धरसींवा विकासखण्ड अंतर्गत बाना ग्राम पंचायत के बाना और भाटापारा बसाहट में 72.54 लाख रूपए, ग्राम पंचायत टोर के बस्तीपारा और भाटापारा बसाहट में 72.76 लाख रूपए, सरगांव ग्राम पंचायत के भाटापारा, हरिजन पारा और सरगांव बसाहट में एक करोड़ 47 लाख 77 हजार रूपए, अकोली ग्राम पंचायत के आदिवासी पारा, नदीपारा बसाहट और अकोली-2 में 78 लाख 70 हजार, तर्रा ग्राम पंचायत के हरिजन पारा और भाटापारा बसाहट में 91.49 लाख रुपये बरौदा ग्राम पंचायत बस्तीपारा और भाटापारा बसाहट में एक करोड़ 29 लाख 52 हजार रूपए के लागत की रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।