
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
० आरसेटी में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों को दिया जा रहा मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण
० आत्मनिर्भर, आत्मविश्वास, स्वप्रेरणा एवं अनुशासन का दिया जा रहा प्रशिक्षण
राजनांदगांव / शौर्यपथ / ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं तथा अन्य महिलाओं एवं लोगों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 31 अगस्त से 9 सितम्बर तक बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से आयोजित इस प्रशिक्षण में मशरूम उत्पादन में रूचि रखने वाले जिले के विभिन्न विकासखंडों से आये महिला समूह एवं पुरूष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। आरसेटी के संचालक अभिषेक ठाकुर ने बताया कि महिलाओं को मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाने, व्यक्तितव विकास एवं संचार की दक्षता के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां उन्हें मशरूम उत्पादन के बाद पैकेजिंग, स्टोरेज का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही मशरूम से बनने वाले अन्य उत्पाद आचार, पाऊडर, पापड़ एवं अन्य उत्पाद के संबंध में भी बताया जा रहा है। यहां आवासीय परिसर में उनके रहने एवं भोजन की सुविधा निःशुल्क की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। एनआरएलएम के डीपीएम उमेश तिवारी ने कहा कि मशरूम पोषक तत्वों एवं औषधीय गुणों से भरपूर है। बाजार में इसकी बहुत मांग है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन करने पर उद्यानिकी विभाग से मशरूम ड्राय मशीन निःशुल्क मिलती है।
आरसेटी के ऋषभ मिश्रा ने बताया कि यहां मशरूम उत्पादन के उद्यम के लिए बैंक से ऋण, लेन-देन, मशरूम उत्पादन के बाद मार्केंटिंग एवं प्रबंधन के संबध में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मशरूम विक्रय करने पर इससे बहुत मुनाफा प्राप्त हो सकता है। 300 रूपए में एक किलोग्राम मशरूम स्पान 2000 रूपए तक मशरूम उत्पादन हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार मशरूम कैंसर जैसी घातक बीमारी को नष्ट करने में सहायक है एवं शरीर के टॉक्सिन को भी खत्म करता है। बढ़ते बच्चों के विकास में सहायक है और इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम फार्म में भ्रमण भी कराया जा रहा है, ताकि वे व्यवहारिक रूम से देखकर सीख सकें। दुर्ग से आयी ट्रेनर श्रीमती जागृति साहू ने बताया कि गर्वपानी एवं आर्गेनिक विधि से बटन मशरूम, आयस्टर, मिल्की मशरूम एवं पैरा मशरूम का उत्पादन किया जाता है। इसके लिए 20 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए एवं आर्द्रता, 80-85 तक होनी चाहिए। मशरूम उत्पादन के लिए कच्चा मकान जहां नमी हो वह उपयुक्त होता है। पक्के मकान में भी इसका उत्पादन कर सकते है। डोंगरगढ़ के ग्राम मुसरा से आयी मोना पटेल ने बताया कि उन्हें यहां प्रशिक्षण में बहुत कुछ सीखने मिला। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना है। स्व प्रेरणा के साथ कैसे आगे बढ़ना है और स्वरोजगार अपनाकर सफल उद्यमी बनने के गुण बताए गए। आत्मनिर्भर होने तथा अनेकता में एकता की बातें बताई गई। उन्होंने कहा कि विश्व में मशरूम के लगभग 2500 प्रकार है, जिनमें से भारत में 2200 मशरूम है। वहीं इनमें से 20 से 22 मशरूम खाने योग्य होते है। उन्होंने बताया कि मशरूम के अलग-अलग नाम पुटु, भोड़ा, पिहरी, पैरा पुटु, हिंगरी पुटु, जंगली पुटु आदि होते हैं, वहीं बटन मशरूम, आयस्टर मशरूम, पैरा मशरूम एवं मिल्की मशरूम का उत्पादन 28 दिन में किया जाता है। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बनडोंगरी की श्रीमती दिनेश्वरी सोरी ने बताया कि बहुत दिनों से मशरूम का प्रशिक्षण लेने की इच्छा थी और यह शौक अब जाकर पूरा हुआ। यहां हमें यह बताया गया है कि डर को भगाना है और आत्मविश्वास बढ़ाना है। यहां बहुत अच्छी सुविधाएं दी जा रही है। सुबह में हम सभी योग एवं श्रमदान करते है। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम घोटिया की संतन मंडावी ने कहा कि यहां हमने नियमों का पालन एवं अनुशासन तथा सभी से बातचीत करने का तरीका सीखा है। मानपुर विकासखंड के ग्राम सरोली की कंचन लता कोरेटी ने बताया कि यहां आकर भय दूर हुआ है और मशरूम व्यापार करने के लिए आत्मविश्वास बढ़ा है। घुमका की राजकुमारी साहू ने कहा कि वे गृहिणी है और यहां आकर रोजी-रोटी के लिए मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण ले रही है। जिससे उनमें संकोच दूर हुआ है और सबसे दोस्ती हुई है। उन्होंने कहा कि यहां से वापस जाकर समूह की सभी महिलाओं को मशरूम उत्पादन सीखाउगीं। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम ठेलकाडीह की लता यादव ने कहा कि मशरूम में कीट लगने पर दवाई का छिड़काव करने की जानकारी अच्छी तरह दी गई है। इस अवसर पर संकाय के प्रेमचंद साहू एवं धमतरी की ट्रेनर श्रीमती गुलेश्वरी साहू तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / हां भाईयों इन दिनों छॉलीवुड में कुरूक्षेत्र की तैयारी चल रही है, और कुरूक्षेत्र करवाने का कार्य राज सोनी और विनय कृष्ण के सहयोग से कर रहे हैं बिलासपुर के उदय कृष्ण। इसके लिए वो इन दिनों पूरी भूमिका तैयार करने में लगे है और इसकी रणनीति बना रहे है। आपको लग रहा होगा कि वास्तव में छॉलीवुड में कुरूक्षेत्र होने वाला है और खूब लड़ाई झगड़ा होने वाला है तो आपको बता कि उदय कृष्ण कुरूक्षेत्र नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं और कुरूक्षेत्र के मैदान में होंगे कई कई सुपरहीट फिल्मे देने वाले छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता करण खान, दिलेश साहू और प्रसिद्ध खलनायक क्रांति दीक्षित, अंशुल अवस्थी, राजेश पटेल और सागर सोनी जिनके बीच खूब जमकर पर्दे पर युद्ध होगा।
सांई कृष्ण फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित एवं उदय कृष्ण द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म कुरूक्षेत्र की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके प्रि-प्रोडक्शन के साथ ही अन्य कलाकारों का चयन का कार्य इन दिनो बिलासपुर में बड़े ही तेजी से जारी है। उक्त जानकारी देते हुए फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक उदय कृष्ण ने बताया कि इस फिल्म के सह निर्माता राज सोनी, विनय कृष्ण, एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय तथा सहायक निर्देशक अनुपमा मनहर और अनुपम वैष्णव है। वही इस फिल्म के हिरो छॉलीवुड के जाने माने अभिनता करण खान और एक्शन स्टार दिलेश साहू है एवं हिरोईन पूजा साहू तथा ज्योत्सना ताम्रकार है। वही इसके खल अभिनेता बहुत ही कम समय में छॉलीवुड में छा जाने वाले क्रांति दीक्षित और अंशुल अवस्थी, राजेश पटेल तथा सागर सोनी होंगे। शेष बचे अन्य कलाकारों का चयन जारी है।
फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय ने बताया कि इसका गीत लिखे हैं रिषभ सिंह ठाकुर जिसकों अपने म्यूजिक से सजाया है डॉ. रवि पटेल ने। सह निर्माता रोज सोनी और विनय कृष्ण ने बताया कि इसको अपने कैमरा से कैद करेंगे डीओपी राजन जयसवाल और शेखर भास्कर तो कोरियोग्राफी करेंगे बाबा बघेल। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर संकल्प शर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर नीरज कुमार और जग्गू माही होंगे।
भिलाई / शौर्यपथ / संडे लॉकडाउन के दौरान नियमों की अवहेलना कर दुकान संचालित करने पर रिसाली निगम के अधिकारियों ने 2 मांस, मटन दुकानों को सील किया। वहीं कुछ नागरिकों को उठक बैठक लगवाकर कायदों का पालन करने चेतावनी दी। निगम के टीम में शामिल अधिकारियों ने 8600 जुर्माना भी वसूल किया।
अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर गठित टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान टीम में शामिल राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, उप अभियंता गोपाल सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी ओंकार यादव, सहायक राजस्व अधिकारी विनोद शुक्ला समेत भिलाई नगर सिटी कोतावली के डॅा. चित्रा ने नेवई भाठा, स्टेशन मरोदा, रिसाली मार्केट समेत रूआबांधा मार्केट का निरीक्षण किया। जहां शकील पोल्ट्री व गुड्डू पोल्ट्री सेंटर को खुला पाए जाने पर 15 दिनों के लिए सील किया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य व्यापारियों को कार्यवाही करने की चेतावनी दी।
छुट के दायरे में आए व्यापारी को समझाया
निरीक्षण के दौरा छुट के दायरे में आने वाले मेडिकल, चश्मा दुकान, सेलून व डेयरी संचालकों को मास्क लगाने व फिजिकल डिस्टेंस का पालन करने की समझाईश दी। वहीं बिना मास्क लगाए बाजार क्षेत्र में घुमने वाले नागरिकों से उठक-बैठक कराकर कोरोना वायरस से बचने समझाईश दी।
अवकाश के दिन नोडल अधिकारी पहुंचे कार्यालय
रिसाली क्षेत्र में पिछले दो दिनों से घरों में दुषित पानी आने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत को दूर करने निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू कार्यालय पहुंचा और ओवर हेड टैंक सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें ओवर हेड टैंक में साफ पानी भरने के बाद ही पेय जल आपूर्ती करने के निर्देश दिए।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम द्वारा निर्मित पुष्पवाटिका शहर की जनता के लिए फिर से तैयार होगा। इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर शिवनाथ तट पर स्थित पुष्पवाटिका में उग आये जंगली झाड़, झाडिय़ों की कटाई कर निगम द्वारा साफ-सफाई करायी जा रही है। आज महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं निगम के एमआईसी प्रभारियों, और निगम अधिकारियों के साथ पुष्पवाटिका का मौके मुआयना किया गया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान निगम अधिकारियों से कहा शहर की जनता के लिए पुष्पवाटिका फिर से तैयार होगा । फिर से यहॉ पर सभी मनोरजंक सामग्री लगायी जाएगी। शहर की जनता अपने परिवार के साथ यहॉ समय बिता सकेगें।
निगम अमला द्वारा पुष्पवाटिका के गेट के पास से लेकर फव्वारा तक, अंदर निर्मित केटिंन के अलावा वहॉ बने गजिबों के आस-पास सभी पाथवे से जंगली झाडिय़ों को काट कर सफाई की गई । वहॉ बने मछली घर सहित अन्य व्यवस्थाओं को लिए नया प्रोजेक्ट बनाने महापौर ने निर्देश दिये ।
भिलाई / शौर्यपथ / मेसर्स राइट्स लिमिटेड, भिलाई के नए सुसज्जित सेन्ट्रल रीजन प्लांट कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम में सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता एवं राइट्स के महाप्रबंधक व एसबीयू हेड ए के शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह भवन भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन और डीजल विभाग के कार्यालय भवन में स्थित है। इस अवसर पर ए के तिवारी, सीजीएम ट्रैफिक, एम एम गद्रे, सीजीएम, रेल और स्ट्रक्चरल मिल एवं आरटीएस, मुरगेसन, सीजीएम यूनिवर्सल रेल मिल, एस के कर, सीजीएम गुणवत्ता एवं राइट्स के जीएम एम एंड सी एच एस नायक सहित बीएसपी व राइट्स के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पूर्णत: वातानुकूलित यह कार्यालय, कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग रूम और डाइनिंग स्पेस से सुसज्जित है। इस नये परिसर से मेसर्स राइट्स के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्य संपादित करने हेतु एक बेहतर व आरामदायक स्थान प्राप्त होगा। जिससे राइट्स बिरादरी को रेल्स निरीक्षण में सुविधा प्राप्त होगी।
विदित हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित रेल पटरियों के निरीक्षण का महत्वपूर्ण कार्य भारतीय रेलवे द्वारा तीसरे पक्ष के रूप में अधिकृत निरीक्षण एजेंसी राइट्स को दिया गया है।
दुर्ग / शौर्यपथ / सिविला लाईन पदमनाभपुर रोड में स्थित महिला समृद्धि बाजार के मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के 21 आबंटिति दुकानदारों द्वारा दुकानों का किराया जमा नहीं किया जा रहा है। आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार दुकानों का किराया वसूल करने बाजार विभाग द्वारा 21 दुकानदारों को सात दिवस के अंदर किराया जमा करने नोटिस जारी किया गया । अन्यथा की स्थिति में निगम द्वारा एकतरफा कार्यवाही करते हुये सात दिन के बाद दुकानों में सीलबंद की कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत् महिला समृद्धि बाजार में दुकानों का आबंटन गधुलिका चौधरी, मधु साहू, रुखसार बानो, फिरदौस बानो, फिरदौस अंजुम, अनिता साहू, अंबिका शर्मा, रानी/दुर्गेश कुमार, भावना तन्ना, कु0 उषा सोनी, श्रीमती वर्षा ढिकोला, रफत अंसारी, सरोज उमरे, सीमा वश्वकर्मा, प्रभा भूरे, कु0 सरिता मिश्रा, कु0 उषा मौर्य, शबनम अली, उषा मेहता, पुष्पा यादव, श्रीमती तिल्का बाई, झमिता ताम्रकार को किया गया है । इन सभी के द्वारा विगत 8 से 12 वर्ष से दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया है जबकि प्रति दुकान का मासिक किराया 800 से 1200 रु0 ही है। सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वे 7 दिवस के अंदर दुकानों का किराया निगम में जमा करायें अन्यथा सीलबंद की कार्यवाही का वे स्वंय जिम्मेदार होगें
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई श्रमिक सभा (एचएमएस) के पदाधिकारियों की बैठक ऑडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संपन्न हुई। बैठक में करोना महामारी, वरिष्ठ कर्मचारियों के भविष्य में पदोन्नति एवं आउटसोर्सिंग पर चर्चा की गई।
बैठक में महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन द्वारा 27 मार्च को ही कोरोना महामारी से कर्मचारियों पर पडऩे वाले कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी गई थी यूनियन द्वारा औद्योगिक संबंध विभाग को ई.मेल द्वारा ज्ञापन दिया गया था जिसकी प्रतिलिपि सीईओ एई डी पी-ए एडायरेक्टर इंचार्ज मेडिकल को औद्योगिक संबंध विभाग के माध्यम से भेजा गया था एवं मांग की गई थी कि सभी कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा करोना महामारी हेतुु किया जाए इस पत्र की प्रति मीडिया को भी उपलब्ध कराई गई थी लेकिन आज तक प्रबंधन की ओर से कोई निर्णय नहीं किया गया है। यदि प्रबंधन पूर्ण रूप से सक्षम ना हो तो बीमा का कुछ हिस्सा कर्मचारी स्वयं भी देने में सक्षम है।
श्री मिश्र ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का उत्पादन कम करना उचित नहीं है यह संयंत्र एवं कर्मचारी दोनों के हित में नहीं है कुछ विभागोंं में करोना मरीजोंं की संख्या बढ़ रही है इसे रोकने हेतु उचित कदम उठाने की आवश्यकता हैए करोना से एक भी मौत कर्मचारियों के मनोबल को कम करती है इस प्रकार की मृत्युु को कार्य केे दौरान दुर्घटना में मृत्यु से कम नहीं आंका जा सकता हैए क्योंकि कर्मचारी संयंत्र के भीतर ही संक्रमित हो रहे हैं यदि करोना से किसी कर्मचारी की मृत्युु होती है तो अनुकंंपा नियुक्ति दी जानी चाहिए।
उप महासचिव हरिराम यादव ने कहा कि टाटा स्टील प्लांट में 12 घंटे का शिफ्ट लागू किया गया है एवं अल्टरनेट डे पर ड्यूटी लगाई गई है यह व्यवस्था भिलाई में उन विभागों में जहां संभव हो लागू की जा सकती है इसे सोशल डिस्टेंसिंग में मदद मिलेगी। उप महासचिव डी के सिंह ने कहा कि जिन बीएसपी कर्मचारियों को शंकरा हॉस्पिटलए चंदूलाल हॉस्पिटल एवंं कचंदूर के कोविड. केयर सेंटर मैं भेजा गया है उन्हें तत्काल वापस अपने किसी हॉस्पिटल या वहां शिफ्ट किया जाए जिस हॉस्पिटल सेेे बीएसपी ने अनुबंंध किया है। कर्मचारियों का इलाज बीएसपी के डॉक्टरों की देखरेख में ही किया जाना चाहिए ।श्री सिंह ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्रमें कर्मचारी तीनों शिफ्ट में काम करते हैंए भिलाई इस्पात संयंत्र केे फ्लू क्लीनिक में 50 टोकन सुबह बांटा जाता है करोना की जांच बीएसपी कर्मचारियों के लिए 24 म7 के लिए चालू किया जाना चाहिए ताकि आवश्यकता पडऩे पर तीनों शिफ्ट के मरीज अपनी जांच करवा सकें। उप महासचिव धनंजय चतुर्वेदी ने कहा कि बीएसपी हॉस्पिटल में सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्तमान कर्मचारी एवंं उनके परिजन अन्य गंभीर बीमारी का इलाज करवाते हैंए यदि संयंत्र के भीतर कोई दुर्घटना हो तो भी कर्मचारियों को इलाज के लिए एकमात्र हॉस्पिटल सेक्टर 9 ही है।
इसलिए सेक्टर 9 हॉस्पिटल में करोना मरीजों को भर्ती कर इलाज करना उचित नहीं है इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
उपाध्यक्ष दीपक मुदलियार ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारी एस 11 में 8 से 10 वर्ष तक की सेवा पूर्ण कर चुके हैं उन्हेंं किसी भी प्रकार की पदोन्नति नहीं दी जा रही है प्रबंधन वरिष्ठ कर्मचारियों के धैर्य की की परीक्षा लेे रहा है अब वरिष्ठ कर्मचारियों को लामबंद होने की आवश्यकता है श्री मुदलियार ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारियों से अधिकारियों के समान कार्य लिया जा रहा है लेकिन ना तो प्रमोशन है ना ही 3: पूरा इंक्रीमेंट मिल रहा है ।वरिष्ठ कर्मचारियोंं को एक होकर संघर्ष करना होगा। यूनियन वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी जोगिंदर राव ने कहा कि संयंत्र में हर विभाग में आउटसोर्सिंग किया जा रहा है जो संयंत्र के लिए भविष्य में घातक सिद्ध होगा जो ठेका श्रमिक पहले पीआरडब्ल्यू के रूप में उसी विभाग में कार्यरत थे उन्हें श्रमिकोंं को आउटसोर्सिंग में ठेका लेने वाली कंपनियां अपने पास रखकर कार्य करवा रही हैं एवं बीएसपी कर्मचारियों को वहां से हटाया जा रहा है ऐसा करने से स्किल ट्रांसफर नहींं हो सकेगा एवं भविष्य में यही कंपनियां अपनी शर्तों को मनवाने के लिए प्रबंधन को बाध्य करेंगीए उदाहरण के लिए ब्लास्ट फर्नेस का अनुरक्षण कार्य प्रमाणित हैए जिस मेंटेनेंस की ट्रेनिंग बीएसपी टाटा को देता था उसी मेंटेनेंस केेे लिए हमें टाटा से मदद लेना पड़ा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज रायपुर नाका जीरो वेस्ट सेंटर में बेलिंग मशीन का बटन दबाकर मशीन का उद्घाटन किया गया । जीरो वेस्ट से आने वाले प्लास्टिक पॉलिथिन को छोटो साइज में कम्प्रेस कर सुरक्षित रखा जा सकेगा । इस मौके पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, सामान्य प्रशासन प्रभारी श्रीमती जयश्री जोशी, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी सुश्री जमुना साहू, शिक्षा प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद विजयेन्द्र भारद्वाज, एवं नागरिकगण उपस्थित थे ।
इस संबंध में महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया कि नगर पालिक निगम दुर्ग के जीरो वेस्ट सेंटरों में डोर टू डोर एक एकत्र कर लाये जाने वाला कचरा सेंटरों में बिखरा पड़ा दिखाई देता है आम जनता द्वारा भी कचरा फैलने की शिकायत की जाती है। इसे देखते हुये नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा जीरो वेस्ट में आने वाले कचरों को व्यवस्थित रखने के लिए दो प्रकार की मशीन की खरीदी की गई। जिसमें एक कटका मशीन जिसकी लागत 1.80 लाख रु0 है, इस मशीन के माध्यम से डोर टू डोर से लाये जाने वाले प्लास्टिक, पॉलिथीन में लगे रेत, मिट्टी आदि की साफ-सफाई किया जावेगा। निगम के रायपुर नाका जीरो वेस्ट सेंअर, धमधा नाका जीरो वेस्ट, और बोरसी हाट बाजार जीरो वेस्ट सेंटर में कटका मशीन स्थापित किया गया है। जिसमें आज से कार्य प्रारंभ कर दिया गया।
उन्होनें बताया कटका मशीन से साफ होने वाले प्लास्टिक, पॉलिथीन को बेलिंग मशीन के माध्यम से छोटे साइज में कम्प्रेस कर बाक्स बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होनें बताया रायपुर नाका स्थित जीरो वेस्ट सेंटर में आज बेलिंग मशीन का उद्घाटन किया गया है। इस प्रकार कटका और बलिंग मशीन के लग जाने से निगम के जीरो वेस्ट सेंटरों में डोर टू डोर से आने वाला कचरा बिखरा हुआ नहीं रहेगा। सभी कचरा व्यवस्थित हो जाएगा। उद्घाटन के दौरान निखिल खिचरिया, राजेन्द्र सराटे, श्रीमती किरण साहू, करण कारोसिया, के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थे ।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम के जोन-3 और छावनी पुलिस की टीम ने रविवार को सयुंक्त रूप से अभियान चलाकर लाकडाउन का उल्लघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। निर्धारित समय के बाद भी मटन चिकन और मछली बेचने वाले चार दुकानदारों से कुल 8 हजार रूपए अर्थदंड वसूल किया गया।
जोन-3 के सहायक राजस्व निरीक्षक टिकेन्द्र वर्मा ने बताया कि लाकडाउन के दिन रविवार को मांस-मछली बेचने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर मार्केट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चार दुकानदार चिकन और मछली बेचते हुए पाए गए। सभी के खिलाफ 2-2 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। वार्ड 22 श्याम नगर लिंक रोड निवासी नरेश यादव मछली बेच रहे थे। उनसे दो हजार अर्थदंड वसूल किया गया। इसी प्रकार वार्ड 24 मिलन चौक निवासी उत्तम कुमार से 2 हजाार, वार्ड 23 शेख महमूद और मोहम्मद कुमरैद से 2-2 हजार जुर्माना वसूल किया गया। सभी को जिला प्रशासन के आदेशानुसार निर्धारित तिथि एवं समय में व्यावसाय करने की समझाइश दी गई। टीम में वार्ड प्रभारी मनहरण साहू और छावनी पुलिस के जवान शामिल थे।
भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम के शहरी गोठान में गोबर से अब वर्मी कंपोस्ट के साथ गुणवत्ता युक्त लिक्विड जैविक खाद (वर्मी वाश) तैयार किया जाएगा। बागवानी और सब्जियों की खेती करने वाले किसानों को लिक्विड खाद के रूप में विक्रय जाएगा। निगम प्रशासन ने जिला कृषि विभाग एवं कामधेनु विश्वविद्यालाय अंजोरा दुर्ग के विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार वर्मी कंपोस्ट और वर्मी वाश बनाने के लिए 14 लाख रूपए की लागत से शहरी गोठान में 50 टंकियां और टिन शेड का निर्माण किया है। जहां गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनने की प्रक्रिया के दौरान रिसने वाले पानी को लिक्विड जैविक खाद के रूप में एकत्र किया जाएगा। उसे पात्रों में भरकर लिक्विड जैविक खाद (वर्मी वाश) के रूप में डिमांड के अनुसार सप्लाई किया जाएगा।
टैंक में एकत्र होगा लिक्विड
निरीक्षण करने पहुंचे सहायक अभियंता सुनील दुबे ने बताया कि वर्मी वाश को एकत्र करने के लिए सभी टंकी के नीचे एक पाइप लाइन बिछाई गई है। उस पाइप को एक टंकी से जोड़ दिया गया है। जिससे होकर पानी आसानी से एक टैंक में एकत्र हो जाएगी। इससे लिक्विड खाद को एकत्र करने के लिए अतिरिक्त मेहनत नहीं करना पड़ेगा।
खेती के लिए फायदेमंद
कामधेनु विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित पशुपालन एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञ डॉ एसके थापक ने शहरी गोठान में समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान वर्मी कंपोस्ट के साथ वर्मी वाश बनाने की प्रक्रिया पर जोर दिया था। उन्होंने बताया था कि वर्मी कंपोस्ट बनाने के दौरान गोबर में नमी बनाए रखने की आवश्यक होता है। इसके लिए गोबर पर उपर से पानी का छिड़काव करना पड़ता है। अतिरिक्त पानी गोबर से रिसकर टंकी के नीचे चला जाता है। चूंकि यह पानी गोबर से रिसाव होने की वजह से उसमें मौजूद सभी तत्व पानी के साथ चली जाती है। यह पेड़ पौधों के लिए उत्तम पोषक आहार है। इसका पेड़-पौधों में छिड़काव करने से अच्छा ग्रोथ करता है। बाजार में इसकी अच्छी डिमांड और 10-12 रूपए लिटर तक विक्रय होने की जानकारी दी थी। उनके सलाह के मुताबिक ही महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री देवेन्द्र यादव और निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जोन-1 आयुक्त सुनील अग्रहरि को वर्मी कंपोस्ट का शेड और टंकी बनाने के निर्देश दिए थे। निर्देश के मुताबिक टंकी और शेड का निर्माण किया गया है। इसी तरह की शेड और टंकियां बोगदा पुल जामुल स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड एसएलआरएम सेंटर, बैकुंठधाम और खुर्सीपार एसएलआरएम सेंटर में बनाई गई है। जहां क्रय की जाने वाले गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने की प्रकिया चल रही है। सभी गोबर खरीदी केन्द्र में अलग से पंजीयन कक्ष बनाया गया है। जहां कोई भी पशुपालक पंजीयन फार्म के साथ मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और राशन कार्ड की फोटो कापी जमा कर पंजीयन करवा सकते हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गोधन न्याय योजना के एप की लॉन्चिंग की। इस अवसर पर उन्होंने पाटन के ग्राम सिकोला के ग्रामीणों से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सरपंच श्रीमती उषा निषाद से गौठान की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही गोबर खरीदी की व्यवस्था की जानकारी भी ली। सरपंच ने बताया कि गोबर खरीदी बहुत अच्छी हो रही है गोधन न्याय योजना से लोगों में काफी उत्साह का वातावरण है। लोग इससे काफी लाभ कमा रहे हैं। ग्रामीण इससे काफी खुश हैं अब इसके दूसरे चरण में वर्मी कंपोस्ट से भी आय होगी। मुख्यमंत्री ने उप सरपंच पुरुषोत्तम यादव से गांव के चारागाह बाड़ी आदि के बारे में जानकारी ली। श्री यादव ने बताया कि नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के माध्यम से हम लोग अपने गांव को संवार रहे हैं। बाड़ी का विकास कर रहे हैं। बाड़ी के माध्यम से सब्जियां उगा रहे हैं जिससे हमारे बच्चों को भी पर्याप्त पोषण मिल पा रहा है। मुख्यमंत्री ने पशु पालकों से भी चर्चा की। पशुपालक श्रीमती कविता ने बताया कि वह 35 क्विंटल गोबर बेच चुकी है जिससे उन्हें 7000 रुपये की आय प्राप्त हो चुकी है। गोधन न्याय योजना पशु पालकों के लिए बहुत अच्छी है। साथ ही इससे जैविक खेती करने के लिए भी रास्ता मिलेगा। ग्रामीणों को वर्मी कंपोस्ट से भी आय हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गौठान अध्यक्ष श्री गोकरण यादव से भी बातचीत की। श्री यादव ने बताया कि गांव में हम लोगों ने दो चरवाहे रखे हैं । एक चरवाहा समिति की ओर से रखा है और एक चरवाहा गांव की ओर से रखा गया है जो आवारा पशुओं की भी देखभाल करता है। मुख्यमंत्री ने ग्राम सचिव श्री बिहारी लाल साहू से कहा कि ऐप के बारे में प्रचार प्रसार करें साथ ही गोधन योजना के बारे में पर्याप्त प्रचार-प्रसार करें ताकि ग्रामीणों को इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से आर्थिक लाभ हासिल हो सके। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने इस मौके पर ग्रामीणों से गांव की समस्या एवं गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी भी ली तथा उन्हें सामूहिक रूप से काम कर इस योजना का लाभ उठाने की अपील भी की। जिला पंचायत सीइओ एस. आलोक ने बताया कि जिले की 216 गौठान में नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए है। जो शासन की महत्वकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत बनाए गए गौठान में सतत् गतिविधियां एवं गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन निरीक्षण करेंगे।
गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं के द्वारा बेचे गए गोबर का खरीदी विक्रय का विवरण रखने के लिए एप तैयार किया गया जिसके माध्यम पंजीकृत हितग्राही अपने सभी विवरण इसमें देख सकेगे । इस संबंध में नोडल अधिकारियों को एप से संबंधित जानकार को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने बताया कि गोबर खरीदी के लिए शासन के द्वारा चिप्स के माध्यम से एप तैयार कराया गया है। जिले में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे के मार्ग दर्शन में गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। एस. आलोक बताया कि अब एप के माध्यम से गोधन न्याय योजना का संचालन किया जाएगा। जिस तरह से धान खरीदी में किसानों का पंजीयन किया जाता है। उसी तरह गोधन न्याय योजना में गोबर विक्रता का पंजीयन कृषि सहकारी समिति द्वारा किया जाना है। ऐसा करना इसलिए आवश्यक है क्योकि गोबर खरीदी के समय विक्रताओं की जानकारी भरने की आवश्यकता न रहे। केवल क्रय किए गए गोबर की मात्रा ही भरना पड़े। उन्होंने बताया कि जिन हितग्राहियों ने गोबर की विक्रय किया है। उनकी जानकारी एनआईसी में एकत्रित हो गई है। उनका पंजीयन दुबारा करने आवश्यक नही होगा। सिर्फ जिन्होने अब तक गोबर नहीं बेचा है, उनका ही पंजीयन कराये जाने को कहा है। उन्होने गौठान नोडल अधिकारियों को अभियान चलाकर शेष सभी गोबर विके्रता का पंजीयन कराने कहा है। एप के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके बाद भी अगर कही पर भी कोई कठिनाई आती है, तो जिलास्तरिय अधिकारी या फिर चिप्स के हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल करके समस्या का समाधन कर सकते है। उन्होने कहा कि इस एप को सहायता से पंजीकृत हिजग्राही अपने पंजीयन की जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, बैक विवरण एवं संबंधित गौठान का नाम देख पाएगें। इसमें हितग्राही द्वारा बेचे गए गोबर की तिथिवार जानकारी एवं विक्रय से प्राप्त राशि को जानकारी आसानी से देख सकेगें।
दुर्ग / शौर्यपथ / युवा कांगे्रस व एनएसयुआई के संयुक्त तत्वावधान में आज सेक्टर-1 मुर्गा चौक पर बेरोजगारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर केन्द्र सरकार के रोजगार विरोधी नीतियोंं के खिलाफ युवा कांग्रेस व एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बेरोजगारों के लिए रोजगार की मांग की। यही नहीं भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों के शोषण के खिलाफ भी आवाज उठाई। कार्यक्रम में भिलाई शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव, भारतीय युवा कांग्रेस प्रभारी महेन्द्र, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, युवा कांग्रेस भिलाई नगर अध्यक्ष अफरोज, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह, सीजू एंथोनी, नीता लोधी सहित सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस व एनएसयुआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से उपस्थित भिलाई शहर जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने केन्द्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार देश में बेरोजगारी का बीज बो रही है। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने देशभर में नौ रत्नों का निर्माण किया जिसमें से भिलाई इस्पात संयत्र एक है। एक ओर जहां जवाहर लाल नेहरू ने देश में युवाओं को रोजगार दिया वहीं दूसरी ओर केन्द्र की मोदी सरकार देश के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों का नीजिकरण करने में लगी हुई है। नेहरू जी का सपना था युवाओं को काम देंगे तो उनके हाथ में पैसा आएगा। जब लोगों के हाथ में पैसा होगा तो बाजारों में पैसा पहुंचेंगा और देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। कार्यक्रम को भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव ने भी संबोधित किया। साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस प्रभारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश पिल्ले, एनएसयुआई अध्यक्ष आदित्य सिंह ने भी अपनी बात रखी।
दुर्ग / शौर्यपथ / शंकराचार्य अस्पताल के संचालक ने अपने ऊंची सोर्स के बल पर आपदा को अवसर में बदलने के लिए प्रशासन से यहां कोविड अस्पताल बनवा लिया। प्रारंभिक दौर में ये अस्पताल में अच्छी सुविधाएं दी लेकिन बाद में यहां की व्यवस्था एक दम लचर हो गई। यहां भरपूर गंदगी है, सफाई पर कोई ध्यान नही दे रहा है। दो दिन तक यहां डॉक्टर जांच करने नही आते। यहां न ही मरीजों को ठीक से और समय पर खाना ही दिया जा रहा है और न ही गरम पानी। आक्सीजन रहते हुए भी आवश्यकता वाले मरीजों को नही दिया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यहां कोरोना के लोगों को ले जाकर भर्ती करके इतिश्री कर लिया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण यहां लोग असमय ही परलोक सिधार रहे हैं, अभी दो दिन पहले ही जैसे प्लेटफार्म पर कोई भिखारी कराहते कराहते बिना इलाज पानी के मर जाता है, वही स्थिति यहां निर्मित हो रही है,जिसके कारण दो दिन पूर्व एक बुर्जुग कराहते कराहते मर गया उसे ऑक्सीजन की आश्यकता होने के बाद भी ऑक्सीजन नही दिया गया। जिसका विडिया वायरल होने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर को जांच करने कहा तो प्रशासन द्वारा जांच करने और व्यवस्था सुधारने के बजाय समाचार प्रकाशन के लिए भिजवाया जा रहा है कि शंकरा अस्पताल में कितने लोग इलाज कराने आये, कितने ठीक हुए। यहां की लापरवाही के कारण अब लोग भारी दहशत में आ गये है, अधिकांशतर लोग बुखार सर्दीं, खंासी व अन्य लक्षण होने के बाद भी जांच कराने नही जा रहे है कि कही कोरोना निकल गया तो यहां के लावरवाही कोविड अस्पतालों में मरने कौन जायेगा। बल्कि लोग घर में ही तुलसी, चिरैता व अन्य जड़ी बुटियो का काढा बनाकर या मेडिकल से दवालाकर घर में ही रहकर अपना इलाज कर रहे हैं।
शंकराचार्य कोविड अस्पताल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे लापरवाही का एक और मामला सामने आया है जिसमें एक पुत्र ने शंकरा अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मेरी मां का उपचार नही किया गया और न ही खाना पानी दिया गया, जिसके कारण उसकी मां की मौत हो गई। मृतक के पुत्र मुकुंद बंसोड़ ने मीडिया को बताया कि मेरी मां लीला बाई बसोड़ जिनकी तबियत खराब होते ही मेरे व्दारा इलाज के दौरान मेरी मां को कोरोना पाज़िटिव बताकर शंकराचार्य में भर्ती करवाया और न बात करवाईं न खाना दिया न पानी दिया, मेरी मां से मंगलवार गत 2 सितंबर को रात 8 बजे बात हुई जो बगल वाले मरीज ने करवाईं, मां से कहा मैं कल आऊंगा मैं 3 सितंबर बुधवार को वहां पर अनिस सर से दिन भर कहता रहा कि मेरी मां से बात करा दो, लेकिन किसी ने नहीं सुनी मेरी दिन भर बात नहीं होने के कारण मेरी मां सदमे में आ गयी और वो परलोक सिधार गई। मुझे मां से बात करने के लिए एक नम्बर दिया गया था 6260221616 नम्बर को मैं दिन भर लगात रहा लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी और रात 1 बजे मेरी मां की मरने की ख़बर दी गई। यानी मेरी मां की मौत एक साजीस के तहत हुई है, जिसका आडीयो वाईस रिकार्डिंग मेरे पास है, वहां किसी को जाने नहीं देते, और सही ढंग से देख देख नहीं होती मरीजों को उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है, मेरी मां के मौत का हिसाब प्रबंधन को देना होगा।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
