August 03, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में प्रदेश साहू समाज संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने निगम मंडलों में साहू समाज के लोगों को उचित स्थान दिए जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया और प्रतीक चिन्ह के रूप में घानी का मॉडल भेंटकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।
इस अवसर पर बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया उपस्थित थे। मुलाकात करने वालों में प्रदेश साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सिंह हिरवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष श्री लखनलाल साहू, तेलघानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रदेश साहू समाज के सह संयोजक पंचराम साहू, रिसाली तहसील अध्यक्ष संतोष साहू सहित साहू समाज के लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ के गांव स्वावलंबी बन रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर वनोपजों की खरीदी, तेन्दूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि, धान खरीदी आदि योजनाओं से लोगों की जेब में पैसा आ रहा है। नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना तथा गौठानों की गतिविधियों से लोगों को रोजगार मिल रहा है। गांवों में समृद्धि आ रही है, जब हमारे गांव समृद्ध होंगे, तो छत्तीसगढ़ भी समृद्ध होगा। लोगों की जेब में पैसा आने से उद्योग और व्यापार भी फल-फूल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोदो-कुटकी का समर्थन मूल्य 3000 रूपए घोषित किया गया है। नई-नई योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार और आय का जरिया उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया। विभिन्न निगम मंडलों में नियुक्ति कर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती है, हमारे पुरखों ने समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ राज्य का जो सपना देखा था, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का अव्हान किया।

दुर्ग / शौर्यपथ / कथाकार लोकबाबू का उपन्यास बस्तर बस्तर यह अरण्य तो दण्ड का है महाराज का विमोचन आभासी माध्यम से छग प्रगतिशील लेख…

महासमुंद / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष एवं विधायक अरुण वोरा ने सोमवार को महासमुंद पहुंचे। इस दौरान महासमुंद स्थित राज्य भंडारगृह निगम के 49960 एमटी के गोदाम का निरीक्षण किया। साफ सफाई एवं फ्यूमिगेशन का जायजा लेने के अलावा वोरा ने पीडीएस एवं फोर्टिफाइड चावलों का क्वालिटी परीक्षण भी किया।
शाखा प्रबंधक आर एस नयन ने अध्यक्ष वोरा को बताया कि महासमुंद ब्रांच की यूटिलाइजेशन 100 फीसदी होने के कारण भंडारगृह की स्वनिर्मित क्षमता के 49960 एमटी के गोदाम के अलावा 1875 एमटी का गोदाम किराए से भी लिया गया है जिससे कुल क्षमता बढ़कर 51 हजार एमटी की हो चुकी है जिसमें से 20 हजार एमटी पीडीएस एवं बाकी की क्षमता का उपयोग केंद्रीय पूल के लिए किया जा रहा है। कर्मचारियों ने पॉवर स्प्रेयर एवं संस्था के संचालन के लिए इम्प्रेस्ट राशि मे वृद्धि की मांग की जिसपर अध्यक्ष वोरा ने उन्हें शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया।
       केबिनेट दर्जा मिलने के बाद महासमुंद पहुंचने पर युवक कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस द्वारा भी विधायक वोरा का कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रवास के दौरान विधायक वोरा ने विधायक एवं संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ बीज विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी अग्नि चंद्राकर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के एवं प्रकाश राव साकरकर के निवास जा कर उनसे मुलाकात भी की। क्षेत्र के नेताओं से चर्चा करते हुए विधायक वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ग्रामीण के साथ साथ शहरी क्षेत्रों के लिए भी अभूतपूर्व विकास कार्य एवं नवाचारी योजनाएँ ला रही है जिसके अधिक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है।
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए विगत एक वर्ष की उपलब्धि बताते हुए कहा कि भंडारगृह की क्षमता बढ़ाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है जिसके लिए पुराने गोदामों के संधारण के साथ ही नवीन गोदामों का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है। खाद्य पदार्थों की जांच में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 14 करोड़ की लागत से नवा रायपुर में मध्य भारत का पहला फ़ूड टेस्टिंग लैब स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों में समय पर पीडीएस राशन उपलब्ध करवाने प्रदेश भर में 1500 दुकान सह गोदामों का भी निर्माण स्वीकृत किया गया है।

दुर्ग / शौर्यपथ / गांधी चैाक हिंदी भवन के सामने विशेष सहयोग से राजेश श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर रोको-टोको अभियान के अंतर्गत एवं कानूनी विधिक जानकारी दिये जाने के संबंध में आज से 25 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जागरूकता अभियान में विशेष तौर पर ऐसे लोग को जो कि बिना मास्क धारण किए घूम रहे हैं, उन्हें इस आशय का बंधपत्र भरवाया जा रहा है कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के संबंध में सार्वजनिक स्थान पर मास्क अवश्य लगाउॅगा तथा शासन की कोविड संबंधी नियमों का पालन करूंगा।
इस अवसर पर राकेश कुमार वर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विवेक वर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अविनाश त्रिपाठी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने उपस्थित होकर बताया कि कोविड संबंधित नियमों का पालन करना अति आवश्यक है तभी कोविड-19 से बचा जा सकता हेेै साथ ही बताया कि कोविड से बचाव के लिए हमारा सबसे बड़ा हथियार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है परंतु आम लोगो के द्वारा बहुत सी लापरवाही देखी जा रही है, लोग मास्क पहनकर नहीं निकलते हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। न्यायाधीश गणों ने बताया कि कोविड के समय में लोग घरों में बैठे हैं और ज्यादातर समय इंटरनेट पर बीत रहा है। बैंकिंग का काम भी ऑनलाइन बैकिंग ही हो रहा है, ऐसे कुछ हैकर्स एक्टिव होकर मौके का फायदा उठा रहे हैं और लोगों को कभी कोई स्कीम के नाम पर तो कभी डोनेशन के नाम पर ठग रहे हैं।
कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगने का काम भी कर रहे हैं। ऐसे में सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल करते समय अलर्ट रहना चाहिए। हाल ही में फर्जी फेसबुक अकाउंट से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। साइबर ठग फेसबुक का फर्जी अकाउंट खोलकर लोगों से चीटिंग कर रहे हैं और यह काम इतनी होशियारी से किया जा रहा है कि यूजर्स को खबर तक नहीं लग पाती कि उसके फर्जी खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है। साइबर ठग सबसे पहले आपके प्रोफाइल से आपका फोटो डाउनलोड कर के आपके नाम से फेक अकाउंट बनाकर आपके फ्रेंड को रिक्वेस्ट भेजता है। जैसे ही फ्रेंड रिक्वेस्ट को आपका फेसबुक फ्रेंड मंजूर करता है वैसे ही आपके फ्रेंड से डोनेशन के नाम पर पैसे मांगा जाता हेै। ये साइबर ठग अपनी बातों में ऐसे उलझाते हैं कि लोग उनके झांसे में आ जाते है। फिर वॉलेट से पैसा मांग जाते है। कुछ ऐसे भी मामले आए हैं जिनमें साइबर ठग लोगों को विश्वास में लेकर उनके वॉलेट की जानकारी मांगते हैं और फिर उसे खाली कर देते है।

दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस ने हुक्काबारों में छापा के अगले ही दिन अचानक दुर्ग और भिलाई के 41 बार और रेस्टारेंटों में 60 से अधिक पुलिस कर्मियों को लेकर छापा मारी जहां समय सीमा का उल्लंघन कर 10 बजे के बाद भी खुला पाया गया। जिसके कारण पुलिस ने इन बार और रेस्टारेंटों पर कार्यवाही की।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दुर्ग-भिलाई के अलग-अलग 41 बार, रेस्टोरेंट में अचानक चेकिंग कर संचालकों को चौंका दिया है। जिसमें रॉकफ़ोर्ड सहित कई बार और रेस्टारेंट रात 10 बजे के बाद खुला हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे13 बार, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई।
इस छापा में खास बात यह रही है सभी पुलिसकर्मयिों को उनके थाने से इतर दूसरे थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए भेजा गया। वहीं सभी पुलिस वालों के फोन भी स्वीच ऑफ करा दिए गए थे। पुलिस ने कहा है कि आगे भी कोई इस तरह से नियमों का उल्लंंघन करता है तो उसके खिलाफ इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि आगे भी कोई इस तरह से नियमों का उल्लंंघन करता है तो उसके खिलाफ इससे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग को सौंप दिया है।
पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग को सौंप दिया है।

इन बार और रेस्टरेंट्स पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने जिले के होटल अमित इंटरनेशनल, लोटस कल्चर, स्टार होटल पार्क इंटरनेशनल, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, रॉकफ़ोर्ड बार, प्लेजऱ क्लब, भिलाई क्लब, सागर इंटरनेशनल, ब्लू हेवेन होटल, पंजाब बार और होटल सेंटर पाइंट पर कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके खिलाफ तय समय सीमा से अधिक समय तक होटल,बार और रेस्टोरेंट संचालित करने पर पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग को सौंप दिया है

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जनहितैषी कार्यों से प्रभावित होकर दो दर्जन से अधिक युवाओं ने जकांछ प्रवेश किया है। इस संबंध में पार्टी के जिला संगठन का मानना है कि युवाओं के जकांछ प्रवेश करने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की युवा विंग के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, अजीत जोगी युवा मोर्चा के महासचिव मनीष चतुर्वेदी एवं जिला उपाध्यक्ष सुभाष महेश्वरी ने स्वर्गीय अजीत जोगी की प्रेरणा को संज्ञान में लेते हुए शहर स्थित नया ढाबा वार्ड-4 सतनाम भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर 30 युवाओं ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सदस्यता ली।
जोगी कांग्रेस की युवा इकाई के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, अजीत जोगी द्वारा जो यहां छत्तीसगढ़ियों के अधिकार के लिए क्षेत्रीय पार्टी बनाई गई है, वह पार्टी न्यू जोगी नाम से है और इस न्यू जोगी पार्टी के माध्यम से हम सभी को में युवा अजीत जोगी मोर्चा के नाम से मजबूत दीवार खड़ा करना है। श्री सोनी ने कहा, स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी ने जो सतनाम समाज को सम्मान देते हुए मनखे-मनखे एक समान का जो प्रभावी नारा दिया है, उसे देखते हुए हर व्यक्ति को समान रूप से सम्मान देते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयां देते हुए आगे बढ़ना ही हमारा कर्तव्य है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) में राजकुमार चतुर्वेदी, योगेश चतुर्वेदी, चुमन साहू, खिलेन्द्र साहू, अमृत साहू, देवेन्द्र साहू, दीपक यादव, ढेलेश साहू, तुषार, रूपेश, राकेश, दीपेश चतुर्वेदी, जोहर बारले, योगेश चतुर्वेदी, चेतन कोसरे, मनीष साहू आदि शामिल हुए।

कवर्धा / शौर्यपथ / जिला अस्पताल में सेवा और समर्पण भाव का ऐसा प्रेरक दृश्य देखा गया जिसमें अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए निकले सिविल सर्जन ने परिस्थितिवश खुद आगे आकर मोर्चा संभाला और सड़क दुर्घटना, स्नैक बाइट तथा डॉग बाइट जैसे मामले के पीड़ितों का उपचार किया। इस दौरान लोगों को उपचार के मामले में झाड़-फूंक से बचने के प्रति जागरुक करते हुए तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी गई है।
जिला अस्पताल में लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि, एक ही दिन में एक के बाद एक 4 सड़क दुर्घटना, 3 स्नैक बाइट तथा एक डॉग बाइट समेत अन्य को मिलाकर कुल 11 मामले सामने आए और सभी पीड़ित ग्रामीण हैं।
इस तरह के गंभीर प्रकरण आने से स्थिति नियंत्रण से बाहर न चली जाए इसलिए सिविल सर्जन डॉ. पीसी प्रभाकर ने खुद भी आगे आकर डॉ. स्वप्निल तिवारी के साथ मिलकर मरीजों का उपचार किया। इस दौरान उन्होंने सतर्कता से कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मरीजों को उपचार दिया। सिविल सर्जन डॉ. प्रभाकर ने बताया, वह निरीक्षण के लिए जब जिला अस्पताल में थे, उसी समय एक के बाद एक लगातार मरीजों का आना शुरू हुआ व सभी कैजुअल्टी के ही प्रकरण होने के कारण समय गंवाना व्यर्थ था, इसलिए उन्होंने स्वयं उपचार किया। डॉ. प्रभाकर ने स्नैक बाइट और डॉग बाइट के प्रकरणों से संबंधित मरीज व परिजन से ऐसे मामले में झाड़-फूंक कराकर समय गंवाने के बजाए तत्काल चिकित्सक के पास पहुंचने की अपील की। उन्होंने बताया, ऐसे प्रकरणों में अक्सर लोग घरेलू उपचार और झाड़-फूंक के फेर में देरी कर बैठते हैं जिसकी वजह से पीड़ित को आसानी से राहत नहीं मिल पाती और ऐसी दशा में कभी-कभी पीड़ित की जान बचाना भी मुश्किल हो जाता है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार मंडल ने बताया, अस्पताल में आने वाले मरीज अथवा पीड़ित के शीघ्र राहत व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैद है। इसका एक ताजा उदाहरण अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए गए सिविल सर्जन द्वारा मरीजों का उपचार किया जाना है। डॉ. मण्डल ने बताया, अस्पताल में सड़क दुर्घटना, स्नैक बाइट व डॉग बाइट के साथ ही अन्य तकलीफों से ग्रसित मरीजों के अलावा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए भी जिले में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। टीकाकरण अभियान के तहत इन दिनों 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया हैए उन्हें कोरोना से सुरक्षा का टीका अनिवार्य रूप से लगवाना चाहिए।

रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा दरअसल छत्तीसगढ़ में नेतृत्व के संकट से गुजर रहीं है और इसके चलते भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश प्रभारियों की तमाम तरह की बयानबाजी सामने आ रहीं है। भाजपा विकास के मुद्दे 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी इससे विलक्षण बेतुकी और विचित्र बात और कुछ नहीं हो सकती। 2018 में 15 साल सरकार चलाने के बाद भाजपा ने विकास का मुद्दा नहीं बनाया था क्या? नहीं बनाया था तो क्यों नहीं बनाया था? छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा के विकास के अर्थ को बखूबी समझ लिया है जान लिया है और खारिज भी कर दिया है।
डॉ. रमन सिंह पार्टी के चेहरा नहीं होंगे इस घोषणा से स्पष्ट है कि मार्गदर्शक मंडल में अडवाणी जी के साथ-साथ भाजपा छत्तीसगढ़ से डॉ. रमन सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं को शामिल करने जा रही है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के भी भ्रम दूर हो जाये और जनता का भी भ्रम दूर हो जाये। इससे अच्छी बात और कुछ नहीं होगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। तीसरी लहर की आशंका से निगम अलर्ट, अभी भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं इसे देखते हुये एहतियात के लिए अपने आपको सुरक्षित रखने की आवश्यकता है!आयुक्त श्री हरेश मंडावी के निर्देशानुसार आज बाजार विभाग अधिकारी शिव शर्मा और स्वास्थ्य विभाग दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर बिना मास्क पहन कर आने वाले और दुकान में बिना मास्क के व्यवसाय करने कुल 13 लोगों पर कार्यवाही करते हुये 50-100 रुपये जुर्माना कर कुल 900 रु. जुर्माना वसूल किये ।
आयुक्त मंडावी ने आम जनता से अपील कर कहा कि कोविड-19 का टीका लगना शहर के केंद्रों में प्रारंभ है। फिर भी सजग रहना आवश्यक है। अतः लोग सेनीटाईजर और मास्क का उपयोग अवश्य करें, दूरी बनाकर रखें । आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है । इसके अंतर्गत आज स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल,मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, ईश्वर वर्मा,भुवंदास साहू,शशि कांत यादव,दरोगा सुरेश भारती ने बिना मास्क वालों पर कार्यवाही किये ।

फाइलेरिया रोधी दवा खाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा । जिसमें DEC ( Diethylcarbamazine ) की टेबलेट और अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। इसके तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा नि:शुल्क खिलाई जाएगी। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.विमल किशोर राय के साथ मलेरिया विभाग के स्टाफ भी मौजूद रहे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया, ‘‘यह कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पूरे जिले में दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर सभी को यह दवा दी जाएगी। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ( MDA) में दवा खाकर हाथी पांव बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है ।’’
जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर विमल किशोर राय ने बताया “सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आज से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (MDA)का शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी दवा खिलाई गई है । हाथी पांव बीमारी से सुरक्षित करने के लिए सभी लोगों दवा खाकर अपना बचाव करना चाहिए । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने खुद फाइलेरिया रोधी दवा खाई और शुभारंभ अवसर पर मौजूद समस्त लोगों ने भी फाइलेरिया रोधी दवा खाई । सभी लोगों को उम्र के अनुसार फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खिलाई जाएगी। इस एमडीए कार्यक्रम में रायपुर ज़िले में लगभग 24.2 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 8,124 टीम बनाई गयी है”।
फाइलेरिया के कारण
फाइलेरिया मच्छरों द्वारा फैलता है, खासकर परजीवी क्यूलेक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के जरिए। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। ज्यादातर संक्रमण अज्ञात के रहते हैं और लंबे समय बाद इनका पता चल पाता है। इसलिए इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है।
फाइलेरिया के लक्षण
खास कर फाइलेरिया के कोई लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते, लेकिन बुखार, बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग और उसके आस-पास दर्द और सूजन की समस्या दिखाई देती है। इसके साथ ही पैरों और हाथों में सूजन, हाथी पांव और हाइड्रोसिल (अंडकोषों की सूजन) भी फाइलेरिया के लक्षण हैं। इस बीमारी में हाथ और पैर हाथी के पांव की तरह सूज जाते हैं। इस कारण बीमारी को हाथीपांव कहा जाता है। वैसे तो फाइलेरिया का संक्रमण बचपन में ही आ जाता है, लेकिन कई सालों तक इसके लक्षण नजर नहीं आते। फाइलेरिया न सिर्फ व्यक्ति को विकलांग बना देती है बल्कि इससे मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
फाइलेरिया से बचाव
फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास और अंदर साफ-सफाई रखें। पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने । हाथ या पैर में कहीं चोट लगी हो या घाव हो तो फिर उसे साफ रखें। साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवाई लगा लें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)