August 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33957)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / नगर विकास की कडी में वार्डो में कराये जा रहे विकास कार्यो के तहत नगर निगम द्वारा विवेकानंद वार्ड नं. 29 लखोली नाका चंडी मंदिर के पास विधायक निधि अंतर्गत 3 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड़ कर किया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी व स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार, वार्ड के पार्षद श्रीमती उत्तरा अरूण दामले, पार्षद गप्पू सोनकर, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, रानू जैन, गगन आईच, पूर्व पार्षद राजेन्द्र गोलछा व भोलाराम मिश्रेकर, पार्षद प्रतिनिधि अरूण दामले व आशीष डोंगरे, विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के प्रकाश यादव, कैलाश शर्मा, दिनेश शर्मा, पप्पू मरकाम, आशीष श्रीवास्तव, मनीष यादव, विनोद यादव, टीकम मिश्रेकर, अभिषेक शर्मा द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा चंडी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा के लिये सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आयोजनों में सुविधा होगी। प्राथमिकता के आधार पर इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जायेगें। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह एवं निगम का अमला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सेहत सुधारने के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें डॉक्टर के पास डिग्री तो है ही नहीं, कोई लाइसेंस भी नहीं है और तब भी क्लीनिक धड़ल्ले से चलाई जा रही है। इसकी भनक लगने पर स्थानीय लोगों ने क्लीनिक और वहां के डॉक्टर के खिलाफ भौंहें तानकर मोर्चा खोला और शुरुआती जांच में डॉक्टर की कार्यकुशलता औसतन अयोग्य भी पाई गई, लेकिन न जाने क्यों, क्लीनिक या डॉक्टर पर आगे की कार्रवाई करने के बजाय इस पूरे मामले को ही ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
डोंगरगांव क्षेत्र में डा. रतन कुमार मंडल का नाम अधकचरा ज्ञान के सहारे क्लीनिक चलाने वाले विवादित डॉक्टरों की श्रेणी में सबसे अव्वल नंबर पर है। आरोप है कि, डा. रतन कुमार मंडल का क्लीनिक फर्जीवाड़े की ही बुनियाद पर टिकी है, क्योंकि डॉक्टर के पास न कोई अधिकृत डिग्री है और न ही क्लीनिक का लाइसेंस है। इसके बावजूद लोगों की सेहत और जान से खिलवाड़ के सारे साजो-सामान के साथ बेखौफ होकर क्लीनिक चलाया जा रहा है। वर्षों से संचालित इस क्लीनिक के संचालन से संबंधित फर्जीवाड़े की भनक लगने पर स्थानीय लोगों के साथ डोंगरगांव स्थित विजय मेडिकल स्टोर्स के संचालक हरिशंकर शाह ने राजनांदगांव कलेक्टर व डोंगरगांव बीएमओ से डॉ. रतन कुमार मंडल की लिखित शिकायत की थी। शिकायत में यह भी कहा गया था कि इस क्लीनिक में प्रैक्टिस करने वाले डॉ. रतन कुमार मंडल की डिग्री की तत्काल जांच की जाए। इस तरह डॉ. रतन कुमार मंडल की डिग्री व उनकी प्रैक्टिस पर शंका जताते हुए जांच की मांग करते हुए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच करने पर पता लगा था कि डॉ. रतन कुमार मंडल के पास उपलब्ध डिग्री छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के तहत अधिकृत नहीं है।
डॉ. रतन कुमार मंडल छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के मापदंड को पूरा नहीं करते और ऐसी दशा में वह प्रैक्टिस करने के योग्य नहीं हैं, लेकिन चिंता का विषय है कि, डा. रतन कुमार मंडल द्वारा क्लिनिक का संचालन अभी भी किया जा रहा है। लोगों को भ्रम में रखकर इलाज किया जा रहा है। वहीं हैरत की बात है कि, इस क्लीनिक या यहां के डॉ. रतन कुमार पर कार्रवाई करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

सील होने के बाद भी चलने लगा है क्लीनिक
शिकायतकर्ता ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि फर्जीवाड़ा के इस मामले में डॉ. मंडल पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। उनका क्लीनिक भी सील किया गया था, परंतु नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए क्लीनिक को फिर से संचालित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि सील होने के बाद उन्हें क्लीनिक संचालित करने की परमिशन ही नहीं मिली थी।

स्वास्थ्य विभाग का जवाब-पुलिस के पास है मामला...
इस संबंध में डॉ. अशोक बसोड़ ने बताया, जांच में पाया गया कि रतन कुमार मंडल की डिग्री सही नहीं है। इसके बाद जांच प्रतिवेदन बनाकर थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है, आगे की कार्रवाई पुलिस विभाग की जिम्मेदारी है।

कार्रवाई होगी : पिस्दा
इस पूरे मामले में एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा ने बताया, जांच प्रतिवेदन मेरे पास आया है, जिसमें डॉ. रमन कुमार मंडल के पास ऐसी कोई डिग्री नहीं है जिससे कि वे मरीजों का इलाज कर सकें और क्लीनिक चला सके। इस मामले में गंभीरता से जांच पश्चात यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रायपुर/ शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में सारे प्रदेश के कांग्रेसजनों द्वारा 22 जुलाई को दोपहर 1 बजे पेगासस मामले में विरोध स्वरूप गृहमंत्री अमित शाह के त्यागपत्र और सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर राजीव भवन से राजभवन मार्च किया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेस, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के जिल, ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षित सदस्यों, नगरीय-निकाय, त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों सहित आज 22 जुलाई 2021 के राजभवन मार्च में शामिल होंगे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / नवागढ़ विधानसभा के ग्राम खाम्ही में बुजुर्ग बेघर उत्तरा सोनी को बिना सरकारी मदद के नए मकान की सौगात दिया गया, किसान नेता योगेश तिवारी और समाजसेवी मनोज शर्मा के द्वारा इस मकान का निर्माण हुआ है। बुधवार को पुजा पाठ करके नवनिर्मित मकान की चाबी सौंपी गई ।
उल्लेखनीय है कि महिला का घर टूटे कई साल बीत चुके थे, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारियों से पक्का मकान निर्माण को लेकर महिला कई बार गुहार लगाई थी,लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया। योगेश तिवारी और उनके साथियों को मामले की जानकारी मिलते ही जन सहयोग से पक्का मकान निर्माण का लक्ष्य रखा, जो कि साकार हो गया।
दर-दर भटकने के बावजूद नहीं मिली मदद
किसान नेता तिवारी बताया कि पिछले कई सालों से गांव की बुजुर्ग उतरा सोनी का घर टूट जाने के बाद वह छोटे से बाथरूम में रहने को मजबूर थी । दर-दर भटकने के बाद भी उसे किसी प्रकार का कोई सरकारी मदद नहीं मिली । महिला को दिए आश्वासन अनुसार समय सीमा में युवा साथी मनोज शर्मा के विशेष सहयोग से मकान का निर्माण किया गया है ।
पक्के मकान का सपना पूरा होने पर उत्तरा सोनी का चेहरा खिला
पक्के मकान का सपना पूरा होने पर उत्तरा सोनी का चेहरा खिल उठा । उसने तिवारी और शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि कच्चा मकान टूटने के बाद शौचालय में रहने को मजबूर थी । कोई भी सुनने को तैयार नहीं था । आज मेरा यह सपना प्रकार हुआ है । सिर में छत नहीं होने का दर्द लंबे समय से झेल रही थी । अब पक्का मकान बनने के बाद बारिश, ठंड और गर्मी में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
कार्यक्रम में मनोज शर्मा, दिलीप अवस्थी, सरपंच हरीश अवस्थी, रिटायर्ड फौजी यशवंत, मनोज दुबे, सोनी गंगाधर सिन्हा, अजय मिश्रा आजुराम निषाद पुरुषोत्तम सिन्हा भोले सोनी शिवम तिवारी दयाराम निषाद धुर सिंह सिन्हा संतोष मानिकपुरी अंकुर तिवारी जतीन मोटवानी कोटवार मंगलू निषाद रूप सिंह सिन्हा अलीशा सोनी इंदु सिन्हा अनीता वेद कुवर लक्षणबाई आदि मौजूद थे।

नवागढ़ / शौर्यपथ / ईद-उल-अजहा बकरीद पर नवागढ़ मुस्लिम समाज ने स्थानीय मस्जिद में नवाज अदा की। बुधवार की सुबह कुर्बानी की नमाज अदा की गई। कोरोना के चलते सावधानी के साथ सभी लोग नमाज अदा करते देखे गए। नवागढ़ में मुस्लिम जमात ने पूरी अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। पूरे देश में अमन चैन कायम करने की दुआएं मांगी।
इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को इस पर्व की बधाई दी। इस क्रम में गिने चुने व खास करीबी लोगों को हीं भोजन पर निमंत्रित किया गया था। शांतिपूर्ण माहौल में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया। उल्लेखनीय है कि सालों से इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें सभी समुदाय के लोगों की सहभागिता रहती है। पर, बीते दो सालों से कोरोना के कारण अन्य पर्व त्योहारों की तरह इसे भी सादे तरीके से मनाया जा रहा है।
समाज के नायब सदर इस्माइल खान ने कहा कि सभी देशवासियों को ईद मुबारक। ईद उल-अज़हा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।
नमाज अदा करने के दौरान हीरू खान, जियाउल खान, जमाल कुरैशी, वसीम खान, जिब्राइल खान, मौलाना शमशेर आलम, उस्मान खान, हनीफ खान, नवाब खान, रसीद खान, यासीन खान, जलील खान,कादर खान,शहजादा खान, लतीफ खान, रफीक खान, वाजिद बेग, गुलाम मुस्तफा, मोहसिन खान सहित समाजिक जन उपस्थित रहे।

भोपाल/ शौर्यपथ / मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पेगासस जासूसी मामले में केंद्र सरकार से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा सौंपने की मांग की…
गाजियाबाद/ शौर्यपथ / दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र का एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक शख्स को दो युवक बुरी तरह…
पुणे / शौर्यपथ/ पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में लुटेरों ने एक ATM में बम लगाकj उड़ाया. बम लगाकर एटीएम लूट की इस वारदात ने पुलिस को भी हैरान कर दिया…
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / संसद के मानसून सत्र के बीच अब किसानों के जंतर-मंतर आने का रास्ता साफ हो गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, करीब 200 के आसपास…
नई दिल्ली /शौर्यपथ / कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत के मामले में केंद्र सरकार पर…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)